Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-83

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-83

निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1 एवं2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते है। निष्कर्षों को पढ़ते हुए यह निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्य से उतर हो।

उत्तर

(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है।
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है।
(c) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है।

1. कथनः एक कैलेण्डर वर्ष में अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच की संस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए

तर्क

1. नहीं, प्रत्येक देश को यह स्वतंत्रता होनी चाहिए कि वह जितने मैच चाहे उतने मैच खेले
2. हाँ, नही तो उच्च स्तर के खिलाड़ी बहुत जल्द ही थक जाएगे।

2. कंयनः क्या भारत में कुंए को कानूनी रूप से वैध कर दिया जाए

तर्क

1. हाँ, इससे सरकार इस पर टैक्स लगा कर बड़ी मात्रा में पैसा कमा सकती है।
2. नहीं, इससे गरीब परिवार के लोग अपनी सारी कमाई को में लगा देगे और बर्बादी के कगार पर आ जाएगे

3.कथनः क्या किशोरों को इंटरनेट देखने से प्रतिबंधित कर देना चाहिए

तर्क

1. हाँ, बहुत से बच्चे विशेषकर किशोर इंटरनेट पर अश्लील सामग्री पढ़ते है।
2. नहीं, किशोरो को इंटरनेट से प्रतिबंधित करने का अर्थ होगा बहुत सी उपयोगी व सार्थक सामग्री को उनकी पहुंच से दूर रखाना

4. कथनः क्या वयस्को की फिल्मों का टेलीविजन में टेलीकास्ट होना पूरी तरह बंद होना चाहिए।

तर्क

1. हाँ, इस तरह की फिल्मे बच्चों पर गलत असर डालती है और बच्चो की प्राथमिकता को सर्वोच्च स्तर रखना चाहिए
2. नहीं उनके सामान्यतः उस समय टेलीकास्ट करना चाहिए जब बच्चे घर से बाहर हो या सो गए हो

5. कथनः क्या हमारे देश में कुछ अवसरों को छोड़कर पटाखे जलाना पूरी तरह प्रतिबंधित होना चाहिए

तर्क

1. नहीं, लोगो को अपनी रूचि एवं वरीयता के आधार पर सारे अवसरों पर खुशी मनाने देना चाहिए
2. हाँ, पटाखे जलाने से ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Answer:

1 (a), 2 (b), 3 (a), 4 (c), 5 (d)