Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-59
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-59
नीचे दिए गए प्रश्नों में एक कथन साथ दो संभावनाएं भी दी गयी है (1&2) आपको कयन तथा संभावनाओ को पढ़कर यह बताना है कि कौन सी संभावना कथन के हिसाब से शंकाहीन है ।
दिए गए उत्तर
1. कथनः सरकार द्वारा वेतन वृद्धि को अगले साल के लिए टाल देने पर सभी विद्यालयों के अध्यापको ने हड़ताल कर दी है।
1. सरकार सभी हड़ताली शिक्षको को निलंबित कर सकती है।
2. सरकार कॉलेज शिक्षकों का वेतन वर्तमान सत्र से ही बढ़ा सकती है।
2 . कथन : शादी में खाना खाने के बाद कई लोगो की तबियत बिगड़ गयी और वे पास के सरकारी और निजी अस्पतालो में ले जाए गए।
संभावनाः
1. प्रभावित लोगों के परिजन उन्हे सरकारी अस्पताल ले जाने से मना कर सकते है।
2. ग्रामीण इलाको के लोग इस तरह के निर्णय का स्वागत करेंगे।
3. कथनः मुख्य त्योहार के दिन नगर प्रशासन ने मंदिर के चारो ओर के ट्रेफिक को रोक दिया
संभावनाः
1. मुख्य त्योहार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आएगे
2. यदि लोगों के पास कोई जरूरी काम नहीं होगा तो लोग मंदिर के पास के क्षेत्र में
उस दिन जाने से बचेंगे।
4. कथन : मुख्य त्योहार के दिन नगर प्रशासन ने मंदिर के चारो ओर के ट्रैफिक को रोक दिया
संभावनाः
1. मुख्य त्योहार के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन के लिए आएगे
2. यदि लोगो के पास कोई जरूरी काम नहीं होगा तो लोग मंदिर के पास के क्षेत्र में उस
दिन जाने से बचेंगे।
5. कयनः सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूल को निर्देश दिया है कि वे वर्तमान स्कूल फीस को अगले दो साल तक यथास्थिति रूप से बनाए रखे
संभावनाः
1.प्राइवेट स्कूल सरकार का निर्देश नहीं मान सकती है क्योंकि वे सरकारी फंड पर
निर्भर होती है।
2. प्राइवेट स्कूलो में पढ़ने बच्चो के अभिभावक अभी भी बढ़ी फीस देने के उत्सुक है।