(Download) यूपीएससी आईएएस परीक्षा 2018 - CSAT (पेपर - 2) (सेट-C)
1. यदि MUMBAI के लिए कूट है LSUVC, तो DELHI के लिए कूट है।
(a) CCIDD
(b) CDKGH
(C) CCJFG
(D) CCIFE
2. यदि RAMON को 12345 के रूप में तथा DINESH को 675849 के रूप में लिखा जाता है, तो HAMAM को किस रूप में लिखा । जाएगा?
(a) 92233
(b) 92323
(e) 93322
(d) 93232
3. यदि X, -3 और -1 के बीच में है तथा , -1 और 1 के बीच में है, तो X2 -Y2 निम्नलिखित में से किनके बीच में होगा?
(a) -9 और 1
(b) -9 और -1
(9) 0 और 8
(d) 0 और 9
4. X और Y, 1 के अलावा धनपूर्णांक हैं तथा Y, X से बड़ा है। निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ी संख्या को निरूपित करता है?
(a) XY
(b) X/Y
(७) Y/X
(d) (X+Y) XY
निम्नलिखित 2 (दो) प्रश्नों के लिए निर्देश :
निम्नलिखित जानकारी को पढ़िए और उसके पश्चात् आने वाले दो प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए।
छ: अधिकारियों A, B, C, D, E और F के लिए किसी कार्यालय खंड की योजना इस प्रकार हैं : B और C दोनों के कार्यालय, इस कार्यालय खंड में प्रवेश करते गलियारे की दाई और हे, और A का कार्यालय गलियारे की बाई और है। E ओर F के कार्यालय गलियारे के विपरीत पार्श्वों पर हैं किन्तु उनके कार्यालय आमने - सामने नहीं हैं। C और D के कार्यालय आमने-सामने हैं। E का कार्यालय किनारे पर नहीं है। F का कायालय गलियारे में A के कार्यालय के और आगे किन्तु उसी पार्श्वों में है।
5. यदि E अपने कार्यालय में गलियारे की ओर मुंह करके बैठता है, तो उसकी बायीं ओर किसका कार्यालय है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
6. F का/ के निकटतम पड़ोसी कौन है ?
(a) केवल A
(b) A और D
(c) केवल C
(d) B और C
निम्नलिखित 7 (सात) प्रश्नांश के लिए निर्देश
नीचे दिए गए चार परिच्छेदों को पदिए और परिच्छेद के नीचे आने वाले प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नशों के आपके उत्तर केवल इन परिच्छेदों पर ही आधारित होने चाहिए।
परिच्छेद-1
मरुभवन (डेज़र्टिफिकेशन)' किसी पारितंत्र की जैव उत्पादकता के हास की उस प्रक्रिया की व्याख्या करने वाला शब्द है, जिसके परिणामस्वरूप उत्पादकता की संपूर्ण हानि हो जाती है। यद्यपि यह घटना प्रायः शुष्क, अर्थशुष्क और अल्पादें पारितंत्रों से जुड़ी हुई । है, तथापि आलू उष्णकटिबंधों में भी इसका प्रभाव अत्यंत नाटकीय हो सकता है। मानवप्रभावित स्थलीय पारितंत्रों का दरिद्रण (इंपोवरिशमेंट) विविध रूपों में दिख सकता है और त्वरित अपरदन जैसा कि के पर्वतीय में है देश क्षेत्रों , भूमि का , । |भवन कि देश के अर्धशुष्क और शुष्क हरितक्रांति' क्षेत्रों, उदाहरणार्थ हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में है और स्थल गुणता हासजो कि भारत के सभी मैदान पर वनस्पतिआच्छादन के और धान/गेहूँ की एकरस एकधान्य कृषि के कारण होने वाली एक आम घटना है। वनोन्मूलन का एक प्रमुख दुष्परिणाम जलविज्ञान में प्रतिकूल परिवर्तनों और संबंधित मृदा और पोषकों की हानियों से संबंधित है। वनोन्मूलन के दुष्परिणाम निरपवाद रूप से अपरदनकारी हानियों के माध्यम से होने वाले स्थल अवक्रमण के कारण उत्पन्न होते हैं। उष्णकटिबंधीय एशियाअफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में अपरदन उच्चतम स्तर पर हैं। उष्णकटिबंधों पर पहले से ही इसकी उच्च दरें वनोन्मूलन के, और वनों के नष्ट हो जाने के उपरांत किए जाने वाले बेमेल भूमि-प्रबंधन प्रणालियों के कारण चिंताजनक दर से बढ़ रही हैं (उदाहरणार्थभारतीय संदर्भ में प्रमुख नदीतंत्र गंगा और ब्रह्मपुत्र के माध्यम से)। पर्वत के संदर्भ में, पर्वतीय मदा का कम होता जा रहा आर्द्रता-धारण, हिमालयी क्षेत्र में अंतर्गम झरनों और अपेक्षाकृत छोटी नदियों के सूखते जाने का श्रेय बन-आच्छादन में आए उन परिवर्तनों को दिया जा सकता है। एक अप्रत्यक्ष परिणाम, जल के माध्यम से होने वाले उच्चभूमि निम्नभूमि की अन्योन्यक्रिया में आया उग्र बदलाव है। असम के चायरोषण करने वालों की तात्कालिक चिंता ब्रह्मपुत्र के कछारों के साथ आने वाले बारम्बार आप्लावन के कारण चाय बागानों को होने वाली क्षति के बारे में है, एवं चाय-बागान की क्षति और परिणामस्वरूप होने वाली चाय उत्पादकता की हानि, नदीतंत्र के बदलते मार्ग और गाद-भराई सिल्टेशन) के कारण नदीतल के बढ़ते जाते स्तर के कारण हैं। स्थल मरुभवन के अंतिम परिणाम हैं : मृदा निम्नीकरण, उपलब्ध जल और उसकी गुणता में नि, और इसके परिणामस्वरूप, ग्रामीण समुदाय के आर्थिक कल्याण के आवश्यक खाद्य, चारा और ईंधन-काष्ठ उत्पादन लिए । वाला हास।
7. इस परिछेद के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-से ' ' वनआच्छादन में आए हास के परिणाम हैं?
1. उपरिमृदा की हानि
2. अपेक्षाकृत छोटी नदियों की हानि
3. कृषि उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव
4. भौमजल की हानि
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
8. इस परिच्छेद से, निम्नलिखित में से कौन-सा /से सही निष्कर्ष (इंफेरेंस) निकाला जा सकता हैनिकाले जा सकते हैं?
1. वनोन्मूलन के कारण नदियों के मार्ग में परिवर्तन हो सकता है।
2. भूमि का लवणीभवन केवल मानवीय क्रियाकलाप के कारण होता है।
3. मैदानों में गहन एकधान्य कृषि-प्रथा, उष्णकटिबंधीय एशियाअफ्रीका और दक्षिण अमेरिका में मरुभवन का प्रमुख कारण है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त में से कोई भी सही निष्कर्ष नहीं है।
9. मरूभवन' के संदर्भ , जैसा कि परिच्छेद में वर्णन किया गया है, निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं :
1. मरुभवन, केवल उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों की एक घटना है।
2. बाढ़ और मरुभवन, वनोन्मूलन के अनिवार्य परिणाम हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
परिच्छेद-2
जलवायु परिवर्तन का सामना करने और उत्पादक कृषि, वानिकी तथा मत्स्यपालन को सुनिश्चित करने के लिए प्राकृतिक परिसम्पत्तियों की विविधता की आवश्यकता होगी। उदाहरण के लिए, ऐसी फसल किस्मों की आवश्यकता है जो सूखागर्मी और बढ़ी हुई COA के अंतर्गत अच्छा निष्पादन करें। लेकिन फसलों को चुनने के लिए निजीक्षेत्र और किसान-प्रेरित प्रक्रिया अतीत अथवा वर्तमान दशा में अपनाई गई एकरूप किस्मों का समर्थन करती है न कि उन किस्मों का जो अपेक्षाकृत गर्म, आर्ट्स अथवा शुष्क दशाओं में सतत उच्च उत्पादन देने में समर्थ हैं। वर्तमान फसलों, नस्लों और उनके वन्य संबंधियों के आनुवंशिक संसाधनों की अपेक्षाकृत व्यापक निकायों (पूल) को संरक्षित रखने के लिए वरित प्रजनन कार्यक्रमों की आवश्यकता है। अपेक्षाकृत अक्षुण्ण पारितंत्रों, जैसे कि वनारोपित जलग्रहणक्षेत्र, मैंग्रोव, आर्टेमियाँ जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को रोक सकते हैं। बदलती हुई जलवायु के अंतर्गत ये पारितंत्र स्वयं संकट में हैं और प्रबंधन उपागों को अपेक्षाकृत अधिक पूर्वसक्रिय और अनुकूली बनाना होगा। प्राकृतिक क्षेत्रों के बीच के संयोजनों, जैसे कि प्रवासन गलियारों, की आवश्यकता जातियों की गतिशीलता सुकर बनाने के लिए होगी जिससे कि जलवायु परिवर्तन का सामना किया जा सके
10. उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-से, जलवायु परिवर्तन का सामना करने के लिए सहायक होंगे?
1. प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण
2. अपेक्षाकृत व्यापक जीन पूल का संरक्षण
3. विद्यमान फसल प्रबंधन पद्धतियाँ
4. प्रवासन गलियारे
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
(a) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
11. उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में, निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं
1. जीविका का विविधीकरण, जलवायु परिवर्तन का सामना करने की एक योजना के रूप में कार्य करता है।
2. एकधान्य फसलपद्धति को अपनाने से पादप किस्में और उनके वन्य संबंधी, समाप्ति की ओर अग्रसर होते हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है/ हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
परिच्छेद-3
आज शीर्ष पर्यावरणीय चुनौती जन तथा इनकी आकांक्षाओं की समुच्चय है। यदि आकांक्षाएँ द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद की किफ़ायती प्रकार की हों, तब बहुत अधिक संभावनाएँ बनती हैं, उस दृष्टिकोण की तुलना में जो पृथ्वी को एक विशालकाय शॉपिंग मॉल की। भाँति देखता है। हमें चमक-दमक के आकर्षण के परे जाना चाहिए तथा यह समझना चाहिए कि पृथ्वी एक जैविक तंत्र की भांति कार्य करती है।
12. उपर्युक्त परिच्छेद से, निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक निर्णायक और तार्किक निष्कर्ष (इंफेरेंस) निकाला जा सकता है?
(a) पृथ्वी मानव की खाद्य, वस्त्र तथा आश्रय की केवल आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकती है।
(b) पर्यावरणीय चुनौती का सामना करने का एकमेव मार्ग जनसंख्या को सीमित करना है।
(c) हमारे लिए उपभोक्तावाद को कम करना अपने ही हित में है।
(d) केवल जैविक तंत्रों का ज्ञान ही हमें पृथ्वी को बचाने में सहायक है।
परिच्छेद-4
कुछ लोगों का विश्वास है कि नेतृत्व एक ऐसा गुण है जो या तो जन्म से होता है या बिलकुल नहीं होता। यह सिद्धांत मिथ्या है, क्योंकि नेतृत्व की कला अर्जित की जा सकती है और अवश्य ही सिखाई जा सकती है। यह खोज युद्ध के समय में की गईहै और प्राप्त परिणाम प्रशिक्षकों को भी आश्चर्य में डाल सकते हैं। बायें जाने या दायें जाने के विकल्पों का सामना होने परहर सैनिक जल्दी ही समझ जाता है कि किसी भी तरफ जाने का एक त्वरित निर्णय लेना अंतहीन चर्चा में लगे रहने से बेहतर है। किसी भी दिशा का एक दृढ़ चुनाव कर लें तो उसमें सही होने का तब भी नगभग निश्चित पर हो सकता है जबकि कुछ न करना तौर गलत है।
13. इस परिच्छेद के लेखक का यह मत है कि
(a) नेतृत्व को केवल युद्ध के अनुभव से ही सिखाया जा सकता है।
(b) नेतृत्व को अर्जित भी किया जा सकता है साथ ही सिखाया भी जा सकता है।
(c प्रशिक्षण के परिणाम दिखाते हैं कि अपेक्षा से अधिक लोग नेतृत्व अर्जित कर लेते हैं।
d) कठिन प्रशिक्षण के बावजूद बहुत कम नेता बनते।
14. नीचे दिए गए आलेख (ग्राफ) पर विचार कीजिये :
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ऊपर दिए गए । आलेख के संदर्भ में सही नहीं है?
a) 1 जून को कार्य की वास्तविक प्रगति अपेक्षित प्रगति से कम थी ।
(b) कार्य की वास्तविक प्रगति की दर अगस्त महीने में सर्वाधिक थी।
(c) कार्य वास्तव में अपेक्षित समय से पहले समाप्त हो गया।
(d) 1 अप्रैल से 1 सितम्बर की अवधि में किसी भी समय वास्तविक प्रगति अपेक्षित प्रगति से अधिक नहीं थी।
15. एक खेल प्रतियोगिता के लिए लकड़ी के तीन खण्डकों को मिलाकर बने विजेतामंच का आकार नीचे दिया गया है :
उपलब्ध छ: विभिन्न रंगों में से रंग चुनने हैं और लकड़ी के तीनों खण्डकों में से प्रत्येक को इस प्रकार रंगा जाना है कि कोई भी दो खण्डकों का रग एकसमान न हो। विजेतामंच को कितने अलग-अलग तरीकों से रंगा जा सकता है?
(a) 120
(b) 81
(c) 66
(d) 36
निम्नलिखित 2 प्रश्नांशों के लिए निर्देश :
नीचे दिए गए आलेख (ग्राफ) पर विचार कीजिये जिसमे किसी देश की जन्मदर और मृत्यु दर दी गयी हैं, और उसके आगे आने वाले दो प्रश्नांशों के उत्तर दीजिये :
16. आलेख को देखकर यह निष्कर्ष निकाला जा सकता हैं की वर्ष 1990 से 2010 तक
(a) जनसँख्या की वृद्धि-दर बढ़ी हैं
(b) जनसँख्या की वृद्धि-दर घटी हैं
(c) जनसँख्या की वृद्धि-दर स्थिर रही हैं
(d) जनसँख्या की वृद्धि-दर किसी प्रवृत्ति को नहीं दिखाती
17. ऊपर दिए गए आलेख के सन्दर्भ में, 1970 को आधार वर्ष मानकर निम्नलिखित कथनो पर विचार कीजिए :
1. 35 वर्षो के पश्चात् जनसँख्या स्थिर हो गयी हैं।
2. 35 वर्षो के पश्चात् जनसँख्या वृद्धि - दर स्थिर हो गयी हैं।
3. पहले 10 वर्षो में मृत्युदर में 10% की गिरावट हुई हैं।
4. 35 वर्षो के बाद जन्मदर स्थिर हो गयी हैं।
उपर्युक्त में से कौन - से सर्वाधिक तार्किक एवं तर्कसंगत कथन हैं जो कि इस आलेख से बनाए जा सकते हैं ?
(a) केवल 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 3 और 4
(d) 2 और 4
NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium