BIHAR State GK Questions (Set-36) for BPSC Exam
BIHAR State GK Questions (Set-36) for BPSC Exam
Q.1 : भारत कहॉ पर विश्व के प्रथम गणियज्ञ "आर्यभट्ट" का जन्म हुआ था ? वर्तमान में उस राज्य को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Q.2 : बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 की लम्बाई कितनी किमी. है ?
(a) 453 किमी.
(b) 280 किमी.
(c) 392 किमी.
(d) 324 किमी.
Q.3 : बिहार में अन्तर्राष्ट्रीय कहां पर है ?
(a) पटना
(b) मुजफ्फरपुर
(c) गया
(d) कही भी नहीं है
Q.4 : बिहार में कौन-सा हवाई अड्डा मध्यम श्रेणी का है ?
(a) बिहटा
(b) गया
(c) जोगबनी
(d) भागलपुर
Q.5 : बिहार की जलवायु को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) सवाना जलवायु
(b) उष्ण-आर्द्र जलवायु
(c) मानसूनी जलवायु
(d) भूमध्यरेखीय जलवायु