Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-79
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-79
लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पड़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेखांश पर ही आधारित होना चाहिए कतर वार्ता से पूर्व विनाश की संभावनाओं को इंगित करती हुई ताजा खबरों की बाड़ के बीच में संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वैश्विक ताप वृद्धि प्लेनेट वामिंगको नियंत्रित करना अब और भी मुश्किल हो गया है । संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती करने के वर्तमान संकल्प के फलस्वरूर इस सदी में औसत वैश्विक ताप में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस को वृद्धि देखी जा सकती है ।
पूर्वऔद्योगिक स्तर पर वृद्धि की लक्षित सीमा 2 डिग्री सेल्सियस है। विश्व मौसम विज्ञान संस्थान ने वायुमंडल में तापीय गैसों की मात्रा में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है वहीं विश्व बैंक ने तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के कारण पृथ्वी पर व्यापक विनाश की चेतावनी दी है। यूएनईपी के अनुसार त्वरित कार्यवाही से अब भी विश्व को पटरी पर लाया जा सकता है लेकिन इसके लिए उत्सर्जन में 14 प्रतिशत तक की कटौती हो । अर्थात् अभी के 50.1 बिलियन टन प्रति वर्ष उत्सर्जन के बजाय 2020 मै 44 बिलियन टन उत्सर्जन का तत्व प्राप्त करना होगा । वैज्ञानिक कहते हैं कि वैश्विक ताप में औसतन 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि पहले ही हो चुकी है । 190 से ज्यादा देश वैश्विक जलवायु संधि का मसौदा तैयार करने के लिए कतर में मिलेंगे जिस पर 2015 तक हस्ताक्षर होना और 2020 तक उसका लागू होना अपेक्षित है ।
ये देश क्योटो प्रोटोकॉल के पुनः कार्यान्वयन के लिए प्रयास करेंगे जो कि समृद्ध देशों को ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी करो को बाध्य करता है । ध्यातव्य है कि पिछला प्रस्ताव 31 दिसम्बर2012 को समाज होने वाला है । यूएनईपी ने कहा है कि कार्बन डाईऑक्साइड जैसी तापवर्धक गैसों की सघनता सन् 2000 से अब तक 20 प्रतिशत बढ़ चुकी है। 2008-09 में आई अर्थिक मंदी के दौरान कुछ गिरावट के बाद अब यह उत्सर्जन फिर से बढ़ रहा है। यदि त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो 2021 तक उत्सर्जन की मात्रा 58 गीगाटन तक पहुँचने की आशंका है।
1. तुम संघ लोक सेवा आयोग के साक्षात्कार पैनल के एक सदस्य हो एक उम्मीदवार साक्षात्कार के दौरान लगातार छत एवं जमीन की ओर देख रहा था उसके इस व्यवहार का तुम क्या निष्कर्ष निकालोगे।
(a) असामान्य
(b) आत्मविश्वास की कमी
(c) घृणा
(d) अनादर की प्रवृत्ति
2. एक मीटिग में तुम अपने अधीनस्थो को कुछ सूचना दे रहे थे लेकिन तुम्हारा एक अधीनस्थ हाथ मोड़ के खड़ा था तुमको उसका । व्यवहार पसंद नहीं आता क्योंकि
(a) मुड़े हाथ का मतलब है कि वह आराम की मुद्रा में है।
(b) मुड़े हाथ का मतलब है कि वह व्यक्ति तुम्हे पंसद नहीं करता
(c) मुड़े हाथ का मतलब है कि व्यक्ति ध्यान दे रहा है।
(d) उपरोक्त में कोई नही
3. तुम एक अधिकारी हो और तुम्हारा वरिष्ठ अधिकारी न केवल तुम्हे विभाग के अनिरिक्त अन्य कार्य के लिए मना करता है वरन बाहरी व्यक्नियों से संवाद के लिए भी मना करता है। वरिष्ठ अधिकारी
(a) अपनी शक्ति बढ़ा रहा है।
(b) कार्य केन्द्रित है।
(c) सूक्ष्म निरीक्षण रखता है।
d) संगठन के चरित्र को बनाए रखना चाहता है।
निर्देशः P,Q,R,S,T,U,V, एवं W एक गोल घेरे में केन्द्र की ओर मुंह करके बैठे थे।
1. P,T के दाहिने से दूसरा था जो कि R एवं V का पड़ोसी था
2. S,P का पड़ोसी नहीं था
3. MU का पड़ोसी था।
4. Q,S एवं W के बीच में नहीं था।
5. W,V एवं 5 के बीच में नहीं था।
4. S की स्थिति है।
(a) U एवं V के मध्य
(b) P के दाँए से दूसरा
(C) w के एकदम बगल में
(d) P एवं Qके बीच में
5. V के विपरीत कौन बैठा है।
(a) P
(b) W
(c) S
(d) Q