trainee5's blog

(Getting Started) Scoring High in Ethics – Navneet Mann's Strategy (AIR-33)



(Getting Started) Scoring High in Ethics – Navneet Mann's Strategy (AIR-33)



Navneet Mann has secured a brilliant all India rank of 33 in UPSC Civil Services Examination, 2019. Navneet is the daughter of a Delhi Police Inspector and public service has always been a part of her life. This was Navneet’s second UPSC attempt. Over the years, Navneet has heard many toppers stress on the importance of UPSC Mains General Studies Paper-IV, which is the Ethics paper, for securing a good rank in this exam. It was only after her first attempt that she realised its true importance.

Navneet Mann, AIR-33, UPSC 2019

Importance of GS-IV or Ethics

Navneet soon noticed that for the first three General Studies papers, the marks of the candidates fall within a very close range. Of course, some go above and beyond, but generally, it is GS-IV which allows a candidate to outshine their competition. Navneet urges aspirants NOT to neglect this paper. She believes one of the reasons she fell short of her goals in her first attempt was because she neglected her Ethics paper. This year she had already set the goal that she will practice this paper thoroughly.

Preparation Strategy

  1. Know UPSC Ethics Paper Syllabus

GS-IV (Ethics) is the most abstract paper in UPSC. Most aspirants find it difficult to grasp as there is a lack of concrete information. Thus, the very first difficulty faced by aspirants is from where should they start their preparation for this paper. As clichéd as it sounds, Navneet suggests that one should start by reading the syllabus carefully. Commit it to memory. 

Because in Ethics, you are often required to quote exact terms from the syllabus such as “conflict of interest”, “crisis of conscience”, “probity in governance”, etc. These phrases and terminologies will be used repeatedly in your answers, even case studies. Thus, memorizing the syllabus is the first step.

How to Study for Ethics Paper?

  1. Most Definitely Make Notes

The second-most important aspect is note-making. Many aspirants assume that because of the abstract nature of the paper, they will just write answers they can think of on spot. However, Navneet assures you that will not be the case. The examination takes a toll on your mental energy. Making crisp notes within 25-30 pages will allow you to revise in the last moment. It will also allow you to get into the mindset of writing ethics answers after having dealt with the other three GS papers over the last 48 hours.

How To Make Ethics Study Notes

  1. Start by the definition – Take each term in the syllabus. Define them simply with limited words.
  2. Keep quotes/one-liners handy – For each topic, keep either a quote or one-liner handy. You can use them as openers.
  3. Incorporate examples – Always have examples/caste studies ready for each topic. Incorporating a few examples, whether from your personal life or eminent personalities, adds weightage to your answers.
  4. Add flowcharts and/or diagrams – Use flowcharts and/or diagrams to add weight to your answers. Prepare some for each topic so that you do not have to think it up during the exam.

Identifying Stakeholders Via Diagram

  1. Importance in personal life/public administration – Add why each term/phrase is required in personal life or public administration.
  2. Challenges/Issues – Every topic in ethics has some challenges or issues one faces. These should be added to your notes.
  3. Solutions – Once you have covered issues and challenges, add solutions to it. You can do so by adding a stakeholder approach that is popular for case studies.
  1. Answer Writing

The Ethics paper is very lengthy. Thus, without practicing, there is a very slim chance that you can complete the paper in time. The Ethics paper, being abstract, even if you have memorised all concepts and definitions, even examples, answers will have to be well analysed and thought of on spot. The most time spent on Ethics is to cook up an answer on spot. Thus, to limit this thinking time, taking mock tests, and practicing answers will allow you to think up good quality answers in a short amount of time. At least 5-6 full Ethics paper tests are recommended.

  1. Case Studies Practice

Case Studies test your logical mindset. To do so, it is important to practice. The steps are as follows-

  1. Identify the problem.
  2. Identify stakeholders.
  3. Detect the ethical dilemma.
  4. Write down the options available.
  5. Choose the most ethical and yet practical option.

Steps To Analysing Case Studies

Even if the option you choose is not original, the point is you justify why you chose this option and rejected the others.

  1. Read Question Properly

This comes with practicing answer writing. Understand the question before answering. Answer what is asked, not just what you want to. Be careful as you have limited time and a lot to write up. Do not waste time.

At the end of the day, practice makes you perfect. Do not worry if your answers are not great in the beginning. As you keep on practicing, you’ll surely score enough marks that will push your name on to the final merit list.

Best Of Luck

© IASEXAMPORTAL

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC TOPPERS NOTES

UPSC Exam Complete Study Materials

Online Coaching for IAS PRELIMS Exam

<<Go Back To Main Page

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा 2022 - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-4, नीति,अखंडता एवं अभिक्षमता

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा



(Download) UPSC Mains 2022 General Studies Question Paper: 

सामान्य अध्ययन-IV (नीति,अखंडता एवं अभिक्षमता) 



  • Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (सामान्य अध्ययन-4) (Paper-4)

  • Year: 2022

  • EXAM DATE : 18-09-2022

Section – A

1.

(a) बुद्धिमानी में निहित है कि किसका ध्यान रखा जाए और क्या अनदेखा किया जाए। नौकरशाही में अपने सामने के मुख्य मुद्दों को अनदेखा करते हुए परिधि में लीन रहने वाले अधिकारी दुर्लभ नहीं हैं। क्या आप इस बात से सहमत हैं कि प्रशासक की इस तरह की व्यस्तता प्रभावी सेवा वितरण और सुशासन की लक्ष्य प्राप्ति की प्रक्रिया में न्याय की विडंबना है? विश्लेषणात्मक मूल्यांकन कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  (10 Marks)

(b) बौद्धिक दक्षता और नैतिक गुणों के अलावा सहानुभूति और करुणा कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण वैशिष्ट्य हैं, जो सिविल सेवकों को निर्णायक मामलों को सुलझाने अथवा महत्त्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक सक्षम बनाते हैं। उपयुक्त उदाहरणों के साथ व्याख्या कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  (10 Marks)

2.

(a) सभी सिविल सेवकों को प्रदान किए गए नियम और विनियम समान हैं, फिर भी प्रदर्शन में अंतर है। सकारात्मक सोच वाले अधिकारी नियमों और विनियमों के मामले के पक्ष में व्याख्या करने और सफलता प्राप्त करने में समर्थ होते हैं, जबकि नकारात्मक सोच वाले अधिकारी मामले के खिलाफ समान नियमों और विनियमों की व्याख्या करके लक्ष्य प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं। सोदाहरण विवेचन कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  (10 Marks)

(b) यह माना जाता है कि मानवीय कार्यों में नैतिकता का पालन किसी संगठन/व्यवस्था के सुचारु कामकाज को सुनिश्चित करेगा। यदि हाँ, तो नैतिकता मानव जीवन में किसे बढ़ावा देना चाहती है? दिन-प्रतिदिन के कामकाज में उसके सामने आने वाले संघर्षों के समाधान में नैतिक मूल्य किस प्रकार सहायता करते हैं? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  (10 Marks)

3.

निम्नलिखित में से प्रत्येक उद्धरण का आपके विचार से क्या अभिप्राय है?

(a) “आपको क्या करने का अधिकार है और आपको क्या करना उचित है के बीच के अंतर को जानना नैतिकता है।” -पॉटर स्टीवर्ट (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  (10 Marks)
(b) ‘अगर किसी देश को भ्रष्टाचारमुक्त होना है और खूबसूरत दिमागों का देश बनना है, तो मैं दृढ़ता से मानता हूँ कि तीन प्रमुख सामाजिक सदस्य हैं, जो बदलाव ला सकते हैं। वे हैं पिता, माता और शिक्षक।” – ए० पी० जे० अब्दुल कलाम (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) (10 Marks)
(c) “आपकी सफलता का आकलन इस बात से हो कि इसे पाने के लिए आपको क्या छोड़ना पड़ा।” – दलाई लामा (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)  (10 Marks)

4.

(a) सुशासन’ से आप क्या समझते हैं? राज्य द्वारा ई-शासन के मामले में उठाई गई हालिया पहलों ने लाभार्थियों को कहाँ तक सहायता पहुँचाई है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ विवेचन कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) (10 Marks)

(b) ऑनलाइन पद्धति का उपयोग दिन-प्रतिदिन प्रशासन की बैठकों, सांस्थानिक अनुमोदन और शिक्षा क्षेत्र में शिक्षण तथा अधिगम से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्षम अधिकारी के अनुमोदन से टेलीमेडिसिन तक लोकप्रिय हो रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि लाभार्थियों और व्यवस्था दोनों के लिए बड़े पैमाने पर इसके लाभ और हानियाँ हैं। विशेषतः समाज के कमजोर समुदाय के लिए ऑनलाइन पद्धति के उपयोग में शामिल नैतिक मामलों का वर्णन तथा विवेचन कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) (10 Marks)

5.

(a) पिछले सात महीनों से रूस और युक्रेन के बीच युद्ध जारी है। विभिन्न देशों ने अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र स्टैंड लिया है और कार्यवाही की है। हम सभी जानते हैं कि मानव त्रासदी समेत समाज के विभिन्न पहलुओं पर युद्ध का अपना असर रहता है। वे कौन-से नैतिक मुद्दे हैं, जिन पर युद्ध शुरू करते समय और अब तक इसकी निरंतरता पर विचार करना महत्त्वपूर्ण है? इस मामले में दी गई स्थिति में शामिल नैतिक मुद्दों का औचित्यपूर्ण वर्णन कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) (10 Marks)

(b) निम्नलिखित में से प्रत्येक पर 30 शब्दों में संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

  1. सांविधानिक नैतिकता
  2. हितों का संघर्ष
  3. सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा
  4. डिजिटिकरण की चुनौतियाँ
  5. कर्तव्यनिष्ठा

6.

(a) भ्रष्टाचार-सूचक (हिसल ब्लोअर) संबंधित अधिकारियों को भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों, गलत काम और दुराचार की रिपोर्ट करता है। वह निहित स्वार्थी, आरोपी व्यक्तियों तथा उनकी टीम द्वारा गंभीर खतरे, शारीरिक नुकसान और उत्पीड़न के चपेट में आने का जोखिम उठाता है। आप भ्रष्टाचार सूचक (हिसल ब्लोअर) की सुरक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा व्यवस्था हेतु किन नीतिगत उपायों का सुझाव देंगे? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) (10 Marks)

(b) समकालीन दुनिया में धन और रोजगार उत्पन्न करने में कॉर्पोरेट क्षेत्र का योगदान बढ़ रहा है। ऐसा करने में वे • जलवायु, पर्यावरणीय संधारणीयता और मानव की जीवन-स्थितियों पर अप्रत्याशित हमले कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में, क्या आप पाते हैं कि कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सी० एस० आर०) कॉर्पोरेट जगत् में आवश्यक सामाजिक भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम और पर्याप्त है जिसके लिए सी० एस० आर० अनिवार्य है? विश्लेषणात्मक परीक्षण कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए) (10 Marks)

Section – B

7.

प्रभात एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी स्टर्लिंग इलेक्ट्रिक लिमिटेड में उपाध्यक्ष (विपणन) के रूप में कार्यरत था। लेकिन फिलहाल कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही थी क्योंकि पिछली दो तिमाहियों से बिक्री में लगातार गिरावट का रुख दिखाई पड़ रहा था। उसका डिवीजन, जो अब तक कंपनी के वित्तीय स्वास्थ्य में एक प्रमुख राजस्व अंशदाता था, अब उनके लिए कुछ बड़े सरकारी ऑर्डर प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा था। लेकिन उनके सर्वोत्तम प्रयासों को कोई सकारात्मक सफलता नहीं मिली।

उसकी कंपनी पेशेवर थी और उसके स्थानीय मालिकों पर उनके लंदन स्थित मुख्यालय की ओर से कुछ सकारात्मक परिणाम प्रदर्शित करने का दबाव था। कार्यकारी निदेशक (भारतीय प्रमुख) द्वारा की गई पिछली कार्य-समीक्षा बैठक में उसे उसके खराब प्रदर्शन के लिए फटकार लगाई गई थी। उसने उन्हें आश्वासन दिया कि उसका डिवीजन ग्वालियर के पास एक गुप्त संस्थापन के लिए रक्षा मंत्रालय से एक विशेष अनुबंध पर काम कर रहा है और जल्द ही निविदा जमा की जा रही है।

वह अत्यधिक दबाव में था और बहुत परेशान था। जिस बात ने हालात को और बदतर बना दिया, वह थी, ऊपर से एक चेतावनी कि यदि कंपनी के पक्ष में सौदा नहीं हुआ तो उसका डिवीजन बंद करना पड़ सकता है और उसे अपनी लाभप्रद नौकरी छोड़नी पड़ सकती है।

एक और आयाम था जो उसे गहरी मानसिक यातना और पीड़ा पहुँचा रहा था। यह उसके व्यक्तिगत अनिश्चित वित्तीय स्वास्थ्य से संबंधित था। वह दो स्कूल-कॉलेज जानेवाले बच्चों और अपनी बीमार बूढ़ी माँ वाले परिवार में अकेला कमाने वाला था। शिक्षा व चिकित्सा पर भारी खर्च के कारण उसके मासिक वेतन वाले पैकेट पर भारी दबाव पड़ रहा था। बैंक से लिए गए गृह ऋण के लिए नियमित ई० एम० आइ० अपरिहार्य थी और चूक करने पर उसे गंभीर कानूनी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होना होगा।

उपर्युक्त पृष्ठभूमि में वह किसी चमत्कार के घटित होने की उम्मीद कर रहा था। अचानक घटनाक्रम में बदलाव आ गया। उसके सचिव ने बताया कि एक सज्जन, सुभाष वर्मा उनसे मिलना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें कंपनी में प्रबंधक के पद में दिलचस्पी है जिसे कंपनी को भरना है। पुनः उसने उनके संज्ञान में लाया कि उसका आत्मवृत्त रक्षामंत्री के कार्यालय के माध्यम से प्राप्त हुआ है।

उसने उम्मीदवार, सुभाष वर्मा के साक्षात्कार के दौरान उसे तकनीकी रूप से मजबूत, साधन-संपन्न और अनुभवी विक्रेता महसूस किया। ऐसा प्रतीत होता था कि वह निविदा प्रक्रिया से भली-भाँति परिचित है और इस संबंध में अनुवर्ती कार्रवाई व अंतर्सम्बंधन में निपुण है। प्रभात को लगा कि उसकी उम्मीदवारी अन्य उम्मीदवारों की तुलना में बेहतर है, जिनका साक्षात्कार हाल में, पिछले कुछ दिनों में उसने लिया था ।

सुभाष वर्मा ने यह भी संकेत किया कि उसके पास बोली दस्तावेजों की प्रतियाँ हैं जिन्हें यूनीक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अगले दिन रक्षा मंत्रालय को उसकी निविदा के लिए प्रस्तुत करेगा। उसने उन दस्तावेजों को सौंपने की पेशकश की बशर्ते उसे कंपनी में उपयुक्त नियमों और शर्तों पर रोजगार दिया जाए। उसने स्पष्ट किया कि इस प्रक्रिया में स्टर्लिंग इलेक्ट्रिक लिमिटेड अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनी को पछाड़ सकती है और बोली प्राप्त कर सकती है तथा रक्षा मंत्रालय का भारी-भरकम ऑर्डर प्राप्त कर सकती है। उसने संकेत दिया कि यह उसकी तथा कंपनी दोनों के लिए जीत ही जीत होगी।

प्रभात बिलकुल स्तब्ध था। यह सदमा और रोमांच की मिली-जुली अनुभूति थी। वह असहज होकर पसीना-पसीना हो गया। यदि प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है, तो उसकी सभी समस्याएँ तुरंत गायब हो जाएँगी और उसे बहुप्रतीक्षित निविदा हासिल करने और कंपनी की बिक्री और वित्तीय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। वह भविष्य की कार्रवाई को लेकर असमंजस में था। वह अपनी खुद की कंपनी के कागजात को चोरी-छिपे हटाने और नौकरी के लिए प्रतिद्वंद्वी कंपनी को पेशकश करने में सुभाष वर्मा की हिम्मत पर आश्चर्यचकित था। एक अनुभवी व्यक्ति होने के नाते, वह इस प्रस्ताव/स्थिति के पक्ष-विपक्ष की जाँच कर रहा था और उसने उसे अगले दिन आने के लिए कहा।

(a) इस मामले से संबंधित नैतिक मुद्दों पर चर्चा कीजिए ।
(b) उपर्युक्त मामले में प्रभात के लिए उपलब्ध विकल्पों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए ।
(c) उपर्युक्त में से कौन-सा विकल्प प्रभात के लिए सर्वाधिक उपयुक्त होगा और क्यों? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  (20 Marks)

8.

रमेश राज्य सिविल सेवा में अधिकारी हैं, जिन्हें 20 साल की सेवा के बाद सीमावर्ती राज्य की राजधानी में तैनात होने: अवसर मिला है। रमेश की माँ को हाल ही में कैंसर का पता चला है और उन्हें शहर के प्रमुख कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके किशोरवयः दो बच्चों को भी शहर के सबसे अच्छे पब्लिक स्कूलों में से एक में प्रवेश मिला है। राज्य के गृह विभाग में निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति में व्यवस्थित हो जाने के बाद, रमेश को खुफ़िया सूत्रों के माध्यम से गोपनीय रिपोर्ट मिली कि अवैध प्रवासी पड़ोसी देश राज्य में घुसपैठ कर रहे हैं। उन्होंने तय किया कि वे व्यक्तिगत उनके आधार रूप में अपने गृह विभाग की टीम के साथ सीमावर्ती चौकियों की आकस्मिक जाँच करेंगे। उनके लिए आश्चर्य था कि उन्होंने सीमा चौकियों पर सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत से घुसपैठ करने वाले दो परिवारों के 12 सदस्यों को रंगे हाथों पकड़ा। आगे की पूछताछ और जाँच में यह पाया गया कि पड़ोसी देश के प्रवासियों की घुसपैठ के बाद, कार्ड, राशन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे जाली दस्तावेज बनाकर उन्हें राज्य के एक विशेष क्षेत्र में बसाया जाता है। रमेश ने विस्तृत और व्यापक रिपोर्ट तैयार कर राज्य के अतिरिक्त सचिव को सौंप दी। हालाँकि, एक सप्ताह के बाद अतिरिक्त गृह सचिव ने उन्हें तलब किया और रिपोर्ट वापस लेने का निर्देश दिया। अतिरिक्त गृह सचिव ने रमेश को बताया कि उच्च अधिकारियों ने उनकी सौंपी गई रिपोर्ट की सराहना नहीं की है। उन्होंने पुनः उन्हें सावधान किया कि यदि वह गोपनीय रिपोर्ट वापस नहीं लेते हैं, तो उन्हें न केवल राज्य की राजधानी की प्रतिष्ठित नियुक्ति से बाहर तैनात कर दिया जाएगा, बल्कि उनकी निकट भविष्य में होनेवाली अगली पदोन्नति खतरे में पड़ जाएगी।

(a) सीमावर्ती राज्य के गृह विभाग के निदेशक के रूप में रमेश के पास कौन-से विकल्प उपलब्ध हैं?
(b) रमेश को कौन-सा विकल्प अपनाना चाहिए और क्यों?
(c) प्रत्येक विकल्प का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
(d) रमेश के सामने कौन-सी नैतिक दुविधाएँ हैं?
(e) पड़ोसी देश से अवैध प्रवासियों की घुसपैठ के खतरे से निपटने के लिए आप किन नीतिगत उपायों का सुझाव देंगे? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  (20 Marks)

9.

उच्चतम न्यायालय ने वन आवरण के क्षरण को रोकने और पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने के लिए अरावली पहाड़ियों में खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, कुछ भ्रष्ट वन अधिकारियों और राजनेताओं की मिलीभगत से प्रभावित राज्य के सीमावर्ती जिले में पत्थर खनन फिर भी प्रचलित था। हाल ही में प्रभावित जिले में तैनात युवा और सक्रिय एस० पी० ने इस खतरे को रोकने के लिए खुद से वादा किया था। अपनी टीम के साथ अचानक जाँच में, उन्होंने खनन क्षेत्र से बचने की कोशिश कर रहा पत्थर से भरा ट्रक पाया। उसने इस ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने पुलिस अधिकारी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वह इसके बाद वहाँ से भागने में सफल रहा। पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ० आइ० आर०) दर्ज की लेकिन करीब तीन महीने तक मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हुई। अशोक, जो प्रमुख टी० वी० चैनल के साथ काम कर रहे खोजी पत्रकार थे, ने स्वतः संज्ञान से मामले की जाँच शुरू की। एक महीने में ही अशोक को स्थानीय लोगों, पत्थर खनन माफिया और सरकारी अधिकारियों से बातचीत कर सफलता मिली। उन्होंने अपनी खोजी रिपोर्ट तैयार की और टी० वी० चैनल के सी० एम० डी० के सामने पेश की। उन्होंने अपनी जाँच रिपोर्ट में भ्रष्ट पुलिस और सिविल अधिकारियों तथा राजनेताओं के आशीर्वाद से काम करने वाले पत्थर माफिया की पूरी गठजोड़ का खुलासा किया। माफिया में शामिल राजनेता कोई और नहीं बल्कि स्थानीय विधायक थे जो मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाते हैं। जाँच रिपोर्ट देखने के बाद सी० एम० डी० ने अशोक को सलाह दी कि वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का विचार छोड़ दे। उन्होंने सूचित किया कि स्थानीय विधायक न केवल टी० वी० चैनल के मालिक के रिश्तेदार थे बल्कि अनौपचारिक रूप से चैनल के साथ 20 प्रतिशत के हिस्सेदार भी हैं। सी० एम० डी० ने अशोक को आगे बताया कि अगर वह जाँच रिपोर्ट उन्हें सौंप दें, तो उनके बेटे की पुरानी बीमारी के लिए टी० वी० चैनल से उधार लिए गए 10 लाख रुपये के सॉफ्ट लोन के अलावा उनकी आगे की पदोन्नति और वेतन में बढ़ोतरी का ध्यान रखा जाएगा।-

(a) इस स्थिति से निपटने के लिए अशोक के पास क्या विकल्प उपलब्ध हैं?
(b) अशोक द्वारा चिह्नित किए गए प्रत्येक विकल्प का समालोचनात्मक मूल्यांकन/परीक्षण कीजिए।
(c) अशोक को किन नैतिक दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है?
(d) आपको क्या लगता है कि अशोक के लिए किस विकल्प को अपनाना सबसे उपयुक्त होगा और क्यों?
(e) उपर्युक्त परिदृश्य में, आप ऐसे जिलों में तैनात पुलिस अधिकारियों के लिए किस प्रकार के प्रशिक्षण का सुझाव दें जहाँ पत्थर खनन की अवैध गतिविधियाँ प्रचलित हैं? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  (20 Marks)

10.

आपने तीन साल पहले एक प्रतिष्ठित संस्थान से एम० बी० ए० किया है लेकिन कोविड-19 से उत्पन्न मंदी के कारण कैंपस प्लेसमेंट नहीं मिल सका। मगर, बहुत अनुनय तथा लिखित और साक्षात्कार सहित बहुत सारी प्रतियोगी परीक्षाओं की श्रृंखला के बाद, आप एक अग्रणी जूता कंपनी में नौकरी पाने में सफल रहे। आपके वृद्ध माता-पिता है, जो आश्रित है और आपके साथ रह रहे हैं। आपने भी हाल ही में यह शालीन नौकरी पाकर शादी की है। आपको निरीक्षण अनुभाग में नियुक्त किया गया था, जो अंतिम उत्पाद को मंजूरी देने के लिए जवाबदेह है। पहले एक वर्ष में, आपने अपना काम अच्छी तरह से सीखा और प्रबंधन द्वारा आपके प्रदर्शन की सराहना की गई। कंपनी पिछले पाँच साल से घरेलू बाजार में अच्छा कारोबार कर रही है और इस साल यूरोप और खाड़ी देशों को निर्यात करने का भी फैसला किया गया है। हालाँकि, यूरोप के लिए एक बड़ी खेप को उनके निरीक्षण दल द्वारा कुछ खराब गुणवत्ता के कारण अस्वीकार कर दिया गया और वापस भेज दिया गया था। शीर्ष प्रबंधन ने आदेश दिया कि घरेलू बाजार के लिए पूर्वोक्त खेप की मंजूरी दी जाए। निरीक्षण दल के एक अंग के रूप में आपने स्पष्ट खराब गुणवत्ता को देखा और टीम कमांडर के संज्ञान में लाया। हालाँकि, शीर्ष प्रबंधन ने टीम के सभी सदस्यों को इन कमियों को नज़र अंदाज करने की सलाह दी क्योंकि इतना बड़ा नुकसान प्रबंधन नहीं सह सकता। आपके अलावा टीम के बाकी सदस्यों ने स्पष्ट दोषों को नजर अंदाज करते हुए तुरंत हस्ताक्षर कर दिए. और घरेलू बाजार के लिए खेप को मंजूरी दे दी। आपने फिर से टीम कमांडर के संज्ञान में लाया कि इस तरह की खेप की अगर घरेलू बाजार के लिए भी मंजूरी दे दी जाती है, तो कंपनी की छवि और प्रतिष्ठा को धक्का लगेगा तथा लंबे समय में प्रतिकूल असर होगा। हालाँकि, आपके शीर्ष प्रबंधन द्वारा आगे सलाह दी गई थी कि यदि आप खेप को मंजूरी नहीं देते हैं, तो कंपनी कुछ अहानिकर कारणों का हवाला देते हुए आपकी सेवा को समाप्त करने में संकोच नहीं करेगी।

(a) दी गई शर्तों के तहत, निरीक्षण दल के सदस्य के रूप में आपके लिए कौन-से विकल्प उपलब्ध है?
(b) आपके द्वारा सूचीबद्ध प्रत्येक विकल्प का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
(c) आप कौन-सा विकल्प अपनाएँगे और क्यों?
(d) आप किन नैतिक दुविधाओं का सामना कर रहे हैं?
(e) निरीक्षण दल द्वारा उठाई गई टिप्पणियों की अनदेखी के क्या परिणाम हो सकते हैं? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  (20 Marks)

11.

राकेश एक शहर के परिवहन विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत थे। उनकी नौकरी प्रोफाइल के एक हिस्से के रूप में उन्हें नगर परिवहन विभाग के नियंत्रण और कामकाज की देखरेख का काम सौंपा गया था। नगर परिवहन विभाग के चालक संघ द्वारा, बस चलाते समय ड्यूटी पर मारे गए एक चालक को मुआवजे के मुद्दे पर हड़ताल का मामला उनके “सामने निर्णय के लिए आया था।

उसने देखा कि मृत चालक बस संख्या 528 चला रहा था, जो शहर की व्यस्त और भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर गुजरती थी। हुआ यूँ कि रास्ते में एक चौराहे के पास एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा चलाई जा रही कार और बस की टक्कर में एक हादसा हो गया। पता चला कि बस और कार चालक के बीच कहा-सुनी हुई थी। दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई और चालक ने उसे धक्का मार दिया। बहुत से राहगीर इकट्ठे हो गए और उन्होंने हस्तक्षेप करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार वे दोनों बुरी तरह घायल हो गए और बहुत खून बह रहा था तथा उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। हादसे में चालक ने दम तोड़ दिया और उसे बचाया नहीं जा सका। अधेड़ उम्र के चालक की भी हालत नाजुक थी लेकिन एक दिन के बाद वह संभल गया और उसे छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस जाँच में सामने आया कि विवाद की शुरुआत बस चालक ने की थी और उसने शारीरिक हिंसा की थी। उनके बीच मारपीट हुई थी।

नगर परिवहन विभाग प्रबंधन मृत चालक के परिवार को कोई अतिरिक्त मुआवजा नहीं देने पर विचार कर रहा है। नगर परिवहन विभाग प्रबंधन के भेदभाव और गैर-सहानुभूतिपूर्ण रवैये से परिवार बहुत व्यथित, उदास और आंदोलित है। मृत बस चालक की उम्र 52 वर्ष थी, उसके परिवार में पत्नी और स्कूल-कालेज जाने वाली दो बेटियाँ हैं। वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था। नगर परिवहन विभाग वर्कर्स यूनियन ने इस मामले को उठाया और जब प्रबंधन से कोई अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उसने हड़ताल पर जाने का फैसला किया। यूनियन की माँग दोहरी थी। पहली, ड्यूटी के दौरान मरने वाले अन्य चालकों को दिया जाने वाला पूरा अतिरिक्त मुआवजा और दूसरी, परिवार के एक सदस्य को रोजगार दिया। जाए। 10 दिनों से हड़ताल जारी है और गतिरोध बना हुआ है।

(a) उपर्युक्त स्थिति से निपटने के लिए राकेश के पास कौन-से विकल्प उपलब्ध है?
(b) राकेश द्वारा चिह्नित किए गए प्रत्येक विकल्प का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
(c) वे कौन-सी नैतिक दुविधाएँ हैं, जिनका राकेश को सामना करना पड़ रहा है?
(d) उपर्युक्त स्थिति को दूर करने के लिए राकेश क्या कार्यवाही करेंगे? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  (20 Marks)

12.

आपको पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुभाग का शीर्ष अधिकारी नियुक्त किया जाता है ताकि अनुपालन सुनिश्चित हो और इसकी अनुवर्ती का पालन हो सके। उस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लघु और मध्यम उद्योग थे जिन्हें अनापत्ति दी जा चुकी थी। आपको पता चला कि ये उद्योग अनेक प्रवासी कामगारों को रोजगार मुहैया कराते हैं। अधिकांश औद्योगिक इकाइयों के पास पर्यावरणीय अनापत्ति प्रमाण-पत्र हैं। पर्यावरणीय अनापत्ति उन उद्योगों और परियोजनाओं पर अंकुश लगाने के लिए है जो इस क्षेत्र में पर्यावरण और जीवित प्रजातियों को कथित रूप से बाधित करती हैं। लेकिन व्यवहार में इनमें से अधिकांश इकाइयाँ वायु, जल और मृदा प्रदूषित इकाइयाँ बनी हुई हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों को लगातार स्वास् समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह पुष्टि की गई कि अधिकांश उद्योग पर्यावरणीय अनुपालन का उल्लंघन कर रहे थे। आपने नया पर्यावरणीय अनापति प्रमाण-पत्र आवेदन करने और सक्षम अधिकारी से प्राप्त करने के लिए सभी औद्योगिक इकाइयों के लिए नोटिस जारी कर दी। हालाँकि, औद्योगिक इकाइयों के एक वर्ग, अन्य न्यस्तस्वार्थी लोगों और स्थानीय राजनेताओं के एक समूह से आपकी कार्यवाही को विरोध प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा। आपके प्रति कामगार भी अत्यंत शत्रुतापूर्ण व्यवहार करने की क्योंकि उन्होंने सोचा कि आपकी कार्यवाही इन औद्योगिक इकाइयों को तालाबंदी की ओर ले जाएगी और इसके परिणामस्वरूप बेरोजगारी के कारण उनकी आजीविका असुरक्षित और अनिश्चित हो जाएगी। कई उद्योग-मालिकों ने दलील के साथ आपके पास पहुँचकर प्रस्तावित किया कि आपको सख्त कार्यवाही शुरू नहीं करनी चाहिए क्योंकि यह उन्हें अपनी इकाइयाँ बंद करने के लिए मजबूर करेगी और भारी वित्तीय हानि तथा बाजार में उनके उत्पादों की कमी का कारण होगा। जाहिर है कि इससे मजदूरों और उपभोक्ताओं की परेशानी ज्यादा होगी। श्रमिक संघ ने भी आपको इकाइयों को बंद करने के खिलाफ प्रतिनिधित्व भेजा। आपको एक साथ अज्ञात कोणों से धमकियाँ मिलने लगी। हालांकि, आपको अ कुछ सहकर्मियों का समर्थन मिला जिन्होंने आपको सलाह दी कि आप पर्यावरणीय अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र रूप से काम करें। स्थानीय गैर-सरकारी संगठनों ने भी आपका किया और उन्होंने प्रदूषणकारी इकाइयों को तत्काल बंद करने की माँग पेश की।

(a) प्रदत्त स्थिति में आपके पास कौन-से विकल्प उपलब्ध हैं?
(b) आपके द्वारा सूचीबद्ध किए गए विकल्पों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
(c) पर्यावरणीय अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आप किस प्रकार की क्रियाविधि का सुझाव देंगे?
(d) अपने विकल्पों का उपयोग करने में आपको किन नैतिक दुविधाओं का सामना करना पड़ा? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)  (20 Marks)

download

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

 

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा 2022 - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-3 - प्रौद्यौगिकी,आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा



(Download) UPSC Mains 2022 General Studies Question Paper: 

सामान्य अध्ययन-III (प्रौद्यौगिकी,आर्थिक विकास, जैव-विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन) 



  • Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (सामान्य अध्ययन-3) (Paper-3)

  • साल (Year): 2022

  • परीक्षा तिथि (Exam Date): 18-09-2022

1. बुनियादी ढाँचागत परियोजनाओं में सार्वजनिक निजी साझेदारी (पी.पी.पी.) की आवश्यकता क्यों है? भारत में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में पी.पी.पी. मॉडल की भूमिका का परीक्षण कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

2. क्या बाज़ार अर्थव्यवस्था के अन्तर्गत समावेशी विकास संभव है? भारत में आर्थिक विकास की प्राप्ति के लिए वित्तीय समावेश के महत्त्व का उल्लेख कीजिए। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

3. भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पी.डी.एस.) की प्रमुख चुनौतियों क्या हैं? इसे किस प्रकार प्रभावी तथा पारदर्शी बनाया जा सकता है? (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

4. भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के कार्यक्षेत्र और महत्त्व का सविस्तार वर्णन कीजिए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

5. देश में आयु संभाविता में आई वृद्धि से समाज में नई स्वास्थ्य चुनौतियाँ खड़ी हो गई हैं यह नई चुनौतियाँ कौन-कौन सी हैं और उनके समाधान हेतु क्या-क्या कदम उठाए जाने आवश्यक हैं? (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

6. पृथ्वी की सतह पर प्रति वर्ष बड़ी मात्रा में वनस्पति पदार्थ, सेलुलोस, जमा हो जाता है। यह सेलुलोस किन प्राकृतिक प्रक्रियाओं से गुज़रता है जिससे कि वह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा अन्य अंत्य उत्पादों में परिवर्तित हो जाता है? (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

7. इसके निर्माण, प्रभाव और शमन को महत्त्व देते हुए फोटोकेमिकल स्मॉग की विस्तारपूर्वक चर्चा कीजिए | 1999 के गोथेनबर्ग प्रोटोकॉल को समझाइए । (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

8. भारतीय उपमहाद्वीप के संदर्भ में बादल फटने की क्रियाविधि और घटना को समझाइए । हाल के दो उदाहरणों की चर्चा कीजिए। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

9. संगठित अपराधों के प्रकारों की चर्चा कीजिए । राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मौजूद संगठित अपराध और आतंकवादियों के बीच संबंधों का वर्णन कीजिए। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

10. भारत में समुद्री सुरक्षा चुनौतियाँ क्या हैं ? समुद्री सुरक्षा में सुधार के लिए की गई संगठनात्मक, तकनीकी और प्रक्रियात्मक पहलों की विवेचना कीजिए। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

11. “हाल के दिनों का आर्थिक विकास श्रम उत्पादकता में वृद्धि के कारण संभव हुआ है ।” इस कथन को समझाइए । ऐसे संवृद्धि प्रतिरूप को प्रस्तावित कीजिए जो श्रम उत्पादकता से समझौता किए बिना अधिक रोजगार उत्पत्ति में सहायक हो। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

12. क्या आपके विचार में भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकता का 50 प्रतिशत भाग, वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त कर लेगा? अपने उत्तर के औचित्य को सिद्ध कीजिए। जीवाश्म ईंधनों से सब्सिडी हटाकर उसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में लगाना उपर्युक्त उद्देश्य पूर्ति में किस प्रकार सहायक होगा? समझाइए (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

13. भारत में कृषि उत्पादों के विपणन की ऊर्ध्वमुखी और अधोमुखी प्रक्रिया में मुख्य बाधाएँ क्या हैं? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए)  15 Marks

14. समेकित कृषि प्रणाली क्या है? भारत में छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह कैसे लाभदायक हो सकती है? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

15. 25 दिसम्बर, 2021 को छोड़ा गया जेम्स वेब अंतरिक्ष टेलीस्कोप तभी से समाचारों में बना हुआ है। उसमें ऐसी कौन-कौन सी अनन्य विशेषताएँ हैं जो उसे इससे पहले के अंतरिक्ष टेलीस्कोपों से श्रेष्ठ बनाती है? इस मिशन के मुख्य ध्येय क्या है? मानव जाति के लिए इसके क्या संभावित लाभ हो सकते हैं? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

16. वैक्सीन विकास का आधारभूत सिद्धांत क्या है? वैक्सीन कैसे कार्य करते हैं? कोविड-19 टीकों के निर्माण हेतु भारतीय वैक्सीन निर्माताओं ने क्या-क्या पद्धतियाँ अपनाई हैं? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

17. ग्लोबल वार्मिंग (वैश्विक तापन) की चर्चा कीजिए और वैश्विक जलवायु पर इसके प्रभावों का उल्लेख कीजिए। क्योटो प्रोटोकॉल, 1997 के आलोक में ग्लोबल वार्मिंग का कारण बनने वाली ग्रीनहाउस गैसों के स्तर को कम करने के लिए नियंत्रण उपायों को समझाइए (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

18. भारत में तटीय अपरदन के कारणों एवं प्रभावों को समझाइए खतरे का मुकाबला करने के लिए उपलब्ध तटीय प्रबंधन तकनीकें क्या है? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

19. साइबर सुरक्षा के विभिन्न तत्त्व क्या हैं? साइबर सुरक्षा की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए समीक्षा कीजिए कि भारत ने किस हद तक एक व्यापक राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति सफलतापूर्वक विकसित की है। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

20. नक्सलवाद एक सामाजिक, आर्थिक और विकासात्मक मुद्दा है जो एक हिंसक आन्तरिक सुरक्षा खतरे के रूप में प्रकट होता है। इस संदर्भ में उभरते हुए मुद्दों की चर्चा कीजिए और नक्सलवाद के खतरे से निपटने की बहुस्तरीय रणनीति का सुझाव दीजिए। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

download

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा 2022 - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-2 : शासन, संविधान, राज्य-व्यवस्था,सामाजिक न्याय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा



(Download) UPSC Mains 2022 General Studies Question Paper: 

सामान्य अध्ययन-II (शासन, संविधान, राज्य-व्यवस्था,सामाजिक न्याय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध) 



  • Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (सामान्य अध्ययन-2) (Paper-2)

  • साल Year: 2022

  • परीक्षा तिथि (Exam Date): 17-09-2022

1. ‘‘भारत में आधुनिक कानून की सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपलब्धि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पर्यावरणीय समस्याओं का संविधानीकरण है।’’ सुसंगत वाद विधियों की सहायता से इस कथन की विवेचना कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

2. ‘‘भारत के सम्पूर्ण क्षेत्र में निवास करने और विचरण करने का अधिकार स्वतंत्र रूप से सभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध है, किन्तु ये अधिकार असीम नहीं है।’’ टिप्पणी कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

3. आपकी राय में, भारत में शक्ति के विकेन्द्रीकरण ने जमीनी-स्तर पर शासन-परिदृश्सय को किस सीमा तक परिवर्तित किया है? (150 शब्द / 10 अंक)

4. राज्य सभा के सभापति के रूप में भारत के उप-राष्ट्रपति की भूमिका की विवेचना कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

5. राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सांविधिक निकाय से संवैधानिक निकाय में रूपांतरण को ध्यान में रखते हुए इसकी भूमिका की विवेचना कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

6. गति-शक्ति योजना को संयोजकता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के मध्य सतर्क समन्वय की आवश्यकता है। विवेचना कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

7. दिव्यांगता के संदर्भ में सरकारी पदाधिकारियों और नागरिकों की गहन संवेदनशीलता के बिना दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 केवल विंधिक दस्तावेज बनकर रह जाता है। टिप्पणी कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

8. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के माध्यम से सरकारी प्रदेय व्यवस्था में सुधार एक प्रगतिशील कदम है, किन्तु इसकी अपनी सीमाएँ भी हैं। टिप्पणी कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

9. ‘भारत श्रीलंका का बरसों पुराना मित्र है।’ पूर्ववर्ती कथन के आलोक में श्रीलंका के वर्तमान संकट में भारत की भूमिका की विवेचना कीजिए। (150 शब्द / 10 अंक)

10. आपके विचार में क्या बिमस्टेक (BIMSTEC) सार्क (SAARC) की तरह एक समानांतर संगठन है? इन दोनों के बीच क्या समानताएँ और असमानताएँ हैं? इस नए संगठन के बनाए जाने से भारतीय विदेश नीति के उद्देश्य कैसे प्राप्त हुए हैं? (150 शब्द / 10 अंक)

11. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत संसद अथवा राज्य विधायिका के सदस्यों के चुनाव से उभरे विवादों के निर्णय की प्रक्रिया का विवेचन कीजिए। किन आधारों पर किसी निर्वाचित घोषित प्रत्याशी के निर्वाचन को शून्य घोषित किया जा सकता है? इस निर्णय के विरूद्ध पीडि़त पक्ष को कौन-सा उपचार उपलब्ध है? वाद विधियों का संदर्भ कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

12. राज्यपाल द्वारा विधायी शक्तियों के प्रयोग की आवश्यक शर्तों का विवेचन कीजिए। विधायिका के समक्ष रखे बिना राज्यपाल द्वारा अध्यादेशों के पुनःप्रख्यापन की वैधता की विवेचना कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

13. ‘‘भारत में राष्ट्रीय राजनैतिक दल केन्द्रीयकरण के पक्ष में हैं, जबकि क्षेत्रीय दल राज्य-स्वायत्तता के पक्ष में।’’ टिप्पणी कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

14. भारत और फ्रांस के राष्ट्रपति के निर्वाचित होने की प्रक्रिया का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

15. आदर्श आचार-संहिता के उद्भव के आलोक में, भारत के निर्वाचन आयोग की भूमिका का विवेचन कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

16. कल्याणकारी योजनाओं के अतिरिक्त भारत को समाज के वंचित वर्गों और गरीबों की सेवा के लिए मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के कुशल प्रबंधन की आवश्यकता है। चर्चा कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

17. क्या आप इस मत से सहमत हैं कि विकास हेतु दाता अभिकरणों पर बढ़ती निर्भरता विकास प्रक्रिया में सामुदायिक भागीदारी के महत्व को घटाती है? अपने उत्तर के औचित्य को सिद्ध कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

18. स्कूली शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न किए बिना, बच्चों की शिक्षा में प्रेरणा-आधारित पद्धति के संवर्धन में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 अपर्याप्त है। विश्लेषण कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

19. I2U2 (भारत, इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका) समूहन वैश्विक राजनीति में भारत की स्थिति को किस प्रकार रूपांतरित करेगा? (250 शब्द / 15 अंक)

20. ‘स्वच्छ ऊर्जा आज की जरूरत है।’ भू-राजनीति के संदर्भ में, विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों में जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत की बदलती नीति का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। (250 शब्द / 15 अंक)

download

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा 2022 - मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1 - (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल)

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा



(Download) UPSC Mains 2022 General Studies Question Paper: 

सामान्य अध्ययन-I (भारतीय संस्कृति एवं विरासत,विश्व एवं समाज का इतिहास और भूगोल ) 



  • Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (सामान्य अध्ययन-1) (Paper-1)

  • साल Year: 2022

  • परीक्षा तिथि (Exam Date): 17-09-2022

Q1.स्पष्ट करें कि मध्यकालीन भारतीय मंदिरों की मूर्तिकला उस दौर के सामाजिक जीवन का प्रतिनिधित्व करती है।  (150 शब्दों में उत्तर दीजिए)  10 Marks

Q2. अधिकांश भारतीय सिपाहियों वाली ईस्ट इंडिया की सेना क्यों तत्कालीन भारतीय शासकों की संख्याबल में अधिक और बेहतर सुसज्जित सेना से लगातार जीतती रही? कारण बताइएँ। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q3. औपनिवेशिक भारत की अठारहवीं शताब्दी के मध्य से क्यों अकाल पड़ने में अचानक वृद्धि देखने को मिलती है? कारण बताइएँ। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q4.प्राथमिक चट्टानों की विशेषताओं एवं प्रकारों का वर्णन कीजिए। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q5.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा चक्रवात प्रवण क्षेत्रें के लिए मौसम-सम्बन्धी चेतावनियों के लिए निर्धारित रंग-संकेत के अर्थ की चर्चा करें। (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q6.‘दक्कन ट्रैप’ की प्राकृतिक संसाधन-सम्भावनाओं की चर्चा कीजिए।  (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q7. भारत में पवन ऊर्जा की संभावना का परीक्षण कीजिए एवं उनके सीमित क्षेत्रीय विस्तार के कारणों को समझाइए।  (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q8. पारिवारिक सम्बनधों पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ के असर की छानबीन तथा मूल्यांकन करें।  (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q9.  उपभोक्ता संस्कृति के विशेष परिप्रेक्ष्य में नव मध्यवर्ग के उभार से टीयर 2 शहरों का विकास किस तरह सम्बन्धित है?  (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q10. भारत के जनजातीय समुदायों की विविधताओं को देखते हुए किस विशिष्ट सन्दर्भ के अंतर्गत उन्हें किसी एकल श्रेणी में माना जाना चाहिए?  (150 शब्दों में उत्तर दीजिए) 10 Marks

Q11. राज्यों एवं प्रदेशों का राजनीतिक और प्रशासनिक पुनर्गठन उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य से निरंतर चल रही एक प्रक्रिया है। उदाहरण सहित विचार करें। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q12. भारतीय परम्परा और संस्कृति में गुप्त-काल और चोल-काल के योगदान पर चर्चा करें। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q13. भारतीय मिथक, कला और वास्तुकला में सिंह एवं वृषभ की आकृतियों के महत्व पर विचावर करें।  15 Marks

Q14. समुद्री धाराओं को प्रभावित करने वाली शक्तियाँ कौन सी है? विश्व के मत्स्य-उद्योग में इनके योगदान कर वर्णन करें।  15 Marks

Q15. रबर उत्पादक देशों के वितरण का वर्णन करते हुए उनके द्वारा सामना किए जाने वाले प्रमुख पर्यावरणीय मुद्दों को इंगित कीजिए।  (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q16. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में जलसंधि व स्थलसंधि के महत्व का उल्लेख कीजिए।  (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q17. क्षोभमंडल वायुमंडल का एक महत्वपूर्ण परत है जो मौसम प्रक्रियाओं को निर्धारित करता है। कैसे? (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q18.भारतीय समाज में जाति, क्षेत्र तथा धर्म के समानांतर ‘पंथ’ की विशेषता की विवेचना कीजिए। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q19. क्या सहिष्णुता, सम्मिलन एवं बहुलता मुख्य तत्व हैं जो धर्मनिरपेक्षता के भारतीय रूप का निर्माण करते हैं? तर्कसंगत उत्तर दें।  (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

Q20. अपर्याप्त संसाधनों की दुनिया में भूमंडलीकरण एवं नए तकनीक के रिश्ते को भारत के विशेष सन्दर्भ में स्पष्ट करें। (250 शब्दों में उत्तर दीजिए) 15 Marks

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा निबंध Paper - 2022

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC Mains 2022 Question Paper: Essay Compulsory - निबंध 



  • परीक्षा का नाम (Exam Name): यूपीएससी आईएएस 2022 (मुख्य परीक्षा)
  • विषय (Subject) : निबंध (Essay)
  • परीक्षा तिथि (Exam Date): 16-09-2022

 

खंड A और B में प्रत्येक से एक-एक चुनकर, दो निबंध लिखिए जो प्रत्येक लगभग 1000-2000 शब्दों में हो |

Write Two Essays, choosing One from each of the Sections A and B, in about 1000-1200 words each.

Section-A (खंड "A") (125 marks) -  कोई एक चुनें

1. आर्थिक समृद्धि हासिल करने के मामले में वन सर्वोत्तम प्रतिमान होते है।

2. कवि संसार के अनधिकृत रूप से मान्य विधायक होते हैं

3. इतिहास वैज्ञानिक मनुष्य के रूमानी मनुष्य पर विजय हासिल करने का एक सिलसिला है।

4. जहाज बन्दरगाह के भीतर सुरक्षित होता है, परन्तु इसके लिए तो वह होता नहीं है


Section-B (खंड "B") (125 marks) - कोई एक चुनें

5. छप्पर मरम्मत करने का समय तभी होता है, जब धूप खिली हुई हो

6. आप उसी नदी में दोबारा नहीं उतर सकते

7, हर असमंजस के लिए मुस्कराहट ही चुनिन्दा साधन है।

8. केवल इसलिए कि आपके पास विकल्प हैं, इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि उनमें से किसी को भी ठीक होना ही होगा।

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam Essay Compulsory (निबंध) प्रश्न-पत्र PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (प्राणि-विज्ञान) Paper-2- 2010

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (प्राणि-विज्ञान) Paper-1- 2010

(Success Story) UPSC 2021 TOPPER, AIR-2 ANKITA AGARWAL Winning Strategy for Cracking IAS Exams



(Success Story) UPSC 2021 TOPPER, AIR-2 ANKITA AGARWAL Winning Strategy for Cracking IAS Exams



Ankita Agarwal has secured the 2nd rank in the UPSC Civil Services Examination, 2021. She is a native of Kolkata. She has given the UPSC exam thrice: in 2019, 2020 and 2021. She secured the AIR 236 in 2019 and got into IRS. Ankita wants to be an IAS officer; she reappeared again in 2020 and 2021. Finally she scored a total of 1050 marks and secured AIR 2 in her 3rd attempt 2021.

During an interview she expressed her desire to work for women empowerment, primary health and school education sectors. She also said that she was very clear about her goal and therefore chooses not to enrol for a post graduation.

EDUCATIONAL BACKGROUND

She completed her graduation in Economics (hons) from St Stephen's College, Delhi University. During her college days she was also a part of the Campus Placement Cell and the Finance and Investment Cell. She was Editor-in-Chief of the Yearbook Editorial Team. After working for a year she decided to prepare for UPSC Civil Services Examination. She prepared through self study and also took the help of coaching. She believes that coaching and study both play equally important role in UPSC preparation.

When asked about her strategy she said to NDTV, “More than strategy she thinks if someone wants to be a civil servant, they should be very clear about their motivation as only that will push you on difficult days”.

ANKITA AGARWAL’S UPSC PREPARATION STRATEGY

1. ACTION PLAN 

She believes that first step towards the UPSC preparation is to made a study time table. Create a realistic time table and stick to it. It is very difficult to complete the syllabus in a limited time period, but if one follows the right strategy and organises time then one can easily cover the major portion of it. Instead of putting in a definite number of hours, she tried to maintain a sustainable study schedule. 

 

2. CONSISTENCY AND DISCIPLINE

She believes in consistency during preparation. Maintaining consistency and determination over such a long time is crucial for cleaning this exam. She studied 8 to 12 hours daily.

3. IMPORTANCE OF BASIC BOOKS

Ankita began her preparation with basic books that is NCERT books. She considered NCERT books as the basic reading books to build the base of the UPSC Exam. This NCERT book covers all topics which are important and gives us a clear conceptual clarity about the subjects and topics. It guarantees that candidate’s are no longer a beginner once if you read these basic books thoroughly. 

4. NOTES MAKING

Ankita said that notes making is one of the most important part of the UPSC civil services examination. It is one of the essential steps in the learning process. She made her notes on the computer and organizes it digitally. After reading any topic she made notes in her own language. She believes that making up notes in your own language is the best way of revising entire syllabus. At last moment, you can't revise the whole syllabus that's why short notes are very important especially for UPSC Mains Examination.

5. LIMIT YOUR RESOURCES

There is a bulk of reading materials, especially with Current Affairs. Ankita follow the monthly magazine and the news paper for current affairs. Apart from basic books and standard books she didn't read any additional books. She believes that limit your resources is very essential for this examination, revision matters the most. Revision is extremely important. At the end of the day what you read it doesn’t matter, what you remember in the exam matters.

6. TEST SERIES

Ankita believes that practice makes a man perfect. She solved a few mock test series to help her get enough practice before the actual UPSC exam. She follows the test series strictly and analyse it properly.

For Mains preparation, her centre of attention was answer writing practice. She took Political Science and International Relations as her optional subject. She also solved previous year’s UPSC question papers to get an idea about the nature of the questions asked in the UPSC examination.

While preparing for the UPSC exam, Ankita kept a balanced schedule, taking time out to relax and to meet her friends. To help her prepare with full concentration, she also deleting all her social media so that she would not get distracted during the preparation. She expressed her desire to serve at the grass root level. 

At last, we hope that Ankita Agarwal taught you how to be dedicated, focused and hardworking. Be positive and stay motivated. Ankita Agarwal wishes you all the best.

Ankita wishes you all the best!

© IASEXAMPORTAL

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC TOPPERS NOTES

UPSC Exam Complete Study Materials

Online Coaching for IAS PRELIMS Exam

<<Go Back To Main Page

(Getting Started) Important Exam Day Guidelines For UPSC CSE Prelims 2020



(Getting Started) Important Exam Day Guidelines For UPSC CSE Prelims 2020



Finally, after a lot of debates over whether UPSC will conduct the Preliminary Examinations as per the revised schedule amidst the rising Corona numbers, the council has released Admit Cards as per schedule and Supreme Court has given go ahead for the exams. The exam will be held on the 4th of October, 2020, as planned. However, to ensure safety for aspirants and staff alike, UPSC has released a series of guidelines for the exam day. Aspirants need to follow these guidelines in order to be allowed to sit for the examination on the day.

The Most Important Guidelines (Specific To COVID-19)

UPSC preliminary exam: UPSC issues guidelines for Oct 4 civil services  preliminary exam, makes face masks mandatory, Government News, ET Government

This is the most important of the usual guidelines released by UPSC. To ensure a safe examination environment, UPSC has made it mandatory for the below rules to be followed -

  • Mask/face cover must be mandatorily used for all aspirants. Anyone without mask/face cover is not to be allowed entry to the exam hall, or even the venue.

  • Aspirants their own hand sanitizers in transparent bottles. Note that opaque bottles are not allowed.

  • All COVID-19 norms of ‘social distancing’ and ‘personal hygiene’ are to be followed by everyone present within the examination hall and the premise of the venue.

Paper Admit Card NOT To Be Issued

All admit cards have been uploaded to upsc online .nic.in like every year for the convenience of aspirants. Paper Admit Not To Be Issued. Aspirants will have access to the online copies till 4 P.M. on 4th October 2020. They are expected to hang on to the copy of their admits until the whole exam process is completed.

Admit Card And Photo ID Must Be Carried To Venue

For both sessions of General Studies Paper-I and CSAT Paper-II, aspirants must have a photo ID and print out of their admit on them. These documents will be verified once during entrance to the venue and then again during the examination.

UPSC admit card 2018: Civil Services prelims hall tickets released at  upsc.gov.in, how to download - The Financial Express

Carry Photographs 

Carry 2 copies of your passport size photographs. In case the photograph printed on either the admit card or/and the examination roll-call sheet is hazy, these photographs are used. It is always safer to carry them just in case.

Be On Time: Gates Close 10 Minutes Early

UPSC guidelines dictate that gates to the venue are shut exactly 10 minutes before the exam begins. DO NOT BE LATE. It is one of the most important examinations of your career, the least you can do is reach the venue an hour early.

Only Black Ball-Point Pens Allowed

OMR Sheets support black ball-point pens only. Using any other pen on the answer script or the attendance sheet will lead to disqualification. Please carry the right pen and ensure you only use it.

amblitz UPSC Combo Prelim 50 OMR Sheet of 100MCQ with Mains 200 Pages Blank  Practice Answer Sheet: Amazon.in: Office Products Reynolds Jiffy Black Gel Pen, Pack of 5: Amazon.in: Office Products

No Accessories Allowed

Any digital device or any device with the capability of establishing or accessing a wireless connection is not allowed inside the examination hall. This includes mobile phones, digital watches, calculators, etc. UPSC recommends not bringing expensive pieces of equipment to the exam centre as the authorities will not be responsible for the loss of any item.

No Mobile Phones sign P2217 - National Safety Signs

Best Of Luck

Do not stress yourself too much. Stress only has a negative impact on your examination performance. Relax and do your best. You will surely be a step closer to achieving your dream.

© IASEXAMPORTAL

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC TOPPERS NOTES

UPSC Exam Complete Study Materials

Online Coaching for IAS PRELIMS Exam

<<Go Back To Main Page

(Getting Started) Minimize Negative Marking and Maximize Your UPSC CSE Prelims Score



(Getting Started) Minimize Negative Marking and Maximize Your UPSC CSE Prelims Score



Application For Civil Services Exam Should be Treated as an Attempt: UPSC  Tells Centre

Students Taking UPSC CSE Prelims0

As the UPSC Civil Services Examination Prelims are approaching, a lot of the aspirants are worried about their performance. Among preparation worries, the unpredictable nature of UPSC, along with the negative marking involved, also leads to anxiety in many. 

What is a good attempt? How much does one absolutely need to score to crack prelims? These are questions that worry the best students out there. In this article, we try to ease the pressure a bit on aspiring Civil Servants.

How Much Must You Score To Qualify?

Take a look at the upsc preliminary cutoffs for the past 5 years –

Category

2019

2018

2017

2016

2015

General

98.00

98.00

105.34

116.00

107.34

EWS

90.00

-

-

-

-

SC

95.34

84.00

88.66

99.34

94

ST

82.00

83.34

88.66

96.00

91.34

OBC

77.34

96.66

102.66

110.66

106

PwD 1

53.34

73.34

85.34

75.34

90.66

PwD 2

44.66

53.34

61.34

72.66

76.66

PwD 3

61.34

40.00

40.00

40.00

40

PwD 5

61.34

45.34

-

-

-

Last 5 Years Cut-Off For UPSC CSE Preliminary Exams

As you will notice, the cut-off ranges from 95 to 115 (with a slight deviation in 2016). It is always best to consider the upper limit as no matter what, you do not want to fall behind. Thus, your target should always be scoring 120+. That is a safe score, and unless the paper set by UPSC is dead easy, which is improbable, you should be able to sail through to the mains exam with a 120+ score.

How Many Questions Should You Attempt?

Keep in mind that the preliminary exam is qualifying in nature. So, you only need to worry about crossing the 120 marks. Now, in order to do that, you need to understand your accuracy.

What is “accuracy”?

Your accuracy is the percentage of questions you answer correctly over the total number of questions attempted. In order to determine your accuracy, you must take at least 20+ mock tests during the last 90 days before your preliminary exams. The most accurate percentage will be calculated at the final stage of your prelims preparation, which will be the last 60-90 days before the prelims exam. Your scores in mock tests over the years will only help you reach this state through proper analysis.

Calculating Your Accuracy

Suppose, on an average, in a mock test, you attempt about 80 questions. And you usually end up with 65 correct answers. That puts your accuracy at roughly 81%. Thus, to score a 120, you must attempt around 75 questions. The process is further illustrated in the image below –

Once you have analysed your accuracy percentage, simply put it in this equation and find out your targeted attempts –

What Not To Do?

Here are a couple of things you should most definitely not do if you want to qualify –

  • Your accuracy will not drastically change on the day of the exam – stick to what you know. Do not give yourself undue credit or criticism.
  • Do not make uninformed guesses. Intelligent guesswork is a part of cracking the paper. But randomly marking answers just because of a gut feeling will most definitely be your downfall.
  • Do not force yourself to attempt any more than you have to. You might think it gives you a better chance at qualifying, however, all it will do is rack up your negative marks and drag down your score.
  • Do not panic. It is okay to fall short by 20-30 questions of your targeted attempts. That is where intelligent guesswork and option elimination comes to play. UPSC sets papers where an aspirant will not know more than 30-40 answers with 100% surity. The rest of it will be dependent on how cool you can stay in such a stressful situation, and use your logical reasoning to answer to the best of your abilities. That is the test they want you to take.

By keeping these few tricks and tips in mind, you should be able to clear your preliminary exam with flying colors and get further towards achieving your IAS dream.

© IASEXAMPORTAL

CLICK HERE TO DOWNLOAD UPSC TOPPERS NOTES

UPSC Exam Complete Study Materials

Online Coaching for IAS PRELIMS Exam

<<Go Back To Main Page

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (प्राणि-विज्ञान) Paper-2- 2011

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (प्राणि-विज्ञान) Paper-1- 2011

(Download) UPSC IAS Mains Essay Exam Question Paper - 2022



(Download) UPSC Mains 2022 Question Paper: Essay Compulsory



  • Marks : 250 (125x2)
  • Duration: 3 hours
  • Exam Date: 16-09-2022
  • Year : 2022
  • Exam Date : 

 

Write Two Essays, choosing One from each of the Sections A and B, in about 1000-1200 words each.

Section-A (125 marks) - Choose any one Essay

Section-A 

Q-1.Forests are the best case studies for economic excellence.

Q-2.Poets are the unacknowledged legislators of the world.

Q-3.History is a series of victories won by the scientific man over the romantic man.

Q-4.A ship in harbour is safe, but that is not what ship is for.

DOWNLOAD UPSC MAINS ESSAY (Compulsory) PAPERS PDF

(Notification) UPSC IES (Engineering Services Examination) , 2023


(Notification) UPSC IES, Engineering Services Examination, 2023


No.F. 2/5/2022-E.I(B): Preliminary/Stage-I Examination of the Engineering Services Examination for recruitment to the services/ posts mentioned in para 2 below will be held by the Union Public Service Commission on 19th February, 2023 in accordance with the Rules published by Ministry of Communications, Department of Telecommunications in the Gazette of India Extraordinary dated 14th September, 2022. 

CATEGORY I—CIVIL ENGINEERING

Group‐A Services/Posts 

(i) Central Engineering Service
(ii) Central Engineering Service (Roads), Group-A (Civil Engineering Posts).
(iii) Survey of India Group ‘A’ Service.
(iv) *AEE(Civil) in Border Road Engineering Service.
(v) Indian Defence Service of Engineers.
(vi) AEE(QS&C) in MES Surveyor Cadre.
(vii) Central Water Engineering (Group ‘A’) Service

CATEGORY II—MECHANICAL ENGINEERING

Group‐A/B Services/Posts 

(i) AEE in GSI Engineering Service Gr ‘A’.
(ii) Indian Defence Service of Engineers.
(iii) Indian Naval Armament Service (Mechanical Engineering Posts).
(iv) Indian Naval Material Management Service (Mechanical Engineering Posts)
(v) Central Water Engineering (Group ‘A’) Service.
(vi) Defence Aeronautical Quality Assurance Services/SSO-II (Mechanical).
(vii) Central Electrical and Mechanical Engineering Service (Mechanical Engg.)
(viii) Central Power Engineering Service Gr ‘A’ (Mechanical Engineering Posts).
(ix) *AEE (Electrical and Mechanical) in Border Roads Engineering Service (Mechanical Engineering Posts)
(x) Assistant Development Officer (Engineering).
(xi) Central Power Engineering Service Gr ‘B’ (Mechanical Engineering Posts).

CATEGORY III—ELECTRICAL ENGINEERING

Group‐A/B Services/Posts

(i) Central Electrical & Mechanical Engineering Service (Electrical Engineering Posts).
(ii) Indian Defence Service of Engineers.
(iii) Indian Naval Material Management Service (Electrical Engineering Posts)
(iv) Central Power Engineering Service Gr ‘A’ (Electrical Engineering Posts).
(v) Indian Naval Armament Service (Electrical Engineering Posts)
(vi) Defence Aeronautical Quality Assurance Service/SSO-II (Electrical).
(vii) Assistant Development Officer (Engineering).
(viii) Central Power Engineering Service Gr ‘B’ (Electrical Engineering Posts)

CATEGORY IV—ELECTRONICS AND TELECOMMUNICATION ENGINEERING 

Group‐A/B Services/Posts 

(i) Indian Telecommunication Service Gr ‘A’.
(ii) Indian Naval Armament Service (Electronics and Telecom Engineering Posts).
(iii) Indian Naval Material Management Service (Electronics and Telecom Engineering Posts)
(iv) Defence Aeronautical Quality Assurance Service/SSO-II (Electronics & Tele).
(v) Central Power Engineering Gr ‘A’ (Electronics & Telecommunication Engineering Posts).
(vi) Assistant Development Officer (Engineering).
(vii) Central Power Engineering Gr ‘B’ (Electronics & Telecommunication Engineering Posts).
(viii) Junior Telecom Officer Gr ‘B’.

Educational Qualification:

For admission to the examination, a candidate must have – 

For admission to the examination, a candidate must have – 

(a)  obtained a degree in Engineering from a University incorporated by an Act of  the Central or State Legislature in India or other Educational Institutions established by an Act of Parliament or declared to be deemed as Universities under Section 3 of the University Grants Commission  Act,  1956; or 
(b)  passed Sections A and B of  the Institution Examinations of the Institution  of  Engineers  (India); or 
(c)  obtained  a  degree/diploma    in  Engineering  from  such  foreign  University/College/Institution  and  under  such conditions as may be recognised by the Government for the purpose from time to time, or 
(d)  passed Graduate Membership Examination of the Institution of Electronics and Telecommunication Engineers (India); or 
(e)  passed Associate Membership Examination  Parts II and III/Sections A and B of the Aeronautical Society of India; or 
(f)  passed Graduate   Membership Examination of the Institution of Electronics and Radio Engineers, London held after November, 1959 
Provided  that  a  candidate  for  the  post of Indian Naval Armament  Service  (Electronics Engineering Posts) and Indian Radio Regulatory Service Group ‘A’ may possess any of the above qualifications or the qualification mentioned below namely:‐  

For  Indian  Naval  Armament  Service  (Electronics  Engg.  Posts)  ‐  M.Sc.  degree  or  its  equivalent  with  Wireless Communication Electronics, Radio Physics or Radio Engineering as a special subject. For Indian Radio Regulatory Service Group ‘A’– M.Sc. degree or its equivalent with Wireless Communication Electronics, Radio  Physics  or  Radio  Engineering  as  a  subject  or  Master’s  Degree  in  Science  with  Physics  and  Radio Communication  or Electronics or Telecommunication as a special subject.

Plan of Examination:

1.  The examination shall be conducted according to the following plan :— 
(i)  Stage‐I: Engineering Services (Preliminary/Stage‐I) Examination (Objective Type Papers) for the selection of candidates for the Stage‐II: Engineering Services (Main/Stage‐II) Examination;
(ii) Stage‐II: Engineering Services (Main/Stage‐II) Examination (Conventional Type Papers) and 
(iii)  Stage‐III : Personality Test 

Age Limits:

(As on 01/January/2023)

Minimum – 21 Years

Maximum – 30 Years

Medical Examination :

Candidates finally recommended by the Commission on the basis of Engineering Services Examination, 2023 shall be required to undergo medical examination. 

(a)  Every candidate, on being  finally  recommended by Commission will be  required  to undergo medical examination as and when  so  decided  by  the  Ministry  of  Railways  (Railway  Board)  irrespective  of  the  fact  that he/she  has  appeared  for  such medical examination in the past and found fit/unfit on the basis of earlier examination. 
(b) The medical examination will be conducted at various Railway Hospitals under Ministry of Railways (Railway Board). Other additional instructions for candidates are listed at Annexure‐II.

The findings of the Railways Medical Board will be taken as final and binding for all allotment purposes.

Physical standards :

Candidates must be physically fit according to physical standards for admission to Engineering Services Examination, 2023 as per guidelines given in Appendix-II of the Rules for the Engineering Services Examination, 2023 published in the Gazette of India Extraordinary dated 14.09.2022.

Application Fee:

Candidates (excepting Female/SC/ST/PwBD who are exempted from payment of fee) are required to pay a fee of Rs. 200/‐ (Rupees T w o  hundred   only) either by depositing the money in any Branch of SBI by cash or by using net banking facility  of  State  Bank  of India or by using any Visa/Master/RuPay Credit/Debit Card.

HOW TO APPLY:

Candidates are required to apply Online only by using the website www.upsconline.nic.in. In case the applicant has not yet registered in the One Time Registration (OTR) platform, the link of which is already available on the Commission’s website, he/she should register in this platform and thereafter proceed for filling up the online application for the examination. Brief instructions are given in Appendix-IIA. Detailed instructions for filling up online applications are available on the above mentioned website.

2.1 The facility of withdrawal of Application is available for those candidates who do not want to appear for the Examination. In this regard, Instructions are mentioned in Appendix-IIB of this Examination Notice. 

2.2 Candidate should have details of one Photo ID Card viz. Aadhaar Card/Voter Card/PAN Card/Passport/Driving Licence/Any other Photo ID Card issued by the State/Central Government. The details of this Photo ID Card will have to be provided by the candidate while filling up the online application form. This Photo ID Card will be used for all future referencing and the candidate is advised to carry this Photo ID Card while appearing for Examination/Personality Test. 

3. LAST DATE FOR SUBMISSION OF APPLICATIONS :

The Online Applications can be filled from 14th September, 2022 to 4th October, 2022 till 6:00 PM after which the link will be disabled.

4. The eligible candidates shall be issued an e-Admission Certificate three weeks before the commencement of the Examination.The e-Admission Certificate will be made available in the UPSC website [www.upsc.gov.in] for downloading by candidates. No Admission Certificate will be sent by post. All the applicants are requested to provide valid & active e-mail i.d. while filling up online application form as the Commission may use electronic mode for contacting them. 

5. PENALTY FOR WRONG ANSWERS (in Objective Type Papers) :
Candidates should note that there will be penalty (Negative Marking) for wrong answers marked by a candidate in the Objective Type Question Papers.

7. SPECIAL INSTRUCTIONS:

Candidates are advised to read carefully “Special Instructions to the candidates for Conventional Type Tests and Objective Type Tests” (Appendix III Part A and Part B). For both writing and marking answers in the OMR sheet [Answer Sheet] in objective type papers, candidates must use black ball pen only. Pens with any other colours are prohibited. Do not use Pencil or ink pen. Candidates should note that any omission/mistake/discrepancy in encoding/filling of details in the OMR answer sheet, especially with regard to Roll Number and Test Booklet Series code, will render the answer sheet liable for rejection. Persons with Benchmark Disabilities in the Category of Blindness are advised not to apply for this examination as no vacancies are earmarked/identified for them for the Services/Posts included in the Engineering Services Examination, 2023. However, Persons with Benchmark Disabilities of Low Vision category are advised to apply only under Electronics & Telecommunication Category as services/posts only in this category are identified for them. 

8. MOBILE PHONES NOT PERMITTED:

(a)The use of any mobile phone (even in switched off mode), pager or any electronic equipment or programmable device or storage media like pen drive, smart watches etc. or camera or blue tooth devices or any other equipment or related accessories either in working or switched off mode capable of being used as a communication device during the examination is strictly prohibited. Any infringement of these instructions shall entail disciplinary action including ban from future examinations. 

(b) Candidates are advised in their own interest not to bring any of the banned items including mobile phones/pagers to the venue of the examination, as arrangement for safe-keeping cannot be assured

Important Dates:

  • Starting Date14-September-2022
  • Last Date04-October-2022 (up to 06:00 PM)
  • Last Date of Fee Payment – 04-October-2022

Click Here to Apply Online

Click Here for Official Notification

Courtesy: UPSC

Important Links:

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (प्राणि-विज्ञान) Paper-2- 2012

Pages

Subscribe to RSS - trainee5's blog