बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar PSC) परीक्षा : जानकारी एवं परिचय
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar PSC) परीक्षा : जानकारी एवं परिचय
बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा के बारें में
BPSC बिहार राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित परीक्षा हैं | यह परीक्षा राज्य स्तर की सर्वोच्च प्रतियोगिता परीक्षा हैं | इस परीक्षा में सफल होने वाले प्रतियोगी सिविल सेवक बनकर लोगो से सीधे जुडकर कIम करते हैं | इस परीक्षा के लिए विद्यार्थीयों में काफी उत्साह रहता है | लोगो की धारणा है कि यह परीक्षा काफी कठिन है, लेकिन अगर सही मार्गदर्शन एवं धेर्यपूर्वक तेयारी की जाए तो इस परीक्षा में उतीर्ण होना बिलकुल ही आसान है |
परीक्षा प्रबंध
- BPSC द्वारा आयोजित परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है | प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा, दुसरे चरण में मुख्य परीक्षा तथा तीसरे चरण में साक्षात्कार होता है | प्रारम्भिक परीक्षा में सफल होने के बाद मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है | मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए बुलावा आता है |
- प्रारम्भिक परीक्षा सामान्य अध्ययन पर आधारित होती है, इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं | यह परीक्षा दो घंटे की होती है, तथा इसमें 150 प्रश्न पूछे जाते है | यह परीक्षा सिर्फ QUALIFYING NATURE का होता है |
- मुख्य परीक्षा में चार प्रश्नपत्र होते हैं | पहला प्रश्नपत्र
सामान्य हिंदी का होता है, जो सिर्फ qualify करना होता है | इस पेपर को qualify
करने के लिए सिर्फ 30% अंक लाने होते हैं | दूसरा एवं तीसरा प्रश्न पत्र
सामान्य अध्ययन से सम्बन्धित होते हैं | दोनों प्रश्न पत्र 300-300 अंक के होते
हैं | प्रत्येक प्रश्न पत्र तीन घंटे का होता है |
चोथा प्रश्नपत्र एक वैक्ल्पिक विषय पर होता है | जिसका चयन विधार्थी अपने रूचि के मुताबित करते है | यह प्रश्नपत्र 300 अंको का होता है | इस प्रश्नपत्र की अवधि 2 घंटे की होती है | एक ही प्रश्नपत्र में वैकल्पिक विषय के पेपर -I एवं पेपर –II के प्रश्न पूछे जाते हैं | - मुख्य परीक्षा में सामान्य हिंदी को छोडकर सारे प्रश्न-पत्रों के अंको के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है | इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थी ही साक्षात्कार के लिए योग्य होते हैं |
- साक्षात्कार 120 अंको का होता है | साक्षात्कार के अंक भी मेरिट लिस्ट के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होते हैं | साक्षात्कार की तैयारी भी बहुत ही अच्छे तरीके से करनी चाहिए |
इस परीक्षा को पास करने के बाद निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति होती है |
- General Administration Department of Bihar Civil Services (Subdivision Officer) / Preferential Sub Committee and equivalent officers of General Administration
- Police Vice-Chancellor, Home Department (Rakuchi Branch)
- District Sustainer Home Department (Special Branch)
- Aber Register / Joint Aber Register, Bihar Registrar Service, Prohibition Product, and Registrar Department
- Election commissioner election office
- Notification Officer / District Newcastle Officer (Gazetted) Labor Department
- District Minority Welfare Officer Minority Welfare Department
- Bihar Education Service (Administration Sub-Cadre) Education Division
- Assistant Director Co-District Public Relations Officer and Public Relations Department
- Rural development officer rural development
- Municipal Executive Officer Municipal Development & Housing Department
- Fulfilling Inspector Department of Food and Consumer Protection
- Block Panchayati Raj Officer Panchayati Raj Department
- Labor Enforcement Officer (Unregistered), Department of Labor Resources
- Block Scheduled Castes and Scheduled Tribe Collectorate Officer Anisu and Anu Tribal District Department