
(Answer Keys) यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन परीक्षा पेपर
UPSC IAS (Pre.) General Studies Exam Paper 2017 (SET-D)
1- निम्नलिखित में से कौन-सा एक काकतीय राज्य में अतिमहत्त्वपूर्ण समुद्र-पत्तन था?
(A) काकिनाडा
(B) मोटुपल्ली
(C) मछलीपटनम (मसुलीपटनम)
(D) नेल्लुरू
सही उत्तर: (B)
2- ‘भूमंडलीय जलवायु परिवर्तन सन्धि (ग्लोबल क्लाइमेट चेंज एलाएन्स)’के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
1- यह यूरोपीय संघ की पहल है।
2- यह लक्ष्याधीन विकासशील देशों को उनकी विकास नीतियों और बजटों में जलवायु परिवर्तन के एकीकरण हेतु तकनीकी एवं वित्तीय सहायता प्रदान करता है।
3- इसका समन्वय विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और धारणीय विकास हेतु विश्व व्यापार परिषद् (WBCSD) द्वारा किया जाता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 3
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3
सही उत्तर: (A)
3- भारत के धार्मिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1- सौत्रन्तिक और सम्मितीय जैन मत के सम्प्रदाय थे।
2- सर्वास्तिवादियों की मान्यता थी कि दृग्विषय (फिनोमिना) के अवयव पूर्णतः क्षणिक नहीं हैं, अपितु अव्यक्त रूप में सदैव विद्यमान रहते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1,न ही 2
सही उत्तर: (B)
4- भूमध्यसागर, निम्नलिखित में से किन देशों की सीमा है?
1- जॉर्डन
2- इराक
3- लेबनान
4- सीरिया
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(A) केवल 1, 2 और 3
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 3 और 4
(D) केवल 1, 3 और 4
सही उत्तर: (C)
5- ‘राष्ट्रीय निवेश और अवसंरचना निधि’ के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/ से सही है/हैं?
1- यह नीति (NITI) आयोग का एक अंग है।
2- वर्तमान में इसकी कॉर्पस Rs.4,00,000 करोड़ है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1, न ही 2
सही उत्तर: (D)
6- सार्वभौम अवसंरचना सुविधा (ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी)
(A) एशिया में अवसंरचना के उन्नयन के लिए ASEAN का उपक्रमण है, जो एशियाई विकास बैंक द्वारा दिए गए साख (क्रेडिट) से वित्तपोषित है।
(B) गैर-सरकारी क्षेत्रक और संस्थागत निवेशकों की पूँजी का संग्रहण कर सकने के लिए विश्व बैंक का सहयोग है, जो जटिल अवसंरचना सरकारी-गैर-सरकारी भागीदारियों (PPPs) की तैयारी और संरचना-निर्माण को सुकर बनाता है।
(C) OECD के साथ कार्य करने वाले विश्व के प्रमुख बैंकों का सहयोग है, जो उन अवसंरचना परियोजनाओं को विस्तारित करने पर केन्द्रित है जिनमें गैर-सरकारी विनिवेश संग्रहीत करने की क्षमता है।
(D) UNCTAD द्वारा वित्तपोषित उपक्रमण है जो विश्व में अवसंरचना के विकास को वित्तपोषित करने और सुकर बनाने का
प्रयास करता है।
सही उत्तर: (B)
7- लोक सभा के निर्वाचन के लिए नामांकन-पत्र
(A) भारत में निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(B) जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन लड़ा जाना है, वहाँ के किसी निवासी द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
(C) भारत के किसी नागरिक द्वारा, जिसका नाम किसी निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता-सूची में है, दाखिल किया जा सकता है।
(D) भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।
सही उत्तर: (C)
8- निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1- भारत में, हिमालय केवल पाँच राज्यों में फैला हुआ है।
2- पश्चिमी घाट केवल पाँच राज्यों में फैले हुए हैं।
3- पुलिकट झील केवल दो राज्यों में फैली हुई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 3
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1 और 3
सही उत्तर: (B)
9- जैव ऑक्सीजन माँग (BOD) किसके लिए एक मानक मापदंड है?
(A) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए
(B) वन पारिस्थितिक तंत्रें में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए
(C) जलीय पारिस्थितिक तंत्रें में प्रदूषण के आमापन के लिए
(D) उच्च तुंगता क्षेत्रें में ऑक्सीजन स्तरों के
आकलन के लिए
सही उत्तर: (C)
10- बेहतर नगरीय भविष्य की दिशा में कार्यरत संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र पर्यावास (UN-Habitat) की भूमिका के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सत्य है/हैं?
1- संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा संयुक्त राष्ट्र पर्यावास को आज्ञापित किया गया है कि वह सामाजिक एवं पर्यावरणीय दृष्टि से
धारणीय ऐसे कस्बों और शहरों को संवर्धित करे जो सभी को पर्याप्त आश्रय प्रदान करते हों।
2- इसके साझीदार सिर्फ सरकारें या स्थानीय नगर प्राधिकरण ही हैं। 3- संयुक्त राष्ट्र पर्यावास, सुरक्षित पेय जल व आधारभूत स्वच्छता तक पहुँच बढ़ाने और गरीबी कम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र व्यवस्था के समग्र उद्देश्य में योगदान करता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
(A) 1, 2 और 3
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 2 और 3
(D) केवल 1
सही उत्तर: (B)