(Download) UPPSC : Preliminary General Studies Question Paper -1 2018 (Hindi)
State: Uttar Pradesh (UPPSC)
Subject: General Studies Paper - 1 (Hindi)
Year : 2018
1. वैश्विक उष्मन के फल स्वरूप निम्नलिखित में किसकी बारम्बारता और प्रचण्डता बढ़ रही है ?
(a) केवल चक्रवात की
(b) केवल तूफान की
(c) केवल बवण्डर की
(d) उपरोक्त सभी की
2. निम्नलिखित में कौन स्व-वासन संरक्षण रणनीति का उदाहरण नहीं है ?
(a) जैवमण्डल आगार
(b) वनस्पतिक बाग
(c) राष्ट्रीय उद्यान
(d) पवित्र उपवन
3. सूर्य के प्रकाश से पारा-बैंगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है ?
(a) कार्बन मोनाक्साइड
(b) सल्फर डाई आक्साइड
(c) ओजोन
(d) फ्लोराइड्स
4. नार्मन बोरलॉग को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार | प्रदान किया गया ?
(a) कृषी
(b) अर्थशास्त्र
(c) औषधि
(d) शान्ति
5. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं हैं ?
(a) रेनेटिंग-पनीर
(b) जैव प्रोद्योगिकी-प्लास्मिड्स
(c) गोल्डेन चावल-विटामिन A
(d) ओजोन परत-ट्रोपीस्फीयर
6. निम्नलिखित युग्मों में कौन सही सुमेलित नहीं हैं ?
(a) बान्दीपुर राष्ट्रीय उद्यान-कर्नाटक
(b) मानस वन्य जीव अभयारण्य-असम
(c) पेरियार वन्य जीव अभयारण्य-केरल
(d) सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान-मध्य प्रदेश
7. निम्नलिखित में किसे जे. वी. नार्लीकर के अनुसार अभी तक विज्ञान नहीं माना जाता है ?
(a) ज्योतिष
(b) खगोलिकी
(c) ब्रह्मांडिकी
(d) नैनोप्रौद्योगिकी
8. निम्नलिखित में किसका आविष्कार विलहेल्म रान्टजेन द्वारा किया गया ?
(a) रेडियो
(b) एक्स-रे मशीन
(c) बिजली का बल्ब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं
9. डी.एन. ए. की द्विकुंडलिनी संरचना किसके द्वारा दी गई थी ?
(a) जैकब तथा मोनोड
(b) वाटसन तथा क्रिक
(c) एच. जी. खुराना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
10. निम्नलिखित विद्युत चुम्बकीय विकिरणों में से किसकी उर्जा अधिकतम होती है ?
(a) दृश्य प्रकाश
(b) अवरक्त किरणें
(c) पराबैंगनी किरणे
(d) X-किरणें
11. मीथेन निम्न में से किससे निकलती या उत्सर्जित होती है ?
(a) केवल-धान के खेतों से
(b) केवल दीमक की बाम्बी से
(c) (a) और (b) दोनों से
(d) उपरोक्त में किसी से नहीं
12. निम्नलिखित तत्वों में कौन अर्द्धचालक है ?
(a) अल्युमिनियम
(b) सिलिकान
(c) चाँदी
(d) सीसा
13. भारत के संविधान की प्रस्तावना में कितने प्रकार का न्याय, स्वंतत्रता, समानता एवं भ्रातृत्व का उसी क्रम में उल्लेख किया गया है ?
(a) 3, 5, 2, 1
(b) 1, 3, 5, 2
(c) 2, 5, 3, 1
(d) 5, 2, 1, 3
14. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में यू.पी.ए. का उम्मीदवार कौन था ?
(a) सुश्री. मीरा कुमार
(b) श्री. गोपाल कृष्णा गांधी
(c) डॉ. करन सिंह
(d) उपरोक्त में काई नहीं
15. नीति आयोग का प्रथम उपाध्यक्ष (उपसभापति) कौन था ?
(a) अरविन्द पनगड़िया
(b) रघुराम राजन
(c) चन्द्रशेखर सुब्रमन्यम
(d) राजीव कुमार
16. निम्नलिखित में कौन-सा भारत में भाषा के आधार पर बना पहला राज्य था ?
(a) केरल
(b) मध्य प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
17. निम्नलिखित में कौन एक संविधानेतर संस्था है ?
(a) संघ लोक सेवा आयोग
(b) वित्त आयोग
(c) निर्वाचन आयोग
(d) नीति आयोग
18. सरकारिया आयोग की संस्तुतिया निम्नलिखित में किससे सम्बन्धित है ?
(a) राजस्व का वितरण
(b) राष्ट्रपति की शक्तिया एवं कार्य
(c) संसद की सदस्यता
d) केन्द्र-राज्य सम्बन्ध
19. सर्वप्रथम संसदात्मक सरकार किस देश में आरंभ की गयी ?
(a) ग्रेट ब्रिटेन में (यू.के.में)
(b) बेल्जियम में
(c) फ्रांस में
(d) स्विटजरलैण्ड में
20. निम्नलिखित में से किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है ?
(a) राष्ट्रपति को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही प्रारंभ करना
(b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को अपदस्थ करने हेतु कार्यवाही करना
(c) एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना
(d) उपरोक्त कोई नहीं