UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 December 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 December 2018
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) भारत में सरकार की ओर से विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिये नियम सख्त करने
पर अमेरिकी उद्योग जगत से जुड़े एक समूह ने चिंता व्यक्त की है।
(b) समूह का कहना है कि सरकार के इस कदम से लंबे समय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर
नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उपभोक्ताओं को भी इससे नुकसान पहुंचेगा।
(c) सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिये प्रत्यक्ष विदेशी
निवेश (एफडीआई) नीति में बदलाव की घोषणा की है।
(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 2
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) इंडोनेशिया में भीषण सुनामी का कारण बने अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी का आकार
विस्फोट के बाद दो-तिहाई घट गया है।
(b) अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद आए गत शनिवार आई सुनामी में 400
से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
(c) अधिकारी ने बताया कि इंडोनेशियाई ज्वालामुखी एजेंसी के विजुअल विश्लेषण के
अनुसार विस्फोट के समय की तुलना में ज्वालामुखी का आकार दो-तिहाई घट गया।
(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) केंद्र सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को आतंकी संगठन घोषित कर
दिया है. इसके साथ ही सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी है.
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
(c) पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस संगठन को
पहली बार प्रतिबंधित किया गया है.
(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं