(Download) UPSC IAS Mains Optional प्राणिविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1& प्रश्न-पत्र-2) Hindi Exam Paper - 2016

 


(Download) UPSC IAS Mains Optional प्राणिविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1& प्रश्न-पत्र-2) Hindi Exam Paper - 2016 


Exam Name: UPSC IAS Mains

Year: 2016

Subject: Zoology (Hindi) 

प्राणिविज्ञान (प्रश्न-पत्र-1)

खण्ड-A

1. निम्न प्रश्नों का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिये : 10x5=50 marks

(a) गैस्ट्रोपोड़ा में विमोटन एवं अव्यावर्तन की परिघटना का वर्णन कीजिए तथा इसके महत्व पर प्रकाश डालिए । 10 marks
(b) अभिगमन की परिभाषा दीजिए तथा इसके कारणों पर प्रकाश डालिए । समुद्रापगामी तथा समुद्राभिगामी मत्स्यों के अभिगमन की विवेचना कीजिये । 10 marks
(c) उत्परिवर्तनशील संयोजी ऊतक का विवरण दीजिये । 10 marks
(d) पैरामीशियम में संयुग्मन की विधि एवं उसके महत्व का विस्तृत वर्णन करें ।  10 marks
(e) स्तनधारियों में कैल्सियम समस्थैतिकी का वर्णन कीजिए। 10 marks

2.(a) पोरिफेरा में पाए जाने वाले नाल तंत्रों का वर्णन करें एवं इनका महत्व बतायें । 20 marks
(b) एलेटीहेल्मिन्थीज फाइलम के सामान्य लक्षण बताइये । इसके प्रत्येक वर्ग के प्रमुख लक्षण तथा उदाहरण देते हुये वर्गीकरण कीजिये । 15 marks
(c) दमकों के सामाजिक व्यवहार का वर्णन करें । 15 marks

3.(a) मूलभूत शूलचर्मी लार्वा रूपों का अंकित चित्र बनाइये और इनके विकासबादी महत्व का वर्णन करें । 20 marks
(b) श्रबण तथा संतुलन जैसे कार्यों में अंतग्रस्त रतनधारियों के कर्ण की प्रमुख संरचनाओं का उपयुक्त चित्रों की सहायता से वर्णन कीजिये ।  15 marks
(c) मनुष्यों में पीयूष ग्रंथि से स्रावित होने वाले विभिन्न हार्मोनों का वर्णन कीजिए तथा मनुष्यों में इनकी भूमिपा के बारे में भी बतायें तथा प्ररिपुष्ट हार्मोनीय विनियमन की क्रियाविधि का उलेख फरे । 15 marks

4.(a) प्लासमोडियम वाइनैक्स का अपने परपोषियों में होने वाली अलैंगिक तथा लैंगिक जीवन प्रावस्थाओं का वर्णन कीजिए ।  20 marks
(b) उभयचरों में पैतृक रक्षण का बर्णन करें एवं इसका महत्व बतायें ।  15 marks
(c) प्रगुहा को परिभाषित कीजिये । अगुहिक, कूटप्रगुहिक तथा प्रगुहिक प्राणियों के सामान्य लक्षणों का उदाहरण सहित उल्लेख कीजिए।  15 marks

खण्ड-B

5. निम्न प्रश्नों का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिये :  10x5=50  marks

(a) पर्यावरण में होने वाले मानव प्रेरित परिवर्तनों को सूचीबद्ध करें । ग्रीन हाउस प्रभाव क्या है एवं इसके मानव जाति पर होने वाले प्रभावों का वर्णन करें । 10 marks
(b) स्पेक्ट्रमीप्रकाशमापी का सिद्धान्त, कार्यप्रणाली तथा उपयोग लिखिये । 10 marks
(c) पीड़क को परिभाषित कीजिये । पाइरिल्ला परप्यूजिल्ला के जीवन-चक्र का वर्णन कीजिये । इसके द्वारा होने वाली क्षति तथा इसके नियंत्रण उपायों पर टिप्पणी भी लिखिये । 10 marks
(d) जन्तुओं में बंधुता एवं परोपकारिक व्यवहार का वर्णन करें ।  10 marks
(e) सहसंबंधता से आप क्या समझते हैं ? इसके विभिन्न प्रकारों का उल्लेख करें एवं परिकलन सहसंबंधता विश्लेषण विधि का वर्णन करें । 10 marks

6.(a) पारिस्थितिकीय अनुक्रम की परिभाषा दें । प्राथमिक एवं द्वितीयक अनुक्रम में अंतर बताये । पारिस्थितिकीय अनुक्रम की क्रियाविधि में भाग लेने वाले विभिन्न पदों की विवेचना कीजिए।  20 marks
(b) जैविक लयों का विवरण दीजिये तथा इनके नियमन की क्रियाविधि की विवेचना कीजिये । 15 marks
(c) कृमिक संवर्धन से क्या तात्पर्य है ? कृमिक संवर्धन के लिए उपयुक्त जातियों को सूचीबद्ध करें । कृमिखाद की तकनीकों एवं महत्व का भी वर्णन करें । 15 marks

7.(a) जैवमण्डल के विभिन्न जीवोमों को सूचीबद् कीजिये तथा समुद्री और मरुस्थली जीवोमों के प्राणियों की समस्याओं एवं अनुकूलनों की विवेचना कीजिये । 20 marks
(b) सुदूर संवेदन को परिभाषित करें । सतत एवं दीर्वीकृत विकास के लिए एक प्रभावी उपकरण के रूप में इनका प्रयोग किस प्रकार किया जा सकता है वर्णन कीजिए। 15 marks
(c) चिकित्सीय जैवप्रौद्योगिकी से आप क्या समझते हैं ? मानव कल्याण में इसकी भूमिका की विवेचना कीजिए।  15 marks

8.(a) जन्तुओं में प्रानुकूलन एवं अध्यंकन का उपयुक्त उदाहरणों सहित वर्णन करिये । 20 marks
(b) केन्द्रीय प्रवृत्ति की मापों तथा विक्षेपण मापों का वर्णन कीजिये । उनका जीवविज्ञान में क्या उपयोग 15 marks
(c) ई.एल.आई.एस.ए (ऐन्जाइम लिंक्ड् इम्यूनोसोरबैंट ऐसे) अर्थात् एन्ज़ाइम सहलग्न प्रतिरक्षा शोषक आमापन से आप क्या समझते हैं ? इसका सिद्धान्त तथा कार्यप्रणाली लिखिये । इसके अनुप्रयोगों पर टिप्पणी भी दीजिए। 15  marks

प्राणिविज्ञान (प्रश्न-पत्र-2)

खण्ड-A

1.(a) चिकनी एवं खुरदरी अंतर्दयी जालिका के विभिन्न कार्यों का तुलनात्मक विवरण दीजिए। 10 marks
(b) आनुवंशिक आधार सहित AB0 रक्त समूहों की व्याख्या कीजिए तथा रक्त-आधान में इनके महत्व पर प्रकाश हालिए। 10 marks
(c) हाड-वाइनबर्ग नियम की व्याख्या कीजिए तथा विकास के क्रम में इसकी उपयोगिता की विवेचना कीजिए। 10 marks
(d) मानव स्वास्थ्य पर जीन उत्परिवर्तन के पड़ने वाले प्रभाव का वर्णन कीजिए। 10 marks
(e) प्राच्य प्रदेश तथा इससे जुड़े उप-प्रदेश के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिए। इस प्रदेश में पाये जाने वाले जन्तुओं के वितरण वैः विषय में एक टिप्पणी भी क्षिलिए।  10 marks

2.(a) कोशिका विभाजन के दौरान गुणसूत्रों की गतिविधि में सूक्ष्म नलिकाओं की भूमिका का वर्णन कीजिए। 15 marks
(b) मानव संजीन परियोजना का विवरण प्रस्तुत कीजिए। 20 marks
(c) प्राकृतिक चरण वाद' के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिए। 'कृत्रिम विकास वाद' पर एक विशिष्ट टिप्पणी दीजिए। 15 marks

3.(a) जीवद्रव्य झिल्ली के दोनों ओर (आर-पार) सूक्ष्म एवं बृहत् अणुओं के अभिगमन की क्रियाविधि की व्याख्या कीजिए। 20 marks
(b) मानव स्वास्थ्य के संदर्भ में पुनर्योजन प्रौद्योगिकी की उपयोगिताओं का विवरण प्रस्तुत कीजिए। 15 marks
(c) जैव विविधता से आप क्या समझते हैं? जलवायु परिवर्तन के जैव विविधता पर पड़ने वाले प्रभाव का वर्णन कीजिए। भारत के तम स्थल (हॉट स्पॉट) पर एक टिप्पण प्रस्तुत कीजिए। 15 marks

4. (a) जाति-उद्भवन पर उत्परिवर्तन की भूमिका का विवेचन कीजिए। विकास के ऊपर विभिन्नता की प्रक्रिया के पड़ने जानें ग्रंशाच गर दिशगणी कीजिए।  20 marks
(b) वंशागत रोग का वर्णन करने हेतु, उपयुक्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, वंशावली विश्लेषण की व्याख्या कीजिए। 15 marks
(c) लाइसोसोम की संरचना एवं कार्यों की व्याख्या कीजिए। 15 marks

खण्ड-B

5.(a) दृष्टिपटत (रेटिना) के दंड एवं शंकु को संरचना का वर्णन कीजिए और दृष्टि प्रक्रिया में इनकी भूमिका की विवेचना 10 marks
(b) किसी ऐमीनो अम्ल का संरचनात्मक सूत्र प्रस्तुत कीजिए और अताइए कि एक पेप्टाइड बंध का निर्माण में होता है। यह भी स्पष्ट कीजिए कि ऐमीनो अम्ल किस प्रकार से परस्पर भिन्न होते हैं। 10 marks
(c) परिवर्ती लवणताओं में ज्वारनदमुखी जन्तुओं की उत्तरजीविता में भाग लेने वाली क्रियाविधि की विवेचना कीजिए। 10 marks
(d) पता कोशिकाओं की निकित्सकीय उपयोगिताओं का वर्णन कीजिए। 10 marks
(e) चिरभूणता से आप क्या समझते हैं? यह किस प्रकार उत्पन्न होती है? इस प्रक्रिया को उपयुक्त उदाहरण सहित समझाइए। 10 marks

6.(a) स्टेरॉयड एवं पेप्टाइड हॉर्मोनों के संश्लेषण एवं कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए। 15 marks
(b) एक कोशिका की ऊर्जा के उपापचय (की प्रक्रिया) में टी० सी० ए० चक्र ही प्रमुख पथ है। इसकी विवेचना कीजिए। 20 marks
(c) किसी यूथरिअन स्तनधारी में उपस्थित अपरा को परिभाषित करते हुए उसकी संरचना का विस्तार से वर्णन कीजिए। गर्भावस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर एक टिप्पणी लिखिए। 15 marks

7.(a) उपयुक्त उदाहरणों सहित सह-एन्जाइमों के कार्यों की व्याख्या कीजिए। 15 marks
(b) मेंढक के फेट मैप का विवरण स्वच्छ नामांकित आरेख की सहायता से प्रस्तुत कीजिए। कोशिका वंशपरम्परा एवं विकास प्रक्रमों को समझने में इसके योगदान पर एक टिप्पणी प्रस्तुत कीजिए। 20 marks
(c) तंत्रिका-प्रेषक के रूप में ऐसीटिलकोलीन के अंतर्ग्रथनी संचरण के दौरान भाग लेने वाले पदों का क्रमानुसार विवरण दीजिए।  15 marks

8.(a) शान्ती प्राणियों में ऊमानियमन की महत्ता का, समस्थापन के साथ इसके सम्बन्ध के संदर्भ में, वर्णन कीजिए। 20 marks
(b) प्रतिरक्षाग्लोबुलिनों का वर्गीकरण और उनके कार्यों का विवरण प्रस्तुत कीजिए। IgM का नामांकित चित्र बनाइए। 20 marks
(c) वीर्य-संघटन में आपका क्या अभिप्राय है? इतनधारियों के शुक्राणु की पाने तथा जीने धारिता का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए।  15 marks

Click Here to Download Full Paper -1

Click Here to Download Full Paper -2

Printed Study Material for IAS Mains General Studies

<< Go Back to Main Page

Courtesy: UPSC