(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा हिन्दी ( साहित्य ) (प्रश्न-पत्र-1)

UPSC CIVIL SEVA AYOG

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
हिन्दी ( साहित्य ) (प्रश्न-पत्र-1)

CS (MAIN) EXAM:2018
हिन्दी ( साहित्य ) (प्रश्न-पत्र-I)
Marks: 250
निर्धारित समय : तीन घण्टे

खण्ड 'A'

Q1. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए : 10x5=50 marks

1. (a) देवनागरी लिपि की विशेषताएँ 10 marks
(b) हिन्दी भाषा का मान स्वरुप 10 marks
(c) पश्चिमी हिन्दी की प्रमुख बोलियाँ 10 marks
(d) रहीम की काव्य भाषा और उसकी विशेषताएँ 10 marks
(e) संत साहित्य में अवधी का योगदान 10 marks

Q2.(a) विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हिन्दी भाषा के प्रयोग की स्थिति का आकलन कीजिए । 20 marks
(b) आरंभिक हिन्दी के विकास में अपभ्रंश की भूमिका को स्पष्ट कीजिए। 15 marks
(c) हिन्दी को राष्ट्रभाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में नागरी प्रचारिणी सभा, काशी और दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, चेन्नई (मद्रास) की भूमिका को मुल्यांकन कीजिए। 15 marks

Q3.(a) पारिभाषिक शब्दावली से आप क्या समझते हैं ? हिन्दी में पारिभाषिक शब्दावली निर्माण के इतिहास का उदाहरण सहित मूल्यांकन कीजिए। 20 marks
(b) खड़ी बोली हिन्दी के साथ उसकी प्रमुख बोलियों के अन्त:संबंध पर प्रकाश डालिए। 15 marks
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की राष्ट्रीय चेतना की मुखर अभिव्यक्ति हिन्दी साहित्य में हुई हैं - सोदाहरण समीक्षा कीजिए । 15 marks

Q4. (a) राजभाषा के रूप में हिन्दी को सर्वस्वीकार्य बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए ? सविस्तार उल्लेख कीजिए । 20 marks
(b) दक्खिनी हिन्दी की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए । 15 marks
(c) मानक हिन्दी की व्याकरणिक संरचना के स्वरूप पर चर्चा कीजिए । 15 marks

सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

खण्ड 'B'

Q5. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणियाँ लिखिए : 10x5=50 marks

(a) सिद्धनाथ साहित्य का भाषिक तथा साहित्यिक अवदान 10 marks
(b) कृष्णभक्ति काव्य धारा के विकास में विविध संप्रदायों का योगदान 10 marks
(c) रीतिमुक्त कवियों की प्रणय चेतना । 10 marks
(d) भारतेन्दु ने अपने नाटकों में संस्कृत की चरित्र-चित्रण पद्धति का अनुसरण किया हैं - सोदाहरण समझाइए । 10 marks
(e) प्रेमचन्द की कहानियों का मूल स्तर 10 marks

Q6. (a) विद्यापति की कविताओं में व्यक्त भक्ति के स्वरूप का सोदाहरण विवेचन कीजिए। 15 marks
(b) भारतीय साहित्य की उपेक्षिता नारी को अपना अधिकार दिलाकर मैथिलीशरण गुप्त ने नारी
विमर्श को एक नवीन दिशा दी है - कैसे समझाकर लिखिए । 15 marks
(c) गोस्वामी तुलसीदास रामराज्य के माध्यम से कल्याणकारी-राज्य का आदर्श उपस्थित करते हैं - मूल्यांकन कीजिए । 15 marks

Q7. हिन्दी साहित्य की आलोचना परंपरा मूलत: आचार्य रामचन्द्र शुक्ल की मान्यताओं का ही खंडन-मंडन हैं - युक्तियुक्त विवेचन कीजिए । 20 marks
(b) जयशंकर प्रसाद के नाटकों की ऐतिहासिकता पर विचार कीजिए । 15 marks
(c) हिन्दी क्षेत्र की लोकनाट्य पद्धतियों का परिचय देते हुए हिन्दी रंगमंच की विकास यात्रा का मूल्यांकन कीजिए। 15 marks

Q8.(a) हिन्दी साहित्य में रेखाचित्र के इतिहास का परिचय देते हुए महादेवी वर्मा के रेखाचित्रों की
विशेषताओं का उल्लेख कीजिए । 20 marks
(b) जैनेन्द्र कुमार का गद्य-लेखन व्यक्ति की गुम होती पहचान को उभारकर सामने रखता है - विवेचन कीजिए। 15 marks
(c) मोहन राकेश के ऐतिहासिक नाटकों की मंच-सज्जा का विवेचन कीजिए । 15 marks

Click Here To Download Full Paper

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit