(The Gist of Kurukshetra) स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण [June-2018]
(The Gist of Kurukshetra) स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण [June-2018]
स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण
स्वच्छ भारत मिशन के साथ औपचारिक रूप से जुड़ने तथा कैरियर लाभ अर्जित करने के लिए देश के युवाओं के लिए एक विशिष्टि योजना, स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है । उच्च शिक्षा संस्थानों के छात्र एवं एनवाईकेएस के सदस्य अब 15 जून, 2018 तक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं । पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 मई, 2018 थी । देश भर के युवकों को, विशेष रूप से उन महाविद्यालयों के छात्रों, जो शैक्षणिक मामलों एंव परीक्षाओं में व्यस्त होंगे, पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए पंजीकरण की तारीख को बढ़ाया गया है ।
छात्र एवं एनवाईकेएस के युवा अब पोर्टल पर लॉग इन कर स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण के लिए साइन अप कर सकते हैं । इस योजना के तहत प्रशिक्षुओं को गांव में स्वच्छता से जुड़े कार्यों पर कम से कम 100 घंटे व्यतीत करने की आवश्यकता है । इससे वे स्वच्छ भारत प्रमाणपत्र पाने के योग्य हो जाऐंगे । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अप्रैल 2018 को प्रसारित ‘मन की बात’ में स्वच्छ भारत ग्रीष्म प्रशिक्षण के लांच की घोषण की थी ।
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018
<<Go Back To Main Page
Courtesy: Kurukshetra