(Download) UPSC IAS Mains Optional कृषि (प्रश्न-पत्र -1&प्रश्न-पत्र -2)Hindi Exam Paper - 2015


(Download) UPSC IAS Mains Optional कृषि (प्रश्न-पत्र -1&प्रश्न-पत्र -2) Hindi Exam Paper - 2015


Exam Name: UPSC IAS Mains

Year: 2015

Subject: Agriculture (Hindi)

Exam Date: 23-12-2015

कृषि प्रश्न-पत्र -1

खण्ड-A

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए : 10x5=50 marks

(a) शुष्क कृषि में जल-विभाजक (वाटरशैड) प्रबन्धन किस कारण महत्त्वपूर्ण है ?
(b) मृदा अपरदन के क्या कारण होते हैं ?
(c) भारत के संदर्भ में फार्म प्रबंधन समस्याओं की विवेचना कीजिए ।
(d) भारत के संदर्भ में, 'ठेका कृषि' कृषि-खाद्य श्रृंखला में किस प्रकार एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ?
(e) कृषि जलवायु ज़ोन किस प्रकार निर्धारित किए जाते हैं ?

2.(a) पर्यावरणीय प्रदूषणों पर, और इसके साथ ही उनके प्रभावों को न्यूनतम करने में वनरोपण की भूमिका पर, सविस्तार चर्चा कीजिए । 20 marks
(b) शाकनाशियों की दक्षता को प्रभावित करने वाले कारकों के बारे में चर्चा कीजिए । 20 marks
(c) मृदा अम्लता किस प्रकार फसलों को प्रभावित करती है ? 10 marks

(3) निम्नलिखित के बीच विभेदन कीजिए और उन पर सविस्तार लिखिए : 10x5=50 marks

(a) एकीकृत पोषक पदार्थ प्रबंधन और एकीकृत पीड़क (पैस्ट) प्रबंधन
(b) सघन (गहन) कृषि और धारणीय (सस्टेनेबल) कृषि
(c) कृषि-वानिकी और कृषि-घास विज्ञान
(d) अग्रणीय-प्रदर्शन और विधि-प्रदर्शन
(e) चूना आवश्यकता और निक्षालन (लीचिंग) आवश्यकता

4.(a) धान उत्पादन के लिए जलमग्न मृदा में नाइट्रोजन रूपान्तरण एवं उसके प्रबंधन पर चर्चा कीजिए 20 marks
(b) चारी संरक्षण की आवश्यकताओं और तकनीकों के बारे में लिखिए ।  15 marks
(c) जैविक खरपतवार नियंत्रण के उपागमों (एप्रोचेज़) को उपयुक्त उदाहरणों सहित लिखिए ।  15 marks

खण्ड B

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए :

(a) भारत के कृषि प्रदेशों का वर्णन कीजिए ।
(b) मृदा में जैव पदार्थों से क्या लाभ प्राप्त किए जाते हैं ?
(c) शाकनाशी की अवशिष्ट विषालुता (टोक्सिसिटी) की समस्याओं और उसके प्रबन्धन पर सविस्तार लिखिए ।
(d) सहकारी विपणन की भूमिका को विस्तारपूर्वक लिखिए ।
(e)  ग्रामीण आजीविका के संदर्भ में, कृषि विज्ञान केन्द्र (के.वी.के.) का महत्त्व क्या है ?

6.(a) पादप पोषकों की अनिवार्यता की कसौटियाँ बताइए । पादप पोषण में आवश्यक मुख्य खनिज तत्त्वों को सूचीबद्ध कीजिए । नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, कैल्सियम, मैग्नीशियम तथा सल्फर के प्रमुख प्रकार्यों का उल्लेख कीजिए। 20 marks
(b) मृदा आर्द्रता बाध्यताओं की संकल्पना पर लिखिए । पादपों के लिए आर्द्रता की भूमिका और उपलब्धता पर लिखिए ।  15 marks
(c) बहुसस्यन, उसका महत्त्व और किसानों द्वारा अनुभव की जाने वाली बाध्यताओं की व्याख्या कीजिए ।  15 marks

7.(a) क्या तम्बाकू का उपचार (क्योरिंग) लाभप्रद है ? भारत के विभिन्न तम्बाकू उत्पादक प्रदेशों में अपनाए जाने वाले उपचार प्रक्रमों का वर्णन कीजिए। 20 marks
(b) एल निनो' का प्रभाव, उसके कारणों और भारतीय कृषि पर उसके असर को स्पष्ट कीजिए ।  15 marks
(c) क्या कारण है कि विस्तृत प्रसार (बी.बी.ई.) बहुदिशात्मक है ? इसको कार्यान्वित करने में क्या-क्या कठिनाइयाँ उत्पन्न होती हैं ?  15 marks

8.(a) उर्वरक उपयोग की दक्षता बढ़ाने के तरीकों का विस्तार से विवरण दीजिए । 20 marks
(b) फसल विविधता, परम्परागत एकधासस्यन प्रणाली की तुलना में क्यों लाभप्रद है ?  20 marks
(c) धान के सीधे बीजारोपण और उसके प्रतिरोपण (ट्रांसप्लांटिंग) के बीच तुलना कीजिए ।  10 marks

कृषि प्रश्न-पत्र -2

खण्ड-A

1. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिये : 10x5=50 marks

(a) उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) का वर्गीकरण कीजिये । उत्परिवर्तन प्रजनन के अनुप्रयोग को समझाइये ।
(b) ग्लैडियोलस' कल्टिवार्स की खेती पद्धति के लिए, प्रवर्धन की विधा, मृदा, जलवायु की दशर, कटाई और उपज का उलेख करते हुए, पैकेज और प्रचलित रीतियां लिखिए ।
(c) ऐन्जाइम् क्या है ? ऐन्जाइमों की क्रियाशीलता को प्रभावित करने वाले गुणधर्मों और कारकों को बताइये ।
(d) भारत में प्रापण और वितरण नीतियों में होने वाली बाध्यताओं को बताइये ।
(e) सी, सी, तथा सी.ए.एम की यांत्रिकता से आप क्या समझते हैं ?

2. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर दीजिये : 12.5x4=50 marks

(a) जनसंख्या में तीव्र वृद्धि के खाद्य एवं कृषि पर प्रभाव की विवेचना कीजिये ।
(b) चाय के लिस्टर ब्लाइट' रोग के नैदानिक लक्षण लिखिये । रोगकारक जीव और चाय बागान में इस रोग प्रबंधन को स्पष्ट कीजिए।
(c) सहलग्नता (लिंकेज) और विनिमय (क्रासओवर) के क्या अर्थ हैं ? पुनर्योजन (रिकम्बिनेशन) प्रजनन में उनके महत्व को बताइये ।
(d) जीन रूपांतरित (जैनीटीकली मोडीफाइड) फसल से आप क्या समझते हैं ? उसके लाभ और हानियों को बताइये ।

3. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर दीजिये : 12.5x4=50 marks

(a) गोभी वर्गीय फसलों (कोल क्राप्स) को परिभाषित कीजिये । स्पष्ट कीजिए कि किस आधार पर कोल क्राप्स की वर्गीकरण किया जाता है ।
(b) समधर्मी (होमोलोगस) सीरीज के नियम को समझाइये । यह किस प्रकार जीनीय संसाधनों के संरक्षण और उपयोग में . सहायक है ?
(c) 'पोषक न्यूनता से आप क्या समझते हैं ? महिलाओं और बच्चों के काम करने की क्षमता के संदर्भ में सूक्ष्म पोषक न्यूनता को स्पष्ट कीजिए ।
(d) प्रतिबल क्रियात्मकता (स्ट्रेस फिजियोलोजी) से आप क्या समझते हैं ? बीज अंकुरण और विकास का शरीर क्रिया विज्ञान लिखिए ।

4. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर दीजिये : 12.5x4=50 marks

(a) दीप्तिकालिता (फोटोपेरिओडिज्म) से आप क्या समझते हैं ? अल्प प्रदीप्तकाली पौधा, दीर्घ प्रदीप्तकाली पौधा और दिवस निरपेक्ष पौधा के कम से कम एक उदाहरण लिखिए ।
(b) भारत में आम कुरचना वितरण को बताइये । विभिन्न कुरचनाओं के क्या कारण हैं ? कुरचना दूर करने का सुझाव दीजिये ।
(c) पौधों की वृद्धि एवं विकास के लिए अत्यावश्यक पोषकों को बताइये । गोभी व लीची में बोरोन की न्यूनता के लक्षणों को बताइये ।
(d) डी.एन.ए और आर.एन.ए के घटक क्या-क्या हैं ? डी.एन.ए और आर.एन.ए के बीच अभिलाक्षणिक अंतर बताइए ।

खण्ड-B

5. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिये : 10x5=50  marks

(a) बीज परीक्षण के क्या उद्देश्य हैं ? धान तथा गेहूं की फसलों में परीक्षण की क्रियाविधि बताइये ।
(b) चावल के तीन महत्वपूर्ण भंडारित धान्य पीडकों के नाम बताइए । उनमें से किसी एक की जैविकी और प्रबंधन का वर्णन कीजिए ।
(c) संगरोध (क्योरेनटाइन) को परिभाषित कीजिये । आलू के मस्सा रोग (वार्ट डिजीज) और केले के गुञ्छितचूड रोग (बंची : टौप डिजीज) के संबंध में पादप संगरोध विनियम को स्पष्ट कीजिए ।
(d) 'लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली' से आप क्या समझते हैं ? इस प्रोग्राम में विशेष रूप से किस समूह को फोकस कर  कवर किया गया है ?
(e) फलों की खेती में छंटाई और ट्रेनिंग का क्या महत्व हैं ? अंगूर में अपनाई जाने वाली कार्यविधि का वर्णन कीजिए ।

6. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर दीजिये : .12.5x4=50 marks

(a) भारत में खाद्य अन्न की बेशी के क्या कारण हैं ? खाद्य अन्न की सुरक्षा के लिए सरकार के द्वारा उठाये गये कदमों को बताइये ।
(b) आलू की खेती की सभी क्रियाओं और रीतियों (पैकेज और प्रैक्टिसेस) को मृदा, जलवायु दशा, बीज दर, पोषक आवश्यकता, रोपण का समय, मिट्टी चटाना तथा उपज के शीर्षों के अधीन लिखिए ।
(c) श्वसन को परिभाषित कीजिये और कथन कीजिए कि यह प्रक्रम किस कारण पौधों के लिए अनिवार्य है ।
(d) सस्य सुधारों के लिए, ‘पादप आनुवंशिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर चर्चा कीजिए ।

7. निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर दीजिये:  12.5x4=50 marks

(a) कवकनाशी (फंजीसाइड्स) क्या है ? रासायनिक प्रकृति के आधार पर उनकी वर्गीकरण किस प्रकार किया जाता है ?
(b) उस प्रक्रम का नाम बताइए जिसके द्वारा पौधों में कार्बोहाइड्रेट का संश्लेषण होता है । उस प्रक्र म के यांत्रिकत्व का क्रमवार वर्णन कीजिए ।
(c) गेंदा उत्पादन की प्रौद्योगिकी के संबंध में लिखिए क्यों कि यह वर्ष भर उगाए जाने वाले महत्वपूर्ण फूलों में से एक है ।
(d) कोशिका क्या है ? कोशिका की संरचना और प्रकार्य को स्पष्ट कीजिए

8. निम्नलिखित में से प्रत्येक पर टिप्पणियां लिखिए : 12.5x4=50 marks

(a) परभक्षी (प्रीडेटर) और परजीवी (पैरासाइट)।
(b) आनुवंशिकता के नियम
(c) पीडकों और रोगों का जैविक नियंत्रण
(d) भारत में खाद्य उत्पादन और उपभोग की प्रवृत्तियां

Click Here to Download Full Paper -1

Click Here to Download Full Paper -2

Printed Study Material for IAS Mains General Studies

<< Go Back to Main Page

Courtesy: UPSC