(Download) UPSC IAS Mains Optional वनस्पति-विज्ञान (प्रश्न-पत्र I &प्रश्न-पत्र II) Hindi Exam Paper - 2016
(Download) UPSC IAS Mains Optional वनस्पति-विज्ञान (प्रश्न-पत्र I &प्रश्न-पत्र II) Hindi Exam Paper - 2016
Exam Name: UPSC IAS Mains
Year: 2016
Subject: Botany (Hindi)
Exam Date: 9-12-2016
वनस्पति-विज्ञान प्रश्न-पत्र-1
खण्ड -A
1. निम्नलिखित का संक्षेप में वर्णन कीजिए । प्रत्येक विवरण में 150 शब्दों से अधिक शब्द नहीं होने चाहिए । 10x5=50 marks
(a) खनन तथा भेषजिकी में रोगाणुओं की भूमिका 10 marks
(b) शैवालों के कशाभों की परासंरचना 10 marks
(c) रोग नियंत्रण में मृदा सौरीयन की भूमिका 10 marks
(d) जीवाणुभोजी का लयन चक्र 10 marks
(e) लाइकेनों में दो सहयोगियों का शरीरक्रियात्मक संबंध 10 marks
2 (a) पादपों में संक्रमण का आण्विक आधार तथा रोग प्रतिरोधकता की व्याख्या कीजिए। 15+5=20 marks
(b) सायनोजेक्टीरिया के अभिलक्षणों का वर्णन कीजिये तथा नाइट्रोजन स्थिरीकरण में इसकी भूमिका बतायें । 10+5=15 marks
(c) ब्रायोफाइटों तथा नग्नबीजियों (जिम्नोस्पर्मों) के लक्षणों से मिलते जुलते टेरिडोफाइटों के लक्षणों का बर्णन कीजिए। 7.5+7.5=15 marks
3 (a) ब्रायोफाइटों में बीजाणु-उभिद (स्पोरोफाइट) के विकास का विवरण प्रस्तुत करें । 20 marks
(b) म्यूकोरेलीज़ में बहुबीजाणुधानी से कोनिडियम तक में होने वाले परिवर्तनों का उपयुक्त उदाहरणों एवं चित्रों सहित रूपरेखा प्रस्तुत करें । 8+7=15 marks
(c) साइकस के बीजाण्ट के युग्मकोभिद के विकास की विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन करे । 15 marks
4. निम्नलिखित किन्हीं चार महत्वपूर्ण सस्य (फसल) रोगों के रोगकारक जीवों का एक क्रम से लक्षण एवं रोगनियंत्रण उपायों का उल्लेख करें । 12.5x4=50 marks
(a) एक ववक
(b) एक जीवाणु
(c) एक विषाणु
(d) एक माइकोप्लाज्मा
खण्ड -B
5. निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में संक्षेप में वर्णन कीजिए। 10x5=50 marks
(a) परागाणु विज्ञान का अदालत काम-काज में उपयोग 10 marks
(b) पादपालय की प्रक्रिया एवं रखरखाव । 10 marks
(c) अर्बुद (ट्यूमर) कोशिका तथा इनका संवर्धन 10 marks
(d) जाइलम तथा फ्लोएम के मध्य विभेदनीकरण 10 marks
(e) ऊर्जा बागान 10 marks
6.(a) भ्रूण संवर्धन तकनीक के सिद्धांत तथा उनकी उपयोगिता का वर्णन कीजिये । वर्णन के दौरान भ्रूण संवर्धन संबंधी नियग औपचारिकता का विशेष उल्लेख कीजिए । 15+5=20 marks
(b) निम्नलिखित कुलों की पुष्प संरचना का विवरण प्रस्तुत कीजिए। इनमें से प्रत्येक कुल की तीन प्रमुख पादप जातियों के वानस्पतिक नामों तथा उनके उपयोग का विशेष कर वर्णन कीजिए 10x3=30 marks
(i) एस्कले पियेडेसी
(ii) मूजेसी
(iii) एपियेंसी
7.(a) संख्यात्मक वर्गीकरण विज्ञान के सिद्धांत व उपयोगिता की व्याख्या कीजिए । 5+10=50 marks
(b) लैटिक्स प्रदान करने वाले स्वापक-गुणी पादपों के वानस्पतिक नाम लिखिए तथा उपर्युक्त काम में आने वाले पादप-भागों को नामित करें । 7.5+7.5=15 marks
(c) परागकोषों व परागकणों का संवर्धन पाने में कैसे किया जाता है । अगुणित पादपों के उत्पादन में इनके महत्व का वर्णन कीजिए। 12+8=20 marks
8.(a) हटचिन्सन तथा तख्ताजन द्वारा प्रस्तावित आवृत बीजियों के वर्गीकरण से संबद्ध प्रणालियों में पाई जाने वाली विषमताओं की तुलना कीजिए। 10+10=20 marks
(b) द्विबीज़पत्री तनों में द्वितीयक वृद्धि के दौरान पाई जाने वाली सामान्य एवं अपसामान्यताओं का विभेदीकरण कोजिए। अपने उत्तर को उपयुक्त उदाहरण तथा अंकित आरेख सहित प्रस्तुत करें । 10+5=15 marks
(c) निम्नलिखित पर टिप्पणी दें: 7.5+7.5=15 marks
(i) अंतःकाष्ठ एवं रसदारू
(ii) विभिन्न प्रकार के त्वचारोम
वनस्पति-विज्ञान प्रश्न-पत्र-2
खण्ड-A
1. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए। 10x5=50 marks
(a) बहुपट्टता से बहुगुणिता भिन्न है। 10 marks
(b) पुनर्योजन आवृत्तियों को प्रभावित करने वाले कारक 10 marks
(c) उचित उत्तमता (समंजन सुष्ठता) परीक्षण के रूप में काई-स्क्वै यर परीक्षण 10 marks
(d) सी-मान विरोधाभास 10 marks
(e) रासायनिक उत्परिवर्तजन 10 marks
2.(a) एफ.आई.एस.एच. में प्रयुक्त संसाधनों एवं तकनीकों की व्याख्या कीजिए एवं उनका विवरण दीजिए। 20 marks
(b) न्यूक्लिओसोम (केन्द्रिकाभ) की मूलभूत संरचना का वर्णन कीजिए । 15 marks
(c) स्थानांतरण के परिणाम गंभीर होते हैं । स्थानांतरित खण्डों में स्थानांतरण न केवल जीन सहलग्नता को बदलता है, अपितु आसानी से हुई अर्धसूत्रण अनियमितताओं का भी आह्वान करता है ।” विवेचना कीजिए । 15 marks
3.(a) उपयुक्त प्रमाणों के साथ फोर-ओ-क्लॉक पादप में लवक वंशागति की व्याख्या कीजिए । 15 marks
(b) अंत:प्रजनन अवनति बनाम संकर ओज की विवेचना कीजिए। 15 marks
(c) कोशिकीय संकेतों के स्थानांतरण की प्रक्रिया में Ins P3/DAG पथ किस प्रकार भाग लेता है ? 20 marks
4. निम्नलिखित की विशिष्टताओं तथा उनके उपयोगों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए: 10x5=50 marks
(a) प्रतीप संकरण विधि 10 marks
(b) प्रतिबन्ध एण्डोन्यूक्लिऐसिस 10 marks
(c) जीवित जैवरिऐक्टर के रूप में ट्रांसजीनीय पादप 10 marks
(d) आण्विक चिह्नक 10 marks
(e) रोगवाहक के रूप में रेट्रोवाइरस 10 marks
खण्ड-B
5. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए । 10x5=50
(a) एपोएन्ज़ाइम 10 marks
(b) वाष्पशील हॉर्मोन के रूप में एथिलीन । 10 marks
(c) मृदा लवणता पादपों की वृद्धि को भी सीमित करती है। 10 marks
(d) टैगा अथवा बोरियल वन । 10 marks
(e)“ऊर्जा पिरेमिड सदैव परिशुद्ध रूप से सीधे आकार की शक्ल लेता है ।” क्यों ? 10 marks
6.(a) वसाओं का अधिक गतिशील अणुओं में परिवर्तित होने में ग्लाइऑक्सीसोमों की भूमिका का वर्णन कीजिए । 15 marks
(b) फ्लोएम लोडिंग एवं फ्लोएम अनलोडिंग में भेद स्पष्ट कीजिए । 15 marks
(c) निकेत अतिव्यापन से आप क्या समझते हैं ? भारत के बायोजिओग्राफिक (जैव-भौगोलिक) वर्गीकरणों का विवरण दीजिए । 5+10=15 marks
7.(a) ऐसे एन्ज़ाइमों, जिन्हें कॉपर, ज़िक तथा मॉलिब्डेनम की उनके सहकारकों के रूप में आवश्यकता होती है, वे क्या कार्य हैं ? 15 marks
(b) तेल अधिप्लावन (छलकन) के प्रभावों की परिगणना प्रस्तुत कीजिए तथा इसके नियंत्रण एवं इसके उपचारात्मक उपायों का सुझाव दीजिए । 5+5+5=15 marks
(c) पारिस्थितिक अनुक्रम को परिभाषित कीजिए । पारिस्थितिक अनुक्रम के कारणों एवं मूलभूत प्रकारों का वर्णन कीजिए । 5+10+5=20 marks
8. दिए गए शब्दों का संक्षिप्त वर्णन कीजिए और उनके महत्व पर बल दीजिए : 10x5=50 marks
(a) पुन:चक्रण ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन का आधारभूत अंग है। 10 marks
(b) ओ.टी.ई.सी. (OTEC) 10 marks
(c) ऐलोस्टीरिक एन्ज़ाइम तथा फीडबैक नियंत्रण 5+5=10 marks
(d) जैव-सुरक्षा एवं जैव-उपचारात्मकता 5+5=10 marks
(e) सौर कुण्ड 10 marks
Click Here to Download Full Paper -1
Click Here to Download Full Paper -2
Printed Study Material for IAS Mains General Studies
<< Go Back to Main Page
Courtesy: UPSC