Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-68
Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-68
निर्देशः नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1
एवं2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे
सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते है। निष्कर्षों को पढ़ते हुए यह निर्धारित
कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात
तथ्य से उतर हो
उत्तर
(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है।
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है।
(C) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है
1.
कथन : सभी कार बिल्लिया है।सभी पंखे बिल्लिया है
निष्कर्षः
1. सभी कार बिल्लिया है।
2. सभी पंखे बिल्लिया है
2. कथन : सारे कप किताब है।सारी किताबे कमीज है
निष्कर्षः
1. कुछ कप कमीज नहीं है।
2. कुछ कमीज कप है।
3. कथन : कुछ पेपर पेन है। सारे पेन्सिल है।
निष्कर्षः
1. सारी बासुरी वाद्ययंत्र है।
2. कुछ पेन पेपर है
4. कथन : सारे हारमोनियम वाद्य यंत्र है सारे वाद्ययंत्र बांसुरी है।
निष्कर्षः 1. सारी बासुरी वाद्ययंत्र है।
5. कथनः क्या घरेलू सामान बेचने वाली भारतीय शहरो की सभी छोटी दुकानो को बंद कर देना चाहिए
तर्क :
1. नहींइससे सारे छोटे दुकानदार रोजगार विहीन हो जाएगे और उन्हे खर्चा करने का
कोई अन्य साधन नहीं रहेगा।
2. हाँ, लोग बड़े शहरो में एक छत नीचे सारी खरीददारी करना पसंद करते है इसलिए इन
छोटी दुकानो को इतने ग्राहक भी नहीं मिलते है जिससे कि ये बची रही