user7's blog

(Download) 2020 यूपीएससी आईएएस (प्री) CSAT परीक्षा (पेपर-2) UPSC IAS HINDI PAPER CSAT Paper-2

IAS EXAM


(Download) 2020 यूपीएससी आईएएस (प्री) CSAT परीक्षा (पेपर-2)
UPSC IAS HINDI PAPER APTITUDE, ENGLISH Paper-2


परीक्षा का नाम: UPSC PRE 2020 आईएएस (प्री)

विषय(Subject) : CSAT (पेपर -2) (APTITUDE, ENGLISH) Paper -2

Exam Date: 04-10-2020

Q1. एक व्यक्ति अपने घर के पीछे से सीधे 25 मीटर चलता है, फिर वह दाहिने मुड़कर 50 मीटर और चलता है; फिर वह बाएँ मुड़कर पुनः 25 मीटर चलता है। यदि उसके घर का मुख पूर्व की ओर है, तो वह अपने प्रारंभिक बिंदु से किस दिशा में है? 

(a) दक्षिण-पूर्व 

(b) दक्षिण-पश्चिम 

(c) उत्तर-पूर्व 

(d) उत्तर-पश्चिम 

Q2. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। 
कथन: 

सभी संख्याएँ 2 से विभाज्य हैं। 

सभी संख्याएँ 3 से विभाज्य हैं। 

निष्कर्ष-I : 

सभी संख्याएँ 6 से विभाज्य हैं। 

निष्कर्ष-II : 

सभी संख्याएँ 4 से विभाज्य हैं। 

ऊपर लिखे हुए निष्कर्षों में से कौन-सा/से दिए गए दो कथनों से तार्किक रूप से निकाला/निकाले जा सकता/सकते हैं।

(a) केवल निष्कर्ष-1 

(b) केवल निष्कर्ष-II 

(c) न तो निष्कर्ष-I, न ही निष्कर्ष-II 

(d) दोनों निष्कर्ष-1 और निष्कर्ष-II 

Q3. नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं:
कथन: 

सभी बिल्लियाँ कुत्ते हैं। 

सभी बिल्लियाँ काली हैं। 

निष्कर्ष-I : 

सभी कुत्ते काले हैं। 

निष्कर्ष-II : 

कुछ कुत्ते काले नहीं हैं। 

सामान्य ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए, ऊपर लिखे हुए निष्कर्षों में से कौन-सा/से दिए गए दो कथनों से तार्किक रूप से निकाला/निकाले जा सकता/सकते हैं।

(a) केवल निष्कर्ष-1 

(b) केवल निष्कर्ष-II 

(c) न तो निष्कर्ष-I, न ही निष्कर्ष-II 

(d) दोनों निष्कर्ष-I और निष्कर्ष-II 

Q4. निम्नलिखित संख्याओं के अनुक्रम पर विचार कीजिए : 
5 1 4 7 3 9 8 5 7 2 6 3 1 5 
               8 6 3 8 5 2 2 4 3 4 9 6 
ऊपर लिखे हुए अनुक्रम में कितनी विषम संख्याओं के बाद विषम संख्या आती है? 

(a) 5 

(b) 6 

(c) 7 

(d)8 

Q5. लड़कों की एक पंक्ति में A बाएँ छोर से 16वें स्थान पर और V दाएं छोर से 18वें स्थान पर है। G, A की दाई ओर 11वें और V से तीसरे स्थान पर दाहिने छोर की ओर है। पंक्ति में कितने लड़के हैं? 

(a) 40 

(b) 41 

(c) 42 

(d) अपर्याप्त आँकड़ों के कारण निर्धारित नहीं किया जा सकता है 

Q6. तीन कथन S1, S2 और 53 नीचे दिए गए हैं जिसके उपरांत एक प्रश्न है : 

S1 : C, D से छोटा पर A और B से बड़ा है। .. 

S2 : D सबसे बड़ा है। 

S3 : A, B से बड़ा है। 

प्रश्न : 

A, B, C और D में से सबसे छोटा कौन है? 

निम्नलिखित में से कौन-सा ऊपर लिखे हुए कथनों और प्रश्न के संदर्भ में सही है? 

(a) S1 अकेले ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(b) S1 और S2 एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(c) S2 और 53 एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।

(d) S1 और 53 एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं। 

Q7. 1 और 100 के मध्य कितनी ऐसी पूर्ण संख्याएँ हैं जिनमें एक अंक 4 है लेकिन वे 4 से विभाज्य नहीं हैं? 

(a) 5 

(b) 11 

(c) 12 

(d) 13 

Q8. माना कि दो धातु के घनों P और Q के क्रमशः x, y आयतन हैं; m, n द्रव्यमान हैं। Q की प्रत्येक भुजा P की दोगुनी है और Q का द्रव्यमान P का दोगुना है। माना कि u = m /x और y = n/y है। निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? 

(a) u= 40 

(b) u=20 

(c) v = u 

(d) V=4u 

Q9. एक शिक्षक और तीन छात्रों की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि तीनों छात्र समान आयु के हों और शिक्षक तथा प्रत्येक छात्र की आयु का अंतर 20 वर्ष हो, तो शिक्षक की आयु कितनी है? 

(a) 25 वर्ष 

(b) 30 वर्ष 

(c) 35 वर्ष 

(d) 45 वर्ष 

Q10. एक व्यक्ति ने एक कार खरीदी और 3,00,000 बेच दी। यदि उसे 20% की हानि उठानी पड़ी, उसने कार खरीदने में कितने रुपये खर्च किए? 

(a) 3,60,000 

(b)3,65,000 

(c) 3,70,000 

(d)3,75,000 

निम्नलिखित 7 (सात) प्रश्नांशों के लिए निर्देश : 

नीचे दिए गए पाँच परिच्छेदों को पढ़िए और परिच्छेदों के नीचे आने वाले प्रश्नांशों के उत्तर दीजिए। इन प्रश्नांशों के आपके उत्तर केवल इन परिच्छेदों पर ही आधारित होने चाहिए। 

परिच्छेद-1

निजी निवेश सामान्यतः चपल है। विदेशी निजी निवेश और भी अधिक चपल है क्योंकि उनके लिए उपलब्ध निवेश विकल्प काफी अधिक हैं (अर्थात्, समूचा संसार)। इसलिए रोजगार देने का दायित्व विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (FDI) पर नहीं छोड़ा जा सकता। सांप्रतिक FDI अंतर्वाह सभी समय और सभी सेक्टरों तथा क्षेत्रों के संदर्भ में चपल होता है, जो उनके अधिकतम प्रतिफल की तलाश का आवश्यक परिणाम है। अस्थिर रोज़गार और आय एवं क्षेत्रीय असमानताओं का प्रबलन उसके दुष्परिणाम हैं। विदेशी निवेश का एक संभावित सकारात्मक परिणाम है नई प्रौद्योगिकी का अंतर्वहन और उसका अनुवर्ती विसरण। तथापि, प्रौद्योगिकी विसरण एकदम सनिश्चित नहीं है, क्योंकि विसरण के लिए भारत में भौतिक एवं मानवीय पूँजी की वर्तमान स्थिति अपर्याप्त साबित हो सकती है। 
Q11. उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में, निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं : 

1. दीर्घकाल में विदेशी निवेश पर भरोसा करना . आर्थिक रूप से एक सही नीति नहीं है। 

2. ऐसी नीतियों को अपनाया जाना चाहिए जो विदेशी निजी निवेश में चपलता को कम का सकें। 

3. घरेलू निजी निवेश को सशक्त बनाने वाली नीतियाँ अपनायी जानी चाहिए। 

4. निजी निवेश की अपेक्षा सार्वजनिक निवेश को अधिक प्राथमिकता देनी चाहिए। 

5. शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में पर्याप्त सार्वजनिक निवेश किया जाना चाहिए। 

उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध 

(a) 1, 2 और 4 

(b) 1, 3 और 5 

(c) 2, 4 और 5 

(d) केवल 3 

परिच्छेद-2

प्रतिवर्ष जून से सितम्बर के चार महीनों के दौरान होने वाले मानसूनी प्रवाहों के अत्यधिक विषम, ऋतुनिष्ठ एवं स्थानिक वितरण के उपयोग के कई अवसरों को खोया जा चुका है। चूंकि इन कुछ महीनों में ही अधिकांश वृष्टि होती है एवं परिणामतः स्वच्छ जल उपलब्ध होता है, जलाशयों में वर्षा के जल के संचयन की आवश्यकता और बाद में वर्ष-भर उपयोग हेतु छोड़ना, एक ऐसी अनिवार्यता है जिसकी कोई उपेक्षा नहीं कर सकता। जलवायु परिवर्तन मौसम की स्थितियों को सदा प्रभावित करता रहेगा और जल की अल्पता तथा इसके आधिक्य को उत्पन्न करेगा। जहाँ लाखों लोग सूखे एवं बाढ़ से पीड़ित होते हैं वहीं देश की कई नदियों में पानी अप्रयुक्त बहता रहता है और प्रत्येक वर्ष समुद्र में बह जाता है। 
Q12. उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा भारत की दृष्टि से सर्वाधिक तर्कसंगत एवं व्यावहारिक निहितार्थ हो सकता है? 

1. नदियों के अंतःसंबंधन को प्रारंभ किया जाना चाहिए। 

2. जल के यथोचित वितरण के लिए पूरे देश में बाँधों एवं नहरों के नेटवर्क का निर्माण किया जाना चाहिए। 

3. कृषकों को बोरवेल की खुदाई के लिए सुलभ ऋण दिया जाना चाहिए। 

4. कृषि में जल के प्रयोग को कानूनी रूप से नियंत्रित किया जाना चाहिए। 

5. केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नदियों के जल के वितरण को नियंत्रित किया जाना चाहिए। 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए। 

(a) 1 और 2 

(b) 2, 4 और 5 

(c) 1, 3 और 4 

(d) 2, 3 और 5 

परिच्छेद-3

जब शिक्षा से मिलने वाले लाभ का उपयोग करने की आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त होगी, तभी लोग शिक्षा में निवेश करेंगे। इस प्रत्यक्ष कारण की वजह से आर्थिक स्वतंत्रता के स्तर में वृद्धि के साथ ही शिक्षा से प्राप्त होने वाला लाभ भी बढ़ जाता है। निम्न कर दरों के कारण जब लोगों को शिक्षा के प्रत्येक बढ़ते स्तर से प्राप्त बढ़ी हुई आय के अधिकांश भाग को अपने पास रखने की अनुमति होती है तब शिक्षा में निवेश एक अच्छी सूझ-बूझ की बात होती है। दूसरी ओर जब सरकार शिक्षित व्यक्तियों की बढ़ी हई आय पर और ऊँची दरों पर कर लगाने का निर्णय लेती है, तब स्वयं को अधिक शिक्षित करने में निवेश करना समझदारी की बात नहीं लगती। यही प्रोत्साहन उन अभिभावकों पर भी लागू होता है जिन्हें यह निर्णय लेना है कि वे अपने बच्चों की शिक्षा पर निवेश करें या नहीं। 
Q13. उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में, निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं : 

1. किसी देश में निम्न कर दर निरपवाद रूप से उच्च शिक्षा में अधिक निवेश के लिए परिणत हो जाती 

2. बच्चों की शिक्षा में निवेश उनकी आर्थिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित करता है। 

3. आर्थिक स्वतंत्रता का मानव पूंजी निर्माण पर सकारात्मक प्रभाव होता है। 

उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है।

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) केवल 3 

(d) 1, 2 और 3 

परिच्छेद-4

जब तक वित्तीयन तंत्र स्थापित न हो जाए तब तक हमारे शहरी निकाय संभवतः हमारे शहरों में जलापूर्ति की धारणीय व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कर सकते। जलापूर्ति के लिए प्राकृतिक स्रोतों से जल संचित करने, उसे पीने-योग्य बनाने की अभिक्रिया, तथा उपभोक्ताओं तक उसकी आपूर्ति करने के लिए पाइपों के जल वितरण नेटवर्क बिछाने में भारी निवेश की आवश्यकता होती है। उसमें मल-प्रबंधन अधःसंरचना एवं मल-जल अभिक्रिया संयंत्रों में भी निवेश की आवश्यकता होती है, जिससे मल-प्रणाल अपशिष्ट जल को इन संयंत्रों तक ले जा सकें और यह सुनिश्चित किया जा सके कि असंसाधित मल-जल प्राकृतिक जल निकायों में बिलकुल ही नहीं छोड़ा जाए। यदि हमारे शहर इतने समृद्ध होते कि वो पूरी लागत को वहन कर सकते तो जल की निःशुल्क पूर्ति की जा सकती है। वे ऐसे नहीं हैं। 
Q14. परिच्छेद द्वारा संप्रेषित सर्वाधिक तार्किक और निर्णायक संदेश क्या है? 

(a) शहरी स्थानीय निकायों को उपभोक्ता शुल्कों के माध्यम से लागत वसूलनी चाहिए। 

(b) शहरी स्थानीय निकाय हमारे शहरों की जल आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त रूप से दक्ष नहीं हैं। 

(c) हमारे शहरों में जल का अभाव एक चिरस्थायी समस्या है जिसका समाधान सम्भव नहीं है। 

(d) हमारे शहरों में जल-संकट की दृष्टि से यह बहुत आवश्यक है कि शहरों में जनसंख्या का एक अधिकतम आकार निर्धारित कर शहरों की जनसंख्या को सीमित किया जाए। 

Q15. उपर्युक्त परिच्छेद के संदर्भ में, निम्नलिखित पूर्वधारणाएँ बनाई गई हैं: 

1. केवल धनी शहर ही जल की धारणीय आपूर्ति को सुनिश्चित कर सकते हैं। 

2. शहरों में जल की धारणीय आपूर्ति का अर्थ कुटुम्बों को जल की आपूर्ति करने से कहीं अधिक है। 

उपर्युक्त में से कौन-सी पूर्वधारणा/पूर्वधारणाएँ वैध है।

(a) केवल 1 

(b) केवल 2 

(c) 1 और 2 दोनों 

(d) न तो 1, न ही 2 

EBOOK: UPSC IAS PRE परीक्षा CSAT पेपर-2 PDF Download (HINDI MEDIUM)

(e-book) Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)

(Download) 2020 यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन परीक्षा (पेपर-1) UPSC IAS HINDI PAPER General Studies Paper-1

IAS EXAM


(Download) 2020 यूपीएससी आईएएस (प्री) सामान्य अध्ययन परीक्षा (पेपर-1)
UPSC IAS HINDI PAPER General Studies Paper-1


परीक्षा का नाम: UPSC PRE 2020 आईएएस (प्री)

विषय(Subject) : सामान्य अध्ययन (पेपर -1) General Studies (GS) Paper -1

Exam Date: 04-10-2020

Q1. भारत के सांस्कृतिक इतिहास के संदर्भ में, निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए :
1. परिव्राजक – परित्यागी व भ्रमणकारी
2. श्रमण – उच्च पद प्राप्त पुजारी
3. उपासक – बौद्ध धर्म का साधारण अनुगामी
उपर्युक्त युग्मों में से कौन-से सही सुमेलित हैं ?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 1 और 3

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2 और 3

Q2. भारतीय हाथियों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. हाथियों के समूह का नेतृत्व मादा करती है ।
2. हाथी की अधिकतम गर्भावधि 22 माह तक हो सकती है।
3. सामान्यत: हाथी में 40 वर्ष की आयु तक ही बच्चे पैदा करने की क्षमता होती है ।
4. भारत के राज्यों में, हाथियों की सर्वाधिक जीवसंख्या केरल में है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 3

(d) केवल 1, 3 और 4

Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षित क्षेत्र’ कावेरी बेसिन में स्थित है ?
1. नागरहोले राष्ट्रीय उद्यान
2. पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान
3. सत्यमंगलम बाघ आरक्षित क्षेत्र
4. वायनाड वन्यजीव अभयारण्य
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 3 और 4

(c) केवल 1, 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

Q4. भारत की जैव-विविधता के संदर्भ में, सीलोन फ्रॉगमाऊथ, कॉपरस्मिथ बार्बेट, प्रे-चिन्ड मिनिवेट और ह्वाइट-थ्रोटेड रेडस्टार्ट क्या हैं ?

(a) पक्षी

(b) प्राइमेट

(c) सरीसृप

(d) उभयचर

Q5.भारतीय अनूप मृग (बारहसिंगा) की उस उपजाति, जो पक्की भूमि पर फलती-फूलती है और केवल घासभक्षी है, के संरक्षण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा संरक्षित क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

(a) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(b) मानस राष्ट्रीय उद्यान

(c) मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य

(d) ताल छप्पर वन्यजीव अभयारण्य

6. इस्पात स्लैग निम्नलिखित में से किसके लिए सामग्री हो सकता है ?
1. आधार-सड़क के निर्माण के लिए
2. कृषि मृदा के सुधार के लिए
3. सीमेंट के उत्पादन के लिए
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

Q7. निम्नलिखित में से कौन-से ऐसे सर्वाधिक संभावनीय स्थान हैं जहाँ कस्तूरी मृग अपने प्राकृतिक आवास में मिल सकता है ?
1. अस्कोट वन्यजीव अभयारण्य
2. गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
3. किशनपुर वन्यजीव अभयारण्य
4. मानस राष्ट्रीय उद्यान
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3 और 4

(d) केवल 1 और 4

Q8. ग्रामीण सड़क निर्माण में, पर्यावरणीय दीर्घोपयोगिता को सुनिश्चित करने अथवा कार्बन पदचिह्न को घटाने के लिए निम्नलिखित में से किसके प्रयोग को अधिक प्राथमिकता दी जाती है ?
1. ताम्र स्लैग
2. शीत मिश्रित ऐस्फाल्ट प्रौद्योगिकी
3. जीयोटेक्सटाइल्स
4. उष्ण मिश्रित ऐस्फाल्ट प्रौद्योगिकी
5. पोर्टलैंड सीमेंट
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 3

(b) केवल 2, 3 और 4

(c) केवल 4 और 5

(d) केवल 1 और 5

Q9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. कोयले की राख में आर्सेनिक, सीसा और पारद अंतर्विष्ट होते हैं।
2. कोयला संचालित विद्युत् संयंत्र पर्यावरण में सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन के ऑक्साइड उत्सर्जित करते हैं।
3. भारतीय कोयले में राख की अधिक मात्रा पायी जाती है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2 और 3

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

Q10. खेती में बायोचार का क्या उपयोग है ?
1. बायोचार ऊर्ध्वाधर खेती (vertical farming) में वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
2. जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तो वह नाइट्रोजन-यौगिकीकारी सूक्ष्मजीवों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।
3. जब बायोचार वृद्धिकर माध्यम के अंश के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, तब वह उस वृद्धिकर माध्यम की जलधारण क्षमता को अधिक लम्बे समय तक बनाए रखने में सहायक होता है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

Q11. भारत में, निम्नलिखित में से किन्हें कृषि में सार्वजनिक निवेश माना जा सकता है ?

1. सभी फसलों के कृषि उत्पाद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करना
2. प्राथमिक कृषि साख समितियों का कम्प्यूटरीकरण
3. सामाजिक पूँजी विकास
4. कृषकों को नि:शुल्क बिजली की आपूर्ति
5. बैंकिंग प्रणाली द्वारा कृषि ऋण की माफ़ी
6. सरकारों द्वारा शीतागार सुविधाओं को स्थापित करना
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 5 .

(b) केवल 1, 3, 4 और 5

(c) केवल 2, 3 और 6

(d) 1, 2, 3, 4, 5 और 6

Q12. भारत में फर्म के “ब्याज-व्याप्ति अनुपात (Interest Coverage Ratio)” पद का क्या महत्त्व
1. यह उस फर्म, जिसे बैंक ऋण देने जा रहा है, के वर्तमान जोखिम को समझने में मदद करता है।
2. यह उस फर्म, जिसे बैंक ऋण देने जा रहा है, के आने वाले जोखिम के मूल्यांकन में मदद करता
3. उधार लेने वाली फर्म का ब्याज-व्याप्ति अनुपात जितना अधिक होगा, उसकी ऋण समाशोधन क्षमता उतनी ही खराब होगी।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 1 और 3

(d) 1, 2 और 3

Q13. हाल के बीते दिनों में निम्नलिखित में से कौन-से कारक/कौन-सी नीतियाँ भारत में चावल के मूल्य को प्रभावित कर रही थीं ?
1. न्यूनतम समर्थन मूल्य
2. सरकार द्वारा व्यापार करना
3. सरकार द्वारा भण्डारण करना
4. उपभोक्ता सहायिकियाँ (subsidies)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(a) केवल 1, 2 और 4

(b) केवल 1, 3 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

Q14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. पिछले दशक में भारत-श्रीलंका व्यापार के मूल्य में सतत वृद्धि हुई है।
2. भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले व्यापार में “कपड़े और कपड़े से बनी चीज़ों” का व्यापार प्रमुख है।
3. पिछले पाँच वर्षों में, दक्षिण एशिया में भारत के व्यापार का सबसे बड़ा भागीदार नेपाल रहा है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?

(a) केवल 1 और 2

(b) केवल 2

(c) केवल 3

(d) 1, 2 और 3

Q15. निम्नलिखित में से किस समूह के सभी चारों देश G20

(a) अर्जेटीना, मेक्सिको. दक्षिण अफ्रीका एवं तुर्की

(b) ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, मलेशिया एवं न्यूजीलैण्ड

(c ब्राजील, ईरानसम्दी अरब एवं वियतनाम

(d) इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर एवं दक्षिण कोरिया1

UPSC PRE परीक्षा - G.S. Papers (HINDI Medium PDF)

(e-book) Download CAPF (AC) Previous Year Exam Papers e-Book (Hindi)

Pages

Subscribe to RSS - user7's blog