Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-12
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-12
1- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- 1858 ई- के बाद के काल में शिवित भारतीयों तथा ब्रिटिश भारतीय प्रशासन के बीच क्रमशः बढती हुई दूरी देखने को मिलती है ।
2- 1876 ई- में, दादाभाई नौरोजी ने भारत के प्रश्न पर विचार करने के लिए तथा ब्रिटिश सार्वजनिक क्षे= के लोगों को भारत के कल्याण हेतु प्रभावित करने के लिए लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन का गठन किया ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
2- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- बंगाल में कंपनी के द्वारा स्थापित द्वैध शासन की प्रणाली पांच वर्षाें तक प्रचलन में रही।
2- इस छद्म प्रणाली की स्थापना कंपनी द्वारा यह माने जाने की अनिच्छा का संकेत थी कि वह अब मा= एक व्यापारिक निकाय न होकर एक शासक शक्ति बन चुकी है।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
3- 19 वी शताब्दी के- उत्तरार्द्धा में, भारत में निम्नलिखित में से किए मशीन आधाारित उद्योगों की स्थापना हुई?
1- सूती वस्त्र
2- जूट
3- कोयला खनन
4- सीमेंट
दिए गए कुट से सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 1ए 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी
4- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्थापना 1920 ई में हुई थी।
2- लोकमान्य तिलक ने ए-आई-टी-यूसी- के गठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
3- लाला लाजपत राय को इसका प्रथम अधयक्ष नियुक्त किया गया था।
उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(d) उपरोक्त सभी
5- 1784 -ई के पिट्स इंडिया अधिनियम से संबंधिात निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- कपंनी के सभी नागरिक सैन्य तथा राजस्व संबंधी मामलों को नियंत्रित करने के लिए एक बोर्ड ऑफ कंट्रोल की स्थापना की गई ।
2- भारत में, प्रमुख सरकार को एक गवर्नर जनरल तथा चार व्यक्तियों की एक परिषद के हाथों में दिया गया था ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
6- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत में बड़े पैमाने पर मशीन आधारित उद्योगों की स्थापना एक महत्वपूर्ण घटना थी।
2 प्रथम वस्त्र मिल का प्रारंभ 1863 ई- में बम्बई में कावसजी नानाभाई के द्वारा किया गया था तथा प्रथम जूट मिल 1865 ई- में रिशरा (बंगाल) में खोला गंया।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
7- निम्नलिखित में से किस अधिानियम ने गवर्नर जनरल को भारत में व्याप्त विभिन्न नियमों तथा विनियमों का अधययन तथा उन्हें कूटबद्ध करने हेतु भारतीय विधि आयोग की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया?
(a) 1813 ई- का चार्टर एक्ट
(b) 1833 ई- का चार्टर एक्ट
(c) 1853 ई- का चार्टर एक्ट
(d) 1858 ई- का भारत सरकार अधिनियम
8- कथन (A) अगस्त 1942 में गांधीजी द्वारा आरंभ किए गए भारत छोड़ो आंदोलन से कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वयं को अलग कर लिया था।
कथन (B) 1941 ई- में सोवियत संघ पर नाजी आक्रमण के साथ ही कम्युनिस्टों ने यह तर्क दिया कि युद्ध के चरित्र में परिवर्तन हो गया है और अब यह साम्रज्यवादी युद्ध से जन युद्ध में बदल गया है ।
9- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1- साइमन आयोग के बहिष्कार का निर्णय कांग्रेस के द्वारा अपने 1927 के बम्बई अधिवेशन में लिया गया।
2- मुस्लिम लोग ने भी साइमन आयोग के बहिष्कार का निर्णय लिया ।
उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
10- 1931 ई- के कराची कांग्रेस अधिवेशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) इसके अध्यक्ष बल्ल्भभाई पटेल थे
(b) कांग्रेस ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया
(c) मौलिक अधिकारों का प्रस्ताव पारित हुआ
(d) कांग्रेस की भविष्य की आर्थिक नीति को भी बताया गया