trainee5's blog

(News) UPSC plans to enhance exam integrity by implementing facial recognition and AI surveillance

UPSC-LOGO.jpg (356×272)


(News) The UPSC plans to enhance exam integrity by implementing facial recognition and AI surveillance


The Union Public Service Commission (UPSC) is set to deploy advanced facial recognition and Artificial Intelligence (AI)-based CCTV surveillance systems to enhance exam security and prevent malpractice, according to a PTI report. The initiative, prompted by recent controversies surrounding exam irregularities, involves two key technologies: Aadhaar-based fingerprint authentication, facial recognition, and QR code scanning of e-admit cards, alongside live AI-driven video monitoring during examinations.

The UPSC, responsible for conducting 14 major exams including the prestigious civil services examination, aims to ensure fair conduct across approximately 80 exam centers nationwide. The move underscores the commission's commitment to integrity, as stated in its tender document dated June 3, 2024: "The UPSC attaches great importance to conducting its examinations in a free, fair and impartial manner."

Quoting the tender document, PTI highlighted the UPSC's proactive approach to leveraging digital tools for verifying biometric data, monitoring candidate activities, and safeguarding against cheating, fraud, and impersonation. The AI-enabled CCTV setup will monitor exam venues, ensuring comprehensive coverage without blind spots, and generate alerts for any suspicious activity or system anomalies.

The commission emphasized the real-time nature of the systems, requiring secure attendance monitoring and proactive alerts for unauthorized movements or disruptions during exam hours. The bid submission for the technology tender closes on July 7, with the opening scheduled for the same day at 1:30 pm.

This development assumes significance amidst ongoing investigations by the Central Bureau of Investigation (CBI) into alleged irregularities in exams like UGC-NET and NEET-UG conducted by the National Testing Agency, adding urgency to secure exam administration.

SOURCE: PTI, TOI

Quick Links :

UPSC Pre Exam

UPSC Mains Exam

 

(Download) यूपीएससी आईएएस (प्री) 2024 सामान्य अध्ययन परीक्षा (पेपर-1) UPSC IAS HINDI PAPER General Studies Paper-1 (सेट-D)

IAS EXAM


(Download) 2024 यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन परीक्षा (पेपर-1) (सेट-D)

UPSC IAS HINDI PAPER General Studies Paper-1


  • परीक्षा का नाम: UPSC PRE 2024 आईएएस (प्री)

  • विषय(Subject) : सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1

  • (सेट-D)

  • साल (Year) : 2024

1. दिसंबर 2023 तक भारत सरकार द्वारा कितने परिसीमन आयोग गठित किये गए हैं?

(a) एक
(b) दो 
(c) तीन
(d) चार

उत्तर: (d)

2. संविधान (71वें संशोधन) अधिनियम, 1992 के द्वारा निम्नलिखित में से किस भाषा को शामिल करने के लिये संविधान की आठवीं अनुसूची में संशोधन किया गया है?

  1. कोंकणी
  2. मणिपुरी
  3. नेपाली
  4. मैथिली

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

उत्तर: (a)

3. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

दल उसके नेता
1. भारतीय जन संघ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी
2. सोशलिस्ट पार्टी सी. राजगोपालाचारी
3. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी जगजीवन राम
4. स्वतंत्र पार्टी आचार्य नरेंद्र देव

उपर्युक्त में से कितने सही सुमेलित हैं ?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b)

4. भारत के संविधान के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?

  1. नगरपालिकाओं की शक्तियाँ संविधान के भाग 9-क में दी गई हैं।
  2. आपात उपबंध संविधान के भाग 18 में दिये गए हैं।
  3. संविधान के संशोधन से संबंधित उपबंध संविधान के भाग 20 में दिये गए हैं।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (d)

5. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(a) अंतर्राज्यीय व्यापार और वाणिज्य राज्य सूची के अधीन एक राज्य विषय है।
(b) अंतर्राज्यीय प्रवासन राज्य सूची के अधीन एक राज्य विषय है।
(c) अंतर्राज्यीय संगरोध संघ सूची के अधीन एक संघ विषय है।
(d) निगम कर राज्य सूची के अधीन एक राज्य विषय है।

उत्तर: (c)

6. भारत के उच्चतम न्यायालय ने निजता के अधिकार को भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा है?

(a) अनुच्छेद 15
(b) अनुच्छेद 16
(c) अनुच्छेद 19
(d) अनुच्छेद 21

उत्तर: (d)

7. सैन्य कार्य विभाग के प्रमुख के रूप में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के कर्तव्य कौन-से हैं?

  1. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष
  2. तीनों सेवा प्रधानों (सर्विस चीफ) पर सैन्य कमान का प्रयोग करना
  3. सभी तीनों सेवाओं (ट्राइ-सर्विस) के विषयों पर रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

उत्तर: (d)  

8. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने सहित दूरस्थ क्षेत्रों में स्थानीय जन-समुदाय के उत्थान के लिये सेना द्वारा संचालित अभियान (ऑपरेशन) को क्या कहा जाता है?

(a) ऑपरेशन संकल्प
(b) ऑपरेशन मैत्री
(c) ऑपरेशन सद्भावना
(d) ऑपरेशन मदद

उत्तर: (c) 

9. विश्व में किन्हीं दो देशों के मध्य सबसे लंबी सीमा निम्नलिखित में से किनके मध्य है?

(a) कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) चिली और अर्जेंटीना
(c) चीन और भारत
(d) कजाख़स्तान और रशियन फेडरेशन

उत्तर: (a) 

10. लोकसभा में आचार समिति के संबंध में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं?

  1. प्रारंभ में यह एक तदर्थ समिति थी।
  2. केवल कोई लोकसभा का सदस्य ही किसी लोकसभा सदस्य के अनैतिक आचरण से संबंधित शिकायत कर सकता है।
  3. यह समिति किसी ऐसे मामले पर विचार नहीं कर सकती जो न्यायाधीन है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (c) 

11. डॉ. राजेंद्र प्रसाद के कार्यभार संभालने से पहले संविधान सभा के अस्थायी सभापति कौन थे?

(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) डॉ. बी.आर. अंबेडकर
(c) टी.टी. कृष्णमाचारी
(d) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर: (d)  

12. भारत सरकार अधिनियम, 1935 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. इसमें ब्रिटिश भारतीय प्रांतों और देशी रियासतों को मिलाकर एक अखिल भारतीय परिसंघ (फेडरेशन) की स्थापना का प्रावधान किया गया।
  2. रक्षा और विदेश संबंधी मामलों को परिसंघीय विधानमंडल के नियंत्रण के अधीन रखा गया।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी नाटककार भास की रचना है?

(a) काव्यालंकार
(b) नाट्यशास्त्र
(c) मध्यम-व्यायोग:
(d) महाभाष्य

उत्तर: (c)

14. संघभूति एक भारतीय बौद्ध भिक्षु, जिन्होंने चौथी शताब्दी ईसवी के अंत में चीन की यात्रा की, निम्नलिखित में से किस पर भाष्य के लेखक थे ?

(a) प्रज्ञापारामिता सूत्र
(b) विसुद्धिमग्गो
(c) सर्वास्तिवाद विनय
(d) ललितविस्तर

उत्तर: (c)

15. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा जारी विश्व धरोहर सूची में शामिल की गई निम्नलिखित संपत्तियों पर विचार कीजिये :

  1. शांतिनिकेतन
  2. रानी-की-वाव
  3. होयसला के पवित्र मंदिर समूह
  4. बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर परिसर

उपर्युक्त में से कितनी संपत्तियों को वर्ष 2023 में शामिल किया गया?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b)

16. भारत के संविधान के अनुच्छेद 368 के अनुसार, संसद निम्नलिखित में से किनके द्वारा संविधान के किसी उपबंध में संशोधन कर सकेगी?

  1. परिवर्धन
  2. परिवर्तन
  3. निरसन

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (d)

17. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिये :

  1. इटली
  2. जापान
  3. नाइजीरिया
  4. दक्षिण कोरिया
  5. दक्षिण अफ्रीका

उपर्युक्त में से किन देशों का उल्लेख प्राय: मीडिया में उनकी निम्न जन्म दर, अथवा वृद्धोन्मुख जनसंख्या अथवा ह्रासमान जनसंख्या के लिये किया जाता है?

(a) 1, 2 और 4
(b) 1, 3 और 5
(c) केवल 2 और 4
(d) केवल 3 और 5

उत्तर: (a)

18. संसद में धन विधेयक के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-से सही हैं ?

  1. अनुच्छेद 109 में धन विधेयक के संबंध में विशेष प्रक्रिया का उल्लेख है।
  2. धन विधेयक राज्यसभा में पुर:स्थापित नहीं किया जाएगा।
  3. राज्यसभा या तो विधेयक को अनुमोदन दे सकती है या परिवर्तन के लिये सुझाव दे सकती है किंतु इसे अस्वीकार नहीं कर सकती।
  4. राज्यसभा द्वारा धन विधेयक में सुझाए गए संशोधन को लोकसभा द्वारा स्वीकार करना होगा।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4

उत्तर: (c)

19. निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से, भारतीय सशस्त्र सेना की तीनों सेवाओं में समकक्ष रैंक के संदर्भ में सही सुमेलित है/हैं?

 

थल सेना

वायु सेना

नौसेना

1.

ब्रिगेडियर

एयर कमोडोर

कमांडर

2.

मेजर जनरल

एयर वाइस मार्शल

वाइस एडमिरल

3.

मेजर

स्क्वाड्रन लीडर 

लेफ्टिनेंट कमांडर

4.

लेफ्टिनेंट कर्नल

ग्रुप कैप्टन

कैप्टन

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) 1 और 4
(b) 1 और 3
(c) 2, 3 और 4
(d) केवल 3

उत्तर: (d)

20. पूर्वोत्तर परिषद् (NEC) की स्थापना पूर्वोत्तर परिषद् अधिनियम, 1971 द्वारा की गई थी। वर्ष 2002 में NEC अधिनियम में संशोधन के बाद, परिषद् में निम्नलिखित में से किन-किन सदस्यों को शामिल किया गया है?

  1. संघटक राज्य का राज्यपाल
  2. संघटक राज्य का मुख्यमंत्री
  3. भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट तीन सदस्य
  4. भारत का गृह मंत्री

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4

उत्तर: A

21. ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. ये उपबंध 18वीं लोकसभा से प्रभावी होंगे।
  2. अधिनियम बनने के बाद यह 15 वर्षों के लिये प्रवर्तन में रहेगा।
  3. इसमें अनुसूचित जातियों के लिये आरक्षित कोटे के भीतर अनुसूचित जातियों की महिलाओं के लिये स्थानों के आरक्षण के उपबंध हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

उत्तर: (c)

 

UPSC PRE परीक्षा - G.S. Papers (HINDI Medium PDF)

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

22. ‘अभ्यास मित्र शक्ति-2023’ के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?

  1. यह भारत और बांग्लादेश के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास था।
  2. इसका प्रारंभ औंध (पुणे) में हुआ।
  3. आतंकवाद-विरोधी अभियानों के दौरान संयुक्त प्रतिक्रिया इस अभियान का एक लक्ष्य था।
  4. भारतीय वायुसेना इस अभ्यास का एक हिस्सा थी।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये :

(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 2 और 4
(c) 1, 3 और 4
(d) 2, 3 और 4

उत्तर: (d) 

23. प्रतिषेध रिट उच्चतम न्यायालय या उच्च न्यायालयों द्वारा किसे और किस प्रयोजन से जारी किया गया एक आदेश है?

(a) किसी सरकारी अधिकारी को, उसे किसी विशिष्ट कार्रवाई करने से प्रतिषेध करने के लिये
(b) संसद/विधानसभा को, मद्यनिषेध पर कोई विधि पारित करने के लिये
(c) निचली अदालत को, किसी मामले में कार्यवाही जारी रखने का प्रतिषेध करने के लिये
(d) सरकार को, उसे किसी असंवैधानिक नीति का अनुपालन करने से प्रतिषेध करने के लिये

उत्तर: (c)

24. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. वह राज्य का राज्यपाल है जो उस राज्य के किसी समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में मान्यता देता है और घोषित करता है।
  2. किसी राज्य में अनुसूचित जनजाति के रूप में घोषित किसी समुदाय के लिये यह आवश्यक नहीं है कि दूसरे राज्य में भी ऐसा हो।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (b) 

25. केंद्रीय बजट (यूनियन बजट) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. प्रधानमंत्री की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री संसद के दोनों सदनों के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण रखते हैं।
  2. केंद्रीय (यूनियन) स्तर पर, भारत के राष्ट्रपति की अनुशंसा के बिना अनुदानों की माँग नहीं की जा सकती।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (b)

26. निम्नलिखित में से कौन ‘‘द इंडिया वे (The India Way)’’ और ‘‘व्हाई भारत मैटर्स (Why Bharat Matters)’’ पुस्तकों के लेखक हैं?

(a) भूपेंद्र यादव
(b) नलिन मेहता
(c) शशि थरूर
(d) सुब्रह्मण्यम जयशंकर

उत्तर: (d)

27. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

   देश              समाचार में रहने का कारण

  1. अर्जेंटीना    -  सबसे खराब आर्थिक संकट
  2. सूडान       -  देश की नियमित सेना और अर्धसैनिक बलों के मध्य युद्ध
  3. तुर्की         -  NATO की अपनी सदस्यता निरस्त कर दी

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं ?

(a) केवल एक युग्म
(b) केवल दो युग्म
(c) सभी तीन युग्म
(d) कोई युग्म नहीं

उत्तर: (b)

28. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I : सुमेड पाइपलाइन यूरोप को जाने वाले फारस की खाड़ी के तेल और प्राकृतिक गैस नौभार (शिपमेंट) के लिये एक रणनीतिक मार्ग है।

कथन-II: सुमेड पाइपलाइन लाल सागर को भूमध्य सागर से जोड़ती है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: A

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. लाल सागर में किसी भी रूप में बहुत कम वर्षण होता है।
  2. लाल सागर में नदियों से जल का प्रवेश नहीं होता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

30. पर्यावरण संरक्षण एजेंसी (EPA) के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सा, सल्फर डाइऑक्साइड उत्सर्जनों का सबसे बड़ा स्रोत है?

(a) जीवाश्म ईंधनों का उपयोग करने वाले रेल इंजन (लोकोमोटिव)
(b) जीवाश्म ईंधनों का उपयोग करने वाले जहाज़
(c) अयस्कों से धातुओं का निष्कर्षण
(d) जीवाश्म ईंधनों का उपयोग करने वाले विद्युत संयंत्र

उत्तर: (d)

31. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

कथन-I : यदि संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) अपने ऋण पर चूक करता है, तो US ट्रेजरी बॉण्डों के धारक भुगतान प्राप्त करने के लिये अपने दावों का प्रयोग नहीं कर पाएँगे।

कथन-II : USA सरकार का ऋण कोई मूर्त (हार्ड) परिसंपत्तियों द्वारा समर्थित नहीं है, बल्कि केवल सरकार के विश्वास से समर्थित है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है

उत्तर: (d)

32. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I : सामूहिक उधार बहु उधारदाताओं के मध्य उधारकर्त्ता के चूक (डिफाल्ट) का जोखिम बढ़ाता है।

कथन-II : सामूहिक ऋण एक नियत राशि/एकमुश्त निधि हो सकती है, किंतु ऋण व्यवस्था (क्रेडिट लाइन) नहीं हो सकती ।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है

उत्तर: (c)

33. डिजिटल रुपए के संबंध में निम्नलिखित कथनों विचार कीजिये :

  1. यह भारतीय रिज़र्व' बैंक (RBI) द्वारा अपनी मौद्रिक नीति के अनुरूप जारी की गई राष्ट्रिक (सॉवरेन) मुद्रा है।
  2. यह RBI के तुलन-पत्र (बैलेंस शीट) पर देयता रूप में दिखाई देता है।
  3. यह अपने डिज़ाइन से ही मुद्रास्फीति के विरुद्ध बीमाकृत है।
  4. यह वाणिज्यिक बैंक मुद्रा और नकदी के लिये स्वतंत्र रूप से परिवर्तनीय है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2 और 4

उत्तर: (d)

34. प्राचीन भारत के संदर्भ में, गौतम बुद्ध को सामान्यतः निम्नलिखित में से किन उपनामों से जाना जाता था?

  1. नायपुत्त
  2. शाक्यमुनि
  3. तथागत

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई भी गौतम बुद्ध के उपनाम नही हैं

उत्तर: (b)

35. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिये:

 

पुरातात्विक स्थल

राज्य

विवरण

1.

चंद्रकेतुगढ़

शैलकृत गुफा मंदिर

व्यापार बंदरगाह शहर

2.

इनामगाँव

महाराष्ट्र

ताम्र-पाषाण स्थल

3.

मगडु

केरल

महापाषाण स्थल

4.

सालिहुंडम

आंध्र प्रदेश

शैलकृत गुफा मंदिर

उपर्युक्त में से कौन-सी पंक्तियों में दी गई सूचना सही सुमेलित है ?

(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 1 और 4

उत्तर: (b)

36. मध्यकालीन भारत के निम्नलिखित शासकों में से किसने पुर्तगालियों को भटकल में एक किला बनाने की अनुमति दी थी?

(a) कृष्णदेवराय
(b) नरसिम्हा सालुव
(c) मुहम्मद शाह III
(d) यूसुफ आदिल शाह

उत्तर: (a)

37. कॉर्नवालिस द्वारा राजस्व संग्रहण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. राजस्व संग्रहण के रैयतवाड़ी बंदोबस्त के अधीन, किसानों को फसल खराब होने या प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में राजस्व भुगतान से छूट दी गई थी।
  2. बंगाल स्थायी बंदोबस्त के अधीन, यदि जमींदार नियत तिथि पर या उससे पहले राज्य को राजस्व का भुगतान करने में विफल रहता, तो उसे उसकी जमींदारी से हटा दिया जाता था।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (b)

38. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. उपनिषदों में कोई नीति-कथा (पैरॅबॅल) नहीं हैं।
  2. उपनिषदों की रचना पुराणों से भी पहले हुई थी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (b)

39. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. भारत इंटरनेशनल ग्रेन्स काउन्सिल का सदस्य है।
  2. चावल और गेहूँ के निर्यात या आयात के लिये किसी देश को इंटरनेशनल ग्रेन्स काउन्सिल का सदस्य होना आवश्यक है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (a)

40. यूनेस्को (UNESCO) की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में निम्नलिखित में से कौन-सा नवीनतम समावेश था?

(a) छऊ (छाऊ) नृत्य
(b) दुर्गा पूजा
(c) गरबा नृत्य
(d) कुंभ मेला

उत्तर: (c)

41. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I: साहेल क्षेत्र में अस्थिरता और बिगड़ती सुरक्षा स्थित्ति विद्यमान है।

कथन-II: हाल ही में साहेल क्षेत्र के कई देशों में सैन्य कब्जा/तख्तापलट हुआ है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (a)

42. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I: भारत संयुक्त राज्य अमेरिका से सेब आयात नहीं करता है।

कथन-II : भारत में, विधि के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन के बिना आनुवंशिक रूप से रूपांतरित खाद्य (फूड) के आयात पर प्रतिषेध है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (d)

43. लोकसभा के अध्यक्ष के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. जब लोकसभा के अध्यक्ष को हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन है, तब
  2. वह पीठासीन नहीं होगा/होगी ।
  3. उसे बोलने का अधिकार नहीं होगा ।
  4. वह संकल्प पर प्रथमत: मत देने का/की हकदार नहीं होगा/होगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (a)  

44. भारतीय संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. लोकसभा में लंबित कोई विधेयक उसके विघटन हो जाने पर व्यपगत हो जाता है।
  2. लोकसभा द्वारा पारित और राज्यसभा में लंबित कोई विधेयक लोकसभा के विघटन हो जाने पर व्यपगत हो जाता है।
  3. कोई विधेयक, जिसके संबंध में भारत के राष्ट्रपति ने सदनों की संयुक्त बैठक आहूत करने के अपने आशय की सूचना दे दी है, लोकसभा का विघटन हो जाने पर व्यपगत हो जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

उत्तर: (b) 

45. भारत के संसद के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. भारत के राष्ट्रपति द्वारा किसी सदन के सत्रावसान के लिये मंत्रि-परिषद् के परामर्श की आवश्य नहीं है।
  2. सदन का सत्रावसान सामान्यत: सदन अनिश्चित काल के लिये स्थगित होने के पश्चात किया जाता है, किंतु भारत के राष्ट्रपति द्वारा उस सदन का सत्रावसान करने पर कोई वर्जन नहीं है जो सत्र में है।
  3. लोकसभा का विघटन भारत के राष्ट्रपति द्वारा असाधारण परिस्थितियों को छोड़कर, मंत्रि-परिषद के परामर्श से किया जाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 3

उत्तर:  (c)

46. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I: हाल ही में, यूरोपीय संसद ने द नेट-जीरो इंडस्ट्री ऐव को मंजूरी दी।

कथन-II : यूरोपीय संघ वर्ष 2040 तक कार्बन तटस्थता (न्यूट्रालिटी) प्राप्त करने का आशय रखता है और इसलिये उसका लक्ष्य उस समय तक अपनी सभी स्वच्छ प्रौद्योगिकी विकसित करना है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (c)

47. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I: हाल ही में, वेनेज़ुएला अपने आर्थिक संकट से तेज़ी से उबरने में सफल हुआ है और अपने लोगों को दूसरे देशों में पलायन/प्रवास करने से रोकने में सफल हुआ है।

कथन-II : वेनेज़ुएला के पास विश्व के सबसे बड़े तेल भंडार हैं। 

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (d) 

48. डिजिटल इण्डिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इस योजना को कार्यान्वित करने के लिये, केंद्र सरकार 100% वित्त-पोषण करती है।
  2. इस योजना के अंतर्गत, भूसंपत्ति (कैडस्ट्रल) मानचित्र डिजिटलीकृत किए जाते हैं।
  3. स्थानीय भाषा में उपलब्ध अधिकार अभिलेखों को भारत के संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी भाषा में लिप्यंतरित करने की पहल की गई है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (d) 

49. ‘प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान’ के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. यह योजना किसी भी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में महिलाओं को प्रसवपूर्व चिकित्सा देखभाल सेवाओं के लिये न्यूनतम पैकेज और प्रसवोत्तर छह महीने की स्वास्थ्य चिकित्सा देखभाल सेवा की गारंटी प्रदान करती है।
  2. इस योजना के अंतर्गत, कुछ विशिष्टताओं वाले निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदाता स्वेच्छा से नज़दीकी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों में सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (b)

50. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन (PM-SYM) योजना के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. इस योजना में नामांकन के लिये प्रवेश आयु वर्ग 21 से 40 वर्ष है।
  2. लाभार्थी द्वारा आयु विशिष्ट अंशदान किया जाएगा।
  3. इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राहक (सब्स्क्राइबर) को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद `3,000 प्रति माह की न्यूनतम पेंशन प्राप्त होगी।
  4. पारिवारिक पेंशन पति/पत्नी और अविवाहित पुत्रियों पर लागू होगी।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ?

(a) 1, 3 और 4
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 2
(d) 1, 2 और 4

उत्तर: (b)

51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

कथन-I : पार्थिव विकिरण की तुलना में आगमी (इनकमिंग) सौर विकिरण से वायुमंडल अधिक गर्म हो जाता है।

कथन-II: वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड और अन्य ग्रीनहाउस गैसें दीर्घ तरंग विकिरण के अच्छे अवशोषक हैं।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है।
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (d)

52. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I : भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर क्षोभमंडल की मोटाई, ध्रुवों की तुलना में बहुत अधिक है।

कथन-II: भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर, प्रबल संवहनी धाराओं द्वारा ऊष्मा को अधिक ऊँचाई तक ले जाया जाता है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है।
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (a)

53. निम्नलिखित पर विचार कीजिये:

  1. ज्वलखंडाश्मी (पाइरोक्लास्टी) मलबा
  2. राख और धूल
  3. नाइट्रोजन यौगिक
  4. सल्फर यौगिक

उपर्युक्त में से कितने ज्वालामुखी उद्गारों के उत्पाद हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (d)

54. जनवरी माह में समतापी रेखा-मानचित्रों (आइसोथर्मल मैप) से प्राप्त कौन-सा/कौन-से निष्कर्ष सही है/हैं?

  1. समताप रेखाएँ महासागर के ऊपर उत्तर की ओर और महाद्वीप के ऊपर दक्षिण की ओर विचलित हो जाती हैं।
  2. शीत महासागरीय धाराओं, गल्फ स्ट्रीम और उत्तरी अटलांटिक अपवाह (ड्रिफ्ट) की उपस्थिति उत्तरी अटलांटिक महासागर को शीतल बनाती हैं और समताप रेखाएँ उत्तर की ओर मुड़ जाती हैं।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (a)

55. निम्नलिखित में से कौन-से देश विश्व के दो सबसे बड़े कोको उत्पादक के रूप में विख्यात हैं?

(a) अल्जीरिया और मोरक्को
(b) बोत्सवाना और नामीबिया
(c) कोटे डी’आइवर और घाना
(d) मेडागास्कर और मोज़ाम्बीक

उत्तर: (c)

56. पश्चिम से पूर्व की ओर प्रयागराज के अनुप्रवाह में गंगा में मिलने वाली हिमालय की नदियों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा अनुक्रम सही है?

(a) घाघरा - गोमती - गंडक - कोसी
(b) गोमती  - घाघरा - गंडक कोसी
(c) घाघरा - गोमती - कोसी - गंडक
(d) गोमती - घाघरा - कोसी - गंडक

उत्तर: (b)  

57. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-

कथन-I : चट्टानों के अपक्षय के कारणों में से एक कारण वर्षा है।

कथन-II: वर्षा जल में घोल के रूप में कार्बन डाइऑक्साइड विद्यमान होता है।

कथन-III : वर्षा जल में वायुमंडलीय ऑक्सीजन विद्यमान होता है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-II और कथन-III दोनों सही हैं तथा दोनों, कथन-I की व्याख्या करते हैं
(b) कथन-II और कथन-III दोनों सही हैं, किंतु उनमें से केवल एक, कथन-I की व्याख्या करता है।
(c) कथन-II और कथन-III में से केवल एक सही है और वह कथन-I की व्याख्या करता है।
(d) न तो कथन-II, न ही कथन-III सही है।

उत्तर: (a) 

58. निम्नलिखित देशों पर विचार कीजिये :

  1. फिनलैंड
  2. जर्मनी
  3. नॉर्वे
  4. रूस

उपर्युक्त में से कितने देशों की सीमा उत्तरी समुद्र के साथ लगती है?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b)

59. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिये :

 

जलप्रपात

क्षेत्र

नदी

1.

धुआंधार

मालवा

नर्मदा

2.

हुंड्रू 

छोटा नागपुर

सुवर्णरखा

3.

गेर्सोप्पा

पश्चिमी घाट

नेत्रवती

उपर्युक्त सूचना में से कितनी पंक्तियाँ सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a) 

60. निम्नलिखित सूचना पर विचार कीजिये :

 

क्षेत्र

पर्वत  शृंखला का नाम

पर्वत का प्रकार 

1.

मध्य एशिया

वॉसजेस

वलित पर्वत

2.

यूरोप

आल्प्स

भ्रंशोत्थ (ब्लॉक) पर्वत

3.

उत्तर अमेरिका

अप्लेशियन

वलित पर्वत

4.

दक्षिण अमेरिका

एंडीज़

वलित पर्वत

उपर्युक्त सूचना में से कितनी पंक्तियाँ सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b)

61. जीव ‘‘सिकाडा (साइकेडा), मंडूकफुदक (फ्रॉगहॉपर) और ताल-विसर्पी (पाँड स्केटर)’’ क्या हैं?

(a) पक्षी
(b) मत्स्य
(c) कीट
(d) सरीसृप

उत्तर: (c)

62. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :  

कथन-I: बाज़ार में मिलने वाली अनेक च्यूइंग गम पर्यावरणीय प्रदूषण का स्रोत मानी जाती हैं।

कथन-II : अनेक च्यूइंग गमों में गोंद (गम बेस) के रूप में प्लास्टिक होता है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है।
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (a)

63. निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

देश अपने प्राकृतिक आवास में पाया जाने वाला जंतु
1.  ब्राज़ील इंड्री
2. इंडोनेशिया एल्क
3. मेडागास्कर बोनोबो

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (d)

64. विश्व शौचालय संगठन (वर्ल्ड टॉयलेट ऑर्गनाइज़ेशन) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. यह संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों में से एक है।
  2. वैश्विक स्वच्छता संकट के समाधान पर कार्रवाई हेतु प्रेरित करने के लिये विश्व शौचालय शिखर सम्मेलन, विश्व शौचालय दिवस और विश्व शौचालय कॉलेज इस संगठन की पहल हैं।
  3. इसके कार्यों का मुख्य लक्ष्य कम विकसित देशों और विकासशील देशों को खुले में शौच की समाप्ति के लक्ष्य की प्राप्ति के लिये निधि प्रदान करना है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 1 और 2
(d) 2 और 3

उत्तर: (a)

65. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. सिंह की कोई विशेष प्रजनन ऋतु नहीं होती है।
  2. अधिकांश अन्य बड़ी बिल्लियों से भिन्न, चीता दहाड़ता नहीं है।
  3. नर सिंह से भिन्न, नर तेंदुए गंध चिह्न द्वारा अपना क्षेत्र घोषित नहीं करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (a)

66. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘‘100 मिलियन किसानों’’ का सही विवरण है?

(a) यह नेट-शून्य (कार्बन), प्रकृति-सकारात्मक खाद्य और जल प्रणालियों की ओर संक्रमण को तेज़ करने के लिये एक मंच है जिसका लक्ष्य किसानों की पुनरुत्थानशीलता में वृद्धि करना है।
(b) यह जैविक पशुपालन के विकास को सहायता देने एवं सशक्त करने में इच्छुक व्यक्तियों और कृषि संगठनों का एक नेटवर्क और एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन है।
(c) यह एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो पूरी तरह से सेवा प्रदाताओं के साथ एकीकृत है और ब्लॉक-चेन पर निर्मित है, जो क्रेताओं, विक्रेताओं और तीसरे पक्षकारों को शीघ्र और सुरक्षित रूप से उर्वरकों का व्यापार करने की सुविधा प्रदान करता है।
(d) यह एक मंच है जिसका ध्येय किसानों को कृषक उत्पाद संगठनों अथवा कृषि-व्यवसाय संघ बनाने के लिये प्रोत्साहित करना है, जिससे उन्हें उनके उत्पादों को बेचने के लिये वैश्विक खुले बाज़ारों में पहुँच प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।

उत्तर: (a)

67. निम्नलिखित पर विचार कीजिये:

  1. बैटरी भंडारण
  2. बायोमास जेनरेटर
  3. ईंधन सेल
  4. रूफटॉप सौर प्रकाश-वोल्टीय यूनिट

उपर्युक्त में से कितने ‘‘वितरित ऊर्जा संसाधन’’ माने जाते हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (d)

68. निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष, एक ऐसे कीट के साथ एक अद्वितीय संबंध को दर्शाता है जो इस वृक्ष के साथ सह-विकसित हुआ है और वह एकमात्र कीट है जो इस पेड़ को परागित कर सकता है?

(a) अंजीर
(b) महुआ
(c) चंदन
(d) सेमल (सिल्क कॉटन)

उत्तर: (a)

69. निम्नलिखित पर विचार कीजिये :

  1. तितली
  2. मत्स्य
  3. मंडूक (मेंढक)

उपर्युक्त में से कितनों में विषाक्त जातियाँ हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c)

70. निम्नलिखित पर विचार कीजिये:

  1. काजू
  2. पपीता
  3. रक्त चंदन

उपर्युक्त में से कितने वृक्ष वास्तव में भारत के देशीय वृक्ष हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (a)

71. निम्नलिखित विमानपत्तनों पर विचार कीजिये :

  1. डोनी पोलो विमानपत्तन
  2. कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन
  3. विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन

हाल ही में, उपर्युक्त में से किनका निर्माण नवीन (ग्रीनफील्ड) परियोजनाओं के रूप में किया गया है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (a)

72. ‘‘जल वाष्प’’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

  1. यह एक गैस है, जिसकी मात्रा ऊँचाई के साथ घटती है।
  2. ध्रुवों पर इसका प्रतिशत अधिकतम है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (a)

73. निम्नलिखित विवरण पर विचार कीजिये :

  1. तापमानों की वार्षिक और दैनिक सीमा (रेंज) निम्न है।
  2. वर्ष भर वर्षण होता है।
  3. वर्षण में भिन्नता 50cm – 250 cm के मध्य होती है।

यह किस प्रकार की जलवायु है?

(a) विषुवतीय जलवायु
(b) चीन प्रकार जलवायु
(c) आर्द्र उपोष्णकटिबंधीय जलवायु
(d) समुद्री पश्चिम तटीय जलवायु

उत्तर: (d)

74. ‘‘कोरिऑलिस बल’’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

  1. यह पवन वेग की वृद्धि के साथ बढ़ता है।
  2. यह ध्रुवों पर सर्वाधिक है और भूमध्यरेखा (इक्वेटर) पर विद्यमान नहीं होता है।

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (c)

75. प्रत्येक वर्ष 21 जून को, निम्नलिखित में से किस अक्षांश/किन अक्षांशों पर 12 घंटे से अधिक समय तक सूर्य का प्रकाश विद्यमान रहता है?

  1. भूमध्यरेखा (इक्वेटर)
  2. कर्क रेखा
  3. मकर रेखा
  4. उत्तर ध्रुवीय (आर्कटिक) वृत्त

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4

उत्तर: (d)

76. निम्नलिखित क्षेत्रों में से एक में विश्व की सबसे बड़ी उष्णकटिबंधीय पीट-भूमि है, जो जीवाश्म ईंधन से होने वाले लगभग तीन वर्ष के वैश्विक कार्बन उत्सर्जन को धारण करता है; और जिसके संभाव्य विनाश से वैश्विक जलवायु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा उस क्षेत्र को द्योतित करता है?

(a) अमेज़न बेसिन
(b) कांगो बेसिन
(c) किकोरी बेसिन
(d) रियो डे ला प्लाटा बेसिन

उत्तर: (b) 

77. कई उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण के लिये प्रयुक्त होने वाले परफ्लुओरोऐल्किल और पॉलिफ्लुओरोऐल्किल पदार्थों (PFAS) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. PFAS पेयजल, खाद्य और खाद्य पैकेजिंग सामग्रियों में व्यापक रूप से पाए जाते हैं।
  2. PFAS पर्यावरण में आसानी से निम्नीकृत (डिग्रेडेड) नहीं होते हैं।
  3. PFAS के लगातार संपर्क के परिणामस्वरूप जंतुओं के शरीर में जैवसंचय हो सकता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं? 

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (d)

78. निम्नलिखित पर विचार कीजिये:

  1. कैराबिड बीटल्स
  2. कांतर (सेन्टिपीड्स)
  3. मक्खियाँ
  4. दीमक
  5. बर्र (वास्प्स)

उपर्युक्त जीवों के कितने प्रकार में परजीव्याभ जातियाँ (पैरासीटॉइड स्पीशीज़) पाई जाती हैं?

(a) केवल दो
(b) केवल तीन
(c) केवल चार
(d) सभी पाँच

उत्तर: (b)

79. निम्नलिखित पौधों पर विचार कीजिये :

  1. मूँगफली
  2. कुलथी (हॉर्स-ग्राम)
  3. सोयाबीन

उपर्युक्त में से कितने मटर कुल (फैमिली) के हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c)

80. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

कथन-I: इंडियन फ्लाइंग फॉक्स को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के अधीन ‘पीड़क जंतु’ की श्रेणी में रखा गया है।

कथन-II : इंडियन फ्लाइंग फॉक्स अन्य जंतुओं का रक्त पीता है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है।
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है।
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है।
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है।

उत्तर: (c)

81. किसी अर्थव्यवस्था में कुल प्रजनन दर को किस रूप है परिभाषित किया जाता है?

(a) एक वर्ष में जनसंख्या में प्रति 1000 व्यक्तियों पर जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या
(b) किसी दी गई जनसंख्या में एक दंपति के जीवन-काल में उनसे जन्मे बच्चों की संख्या
(c) जन्म दर घटा मृत्यु दर
(d) एक महिला की गर्भधारण आयु (चाइल्ड-बेअरिंग एज) के अंत तक उनसे जन्मे जीवित बच्चों की औसत संख्या

उत्तर: (d)

82. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. भारत में, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियाँ भारतीय रिज़र्व' बैंक की चल-निधि समायोजन सुविधा विंडो का लाभ उठा सकती हैं।
  2. भारत में, विदेशी संस्थागत निवेशक सरकारी प्रतिभूतियों (G-Secs) के धारक बन सकते हैं।
  3. भारत में, शेयर बाज़ार (स्टॉक एक्सचेंज) ऋणों के लिये पृथक् व्यापारिक मंच (ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म) प्रदान कर सकते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 2 और 3

उत्तर: (d)

83. भारत में, निम्नलिखित में से कौन कॉपोरेट बॉण्डों और सरकारी प्रतिभूतियों में व्यापार कर सकते हैं?

  1. बीमा कंपनियाँ
  2. पेंशन निधि
  3. खुदरा निवेशक

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (d)

84. निम्नलिखित पर विचार कीजिये :

  1. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF)
  2. मोटर वाहन
  3. मुद्रा की अदला-बदली

उपर्युक्त में से किसे/किन्हें वित्तीय लिखत (इंस्ट्रूमेंट) माना जाता है?

(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) केवल 1 और 3

उत्तर: (d)

85. भारतीय अर्थव्यवस्था के सेक्टरों के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

आर्थिक गतिविधि            सेक्टर

  1. कृषि उत्पाद का भंडारण - द्वितीयक
  2. डेरी फार्म                 - प्राथमिक
  3. खनिज की खोज         -  तृतीयक
  4. कपड़ा बुनाई             -  द्वितीयक

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b)

86. निम्नलिखित सामग्रियों पर विचार कीजिये:

  1. कृषि अवशिष्ट
  2. मक्का के दाने
  3. अपशिष्ट जल शोधन अवपंक
  4. काष्ठ मिल अपशिष्ट

उपर्युक्त में से किसका उपयोग संधारणीय विमानन ईंधन के उत्पादन के लिये फीडस्टॉक के रूप में किया जा सकता है?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4
(d) केवल 1, 3 और 4

उत्तर: (c)

87. भारतीय अर्थव्यवस्था में भौतिक पूँजी के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिये :

वस्तु श्रेणी
1. किसान का हल कार्यशील पूँजी
2. कंप्यूटर स्थिर पूँजी
3. बुनकर द्वारा प्रयोग किया जाने वाला सूत स्थिर पूँजी
4. पेट्रोल कार्यशील पूँजी

उपर्युक्त युग्मों में से कितने सही सुमेलित हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) केवल तीन
(d) सभी चार

उत्तर: (b)

88. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/वाक्यांश का उपयोग “3D आभासी (वर्चुअल) दुनिया के एक इंटरऑपरेबल नेटवर्क, जिसे ऐसे लाखों प्रयोक्ताओं द्वारा एक साथ एक्सेस किया जा सकता है, जो आभासी (वर्चुअल) वस्तुओं पर संपत्ति के अधिकारों का प्रयोग कर सकते हैं’’ को द्योतित करने के लिये सर्वाधिक उपयुक्त रूप से किया जाता है?

(a) बिग डेटा एनालिटिक्स
(b) क्रिप्टोग्राफी
(c) मेटावर्स
(d) वर्चुअल मैट्रिक्स

उत्तर: (c)

89. विदेशी बैंकों के साथ व्यवहार करते समय भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा अधिरोपित नियम/नियमों के संदर्भ निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. भारत में पूर्ण स्वामित्व वाले सहायक बैंको (बैंकिंग सब्सिडरियों) के लिये कोई न्यूनतम पूँजी की आवश्यकता नहीं है।
  2. भारत में पूर्ण स्वामित्व वाले सहायक बैंकों (बैंकिंग सब्सिडरियों) के लिये, बोर्ड सदस्यों के कम-से-कम 50% भारतीय नागरिक होने चाहिये। 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (b)

90. भारत में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) नियमों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

  1. CSR नियम विनिर्दिष्ट करते हैं कि सीधे कंपनी अथवा इसके कर्मचारियों को लाभ पहुँचाने वाले व्यय को CSR कार्यकलापों के रूप में नहीं माना जाएगा।
  2. CSR नियम CSR कार्यकलापों पर होने वाले न्यूनतम व्यय को विनिर्दिष्ट नहीं करते हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

उत्तर: (a)

91. विकिरण समस्थानिक ताप-वैद्युत जेनरेटरों (RTGs) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:

  1. RTGs लघु विखंडन रिऐक्टर हैं।
  2. RTGs का प्रयोग अंतरिक्षयानों के ऑन-बोर्ड प्रणालियों को विद्युत आपूर्ति करने के लिये होता है।
  3. RTGs में प्लूटोनियम-238 का उपयोग किया जा सकता है, जो शस्त्र विकास का एक उपोत्पाद है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (a)  

92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये :

कथन-I : बृहत तारे वामन तारों की तुलना में अधिक समय तक अस्तित्व में बने रहते हैं।

कथन-II : वामन तारों की तुलना में, बृहत तारों में नाभिकीय अभिक्रियाओं की उच्चतर दर होती है।

उपर्युक्त कथनों के संबंध में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(a) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं तथा कथन-II, कथन-I की व्याख्या करता है
(b) कथन-I और कथन-II दोनों सही हैं, किंतु कथन-II, कथन-I की व्याख्या नहीं करता है
(c) कथन-I सही है, किंतु कथन-II सही नहीं है
(d) कथन-I सही नहीं है, किंतु कथन-II सही है

उत्तर: (d) 

93. निम्नलिखित में से कौन-सा, मानव शरीर में संश्लेषित होता है जो रक्त वाहिकाओं को विस्फारित करता है और रक्त प्रवाह को बढ़ाता है?

(a) नाइट्रिक ऑक्साइड
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन पेंटऑक्साइड (पेंटॉक्साइड)

उत्तर: (a) 

94. निम्नलिखित गतिविधियों पर विचार कीजिये :

  1. विमानपत्तनों अथवा विमानों में यात्रियों के पास मौजूद स्वापक पदार्थों (नार्कोटिक्स) की पहचान
  2. वर्षण का मॉनीटरन
  3. पशुओं के प्रवास पर नजर रखना (ट्रैकिंग)

उपर्युक्त में से कितनी गतिविधियों में रेडारों का उपयोग किया जा सकता है?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (c) 

 

95. निम्नलिखित विमानों पर विचार कीजिये :

  1. राफेल
  2. MiG-29
  3. तेजस MK-1

उपर्युक्त में से कितने पाँचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान माने जाते हैं?

(a) केवल एक
(b) केवल दो
(c) सभी तीन
(d) कोई नहीं

उत्तर: (d)

96. निम्नलिखित में से किनमें हाइड्रोजेलों का प्रयोग होता है?

  1. रोगियों में नियंत्रित औषधि डिलीवरी
  2. चल वातानुकूलन प्रणाली
  3. औद्योगिक स्नेहकों का विरचन

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3

उत्तर: (B/D)

97. निम्नलिखित में से कौन-सा हाइड्रोजन द्वारा चालित फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहनों से निकलने वाला निर्वातक नली उत्सर्जन है?

(a) हाइड्रोजन परऑक्साइड (परॉक्साइड)
(b) हाइड्रोनियम
(c) ऑक्सीजन
(d) जल-वाष्प

उत्तर: (d)

98. हाल ही में, ‘‘पंप्ड-स्टोरेज हाइड्रोपावर’’ शब्द की वास्तव में और समुचित रूप से निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में चर्चा की गई है?

(a) सीढ़ीदार खेतों की सिंचाई
(b) धान्य (अनाज) फसलों की उत्थान सिंचाई
(c) दीर्घावधि ऊर्जा भंडारण
(d) वर्षा-जल संचयन प्रणाली

उत्तर: (c)

99. ‘‘मेम्ब्रेन बायोरिऐक्टरों’’ की चर्चा प्राय: किस संदर्भ में की जाती है?

(a) सहायताप्राप्त प्रजनन प्रौद्योगिकियाँ
(b) औषधि डिलीवरी नैनो-प्रौद्योगिकियाँ
(c) टीका (वैक्सीन) उत्पादन प्रौद्योगिकियाँ
(d) अपशिष्ट-जल शोधन प्रौद्योगिकियाँ

उत्तर: (d) 

100. भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में, ‘‘संपार्श्विकीकृत उधार लेन-देन संबंधी दायित्व’’ निम्नलिखित में से किसके लिखत (इंस्ट्रमेंट) हैं?

(a) बॉण्ड बाज़ार
(b) विदेशी मुद्रा बाज़ार
(c) मुद्रा बाज़ार
(d) शेयर (स्टॉक) बाज़ार

उत्तर: (c)

UPSC PRE परीक्षा - G.S. Papers (HINDI Medium PDF)

(Download) यूपीएससी आईएएस (प्री) 2024 सामान्य अध्ययन परीक्षा (पेपर-1) UPSC IAS HINDI PAPER General Studies Paper-1

IAS EXAM


(Download) 2024 यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन परीक्षा (पेपर-1)

UPSC IAS HINDI PAPER General Studies Paper-1


परीक्षा का नाम: UPSC PRE 2024 आईएएस (प्री)

विषय(Subject) : सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1

साल (Year) : 2024

IAS EXAM

UPSC PRE परीक्षा - G.S. Papers (HINDI Medium PDF)

पूर्ण पेपर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC IAS PRE 2024 EXAM GS Paper-1 PDF Download (SET-D)


UPSC Exam Papers



UPSC IAS PRE 2024 EXAM G.S. Paper-1 PDF Download (SET-D) 


  • Set : D
  • Time: 2 Hours
  • Marks: 200
  • Year : 2024

1. How many delimitation Commissions have been constituted by the Government of India till December 2023?

(a) One

(b) Two

(c) Three

(d) Four

2. The Constitution (71st Amendment) Act, 1992 amends the Eights Schedule to the Constitution to include which of the following languages?

1. Konkani

2. Manipuri

3. Nepali

4. Maithili

Select the correct answer using the code given below:

(a) 1, 2 and 3

(b) 1, 2 and 4

(c) 1, 3 and 4

(d) 2, 3 and 4

3. Consider the following pairs:

Party Its Leader
Bharatiya Jana Sangh Dr. Shyama Prasad Mukherjee
Socialist Party C. Rajagopalachari
Congress for Democracy Jagjivan Ram
Swatantra Party Acharya Narendra Dev

How many of the above are correctly matched?

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only three

(d) All four

4. Which of the following statements are correct about the constitution of India?

1. Powers of the Municipalities are given in Part IX A of the Constitution.

2. Emergency provisions are given in Part XVIII of the Constitution.

3. Provisions related to the amendment of the constitution are given in Part XX of the Constitution.

Select the answer using the code given below:

(a) 1 and 2 only

(b) 2 and 3 only

(c) 1 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

5. Which one of the following statements is correct as per the Constitution of India?

(a) Inter-State trade and commerce is a State subject under the State List.

(b) Inter-State migration is a State subject under the State List.

(c) Inter-State quarantine is a Union subject under the Union List.

(d) Corporation tax is a State subject under the State List.

6. Under which of the following Articles of the Constitution of India, has the Supreme Court of India placed the Right to Privacy?

(a) Article 15

(b) Article 16

(c) Article 19

(d) Article 21

7. What are the duties of the Chief of Defence Staff (CDS) as Head of the Department of Military Affairs?

1. Permanent Chairman of Chiefs of Staff Committee

2. Exercise military command over the three Service Chiefs

3. Principal Military Advisor to Defence Minister on all tri-service matters

Select the correct answer using the code given below:

(a) 1, 2 and 3

(b) 1 and 2 only

(c) 2 and 3 only

(d) 1 and 3 only

8. Operations undertaken by the Army towards upliftment of the local population in remote areas to include addressing of their basic needs is called: 

(a) Operations Sankalp

(b) Operation Maitri

(c) Operation Sadbhavana 

(d) Operation Madad

9. The longest border between any two countries in the world is between:

(a) Canada and the United States of America

(b) Chile and Argentina

(c) China and India

(d) Kazakhstan and Russian Federation

10. Which of the following statements about the Ethics Committee in the Lok Sabha are correct?

1. Initially it was an ad-hoc Committee.

2. Only a Member of the Lok Sabha can make a complaint relating to unethical conduct of a member of the Lok Sabha.

3. This Committee cannot take up any matter which is sub-judice.

Select the answer using the code given below:

(a) 1 and 2 only

(b) 2 and 3 only

(c) 1 and 3 only

(d) 1, 2 and 3

11. Who was the Provisional President of the Constituent Assembly before Dr. Rajendra Prasad took over?

(a) C. Rajagopalachari

(b) Dr. B.R. Ambedkar

(c) T.T. Krishnamachari

(d) Dr. Sachchidananda Sinha

12. With reference to the Government of India Act, 1935, consider the following statements:

1. It provided for the establishment of an All India Federation based on the union of the British Indian Provinces and Princely States.

2. Defence and Foreign Affairs were kept under the control of the federal legislature.

Which of the statements given above is/are correct?

(a) 1 only

(b) 2 only

(c) Both 1 and 2

(d) Neither 1 nor 2

13. Which one of the following is a work attributed to playwright Bhasa?

(a) Kavyalankara

(b) Natyashastra

(c) Madhyama vyayoga

(d) Mahabhashya

14. Sanghabhuti, an Indian Buddhist monk, who travelled to China at the end of the fourth century AD, was the author of a commentary on:

(a) Prajnaparamita Sutra

(b) Visuddhimagga

(c) Sarvastivada Vinaya

(d) Lalitavistara

15. Consider the following properties included in the World Heritage List released by UNESCO:

1. Shantiniketan

2. Rani-ki-Vav

3. Sacred Ensembles of the Hoysalas

4. Mahabodhi Temple Complex at Bodhgaya

How many of the above properties were included in 2023?

(a) Only one

(b) Only two

(c) Only three

(d) All four

16. As per Article 368 of the Constitution of India, the Parliament may amend any provision of the Constitution by way of:

1. Addition

2. Variation

3. Repeal

Select the correct answer using the code given below:

(a) 1 and 2 only

(b) 2 and 3 only

(c) 1 and 3 only

(d) 1 2 and 3

17. Consider the following countries:

1. Italy

2. Japan

3. Nigeria

4. South Korea

5. south Africa

Which of the above countries are frequently mentioned in the media for their low birth rates, or ageing population or declining population?

(a) 1, 2 and 4

(b) 1, 3 and 5

(c) 2 and 4 only

(d) 3 and 5 only

18. Which of the following statements are correct in respect of a Money Bill in the Parliament?

1. Article 109 mentions special procedure in respect of Money Bills.

2. A Money Bill shall not be introduced in the Council of States.

3. The Rajya Sabha can either approve the Bill or suggest changes but cannot reject it.

4. Amendments to a Money Bill suggested by the Rajya Sabha have to be accepted by the Lok Sabha.

Select the answer using the code given below:

(a) 1 and 2 only

(b) 2 and 3 only

(c) 1, 2 and 3

(d) 1, 3 and 4

19. Which of the following is/are correctly matched in terms of equivalent rank in the three services of Indian Defence forces?

  Army Airforce Navy
1. Brigadier Air Commodore Commander
2. Major General Air Vice Marshal Vice Admiral
3. Major Squadron Leader Lieutenant commander
4. Lieutenant Colonel Group Captain Captain

Select the correct answer using the code given below:

(a) 1 and 4

(b) 1 and 3

(c) 2, 3 and 4

(d) 3 only

20. The North Eastern Council (NEC) was established by the North Eastern Council Act, 1971. Subsequent to the amendment of NEC Act in 2002, the Council comprises which of the following members?

1. Governor of the Constituent State

2. Chief Minister of the Constituent State

3. Three Members to be nominated by the President of India

4. The Home Minister of India 

Select the Correct answer using the code given below:

(a) 1, 2 and 3 only

(b) 1, 3 and 4 only 

(c) 2 and 4 only

(d) 1, 2, 3 and 4

CLICK HERE TO DOWNLOAD FULL PAPER PDF

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC PRE GS PAPERS PDF

Online Coaching for UPSC Exams

Printed Study Material for UPSC PRE GS Cum Mains Exams

Pages

Subscribe to RSS - trainee5's blog