(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (वाणिज्य एवं लेखाविधि) (Paper - 1) - 2017
संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC IAS Mains Exam Paper - 2017 : वाणिज्य एवं लेखाविधि (Paper - 1)
वाणिज्य एवं लेखाविधि
(प्रश्न पत्र - I)
निर्धारित समय : तीन घंटे
अधिकतम अंक : 250
प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश
कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़े :
इसमें आठ (8) प्रश्न हैं जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हैं ।
परीक्षार्थी को कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
प्रश्न संख्या 1 और 5 अनिवार्य हैं तथा बाकी में प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न/भाग के अंक उसके सामने दिए गए हैं ।
प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए । प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।
प्रश्नों में शब्द सीमा, जहाँ विनिर्दिष्ट है, का अनुसरण किया जाना चाहिए ।
जहाँ आवश्यक हो, आरेख / चित्र उत्तर के लिए दिए गए स्थान में ही दर्शाइए ।
प्रश्नों के उत्तरों की गणना क्रमानुसार की जाएगी । यदि काटा नहीं हो, तो प्रश्न के उत्तर की गणना की जाएगी चाहे वह उत्तर अंशतः दिया गया हो । प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़ा हुआ पृष्ठ या उसके अंश को स्पष्ट रूप से काटा जाना चाहिए ।
खण्ड A
Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :
(a) विदेशी मुद्रा लेनदेनों से सम्बन्धित भारतीय लेखाकरण मानकों के प्रावधानों का कथन कीजिए ।
(b) कम्पनियों के आन्तरिक पुनर्निर्माण एवं बाह्य पुनर्निर्माण के बीच विभेदन कीजिए ।
(c) ‘उत्तरदायित्व केन्द्र को परिभाषित कीजिए । इसके विभिन्न प्रकारों को स्पष्ट कीजिए ।
(d) सेवा कर’ पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(e) अग्रिमों का सत्यापन करना बैंक के लेखापरीक्षक का एक महत्त्वपूर्ण प्रकार्य होता है ।” समझाइए ।
Q2. (a) राकेश लि. एवं लोकेश लि. के 31.12.2013 को तुलन-पत्र निम्नलिखित थे :
राकेश लि. ने लोकेश लि. का 1.7.2014 को विलयन किया। अधिकार में लेने वाली तारीख को लोकेश लि. का तुलन-पत्र तैयार नहीं किया गया था। लेकिन आपको निम्नलिखित जानकारियाँ उपलब्ध कराई जाती हैं :
(i) 30.8.2014 को अंत होने वाले छह महीनों में लोकेश लि. ने स्थिर सम्पत्तियों पर 10% वार्षिक दर से मूल्यह्रास का प्रावधान करने के बाद इ 60,000 का निवल लाभ अर्जित किया ।
(ii) उसी अवधि में राकेश लि. ने स्थिर सम्पत्तियों पर 10% वार्षिक दर से मूल्यह्रास लगाने के पश्चात् इ 1,45,000 का निवल लाभ अर्जित किया ।
(iii) 1,4.2014 को दोनों कम्पनियों ने 10% लाभांश वितरित किया था।
(iv) अधिकार में लेने वाली तिथि को लोकेश लि. का अनुमानित सुनाम (गुडबिल) र 25,000 था तथा यह सहमति हुई कि अधिकार में लेने वाली तिथि को लोकेश लि. के स्टॉकों की ३ 15,000 से मूल्यवृद्धि की जाएगी ।
(v) राकेश लि, के द्वारा लोकेश लि. को अधिकार लेने वाली तिथि पर शेयरों के अंतर्जात मूल्य के आधार पर शेयरों का निर्गमन करना है ।
आमेलन के पश्चात् राकेश लि. का तुलन-पन्न तैयार कीजिए ।
(b) विभेदक लागत विश्लेषण, निर्णयन में किस प्रकार सहायक होता है ?
(c) आय कर अधिनियम, 1961 के अधीन कराधेय आय के अभिकलनं पर आवासिक प्रस्थिति का अपना प्रभाव होता है।” चर्चा कीजिए।
Click Here to Download PDF
UPSC संघ लोक सेवा आयोग (मुख्य परीक्षा Main Exam) Commerce and Accountancy वाणिज्य एवं लेखाविधि प्रश्न-पत्र
Q3. (a) एक कम्पनी, जो दो उत्पाद बनाती है, एक बर्ष के लिए निम्नलिखित आँकड़े प्रस्तुत करती हैं :
वार्षिक उपरिव्यय निम्नलिखित हैं :
मात्रा सम्बन्धित गतिविधि लागते - 5,50,000
सेट-अप सम्बन्धित लागते - 8,20,000
क्रय सम्बन्धित लागते - 6,18,000
आपको
(i) उपरिव्यय को प्रभारित करने की पारंपरिक विधि
(ii) क्रियाकलाप आधारित लागत निर्धारण विधि के आधार पर प्रत्येक उत्पाद ‘क’ और ‘ख’ की प्रति इकाई लागत का परिकलन करना है ।
(b) मूल्यह्रास के लिए लेखाकरण पर भारतीय लेखाकरण मानकों के प्रावधानों पर चर्चा कीजिए।
(c) श्रीमान 'x' दो गृह सम्पत्तियों 'A' और 'B' के स्वामी हैं । उनके द्वारा सम्पत्ति 'A' का प्रयोग स्वयं रहने के लिए किया जाता है जबकि सम्पत्ति ‘B' पूरे वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए किरायेदार को र 15,000) मासिक किराये पर दी जाती है । सम्पत्तियों के सम्बन्ध में अन्य विवरण निम्नलिखित हैं :
निम्नलिखित अतिरिक्त सूचनाएँ उपलब्ध हैं :
(i) सम्पत्ति 'T' के निर्माण के लिए, लिए गए गृह ऋण पर के 1,20,000 के व्याज में से31.3.2017 को है 30,000 का ब्याज बकाया देय था ।
(ii) श्रीमान 'x' र 50,000 प्रति माह के वेतन पर और के 10,000 प्रति माह यात्रा भत्तेपर ए.बी.सी. लि. द्वारा नियुक्त किए गए थे।
(iii) उसने वर्ष के दौरान ३ 1,50,000 का दान एक धर्मार्थ ट्रस्ट को, जो आय करअधिनियम, 1961 की धारा 80C के अधीन अनुमोदित हैं, दिया ।
(iv) उसने वर्ष के दौरान र 7,500 अपने स्वास्थ्य परीक्षण पर खर्च किए । आपको कर निर्धारण वर्ष 2017-18 के लिए, श्रीमान 'x' की कुल कराधेय आय का अभिकलन करना है।
Q4. (a) एक बैंक को अपने एक ग्राहक से कर्ज़ के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ है । आपको बैंक की ओर से उस ग्राहक के लेखाओं की जाँच-पड़ताल करनी है । उन बिन्दुओं पर प्रकाश डालिए जिन पर आप अपना ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।
(b) ‘प्रसामान्य अपव्यय’, ‘अपसामान्य अपव्यय और अपसामान्य प्रभाविता' को परिभाषित कीजिए । बताइए कि प्रक्रम लागत-निर्धारण में इनको किस प्रकार निरूपित किया जाता है ।
(c) श्रीमान 'A' ने अपने पिता से जनवरी 2015 में एक आवासीय गृह का उत्तराधिकार प्राप्त किया । इस मकान को उनके पिता ने वर्ष 1979 में 70,000 की लागत पर खरीदा था । श्रीमान 'A' ने मकान को जून 2016 में इ 17,00,000 के प्रतिफल पर बेचा और पंजीकृत मूल्यांकक ने इस मकान का मूल्यांकन 1.4.1981 को है 1,00,000 किया । लागत मुद्रास्फीति सूचकांक (सी.आई.आई.) निम्नलिखित है :
वित्तीय वर्ष सी.आई.आई.
1981 - 82 100
2015-16 1000
2016 - 17 1200
कर निर्धारण वर्ष 2017 - 18 के लिए पूँजी अभिलाभ से आय की गणना कीजिए । पूँजी अभिलाभ पर कर को बचाने के लिए श्रीमान *A' के द्वारा लिए जाने वाले कदम, यदि कोई हैं, का सुझाव भी दीजिए ।
खण्ड - B
Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए।
(a) “वित्तीय प्रबन्धन का लक्ष्य लाभ अधिकतमीकरण होता है ।” समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए।
(b) वित्तीय निर्णयों में जोखिम-परिलब्धि के बीच संतुलन स्थापना पर चर्चा कीजिए।
(c) मुद्रा बाज़ार और पूँजी बाज़ार के बीच विभेदन कीजिए ।
(d) कम्पनियों के विलय में विनिमय अनुपात को निर्धारित करने की विभिन्न विधियों की विवेचना कीजिए।
(e) जेम्स बाल्टर के द्वारा प्रतिपादित किए गए मूल्यांकन फॉर्मूले का कथन कीजिए । इसके पीछे तर्क की भी व्याख्या कीजिए ।
Q6. (a) एक कम्पनी ‘मिक्सर' की 2600 इकाइयाँ प्रति वर्ष र 2,000 प्रति इकाई की दर से बेचती है । प्रति इकाई लागत के बिवरण निम्नलिखित हैं:
कच्चा माल एवं पैकिंग सामग्री 800
प्रत्यक्ष मज़दूरी 400
उपरिव्यय खर्चे 400
उपरिव्यय खर्चा में मूल्यह्रास के 2.60 लाख भी सम्मिलित हैं । साप्ताहिक आधार पर पूरे वर्ष उत्पादन समान रूप से बना रहता है । सभी विक्रय उधार पर होते हैं । प्रक्रम के प्रारम्भ में सामग्री का प्रवेश किया जाता है ।
निम्नलिखित अतिरिक्त जानकारी भी उपलब्ध हैं :
कच्चा माल एवं पैकिंग सामग्री भंडार में - 4 सप्ताह
चालू कार्य (सामग्री 100%, श्रम एवं उपरिव्यय 50%) - 1 सप्ताह
निर्मित माल - 1 सप्ताह
देनदारों को उधार की अनुमति - 6 सप्ताह
सप्लायर द्वारा उधार की अनुमति - 4 सप्ताह
बनाए रखा जाने वाला नकद शेष 60,000 है ।
कम्पनी के लिए निवल कार्यशील पूँजी आवश्यकता को परिकलन कीजिए
(b) पूँजी बाज़ार के विनियमन में 'सेबी' की भूमिका की विवेचना कीजिए ।
(c) पूँजी राशनिंग' को परिभाषित कीजिए । पूँजी राशनिंग पैदा करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए तथा पूँजी राशनिंग की स्थितियों को भी बताए ।
Q7. (a) 31.3.2016 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए एल्फा कम्पनी लि.' से सम्बन्धित जानकारी निम्नलिखित हैं :
ईक्विटी शेयर पूँजी (प्रत्येक 10) - 50 लाख
12% बाँड प्रत्येक 1,000 का विक्रय - 37 लाख
स्थिर लागत (ब्याज को छोड़कर) - 6.96 लाख
वित्तीय लीवरेज - 11
लाभ मात्रा अनुपात - 27.55%
लागू आय कर - 40%
(i) प्रचालन लीवरेज
(ii) संयुक्त लीवरेज
(iii) प्रति शेयर अर्जन
(b) उधार प्रबंधक के द्वारा प्राप्य लेखाओं की प्रस्थिति और संघटन के अनुवीक्षण में इस्तेमाल की | जाने वाली तकनीकों को स्पष्ट कीजिए।
(c) कॉमर्शियल पेपर के महत्त्व को और उसके निर्गमन के लिए। पूर्व-शर्तों को स्पष्ट कीजिए।
Q8. (a)
निम्नलिखित अतिरिक्त सूचनाएँ उपलब्ध हैं :
(i) 2014 - 15 वित्तीय वर्ष में कम्पनी ने सम मूल्य पर ईक्विटी शेयरों का निर्गमन किया ।
(ii) ऋणपत्रों का 1.4.2014 को 10% प्रीमियम पर विमोचन किया गया ।
(iii) कुछ निवेशों को है 75,000 के लाभ पर बेचा गया था और लाभ को सामान्य | आरक्षित निधि लेखा में क्रेडिट किया गया ।
(iv) वर्ष में है 23,50,000 की लागत वाली पुरानी मशीन को ३ 6,25,000 में बेची गया । ह्वासित मूल्य र 8,00,000 था ।
(v) संयन्त्र एवं मशीनरी के प्रारम्भिक शेष पर 20% मूल्यह्रास लगाना है ।
(vi) भूमि एवं भवन का कोई क्रय या विक्रय नहीं था।
(vii) वर्ष के दौरान के 4,50,000 का कर प्रावधान किया गया था।
31.3.2015 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए, आपको नकदी प्रवाह विवरण तैयार करना है ।
(b) 'अनुकूलतम पूँजी संरचना को परिभाषित कीजिए । फर्म की अनुकूलतम पूँजी संरचना के नियोजन में मुख्य विचारों की विवेचना कीजिए ।
(c) निम्न्लिखित लेखाकरण अनुपातों के महत्व को समझाएं :
(i) ऋण इक्विटी
(ii) तत्काल (साख निर्धारण ) अनुपात
(iii) मालसूची आवर्त अनुपात
(iv) परिचालन मुनाफा अनुपात
(v) चालू अनुपात
Click Here to Download PDF
UPSC संघ लोक सेवा आयोग (मुख्य परीक्षा Main Exam) Commerce and Accountancy वाणिज्य एवं लेखाविधि प्रश्न-पत्र
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium