Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-57

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-57

निर्देश : आठ मित्र A,B,C,D,E F,G एवं H  एक गोल घेरे केन्द्र की ओर मुंह करके बैठे थे।

1. B,G के D के बीच में था।
2 H,8 के बाँए से तीसरा एवं A के बाँए से दूसरा था
3. c,A एव G के मध्य में था तथा 3 एवं E एक दूसरे के विपरीत नहीं बैठे थे।

1. D के बाँए से तीसरा कौन था?

(a) A
(b) E
(b) F
(d) निर्धारित नही कर सकता

2. निम्नांकित में से कौन से कथन सही नहीं है

(a) C,D के दाहिने से तीसरा है।
(b) A,C एवं F एक दूसरे के विपरीत बैठे है।
(c) D एवं A एक दूसरे के विपरीत बैठे है
(d) E,F एवं D के मध्य में है।

3. आठ लोगो का एक ग्रुप एक घेरे में बैठा है।

1. D,A के F के बीच में तथा 5 के विपरीत है।
2. E,A के दाहिने लेकिन cके बाँए नहीं है C,G का दाहिने हाथ का पड़ोसी है।

3. B.H बाएं एवं F के दाहिने है।
4. E,F एवं D के मध्य में है कौन सा सदस्य काणीय रूप से A के विपरीत है।

(a) B
(b) F
(c) G
(d) H

निर्देशः P,Q,RS,T,V,W एवं Z आठ दोस्त तीन विभिन्न इंजीनियरिंग कालेज में पढ़ते थे।A,B, एवं C मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक शाखा में ये किसी कालेज में दो से कम और तीन से ज्यादा नहीं थे। इन तीन शाखाओ के अतिरक्ति अन्य किसी में कोई नहीं पढ़ता था। कालेज में W इलेक्ट्रिकल पढ़ता था। P और Z कॉलेज G में नहीं पढ़ते थे लेकिन एक ही शाखा में थे जो कि इलेक्ट्रिकल नहीं थी। R कॉलेज G में मैकेनिकल पड़ता थाIV भी उसी कॉलेज में पढ़ता था जहाँ R पढ़ता था। २ इलेक्ट्रानिक नहीं
पढ़ता था।

4.निम्नांकित में से कॉलेज एवं विद्यार्थियो का कौन सा जोड़ा सही है।

(a) C-R इलेक्ट्रानिक्स
(b) A,Z इलेक्ट्रिकल
(०) B,W इलेक्ट्रानिक्स
(d) B-W इलेक्ट्रिकल

5.निम्नांकित में से किस कॉलेज में दो विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल पढ़ते थे

(a) केवल A
(b) केवल B
(c) केवल C
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकताहै।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (D), 2 (B), 3 (A), 4 (c), 5 (D)