UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 December 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 December 2018
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ उनकी 12वीं
पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
(b) भूटान के साथ हाइड्रो पावर पर सहयोग द्विपक्षीय संबंधों का अहम आयाम है।
(c) मांगेदाचू परियोजना पर काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
(a) केवल 1 & 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) १२ वर्ष से काम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म में फांसी की सज़ा का
प्रावधान तो पहले ही हो गया था
(b) लेकिन आई पी सी में हुए संशोधन से यौन शोषण का शिकार होने वाले बालक छूट गए |
(c) अब लड़को के साथ यौन शोषण होने से बचने के लिए फांसी के प्रावधान किये जा रहे है
|
(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) केंद्र ने देश की पहली मानव गगणयान परियोजना को दी हरी झंडी
(b) इस योजना के लिए सरकार ने १० हज़ार करोड़ रूपये भी मंजूर कर लिए है
(c) प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में गगणयान कार्यक्रम को मंजूरी
देने के साथ ही इसे ४० महीनो के भीतर लांच करने की समय सीमा भी तय की गई है
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) सभी 1,2,3