(Jobs) Chhattisgarh PCS : State Engineering Services Exam 2014
Chhattisgarh Public Service Commission
State Engineering Services Exam 2014
विज्ञापन क्रमांक 12/2014/परीक्षा/दिनांक 11/12/2014
भारतीय नागरिक आैर भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियाँ के अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सामान्य प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कृषि विभाग के अंतर्ग त ‘‘सहायक अभियंता‘‘ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। पदों का विवरण नीचे की तालिका में दर्शित हैः-
क्र. | पद तथा विभाग का नाम | कुल पद | वेतनमान |
01. | सहायक अभियंता (सिविल) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग |
23 | 15600-39100+5400 |
02. | सहायक अभियंता (सिविल) सामान्य प्रशासन विभाग |
01 | |
03. | सहायक अभियंता (सिविल) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग बैकलॉग |
63
03 |
|
04. | सहायक अभियंता (वि./यां.) जल संसाधन विभाग |
13 | |
05. | सहायक अभियंता (वि./यां.) लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग |
08 | |
06. | सहायक अभियंता (विद्युत) पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग |
01 | |
07. | सहायक कृषि अभियंता कृषि विभाग |
05 | |
कुल पद | 117 |
पद का विवरण, शैक्षणिक अर्हता/अनुभव
सहायक अभियंताः- (राजपत्रित, द्वितीय श्रेणी)
अभ्यर्थी काे भारत में किसी केन्द्रीय या राज्य विधान मण्डलाें के अधिनियम द्वारा निगमित/समाविष्ट विश्वविद्यालयों में से किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की या संसद के किसी अधिनियम द्वारा स्थापित या विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-1956 की धारा-3 के अधीन विश्वविद्यालय मानी गई किसी शैक्षणिक संस्था की संबंधित सिविल/यांत्रिकी/विद्युत/कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक उपाधि होना चाहिए।
टीपः- अभ्यर्थी के पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताआें का ‘‘प्रमाण पत्र’’ आवेदन करने हेतु निर्धा रित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया हाेना चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी किए गए शैक्षणिक अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे।
परिवीक्षा अवधि
चयनित अभ्यर्थियाें की नियुक्ति 02 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी।
निर्धारित आयु सीमा
अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01.01.2014 काे 21 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ के स्थानीय/मूल निवासी अभ्यर्थी के लिए उच्चतर आयु सीमा 30 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी।
ऑनलाइन आवेदन हेतु आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ के मूल/स्थानीय निवासी, जाे कि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) की श्रेणी में आते हैं, के लिए रूपये 300/- (रूपये तीन साै) एवं शेष सभी श्रेणी के लिए तथा छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी आवेदकाें के लिए रुपये 400/- (रूपये चार साै) आवेदन शुल्क देय हाेगा।
चयन प्रक्रिया
विज्ञापित पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक याेग्यताएं न्यूनतम हैं आैर इन याेग्यताआें के होने से ही उम्मीदवार ऑनलाइन परीक्षा/साक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हाे जाते हैं।
-
उम्मीदवार का चयन ऑनलाइन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
-
परीक्षा याेजना परिशिष्ट-‘एक’ एवं पाठ्यक्रम परिशिष्ट-‘दो’ में दिया गया है।
-
ऑनलाइन परीक्षा हेतु रायपुर, दुर्ग -भिलाई, जगदलपुर, अम्बिकापुर एवं बिलासपुर परीक्षा केन्द्र हाेगा।
-
पद क्रमांक 1, 2 एवं 3 तथा पद क्रमांक 4, 5 एवं 6 के अभ्यर्थी गण मुख्य परीक्षा के पश्चात् साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित हो जाने के उपरान्त परस्पर अग्रमान्यता ऑनलाइन भरेंगे।
-
प्रथम प्रश्न पत्र सभी अभ्यर्थियाें के लिए एक समान होगा तथा द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न पत्र संबंधित अभियांत्रिकी विषयाें के लिए पृथक-पृथक हाेगा।
-
प्रथम प्रश्न पत्र हिन्दी तथा अंग्रेजी माध्यम में होगा, द्वितीय एवं तृतीय प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी माध्यम में होंगे।
परीक्षा योजना
यह संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा निम्नानुसार होगीः-
(I) राज्य अभियांत्रिकी सेवा प्रथम चरण (लिखित परीक्षा) जिसके माध्यम से राज्य अभियांत्रिकी सेवा द्वितीय चरण (साक्षात्कार) हेतु उम्मीदवारों का अर्हता निर्धारण किया जाएगा।
(II) द्वितीय चरण (साक्षात्कार)- लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट के अनुसार विभिन्न श्रेणियों की सेवाओं तथा पदों के लिये उम्मीदवारों का चयन अधिमान्यता के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन भरने की विधि
आवेदक www.psc.cg.gov.in वेबसाइट के हाेम पेज पर दिए गए आवेदित पद हेतु ऑनलाइन आवेदन से संबंधित लिंक को क्लिक कर विशेष वेब पेज पर जा सकते हैं जिस पर ऑनलाइन प्रक्रिया से सम्बंधित निम्न Link उपलब्ध हाेंगे-
Click here to View/Print Advertisement
Click here to Apply Online
Click here to know your Application No.
Click here to Edit Unpaid Application
Click here to Pay for Unpaid Application
Click here to View/Print Dupplicate Reciept
Click here for Editing in Online Application
Click here to View/Print List of Rejected Applications
Click here to View/Print Online Admit Card
आवेदक आवेदन भरने से पहले Click here to View/ Print Advertisement क्लिक कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन में दी गई समस्त जानकारी और शर्तों काे अच्छी तरह पढ़ लें, इसके उपरांत ही आवेदक Click here to Apply Online क्लिक करें। इसके बाद आवेदक काे स्क्रीन पर फार्म दिखाई देगा। आवेदक काे आवेदन में मांगी गई समस्त जानकारियों काे सही-सही भरना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
-
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 22/12/2014 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 20/01/2015 रात्रि 11:59 बजे तक
-
आॅनलाइन परीक्षा की तिथि दिनांक 25/04/2015 एवं 26/04/2015
Click Here for Official Notification
Courtesy : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग