(Download) UPSC IAS Mains Optional अर्थशास्त्र (प्रश्न-पत्र-1 & प्रश्न-पत्र-2) Hindi Exam Paper - 2016 Exam Name: UPSC IAS Mains
(Download) UPSC IAS Mains Optional अर्थशास्त्र (प्रश्न-पत्र-1 & प्रश्न-पत्र-2) Hindi Exam Paper - 2016
Exam Name: UPSC IAS Mains
Year: 2016
Subject: Economics (Hindi)
अर्थशास्त्र (प्रश्न-पत्र-1)
खण्ड -A
1. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए : 10x5=50 marks
(a) बाज़ार संतुलन को मार्शल एवं वास की स्थिरता दशा का कथन कीजिए। क्या आप समझते हैं कि मार्शल द्वारा वर्णित स्थिरता की स्थिति आवश्यक रूप से बालरस की स्थिरता स्थिति को सुनिश्चित करती है और कि विपरीत यि में भी ऐसा ही होता ? व्याया जाए।
(b) बैन की सीमा कीमत थियो का कथन कीजिए।
(c) रेखाचित्र की सहायता से विकृत माँग बक़ थियो को स्पष्ट कीजिए।
(d) ऊर्ध्वाधर आइ० एस० और ऊध्र्वाधर एल० एम० चङ्गों के राजकोषीय और मौद्रिक निहितार्थ क्या होते हैं?
(e) वितरण की काल्डोर एच कैलेको थियोरी का परीक्षण कीजिए।
2.(a) "नव क्लासिक समष्टि-अर्थशास्त्र के आगमन ने कीन्सवादियों और काफी हद तक मुद्भावादियों की स्थिति को डाँवाडोल कर दिया है।'' चर्चा कीजिए। 20 marks
(b) प्रिज्ञनर्स दुविधा और नैश साम्यावस्था पर लिखिए। 15 marks
(c) मुद्रा की परिमाण थियोरी के फ्रीडमैन के पुनःकथन का संक्षिप्त वर्णन कीजिए तथा क्लासिकी परिमाण थियोरी से इसकी समानता/असमानता बताइए। 15 marks
3.(a) प्रत्याशा-संवर्धित फिलिप्स वक़ के मुद्रावादी एवं नवकीन्सवादी उपागमों में अन्तर कीजिए। 20 marks
(b) क्या भारत जैसी उभरती हुई बाज़ार अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति पर प्रहार केन्द्रीय बैंकों को मौद्भिक नीति का मुख्य कार्य होना चाहिए? निवेश एवं आर्थिक संवृद्धि पर इसके निहितार्थों को दर्शाइए। 15 marks
(c) लेमन बाज़ार से क्या तात्पर्य है? इसमें संकेतन और छानबीन की क्या भूमिका हैं? समझाइए। 15 marks
4. (a) असममित सूचना क्या होती हैं। यह किस प्रकार घटिया चयन एवं बाज़ार असफलता की स्थिति उत्पन्न कर सकती है? विवेचना कीजिए। 20 marks
(b) प्राकृतिक संसाधन क्षेत्र के सन्दर्भ में अनिष्टकर ससिद्धि की अवधारणा को व्याख्या कीजिए। 15 marks
(c) किसी अर्थव्यवस्था के विकास प्रक्रम में सार्वजनिक व्यय के प्रभावों का परीक्षण कीजिए। 15 marks
खण्ड -B
5. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :10x5=50 marks
(a) अन्तरः-उद्योग एवं आन्तरिक-उद्योग के बीच विभेदन कीजिए। क्या मानक हेक्शर-ओलिन मॉडल आन्तरिक उद्योग की व्याख्या कर सकता है? चर्चा कीजिए।
(b) विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की इनिंग की संकलनवादी थियोरी की व्याख्या कीजिए।
(c) अल्पाधिकारी बाज़ार में अंडर-झगमैन के आन्तरिक उद्योग मॉल को याख्या कजिए।
(d) कुजनेस की व्युत्क्रमित “यू' परिकल्पना को समझाइए। क्या संवृद्धि गरीबों के लिए हितकर होती है? बताइए।
(e) किन दशाओं में आर्थिक संवृद्धि, रोज़गार संवृद्धि को कम कर देती है? विवेचना कीजिए।
6.(a) संवृद्धि के उस पथ का वर्णन कीजिए, जिसे अर्थव्यवस्था द्वारा एक बार प्राप्त कर लेने पर यह किसी अन्य संवृद्धि पथ के मुकाबले सदैव अति व्यक्ति उपभोग का उष्मतर स्तर प्राप्त करता है। 20 marks
(b) पूँजप्नधान क्षेत्रक में तकनीकी विकास लगभग सदैव ही वास्तविक मजदूरी दर में कमी और पूँजी के वास्तविक प्रतिफन में वृद्धि करता है। श्रमप्रधान क्षेत्रका में तकनीकी प्रगति वास्तविक मजदूरी दर में वृद्धि एवं वास्तविक पूँजी प्रतिफल में काम करती हैं।'' समझाइए। 15 marks
(c) कम विकसित अर्थव्यवस्था में सब्सिडि के मुद्दे पर विश्व व्यापार संगठन में क्या गतिरोध है? विवेचना कीजिए। 15 marks
7.(a) यह तर्क कि हो सकता है कि निर्यात-अभिनत संवृद्धि देश के व्यापार शर्तों को प्रतिकूल कर दें अतः देश के लिए हितकर नहीं है, बड़े देशों के संदर्भ में न कि छोटे देश के संदर्भ में, लागू होता है। स्पष्ट कीजिए। 20 marks
(b) साल्टर-स्वैन रेखाचित्र की सहायता से किसी अर्थव्यवस्था के असंतुलन के क्षेत्रों को परिभाषित कीजिए एवं भुगतान संतान के घाटे के साथ-साथ मुद्रास्फीति एवं बेरोजगारी के क्षेत्रों के संदर्भ में नीतिगत सुझाव दीजिए। 20 marks
(c) अल्पविकास गतिहीनता के निराकरण हेतु लाइनेन्स्टीन के न्यूनतम क्रान्तिक प्रयास सिद्धान्त का विवेचन कीजिए। 10 marks
8.(a) भुगतान-संतुलन समायोजन के प्रत्यास्थता और अवशोषण उपागम क्या हैं? विवेचना कीजिए। 20 marks
(b)“प्रदूषण-आय वर्धमानता कृषि समुदाय (स्वच्छ) ले औद्योगिक अर्थव्यवस्था (प्रदूषण-गहन) से सेवा अर्थव्यवस्था (स्वच्छतर) की मान्यता तब धराशायी हो जाती है जब अधिकांश व्यक्तियों की ऊँची आय तथा उपभोग-स्तर अंत में पुनःप्रदूषण को बढ़ावा देने वाले बन जाते हैं।'' विवेचना कीजिए। 15 marks
(c) ल्यूइस के आर्थिक विकास मॉडल में रिकार्डों की परम्परा का संकेत कीजिए। 15 marks
अर्थशास्त्र (प्रश्न-पत्र-2)
खण्ड -A
1. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए। 10x5=50 marks
(a) भारत के 73 वें एवं 74 वें सांविधानिक संशोधनों की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए एवं इन्हें लागू करने के प्रभावों का विस्तृत उल्लेख कीजिए। 10 marks
(b) क्या आप इस विचार से सहमत हैं कि हरित क्रान्ति के फलस्वरूप कृषि उत्पादन में हुई वृद्धि अल्पकालिक थी ? कारणों सहित उत्तर दीजिए। 10 marks
(c) भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था मॉडल अपनाने के आर्थिक तथा गैर आर्थिक तर्काधार क्या थे ? 10 marks
(d) भारत की द्वितीय पंचवर्षीय योजना की मूलभूत विशेषताओं की विवेचना कीजिए। 10 marks
(e) ब्रिटिश राज्य के कार्य काल में व्यापार नीति के असंगत संरक्षण के आर्थिक परिणाम क्या थे ? उल्लेख कीजिए। 10 marks
2.(a) स्वतन्त्रता से पूर्व की प्रचालित निर्माण परिस्थितियों का वर्णन कीजिए । क्या आप समझते हैं कि निजी क्षेत्र निवेश हेतु इसलिए नहीं आगे आ पाये क्यों कि उन्हें राष्ट्रीयकरण का भय था ? कारण सहित समझाइये । 20 marks
(b) स्वतन्त्रता के पूर्व काल में होने वाली कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबद्ध परिस्थितियों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए । 15 marks
(c) विकास से संबद्ध सी.एन. वकील एवं पी.आर. ब्रह्मानन्द द्वारा प्रस्तावित 'मजदूरी-माल' मॉडल का वर्णन कीजिए । 15 marks
3.(a) 'परम निर्धनता' तथा 'आपेक्षिक निर्धनता के मध्य पाये जाने वाले विभेद का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए । इन दोनों में कौन अधिक उपयुक्त प्रतीत होता है ? कारण बताइये । 20 marks
(b) असमानता मापन के मुख्य साधनों का वर्णन कीजिए । असमानता मापन की सर्वाधिक उपयुक्त विधि को विस्तार से समझाइये । 15 marks
(c) भारतीय अर्थव्यवस्था पर व्यापार संबंधित प्रज्ञात्मक संपदा अधिकार से ट्रिप्स (टी.आर.आई.पी.एस.) उत्पन्न अपादनों का विश्लेषणात्मक उल्लेख कीजिए । 15 marks
4.(a) ‘क्रोनी पूंजीवाद' से आप क्या समझते हैं ? क्या यह सत्य है कि लगभग समस्त विकासशील देश अपने विकास के प्रयास में 'क्रोनी पूँजीवाद' की आशंका से ग्रसित हैं ? उल्लेख कीजिए। 20 marks
(b) संसद में जी.एस.टी, बिल को प्रस्तुत किए जाने तथा पारित किए जाने की विधि प्रक्रमों का उल्लेख कीजिए। यह देश के राजकोषीय सुदृढीकरण में किस प्रकार सहायता करता है ? बर्णन कीजिए । 15 marks
(c) स्वतन्त्रता के बाद प्रथम दशक में भारत ने विकास की राह में आनेवाली कौन सी बाधाओं का अनुभव किया ? वर्णन कीजिए। उन्हें दूर करने के लिए क्या प्रयास किए गए ? उनकी विवेचना कीजिए । 15 marks
खण्ड -B
5. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए। 10x5=50 marks
(a) विश्व अर्थव्यवस्था के साथ साथ एकीकृत भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रयोजन आंशिक पूँजी लेखा परिवर्तनीयता से सुलझ नहीं सकते। समालोचनात्मक विवरण दीजिए। 10 marks
(b) ‘राजकोषीय उत्तरदायित्व अधिनियम की मुख्य विशेषताओं का विवरण प्रस्तुत करें । 10 marks
(c) 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013' की मुख्य विशेषताओं का विवरण प्रस्तुत करें। 10 marks
(d) भारत सरकार की नयी ई.एक्स.आई.एम. (EXIM) नीति की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालिए 10 marks
(e) “स्विन इंडिया' एवं ''गेक इन इंडिया' पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। 10 marks
6.(a) भारत की मौद्रिक नीति की अप्रभावी के रूप में बहुधा आलोचना होती रहती है क्योंकि देश का अधिकांश भाग अभी भी मुद्रीकृत नहीं हो पाया है इस धारणा से आप कहां तक सहमत हैं कारणों सहित उत्तर दें । 20 marks
(b) उदारीकरण काल से भारत में गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए और रिजर्व बैंक की ब्याज दर नीति की प्रभावशीलता पर इसके संघट्टन की विवेचना कीजिए। 15 marks
(c) स्वतन्त्रता से पूर्व रेलवे ने भारत के लोगों को जोड़ने में किस प्रकार अहम एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ? वर्णन कीजिए। 15 marks
7.(a) स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् भारत ने सार्वजनिक क्षेत्रों को प्रभावशील उच्चता'' की भूमिका के निर्वाह का कार्य सौंपा। क्या यह नीति चालू रहनी चाहिए ? अपने उत्तर के पक्ष में स्पष्ट कारण दीजिए। 20 marks
(b) राष्ट्रीय आय के आकलन में वी. के.आर.वी. राव के योगदान की विवेचना कीजिए। 15 marks
(c) 1991 से भारत सरकार द्वारा विदेशी पूँजी निवेश के क्षेत्र में प्रमुख परिवर्तनों की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए। 15 marks
8.(a) नयाँ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की मूलभूत विशेषतायें क्या हैं ? उनके कार्यान्वयन में क्या बाधायें हैं ? 20 marks
(b) “कृषि-सहायिका (एग्रीकल्चर सब्सिडी) एक आर्थिक एवं सामाजिक विषय है अतः सरकार को इस पर निर्णयात्मक निर्णय लेने में कठिनाई आ रही है।'' उपर्युक्त कथन पर अपने टिप्पण प्रस्तुत करें । 15 marks
(c) हाल के वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) के क्षेत्रीय संयोजन में परिवर्तनों का वर्णन कीजिए। 15 marks
Click Here to Download Full Paper -1
Click Here to Download Full Paper -2
Printed Study Material for IAS Mains General Studies
<< Go Back to Main Page
Courtesy: UPSC