(डाउनलोड) एमपीपीएससी: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पेपर -2 2022 (Download) MPPSC : State Service Preliminary Exam Paper -2, 2022



(डाउनलोड) एमपीपीएससी: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा पेपर -2 2022

(Download) MPPSC : State Service Preliminary Exam Paper -2 2022



  • Paper :- Paper 2 (General Aptitude Test) (हिन्दी)
  • Exam Date :- 19/06/2022
  • Total Question :- 100
  • Exam Paper :- MPPSC PCS Prelims Exam 2022

 

(Paper 2 – General Aptitude Test)

निर्देश (प्रश्न क्र.1-4): दिये गये विकल्पों में सही उत्तर चुनिये।

1. वायुमंडलीय कारणों से पानी के न होने पर भी उसके दिखने के भ्रम को कहा जाता है
(A) मृगतृष्णा
(B) शादवल
(C) भ्रान्ति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – A

2. जो लोग मात्र अपनी खपत के लिए ही पर्याप्त कृषि करते हैं और बा जार में बिक्री के लिए नहीं, उन्हें कहा जाता है
(A) जीविका कृषक
(B) जनजाति
(C) जैव कृषक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – A

3. कौन-सा शब्द समुदायों के कई  पीढ़ियों में जमा पारंपरिक ज्ञान का सबसे अच्छा वर्णन करता है ?
(A) लोकज्ञान
(B) अनुभव
(C) दूरदर्शिता
(D) चतुरता

Answer – A

4. यदि आप दो पक्षों को उनके मतभेदों  को हल करने में सहायता करने का प्रयास रहे हैं, तो आपको क्या कहा जायेगा ?
(A) साक्षी
(B) मध्यस्थ
(C) अधिवक्ता
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer – B

 

5. आप एक निजी अस्पताल में मरीजों के प्र वेश के प्रभारी है। गरीब मरीजों को नि:शुल्क उपचार प्रदान करने के लिए आपका अस्पताल सरकार द्वारा बाध्य है । एक ऐसा ही गरीब रोगी आपातकाल में अस्पताल आता है । परन्तु, वह अपना आधार कार्ड भूल गया है, जो निःशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है । आप क्या करेंगे?

(A) इस शर्त पर उसे अस्थायी रूप से स्वीकार करेंगे कि उसे निर्वहन के समय आधार कार्ड प्रस्तुत करना पड़ेगा
(B) रोगी को मना कर देंगे
(C) रोगी को पहले आधार कार्ड प्रस्तुत करने को कहेंगे
(D) उसे केवल तभी स्वीकार करेंगे जब वह उपचार के लिए शुल्क का भुगतान करने के लिए सहमत हो

Answer – A

6. आप रेलवे स्टेशन पर सार्वजनिक घोषणा  (पी. ए.) पर एक घोषणा सुनते हैं । निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी की घोषणा होने सबसे अधिक संभावना है ?
(A) खोया और पाया गया जानकारी
(B) अगली ट्रेन का प्रस्थान आगमन की सूचना
(C) रेलवे स्टेशन पर सहायता डेस्क के बारे में जानकारी
(D) आपकी ट्रेन की आरक्षण स्थिति

Answer – B

7. आपका पड़ोसी एक अत्यंत प्रभावशाली व्य क्ति है और आप अपने पड़ोसी के घर में श्रमिक के रूप में कार्यरत किसी बच्चे पर अत्याचारों के साक्षी होते हैं । आप क्या करेंगे?
(A) अपने पड़ोसी के डर के कारण आप शांत रहेंगे
(B) कुछ नहीं करेंगे
(C) अपने पड़ोसियों को बताएंगे कि बच्चे पर अत्याचार न करें क्योंकि यह कानूनी तौर पर अपराध है
(D) बच्चे को बचाने में मदद करने के लिए पुलिस और बाल कल्याण संगठनों को सूचित करेंगे

Answer – D

8. आपको किसी मुद्दे पर एक रिपोर्ट तैयार क रने के लिए कहा जाता है। आपके पास रिपोर्ट तैयार करने का समय नहीं है । आप क्या करेंगे?
(A) अपने अधीनस्थ से रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहेंगे, अपना नाम डालेंगे और जमा करेंगे
(B) रिपोर्ट तैयार करने से इंकार कर देंगे।
(C) अपने वरिष्ठ को समझाएँगे कि आप अपने अधीनस्थ की मदद लेंगे और अपने नाम के साथ-साथ अपने अधीनस्थ के नाम के साथ रिपोर्ट सौंपेंगे
(D) अप्रासंगिक होने पर भी कुल सामग्री एक साथ रखकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे

Answer – C

9. आप एक रिसर्च लैब में काम कर रहे हैं  । आपके एक अधीनस्थ ने अपने दम पर कुछ अच्छा काम किया है और यह काम एक प्रतिष्ठित पत्रिका में प्रकाशन के योग्य है । आप क्या करेंगे?
(A) सारा डेटा लेंगे और अपने नाम से प्रकाशित करेंगे
(B) सह-लेखक के रूप में अपना नाम जोड़ने के लिए अधीनस्थ से कहेंगे
(C) अपने अधीनस्थ को बताएंगे कि जब तक आपको सह-लेखक नहीं बनाया जाता है, आप उसे पेपर प्रकाशित करने की अनुमति नहीं देंगे
(D) अधीनस्थ को पेपर स्वयं ही प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे

Answer – D

निर्देश (प्रश्न क. 10 – 14) : निम्नलिखित  लेखांश पढ़े और अंत में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होना चाहिए ।
शहर की सड़कों पर रहने वाले स्वतंत्र एवं अनियंत्रित घूमने वाले कुत्तों का विज्ञान की भाषा में आवारा कुत्तों के रूप में जाना जाता है। विश्व में आवारा कुत्तों की अधिकतम जनसंख्या वाले देशों में भारत एक प्रमुख देश है । जहाँ भारत की सड़कों पर लगभग 30 मिलियन आवारा कुत्तों की आबादी बसती है। सड़कों पर निर्वाध रूप से घूमने वाले ये कुत्ते मनुष्य में विभिन्न प्रकार की भावनाओं जैसे डर, असहिष्णुता, सहानुभूति एवं लगाव उत्पन्न करते हैं। अब भारत में जो आवारा कुत्ते पागल नहीं है, उनकी जनसंख्या कम करने के लिए उनको मारना प्रतिबंधित कर दिया गया है। देश की न्यायपालिका के विचारों में परिवर्तन एवं पशु जन्म नियंत्रण के उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन के अभाव के परिणामस्वरूप आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जैसे-जैसे कुत्तों की आबादी बढ़ती है इसके सब इससे जुड़ी समस्याएँ जैसे कुत्तों को करना, रेबीज, शोर प्रदूषण एवं अन्य इत्यादि समस्याएँ बढ़ जाती है इन कारणों से असंख्य आवारा कुत्तों को भी अत्यंत कठोरतम परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए विवश होना पड़ता है। कई लोगों के लिए इन सभी प्रकार के मुद्दों में उनके कुत्तों के साथ संबंध और व्यवहार को पूरी तरह से बदल दिया है । कुत्ते जो पहले उनके प्यारे साथी होते थे वह अब उनके बुरे दुश्मन हो गए हैं। एक मिल मालिक ने 60 आवारा कुत्तों को मार डाला परंतु बाद में पश्चाताप को अनुभूति कर गांधीजी से भेंट की, जिन्होंने उसके इस कृत्यको अंततोगत्वा उचित प्रतिपादित किया । जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई, अहिंसा की प्रतिमूर्ति ने स्वयं इस हिंसा को उचित ठहराया था । सभी प्रकार के जीवित प्राणियों का संरक्षण एवं सम्मान किया जाना चाहिए । और उन पर किसी भी प्रकार की हिंसा कि चेष्टा न कि जाकर ही वास्तव में अहिंसा की अवधारणा की नींव का निर्माण करती है । गाँधीजी के द्वारा मिल मालिक के इस हिंसक कृत्य को अहिंसा की वास्तविक व्याख्या के परिप्रेक्ष्य में समझा जा सकता है। उन्होंने सोचा कि उनके इस कार्य से कुत्तों को घोर उपेक्षा की क्रूर स्थिति से गुजरने से भी रोका।

10. निम्न में से कौन-सा कथन उपर्युक्त अंश से  अनुमानित किया जा सकता है?
(A) आवारा कुत्तों को अंधाधुंध मारा जाना चाहिए
(B) सभी आवारा कुत्तों को जान से मारना अवैध ।
(C) हत्या करना कुत्ते की आबादी को सीमित करने के लिए एकमात्र रास्ता है
(D) पागल कुत्तों को मारने की अनुमति दी जा सकती है

Answer – B

11. निम्नलिखित में से कौन-सा आवारा कुत्तों पर गां धीवादी विचार  के कार्यान्वयन का संभावित परिणाम हो सकता है?
(A) सभी आवारा कुत्तों की अंधाधुंध हत्या
(B) सभी पागल आवारा कुत्तों की अंधाधुंध हत्या
(C) पशु-मानव संघर्ष में वृद्धि
(D) आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए कुशल रणनीतियों की खोज

Answer – D

12. वर्तमान पशु कल्याण कानून और पशु जन्म नियंत्रण उपायों के  अक्षम क्रियान्वयन के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से एक है
(A) परिणामस्वरूप आवारा कुत्तों की अस्वास्थ्यकर परिस्थिति
(B) पशु-मानव संघर्ष में कमी
(C) आवारा कुत्ते की आबादी में गिरावट
(D) सभी आवारा कुत्तों को मारने पर निषेध

Answer – A

13. उपयुक्त लेखांश के संदर्भ में कौन-सा कथन स त्य है ?
(A) गांधीजी ने मिल मालिक के कृत्य को अहिंसा कार्य के रूप में माना
(B) कुत्ते हमारे दुश्मन हैं
(C) पशु जन्म नियंत्रण के उपाय बेकार है
(D) जान से मारना कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एकमात्र मानवीय विधि है

Answer – A

14. निम्नलिखित में किस कारण से भारत में कुत्ते की  आबादी में वृद्धि हुई है?
(A) आवारा कुत्तों के लिए मनुष्यों का असहिष्णुता
(B) पशु प्रेमियों द्वारा आवारा कुत्तों को खिलाना
(C) आवारा कुत्तों को अंधाधुंध जान से मारने पर प्रतिबंध
(D) कुत्ते की आबादी का अक्षम प्रबंधन

Answer – D

15. एक दर्जी के पास 37.5 मीटर कपड़ा है और वह इस क पड़े के एक मीटर से 8 टुकड़े बना सकता है । वह इस कपड़े के कुल कितने टुकड़े बना सकता है ?
(A) 300
(B) 360
(C) 400
(D) 450

Answer – A

Printed Study Material for MPPSC

16. एक नियमित सप्ताह में कार्य  दिवस होते हैं और प्रत्येक दिन के लिए कामकाजी घंटे 8 होते हैं। एक आदमी को नियमित काम के लिए रु. 2.40 प्रति घंटे और ओवरटाइम के लिए रु. 3.20 प्रति घंटे मिलते हैं । यदि वह 4 सप्ताह में 132 रुपये कमाता है, तो उसने कितने घंटे काम किया ?
(A) 160
(B) 175
(C) 180
(D) 195

Answer – B

17. यदि a*b=2n-3b+ab,  तो 3*5+5*3=
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25

Answer – A

 18. एक पिता और उसके बेटे की  वर्तमान उसका योग 80 साल है। पांच साल पहले, पिता की उमा बेटे की उसकी चार गुना थी, तो अब बेटे की उम्र होगी
(A) 5
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Answer – C

19. सचिन राहुल से 7 सात छोटा है । यदि उनकी आयु का अनुपात 7:9 है, तो सचिन की उम्र कितनी है?
(A) 24.5
(B) 25.5
(C) 26.5
(D) 27.5

Answer – A

निर्देश (प्रश्न क्र. 20-23) : दिए गए संक्षिप्त वाक्यांश में ( ) कोष्ठक में शब्द है । उस शब्द का चयन करें जो ( ) कोष्ठक में शब्द के निकटतम परिभाषा में है।

20. एक (जटिलतम)  समस्या
(A) दुस्साध्य
(B) सरल
(C) उलझन में डालने वाली
(D) अपरचित

Answer – C

21. (प्रचलित) बीमा री
(A) घातक
(B) संक्रामक
(C) प्राणनाशक
(D) व्यापक

Answer – D

22. एक (अकल्प नीय) कहानी
(A) यथार्थ
(B) दिलचस्प
(C) अविश्वसनीय
(D) अज्ञात

Answer – C

23. (अस्त-व्यस्त) उप स्तिथि
(A) गन्दा
(B) भयंकर
(C) मूढ़
(D) अजीब

Answer – D

24. यदि किसी सांकेतिक  भाषा में “ARMY” को 2-20-16-29 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में “BATTER” को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) 3-3-23-23-9-21
(B) 3-3-24-23-9-21
(C) 3-3-23-24-10-24
(D) 3-3-24-24-10-24

Answer – C

25. यदि किसी सांकेति क भाषा में “TRAIN” को “SPXET” लिया जाता है, तो उसी भाषा में “PEOPLE” को किस प्रकार लिखा आएगा?
(A) OCLLGY
(B) DOLMMC
(C) OCLMANY
(D) QCLMMC

Answer – A

26. निम्नलिखित सादृश्यता/समानता में अनुपलब्ध संख्या का पता लगाएं।
4:28 :: 8:?

 

(A) 80
(B) 110
(C) 120
(D) 140

Answer – C

27. निम्नलिखित श्रृंखला में अनुपलब्ध संख्या का पता लगाएं।
0,2,?,12,20.30
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10

Answer – B

28. निम्नलिखित श्रृंखला में अनुपलब्ध संख्या का पता लगाएं।
0, 6, ?, 20, 20, 42
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12

Answer – B

निर्देश (प्रश्न क्र.29-28): नीचे दिए गए प्रश्नों में एक कथन और तत्पश्चात दो तर्क/संकल्पना क्र. I और II दिए गए हैं तर्कों/संकल्पनाओं पर विचार करें और तय करें कि कौन-सा तर्क/संकल्पना सही है।

29. कथन : भारत का राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एन.एच.आर.सी.) मानव अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए जिम्मेदार है। कानून द्वारा यह परिभाषित है कि जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं व्यक्ति की गरिमा के अधिकार संविधान द्वारा प्रत्याभूत किये गए हैं अथवा अंतरराष्ट्रीय वचाओं और नियमों में निहित है।
तर्क : मानव अधिकारों की अवहेलना होने पर राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग स्वयं अथवा पीड़िता द्वारा दाखिल किए गए याचिका के लिए जाँच बैठा सकता है।
तर्क II : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के क्षेत्र में अनुसन्धान एवं अनुसन्धान के संवर्धन का कार्य करता है।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल है
(D) तर्क I और ना II दोनों प्रबल नहीं है

Answer – C

30. कथन : आंतरिक उपभोग के लिए कम होने पर भी हमारे देश को निर्यात बढ़ाना चाहिए।
तर्क I : हाँ, हमें तेल आदि वस्तुओं के आयात के लिए विदेशी मुद्रा की जरूरत है।
तर्क II : नहीं, यह कदम आंतरिक उपभोक्ता को नुकसान पहुंचायेगा।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं

Answer – A

31. कथन : भीड़-भाड़ वाले स्थान जैसे बाजार, बसों, रेलगाडी, आदि में छींकने और खांसते समय मुंह को ढक लेना चाहिए।
तर्क I : तपेदिक जैसे जानलेवा रोगों के रोगाणु छींकते और खांसते समय कफ की बूंदों के माध्यम से फैलते हैं।
तर्क II : भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बार-बार जाने से तपेदिक जैसे जानलेवा रोग से ग्रसित होने की सम्भावना है।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल हैं
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं है

Answer – D

32. कथन : सरकार ने होम लोन (गृह ऋण) सस्ते कर दिए हैं।
संकल्पना I : संभवतः ज्यादा लोग गृह-ऋण ले सकते हैं।
संकल्पना II : मकानों की कीमत कम हो जाएगी।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I निहित है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II निहित है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ निहित हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है

Answer – A

33. कथन : प्रत्येक आई.आई.टी., बी.टेक. और ऍम.टेक. पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।
संकल्पना I : बी.टेक. और एम.टेक. पाठ्यक्रम केवल आई.आई.टी. में ही प्रदान किये जाते हैं ।
संकल्पना II : आई.आई.टी. केवल बी.टेक, और एम.टेक. पाठ्यक्रमों के लिये ही हैं।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I प्रभावशाली हैं
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II प्रभावशाली है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ प्रभावशाली हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में प्रभावशाली नहीं है

Answer – D

34. कथन : मोबाइल फोन सेवाओं पर आसानी से उपलब्ध डेटा के कारण मोबाइल गेमिंग इन दिनों बढ़ गया है।
संकल्पना I : लोगों में मोबाइल गेम्स को लेकर उन्माद देखने को मिला है।
संकल्पना II : पर्सनल कंप्यूटर की तुलना में मोबाइल पर कई गेम प्राप्त करना आसान है।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I प्रभावशाली है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II प्रभावशाली है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ प्रभावशाली है
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में प्रभावशाली नहीं है

Answer – D

35. कथन : युवावस्था में पुस्तक पढ़ने को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए क्योंकि यह दिए गए मुद्दे के बारे में व्यापक और विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
संकल्पना I : संपूर्ण ज्ञान और सीखने के लिए किताबें सर्वोत्तम संसाधन हैं।
संकल्पना II : पढ़ना, फोकस और विश्लेषणात्मक सोच को बेहतर बनाने में मदद करता है।
(A) कथन में सिर्फ संकल्पना I प्रभावशाली है
(B) कथन में सिर्फ संकल्पना II प्रभावशाली है
(C) कथन में दोनों संकल्पनाएँ प्रभावशाली हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में प्रभावशाली नहीं है।

Answer – B

36. कथन : क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को दे देने का निर्णय कर लेना चाहिए ?
तर्क I : हाँ, इससे भारत का बहुत सा धन बनेगा।
तर्क II : नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगे बढ़ जाएंगी।
(A) तर्क I प्रबल है
(B) तर्क II प्रबल है
(C) तर्क I और II दोनों प्रबल है
(D) तर्क I और II दोनों प्रबल नहीं हैं

Answer – B

37. कथन : एक नोटिस पर यह लिखा है “कृपया बिना मेरे अनुमति के इस किताब की फोटोकॉपी न करें।”
संकल्पना I : किताब की फोटोकॉपी संभव है ।
संकल्पना II : इस चेतावनी का मतलब है कि अवहेलना करने वाले को दंडित किया जायेगा।
(A) सिर्फ संकल्पना I कथन में निहित है
(B) सिर्फ संकल्पना II कथन में निहित है
(C) दोनों संकल्पनाएँ कथन में निहित हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है

Answer – A

38. कथन : शुद्ध घी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
संकल्पना I : सभी स्वस्थ व्यक्ति घी लेते हैं।
संकल्पना II : शुद्ध घी से बनी मिठाई स्वास्थ्य के लिए अच्छी होती है।
(A) सिर्फ संकल्पना I कथन में निहित है
(B) सिर्फ संकल्पना II कथन में निहित है
(C) दोनों संकल्पनाएँ कथन में निहित हैं
(D) दोनों में से कोई भी संकल्पना कथन में निहित नहीं है।

Answer – D

39. आप विद्यालय में शिक्षक हैं। आपकी कक्षा में एक नया छात्र सत्र में देर से प्रवेश करता है । इसलिए उसे बहुत कठिनाई होती है और वह कई प्रश्न पूछता है जिनके उत्तर शेष छात्रों के लिए पहले से ही स्पष्ट हैं । यदि आप उसके सभी प्रश्नों का उत्तर देंगे, तो आप समय में पाठ्यक्रम को पूरा नहीं कर पाएंगे। इस स्थिति में आप क्या करेंगे?
(A) उस छात्र के प्रश्नों को अनदेखा करेंगे, क्योंकि समय में पाठ्यक्रम को पूरा करना आवश्यक है
(B) प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इसलिए कक्षा में ही छात्र के सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे
(C) प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इसलिए छात्र को विद्यालय के समय में स्टाफ रूम में आने को कहेंगे और उसके प्रश्नों का उत्तर देंगे
(D) प्रश्नों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, इसलिए छात्र को विद्यालय के समय के बाद निजी ट्यूशन के लिए अपने घर आने को कहेंगे

Answer – C

40. आप सिनेमा हॉल के प्रबंधक हैं और आपको एक फोन आता है । फ़ोन करने वाला बोलता है कि उसने हॉल में एक बम लगाया है, लेकिन इससे पहले भी आपके हॉल को कई झूठी धमकियाँ मिली हैं । आप क्या करेंगे?
(A) तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे, उनसे स्थिति को संभालने के लिए निर्देशों के लिए पूछेंगे और तदनुसार कार्य करेंगे
(B) तत्काल पुलिस को सूचित करेंगे, हॉल में प्रवेश करेंगे और दर्शकों को बम के खतरे की घोषणा करेंगे, और उन्हें तुरंत हॉल छोड़ने के लिए कहेंगे
(C) हॉल में प्रवेश करेंगे और घोषणा करेंगे कि एक आपात स्थिति है, और दर्शकों से घबराए बिना हॉल छोड़ने को कहेंगे
(D) कुछ नहीं करेंगे क्योंकि इससे पहले भी आपके हॉल को कई झूठी धमकियां मिली हैं।

Answer – C

41. आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं । एक व्यवसाय चलाने वाला व्यक्ति आपको सरकार को देय कर बचाने में सहायता करने के लिए कहता है । आप क्या करेंगे?
(A) क्लाइंट को सलाह दी कि आप देय करों को बचाने के लिए उसकी मदद कर सकते हैं, लेकिन केवल कानूनी साधनों के माध्यम से
(B) अतिरिक्त धन लेकर किसी भी तरीके से कर बचाने में मदद करेंगे
(C) सहायता नहीं करेंगे क्योंकि देश के विकास के लिए सरकार को करों की आवश्यकता होती है, और कर अधिकारियों को उस व्यक्ति के बारे में सूचित करेंगे
(D) सहायता नहीं करेंगे क्योंकि देश के विकास के लिए सरकार को करों की आवश्यकता होती हैं

Answer – A

42. स्वच्छ भारत अभियान के तहत, आपके गाँव में कई शौचालयों का निर्माण किया गया है । परन्तु, कई ग्रामीण लोग शौचालयों का उपयोग नहीं कर रहे हैं। आप क्या करेंगे?
(A) कुछ नहीं करेंगे, क्योंकि उनको यह तय करने का अधिकार है कि उन्हें शौचालयों का उपयोग करना है या नहीं
(B) उनके परिवारों और पड़ोसियों को इनकी आदतों को बदलने के लिए दबाव डालने को कहेंगे
(C) स्थानीय स्वच्छता अधिकारियों को शिकायत करेंगे
(D) उन लोगों के साथ संवाद करेंगे कि वे शौचालयों का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं, और उनके उपयोग से गांव को होने वाले लाभ के बारे में बताकर मनाने की कोशिश करेंगे

Answer – D

43. जबकि प्लास्टिक की थैलियों पर प्रतिबंध लग गया है, परन्तु आपका सब्जी विक्रेता उन्हें ग्राहकों देना जारी रखता है। आप क्या करेंगे?
(A) उनके उपयोग को रोकने के लिए उसे धमकायेंगे और यह विफल हो, तो अधिकारियों को सूचित करेंगे।
(B) समस्या को अनदेखा करेंगे, क्योंकि वह गरीब है और उसे आजीविका कमाने की आवश्यकता है
(C) पर्यावरण को दूषित करने के लिए उसके साथ लड़ेंगे
(D) कागज़ की थैलियों या अन्य पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने के लिए उसे मनाने का प्रयत्न करेंगे, और अगर यह विफल हो, तो अधिकारियों को सूचित करेंगे

Answer – D

44. तीन पाइप A, B और C 6 घंटे में एक टैंक भर सकते हैं। 2 घंटे एक साथ काम करने के बाद, C बंद हो गया है और A और B शेष हिस्से को 7 घटे में भर सकते हैं। टैंक को भरने के लिए अकेले द्वारा लिए गए घंटे कितने होंगे।
(A) 10
(B) 12
(C) 14
(D) 16

Answer – C

45. एक दुकानदार की लगातार 5 महीने की बिक्री इस प्रकार हैं : रु. 6,435, रु. 6,927, रु. 6,856,रु. 7,230 और रु. 8,562 । छठे महीने में उसके पास कितनी बिक्री होनी चाहिए ताकि उसे 6,500 रुपये की औसत बिक्री मिल सके ?
(A) 4991
(B) 5467
(C) 5987
(D) 6453

Answer – A

46. लगातार पांच विषम संख्याओं का औसत 61 है। उच्चतम संख्या एवं निम्नतम संख्या के बीच का अंतर क्या है?

(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16

Answer – B

47. अजय एक 12 वर्ष का बालक है । वह अपने घर पर एक पालतू कुत्ता रखना चाहता था । परन्तु उसके माता पिता ने कहा कि पालतू कुत्ता उनके फ्लैट में खुश नहीं रहेगा, हालांकि उन्होंने अजय को एक पक्षी को पालने की अनुमति दे दी । इसका निश्चित तात्पर्य है कि
(A) उसके माता पिता पक्षी को कुत्ते से ज्यादा पसंद करते हैं
(B) अजय को पक्षी पसंद नहीं है
(C) अजय और उसके माता पिता फ्लैट में रहते हैं
(D) उसके माता पिता पक्षी से ज्यादा कुत्ते को पसंद करते हैं

Answer – C

48. कुछ लोग होशियार होते हैं । कुछ होशियार लोग परिश्रमी होते हैं । इस कथन का तात्पर्य है कि
(A) सभी परिश्रमी लोग होशियार होते हैं
(B) कुछ लोग होशियार और परिश्रमी होते हैं
(C) सभी होशियार लोग परिश्रमी होते हैं।
(D) होशियार लोग सामान्यतः परिश्रमी होते हैं

Answer – D

निर्देश (प्रश्न क्र. 49 और 50) : सबसे उपयुक्त विकल्प के साथ रिक्त स्थान भरें।

49. रोजगार के लिये आवेदन पत्र लिखते समय, आपकी योग्यता का विवरण ____ होना चाहिये।
(A) सटीक
(B) अतिरंजित
(C) विनयपूर्ण
(D) सरल

Answer – A

50. ______ एक आक्रामक व्यवहार के रूप में माना जाता है और सबसे अधिक वक्ता से नकारात्मक प्रतिक्रिया लाने की सम्भावना है।
(A) सिर हिलाना
(B) घुरना
(C) चिल्लाना
(D) अंगूठा दिखाना

AnswerB

निर्देश (प्रश्न क्र. 51 – 55) : निम्नलिखित लेखांश पढ़े और अंत में पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लेखांश पर आधारित होना चाहिए ।

तेओतिहुआकान शहर, जो कि आधुनिक मेक्सिको शहर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है, 200 – 100 ईसा पूर्व इसका विकास प्रारंभ हुआ। इसके विकास के शिखर पर ईसवी सन् 150 और 700 के मध्य इसकी जनसंख्या संभवतः 1,25,000 से अधिक थी और यह शहर कम से कम 20 वर्ग किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ था। इसमें 2,000 से अधिक रहवासी बहुमंजिला संकुल, एक बड़ा बाजार बड़ी संख्या में औद्योगिक कारखाने, एक प्रशासनिक केंद्र, कई विशाल धार्मिक ‘एडिफीसीएस’ और सड़कों और इमारतों का नियमित वर्ग विन्यास था । स्पष्ट है कि इस महान महानगर की विस्तार व्यवस्था एवं प्रबंधन में सुद्ध योजना एवं केन्द्रीय नियंत्रण का पूर्ण रूपेण समावेश था। इसके अतिरिक्त, शहर में मेसोअमेरिका (आधुनिक मध्यमेरिका और मेक्सिको) के अधिकांश हिस्सों के साथ आर्थिक और संभवतः धार्मिक संपर्क भी स्थापित थे । विकास के लिए मुख्य कारक घटकों में से प्रमुख मेक्सिको की घाटी के दक्षिण एवं पूर्व में एक प्राकृतिक व्यापार मार्ग पर इसकी उचित भौगोलिक स्थिति का योगदान था, जो ओतिहुआकान घाटी में पुराने ज्वालामुखियों से उत्पन्न संसाधन और व्यापक सिंचाई के लिए घाटी की क्षमता का होना भी महत्त्वपूर्ण था। अन्य कारकों की सटीक भूमिका को अपितु इंगित करना बहुत कठिन है – उदाहरण के लिए तेओतिहुआकान का धार्मिक स्थल के रूप में महत्त्व, पहली सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व में अंत में मेक्सिको घाटी के आसपास ऐतिहासिक स्थिति, तेऔतिहुआकान के अभिजात्य वर्ग की मतिलूक्ष्मता और दूरदर्शिता, एवं अंत में प्राकृतिक आपदाओं का प्रभाव जैसे कि पश्चावती प्रथम सहस्त्राब्दी ईसा पूर्व के ज्वालामुखीय विस्फोटों का होना । इस अंतिम घटक को कम से कम तेश्रोतिहुआकान के विकास के प्रमाण के रूप में आज भी जोड़कर देखा जा सकता है। ईसा पूर्व 200 से पहले, कई अपेक्षाकृत छोटे केन्द्र मेक्सिको की घाटी में और उसके आसपास अस्तित्व में थे। उस समय इन केन्द्रों में सबसे बड़ा केन्द्र अटकहल्को ज्वालामुखीय विस्फोट से गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था और इसकी अधिकांश कृषिभूमि लावे से ढक गई थी । कुकुइल्को के संभावित प्रतिद्वंदी के रूप में समाप्त होने के साथ मध्य मेक्सिको में बाई अपेक्षाकृत छोटे मोटे कस्बो में से कोई एक प्रमुख आर्थिक और राजनीतिक शक्ति के रूप में एक नगर उभरा होगा । पुरातात्विक सादय स्पाट रूप से इंगित करते है कि तेओनिहुआकान वास्तव में एक केन्द्र था । जो कि प्रथम शताब्दी ईसवी तक उस क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण शक्ति के रूप में उभरा था।

51. इस परिच्छेद में “एडिफीसीएस” शब्द का तात्पर्य है
(A) इमारतें
(B) महलो
(C) तालाब
(D) मान्यताएँ

Answer

52. निम्नलिखित में से किस विकल्प के अलावा प्रत्येक को ईस्वी सन 150 और 700 के बीच तेओतिहुआकान शहर की एक विशेषता के रूप में वर्णित किया गया है?
(A) नियमित रूप से व्यवस्थित सड़कों
(B) विनिर्माण कार्यशालाओं की बड़ी संख्या
(C) अपार्टमेंट परिसरों
(D) कई प्रशासनिक केंद्र

Answer

53. 200 ईसा पूर्व कुइकुइल्को के बारे में क्या अनुमान लगाया जा सकता है ?
(A) यह तब तक काफी छोटा शहर था
(B) यह मेक्सिको की घाटी के बाहर स्थित था
(C) वह एक आर्थिक और राजनीतिक केंद्र के रूप में तेजी से उभरा
(D) इसकी अर्थव्यवस्था कृषि पर बहुत निर्भर थी

Answer

54. परिच्छेद में “प्रमुख बल” शब्द का तात्पर्य है
(A) सबसे आक्रामक
(B) प्रधान
(C) प्रारम्भिक
(D) सबसे अधिक उत्पादक

Answer

55. परिच्छेद में “मतिसूक्षमता” शब्द का तात्पर्य है।
(A) महत्वाकांक्षा
(B) ईमानदारी
(C) चतुराई
(D) आस्था

Answer

56. पानी में TRANSPARENT की छवि होगी
question number 56

Answer – A

57. यदि शनिवार से शुरू होने वाले 20 दिन के महीने में दूसरा शनिवार और सभी रविवार की छुट्टियां हैं, तो महीने में कितने कार्य दिवस है ?
(A) 22
(B) 23
(C) 24
(D) 25

Answer – B

58. श्रृंखला को पूरा करें।
EHJ, GJI, ILH, KNG, __
(A) MPF
(B) LOH
(C) ILF
(D) MPI

Answer – A

59. रिक्त स्थान भरें।

Z2 X19 V66
A3 C18 ?
T4 R17 P68

(A) E6
(B) F69
(C) E67
(D) E56

Answer – C

60. रिक्त स्थान भरें।

8 10 15 13
6 5 7 4
4 6 8 8
6 11 16 ?

(A) 17
(B) 19
(C) 21
(D) 23

Answer – A

61. निम्नलिखित में से सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए।
(A) आवर्त – पानी का भंवर
(B) अवना – अवश्य
(C) अस्व – घोड़ा
(D) आसन – भोजन

Answer – C

62. बेमेल अनेकार्थक शब्द-युग्म बुनिए।
(A) अक्ष – आँख
(B) अज – भेड़ा
(C) अड्ड़ा – खेत की मेड
(D) अंक – अनंत

Answer

63. निम्नलिखित में से सही अनेकार्थक शब्द-युग्म का चयन कीजिये।
(A) हरि – मेंढक
(B) मधु – चुप
(C) अमृत – लाल
(D) कर – कोट

Answer – A

64. ‘सर’ का अनेकार्थक शब्द है
(A) सेहत
(B) अमृत
(C) पराजित
(D) शुद्ध

Answer – C

65. ‘अनय’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है
(A) आदि
(B) उपरि
(C) नय
(D) अनय

Answer

66. गलत विलोमार्थक युग्म चुनिए ।

 

(A) अचेत – सचेत
(B) अर्जन – वर्जन
(C) आगत – अनागत
(D) इष्ट – अभिष्ट

Answer

67. ‘चिरंतन’ शब्द का विलोमार्थक शब्द है
(A) चेतन
(B) नश्वर
(C) क्षणिक
(D) सुषुप्त

Answer – B

68. सही समानार्थक-युग्म का चयन कीजिए।
(A) अश्व – घोटक
(B) उद्यान – पेड़
(C) बैल – हिम
(D) कमल – जलद

Answer – D

69. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) अनाधिकार प्रवेश मना है।
(B) अनधिकार प्रवेश मना है।
(C) अनधीकार प्रवेश मना है।
(D) अनाधिकारी प्रवेश मना है ।

Answer – A

70. निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए ।
(A) वह जोर-जोर से रोने लगा।
(B) यह बात किसी को मत बताना
(C) उसने जोर-जोर से रोने लगा।
(D) सुनते – सुनते कान भर गये।

Answer – B

71. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द छांटिए।
(A) रिण
(B) रित
(C) ऋण
(D) रिजु

Answer – D

72. निम्नलिखित शब्दों में से अशुद्ध शब्द दिए ।
(A) आषाढ़
(B) कष्ट
(C) पुस्ट
(D) रेशम

Answer – C

73. ‘अंकेक्षक’ के लिए उचित अर्थ प्रदर्शित करने वाले का वाक्यांश का चयन कीजिए।
(A) जो हिसाब-किताब की जाँच करता हो
(B) जिस पर निर्णय न हुआ हो
(C) जिस पर अनुग्रह किया गया हो
(D) अनुकरण करने योग्य

Answer – A

74. ‘जो शत्रु की हत्या करता है’ वाक्यांशा के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए।
(A) हत्यारा
(B) शत्रुघ्न
(C) उद्धारक
(D) प्रतिवादी

Answer – B

75. सही शब्द-युग्म का चयन कीजिए।
(A) द्विष – हाथी
(B) तरंग – घोड़ा
(C) दूत – जुआ
(D) पथ्य – रास्ता

Answer – B

76. बेमेल शब्द युग्म का चुनिए।
(A) अलीक – सच
(B) अलिक – ललाट
(C) अक्ष – धुरी
(D) अवगत – मालूम

Answer – A

77. गलत पर्यायवाची-युग्म चुनिए ।
(A) इच्छा – ईप्सा
(B) इंद्र – शचिश
(C) आकाश – दिव
(D) कबूतर – काकली

Answer

78. ‘खल’ शब्द का पर्यायवाची है
(A) दुर्जन
(B) प्रीति
(C) खगेश
(D) सुपर्ण

Answer – A

79. ‘समीक्षा करने वाला’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए।
(A) आलोचक
(B) निर्णायक
(C) समीक्षक
(D) समीक्ष्य

Answer – C

80. ‘अज्ञ’ का अर्थ है
(A) जो सब कुछ जानता है
(B) जिसे जाना जा सके
(C) जिसके आर-पार देखा जा सके
(D) जो कुछ नहीं जानता है।

Answer – D

निर्देश (प्रश्न सं. 81 से 85) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 1
भाषा ही वह माध्यम है द्वारा मनुष्य अपने भावों और विचारों को अभिव्यक्त करता है और समाज समूह या व्यक्ति तक संप्रेषित करता है। वस्तुतः संप्रेषण का प्रमुख माध्यम है। मनुष्य अपने समाज और परिवेश से भाषा का अर्जन करता है, परंतु भाषा भी समाज के विकास के साथ विकसित और परिवर्तित होती है। भाषा की गतिशीलता का संबंध हमारे सामाजिक व्यवहार से जुड़ा होता है इसलिए एक और भाषा का एक रूप स्थिर रहता है तो दूसरा रूप परिवर्तित होता रहता है। भाषा का जो परिवर्तित नहीं होता उसके शब्दों को व्याकरण की भाषा में अविकारी कहा जाता है। शब्दों में कोई विकार नहीं होता इसलिए वे अविकारी शब्द हैं। जैसे लिंग, वचन, कारक आदि के फल स्वरुप जिन शब्दों में परिवर्तन होता है उन्हें विकारी शब्द कहा जाता है। क्रिया-विशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक और विस्मयादिबोधक अविकारी शब्द हैं। इन सभी का महत्व है।

81. संप्रेषण का प्रमुख माध्यम है।
(A) भाव
(B) भाषा
(C) विचार
(D) समाज

Answer – B

82. मनुष्य भाषा का अर्जन किससे करता है ?
(A) अपने समाज एवं परिवेश से
(D) पुस्तकों से
(C) अपनी अनुभूतियों से
(D) अपने विद्यालय से

Answer – A

83. भाषा की गतिशीलता का सम्बन्ध किससे है।
(A) औद्योगिक विकास से
(B) भाषा के व्याकरण से
(C) सामाजिक व्यवहार से
(D) जलवायु परिवर्तन से

Answer – C

84. जिन शब्दों के रूप परिवर्तित नहीं होते है, उनका जाता है
(A) तत्सम
(B) देशज
(C) विकारी
(D) अविकारी

Answer – D

85. संज्ञा और सर्वनाम शब्द है
(A) विकारी
(B) अधिकारी
(C) तद्भव
(D) संकर

Answer – A

 

निर्देश (86 मे 90) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 2
स्वाध्याय से कभी मुंह ना मोड़ो। वह तुम्हें प्रमाद से बचाएगा। जिस आचार्य ने तुम्हारी इतने दिनों तक रक्षा की उसके प्रति तुम्हारा जो कर्तव्य है, उसे अपने हृदय से पूछो। माता-पिता, आचार्य और अतिथि, ये तुम्हारे देवता हैं; इनकी सदा शुश्रूषा करना धर्म समझो। पुराने ऋषि बड़े उदार और निराभिमान थे। वे कभी पूर्ण या दोष रहित होने का दावा नहीं करते थे। उन्हीं का प्रतिनिधि होकर मैं तुमसे कहता हूं कि हमारे अच्छे गुणों का अनुकरण करो और दोषों को छोड़ दो, इस संसार की अंधियारी में किसी को अपना ज्योति स्तम्भ बनाओ। पड़ा पड़ा या कुछ अंश तक पथ प्रदर्शक होता है पर सच्चे पथ प्रदर्शक महापुरुष होते हैं जो अपना नाम संसार में छोड़ जाते हैं वे जीवन समुद्र में ज्योति स्तंभ का काम देते हैं।

86. स्वाध्याय किससे बचाता है?

(A) प्रमाद से
(B) शत्रुओं से
(C) निराशा से
(D) परिश्रम से

Answer – A

87. माता-पिता, आचार्य और अतिथि किसके समान है ?
(A) ज्योति-स्तम्भ
(B) देवता
(C) ऋषि-मुनि
(D) महापुरुष

Answer – B

88. किसका अनुकरण करो ?
(A) अनुशासन का
(B) धर्म की मर्यादा का
(C) अच्छे गुणों का
(D) अपनी आत्मा का

Answer – C

89. सच्चे पथ-प्रदर्शक कौन होते है?
(A) माता-पिता
(B) आचार्य
(C) मित्र
(D) महापुरुष

Answer – D

90. पुराने ऋषि कैसे थे?
(A) उदार और निराभिमान
(B) पूर्ण और दोष रहित
(C) महान और विद्वान
(D) संसार के ज्ञाता

Answer – A

निर्देश (91 मे 95) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 3
देश प्रेम, प्रेम का वह अंश है जिसका आलंबन है सारा देश – उसमें प्रत्येक कण अर्थात मनुष्य, पशु, पक्षी, नदी, नाले, वन, पर्वत इत्यादि। यह एक साहचर्यगत प्रेम है। अर्थात जिसके सानिध्य का हमें अभ्यास पड़ जाता है उनके प्रति लोभ या राग हो जाता है कोई भी व्यक्ति सच्चा देश प्रेमी कहला सकने की तभी सामर्थ्य रखता है जब वह देश के प्रत्येक मनुष्य पशु पक्षी लता, गुल्म, पेड़, पत्ते, वन, पर्वत, नदी, निर्झर आदि सभी को अपना की भावना से देखेगा। इन सब की सुधि करके विदेश में भी आंसू बहाएगा। जो व्यक्ति राष्ट्र के मूलभूत जीवन को भी नहीं जानता और उसके बाद भी देश प्रेमी होने का दावा करे तो यह उसकी भुल है। जब तुम किसी के सुख-दुख के भागीदार ही नहीं बने तो उसे सुखी देखने के स्वप्न तुम कैसे कल्पित करोगे? उससे अलग रहकर अपनी बोली में तुम उसके हित की बात तो करो पर उसमें प्रेम के माधुर्य जैसे भाव नहीं होंगे। प्रेम को तराजू में तोला नहीं जा सकता। यह भाव तो मनुष्य के अंतः करण से जुड़े हुए हैं। परिचय से देश-प्रेम की उत्पत्ति होती है।

91. देश-प्रेम का आलंबन है
(A) सारा देश
(B) देश के लोग
(C) पशु-पक्षी
(D) वन पर्वत

Answer – A

92. कोई भी व्यक्ति सच्चा देश – प्रेमी कब कहला सकता है।
(A) जब वह मनुष्य को प्यार करेगा
(B) जब यह पशु – पक्षी से प्यार करेगा
(C) जब वह देश की प्रत्येक वस्तु के साथ अपनत्व का भाव रखेगा
(D) जब वह वनों और पर्वतों को अपना समझेगा

Answer – C

93. जिसके सानिध्य का हमें अभ्यास पड़ जाता है तो प्रति क्या होता है?
(A) लोभ या राग
(B) राग या द्वेष
(C) सुख वा दुःख
(D) मोह या माया

Answer – A

94. किसको तराजू में नहीं तोला जा सकता?
(A) देश को
(B) प्रेम को
(C) बन-पर्वतों को
(D) नदी-निर्झरों को

Answer – B

95. देश-प्रेम की उत्पत्ति किससे होती है ?
(A) माधुर्य से
(B) स्वरूप से
(C) परिचय से
(D) भक्ति से

Answer – C

निर्देश (96 मे 100) : दिए गए गद्यांश के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए ।
गद्यांश – 4
व्यक्ति के जीवन में संतोष का बहुत महत्व है। संतोषी व्यक्ति सुखी रहता है। असंतोष सब व्याधियों की जड़ है। महात्मा कबीर ने कहा है कि धन दौलत से कभी संतोष नहीं मिलता। संतोष रूपी धन मिलने का समस्त वैभव धूल के समान प्रतीत होता है। व्यक्ति जितना अधिक धन पाता जाता है उतना ही असंतोष उपजता जाता है। यह असंतोष मानसिक तनाव उत्पन्न करता है, जो अनेक रोगों की जड़ है। धन व्यक्ति को उलझनों में फंसाता जाता है। साधु को संतोषी बताया गया है क्योंकि भोजन मातृ की प्राप्ति से उसे संतोष मिल जाता है। हमें भी साधु जैसा होना चाहिए हमें अपनी इच्छाओं को सीमित रखना चाहिए। जब इच्छाएं हम पर हावी हो जाती हैं तो हमारा मन सदा असंतुष्ट रहता है। सांसारिक वस्तुएं हमें कभी संतोष नहीं दे सकती, संतोष का संबंध मन से है। संतोष सबसे बड़ा धन है। इस के सम्मुख सोना-चांदी, रुपया-पैसा व्यर्थ है।

96. सब व्याधियों की जड़ क्या है?
(A) धन-दौलत
(B) सोना-चाँदी
(C) असन्तोष
(D) सन्तोष

Answer – C

97. संतोष रुपी धन मिलने से क्या होता है ।
(A) वैभव धूल के समान लगने लगता है
(B) मन में संतुष्टि आ जाती है
(C) धन की लालसा बढ़ जाती है
(D) वैभव बढ़ जाता है

Answer – A

98. जब इच्छाएं हम पर हावी हो जाती है, तब क्या होता है ?
(A) मन में खुशी होती है
(B) मन सदा असंतुष्ट रहता है
(C) मन मन संसार में रम जाता है
(D) मन को संतोष मिलता है

Answer – B

99. संतोष का सम्बन्ध किससे है?
(A) मन से
(B) धन से
(C) वस्तुओं में
(D) वैभव से

Answer – A

100, ‘धन-दौलत से कभी संतोष नही मिलता’ यह कथन किसका है ?
(A) महात्मा बुद्ध
(B) महात्मा गाँधी
(C) महात्मा कबीर
(D) महात्मा फुले

Answer – C

Printed Study Material for MPPSC

<<Go Back To Main Page