user7's blog

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 19 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 19 February 2018

Q1 वित्तीय स्थिति का मूल्यांकन करने में महत्वपूर्ण है?

a) अल्पकालिक वित्तीय स्थिति
b) दीर्घकालिक वित्तीय शर्तें
c) मध्यम अवधि के वित्तीय शर्तें
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q2 निम्नलिखित बयानों में से कौन सा सही हैं?

(i) पेरियार नदी का स्रोत पेरियार टाइगर रिजर्व के दूरदराज के जंगलों में स्थित है।
(ii) मुल्लायारियार बांध मुल्लायार नदी और पेरियार नदी के संगम पर स्थित है।
(iii) पेरियार केरल में उगता है, केरल के माध्यम से पूरी तरह से बहती है और केरल में समुद्र में मिलती है
(iv) यह बांध पेरियार नदी पर केरल में स्थित है, लेकिन तमिलनाडु राज्य द्वारा संचालित और रखरखाव किया जाता है।

a) i, ii, iii
b) ii, iii, iv
c) i, iii, iv
d) उपरोक्त सभी

Q3 भारतीय आंदोलन के प्रसिद्ध चरित्र राणी गीयडुला किस कबीले के थे?

a) असम के लालुंग जनजाति
b) असम के नागा जनजाति
c) असम के कछारी जनजाति
d) असम के कराडी जनजाति

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 February 2018

Q1 आधुनिक मानव इतिहास में पहली बार जनगणना द्वारा आयोजित किया गया था?

a) यू कश्मीर
b) अमेरिका
c) न्यूजीलैंड
d) भारत

Q2 'कोर बैंकिंग सॉल्यूशंस' शब्द को कभी-कभी समाचारों में देखा जाता है। निम्नलिखित में से कौन सी कथन इस शब्द का वर्णन / वर्णन करता है?

1) यह बैंक की शाखाओं का एक नेटवर्किंग है जो ग्राहकों को अपने खातों पर बैंक के किसी भी शाखा से अपने खाते संचालित करने में सक्षम बनाता है चाहे वे अपने खाते खोलें।
2) यह कम्प्यूटरीकरण के जरिये आरबीआई के वाणिज्यिक बैंकों पर नियंत्रण बढ़ाने की एक कोशिश है।
3) यह एक विस्तृत प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक बड़ी बैंक द्वारा गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों का अधिग्रहण किया जा सकता है।

नीचे दिए गए कोड का सही उत्तर का चयन करें।

(a) 1 केवल
(b) 2 और 3 केवल
(c) 1 और 3 केवल
(d) 1, 2 और 3

Q3 प्रोटोकॉल ने सीएफसी को पूरी तरह से बाहर करने का निर्णय लिया है?

a) कार्टाजेना प्रोटोकॉल
b) स्टॉकहोम सम्मेलन
c) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
d) क्योटो प्रोटोकॉल

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 February 2018

Q.1 - 'बेसिल तृतीय एकॉर्ड' या बस 'बेसिल 111', अक्सर खबर में देखा जाता है, के लिए करना चाहता है

(a) जैविक विविधता के संरक्षण और टिकाऊ उपयोग के लिए राष्ट्रीय रणनीति विकसित करना
(b) वित्तीय और आर्थिक तनाव से निपटने और जोखिम प्रबंधन में सुधार करने के लिए बैंकिंग क्षेत्र की क्षमता में सुधार
(c) ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करते हैं लेकिन विकसित देशों पर भारी बोझ डालता है
(d) विकसित देशों से गरीब देशों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, उन्हें हानिरहित रसायनों के साथ प्रशीतन में क्लोरोफ्लोरोकार्बन के उपयोग की जगह लेने के लिए सक्षम करने के लिए

Q.2 - नीचे दी गई कथनों में से कौन सा सही है?

1. कावेरी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु से गुजरती हैं
2. कावेरी अरब सागर में नाले

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और 2

Q.3 - निम्नलिखित बयानों पर विचार करें।

1) लोकपाल एक सरकारी अधिकारी है जो उच्च सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ नागरिकों की शिकायतों की जांच करता है।
2) केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) राज्य सरकार के साथ-साथ संघ सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए तैयार किया गया है।
ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है

a) 1 केवल
b) 2 केवल
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और न ही 2

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा इतिहास Paper-2- 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

(इतिहास) नृविज्ञान (Paper-2)


Exam Name: UPSC IAS Mains (नृविज्ञान ) इतिहास (Paper-2)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड - A

प्रश्न 1. निम्नलिखित कथनो में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए :

(a) "मराठा राज्य का विघटन आन्तरिक दबाव के फलस्वरुप हुआ था। "
(b) "राजा (राजा राममोहन राय ) की मेहनतो का प्रमुख भारत में मध्यकालीनता के बालों के विरुद्ध उनके संघर्ष में निहित प्रतीत होता हे। "
(c) "भारत में रेल निर्माण की ब्रिटिश नीति उन्नीसवीं शताब्दी में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के लिए लगभग रही थी। "
(d) "आर्य समाज को भारत में पश्चिम से आयातित स्थितियों के परिणाम में रूप में , पूर्णतया तार्किकत , घोषित किया जा सकता है। "
(e) "श्री नारायण गुरु की समाजिक सुधार आन्दोलन में , उपाश्रित (सबलटर्न ) परिप्रेक्ष्ये की द्रिष्टी से, एक प्रधान मध्यक्षेप था। "

प्रश्न 2.

(a) उन्नीसवीं शताब्दी में अंकालों की पुनरावृतिं के लिए उत्तरदायी कारकों को स्पष्ट कीजिए। ब्रिटिश भारतीय सरकार ने कौन -से उपचारी उपाय अपनाए थे ?
(b) उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता पैदा करने में समाचारपत्रों की भूमिका का आकलन कीजिए।
(c) पंजाब के समामेलन की और ले जाने वाली ब्रिटिश साम्राज्यीय शक्ति के प्रमुख विचारो को रेखांकित कीजिए।

प्रश्न 3.

(a) गदर आन्दोलन की उत्पत्ति की रुपरेखा प्रस्तुत कीजिए तथा भारत में क्रांतिकारियों पर उसके प्रभाव की विवेचना कीजिए।
(b) यह स्पष्ट कीजिए कि किस कारण 1942 -1946 के दौरान भारत के सांविधानिक अवरोध का समाधान ढूँढ़ने के प्रयास असफल हो गए थे।
(c) 1920 -1940 के दौरान किसान सभाओं के अधीन कृषक आन्दोलनों के स्वरुप की विवेचना कीजिए।

प्रश्न 4.

(a) विवेचना कीजिए की गाँधी के सत्याग्रहों ने किस प्रकार भारतीयों के बीच भय के दौर को समाप्त किया था तथा इस प्रकार साम्राज्यवाद के एक महत्वपूर्ण खंम्बे को उखाड़ फेंका था।
(b) स्वतन्त्रता -उपरान्त अवधि में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकासो ने कहाँ तक भारत को आधुनिकीकरण के पथ पर अग्रसर कर दिया हैं।
(c) भारतीय संघ के साथ राजसी रियासतों के द्वारा हस्ताक्षरित 'अधिमिलन प्रपत्र (इंस्ट्रूमेंट ऑफ़ एक्सेशन )' और 'ठहराव समझौता (स्टैंडस्टिल एग्रीमेंट )' के स्वरूप पर प्रकाश डालिए।

Click Here to Download PDF

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 February 2018

Q1 ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व में स्थित है?

a) आंध्र प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) मध्य प्रदेश
d) राजस्थान

Q2 समूह में व्हेल और डॉल्फ़िन शामिल हैं?

a) प्लवकटन
b) नेकटन
c) बैंथोस
d) उन सभी को

Q3 भारत में कलपाणी और सतस्ता क्षेत्रीय विवाद के साथ है

a) बांग्लादेश
b) भूटान
c) नेपाल
d) म्यांमार

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-1- 2017


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC IAS Mains Exam Paper - 2017 : भूगोल (Paper - 1)


भूगोल
(प्रश्न पत्र - I)

निर्धारित समय : तीन घंटे

अधिकतम अंक : 250

प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़े :

इसमें आठ (8) प्रश्न हैं जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हैं ।

परीक्षार्थी को कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर देने हैं।

प्रश्न संख्या 1 और 5 अनिवार्य हैं तथा बाकी में प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न/भाग के अंक उसके सामने दिए गए हैं ।

प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए । प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।

प्रश्नों में शब्द सीमा, जहाँ विनिर्दिष्ट है, का अनुसरण किया जाना चाहिए ।

जहाँ आवश्यक हो, आरेख / चित्र उत्तर के लिए दिए गए स्थान में ही दर्शाइए ।

प्रश्नों के उत्तरों की गणना क्रमानुसार की जाएगी । यदि काटा नहीं हो, तो प्रश्न के उत्तर की गणना की जाएगी चाहे वह उत्तर अंशतः दिया गया हो । प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़ा हुआ पृष्ठ या उसके अंश को स्पष्ट रूप से काटा जाना चाहिए ।

खण्ड - A

Q1. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :

(a) कूटज्वालामुखीय लक्षणों पर टिप्पणी लिखिए ।
(b) निम्न ऊर्जा तटों तथा प्रवाल तटों के मध्य विभेद कीजिए।
(c) वायु संहति के व्यवहार पर महासागरीय धाराओं के प्रभावों की विवेचना कीजिए ।
(d) जैविक मरुस्थलों के लक्षणों का वर्णन कीजिए।
(e) सूक्ष्म कार्बन सिंक की संकल्पना एवं इसकी प्रासंगिकता की व्याख्या कीजिए।

Q2. (a) धरातल पर वायु गति को नियंत्रित करने वाले बलों की विवेचना कीजिए।
(b) “ढाल प्रबंधन में ढाल विश्लेषण के ज्ञान का सीमित क्षेत्रीय उपयोग है।” व्याख्या कीजिए।
(c) प्रशान्त महासागर के तल के संविन्यास का वर्णन कीजिए ।

Q3. (a) जलवायु परिवर्तन एक वास्तविकता है ।” उचित उदाहरणों द्वारा व्याख्या कीजिए ।
(b) चर्मोज़ेम एवं सिरोम मृदाओं के लक्षणों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
(c) जल की मात्रा की आवश्यकता के आधार पर पादपों का वर्गीकरण कीजिए ।

Q4. (a) पेल्टियर द्वारा प्रतिपादित परिहिमानी चक्र की संकल्पना का विवेचन कीजिए ।
(b) जलवायु, ढाल प्रवणता तथा शैल संरचना चैनलों के भू-अपदारण को प्रभावित करते हैं ।” व्याख्या कीजिए।
(c) पर्यावरणीय प्रबंधन में प्रत्यक्ष ज्ञान, अभिवृत्ति, मान एवं संवेग (PAVE) सिद्धांत की विवेचना कीजिए ।

खण्ड - B

Q5. निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए :

(a) समय-भूगोल की संकल्पना की व्याख्या कीजिए ।
(b) ह्विटल्सी के कृषि प्रदेश आज भी प्रासंगिक हैं ।” विवेचना कीजिए ।
(c) भौगोलिक तंत्रों पर एक व्याख्यात्मक टिप्पणी लिखिए ।
(d) वैश्विक संयोजकता की अभिवृद्धि के साथ परम्परागत सांस्कृतिक पहचानों का ह्रास हो रहा है ।” व्याख्या कीजिए ।
(e) धारणीय विकास एवं इसके घटकों पर विवरण प्रस्तुत कीजिए ।

Q6. (a) भूगोल के समसामयिक प्रतिमानों (पैराडाइम्स) की विवेचना कीजिए ।
(b) ऊर्जा संकट की उग्रता में प्रादेशिक विषमता होती है ।” व्याख्या कीजिए ।
(c) वर्तमान संदर्भ में बलपूर्वक जनसंख्या प्रवास के कारणों एवं परिणामों का परीक्षण कीजिए।

Q7. (a) क्रिस्टालर के केन्द्र स्थान सिद्धांत की प्रयोज्यता की विवेचना कीजिए ।
(b) पश्चिमी यूरोपीय देशों एवं जापान के बीच यथेष्ट जनसांख्यिकीय समानताएँ हैं ।” व्याख्या कीजिए ।
(c) जीवन की गुणता को परिभाषित कीजिए तथा पर्याप्त उदाहरणों सहित इसके प्राचलों की व्याख्या कीजिए ।

Q8. (a) “केन्द्र-स्थल (हार्टलैंड) सिद्धांत एक बार पुन: महत्त्वपूर्ण हो रहा है ।” समीक्षा कीजिए।
(b) प्रादेशिक विकास प्रक्रम में छोटे नगरों की भूमिका का परीक्षण कीजिए।
(c) भारत के सम्बन्ध में सामाजिक पूँजी की संकल्पना की व्याख्या कीजिए ।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

Printed Study Material for IAS Mains General Studies

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री (GS Mains Study Kit)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 15 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 15 February 2018

Q1 भारत किस देश को एमएफएन का दर्जा वापस करने के लिए तैयार है?

a) पाकिस्तान
b) अफ़ग़ानिस्तान
c) बांग्लादेश
d) चीन

Q2 निम्नलिखित में से कौन सा विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है?

a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b) चीन
c) रूस
d) ताइवान
e) ईरान

Q3 निम्नलिखित में से कौन सा ब्योरा परियोजना हाथी (पीई) के बारे में सही है?

1. परियोजना हाथी (पीई) एक केंद्रीय प्रायोजित योजना है
2. परियोजना हाथी सीआईटीईएस के एमआईकेई कार्यक्रम को लागू कर रहा है।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों
d) कोई भी नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा भूगोल Paper-2- 2017


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा
(Download) UPSC IAS Mains Exam Paper - 2017 : भूगोल (Paper - 2)


भूगोल
(प्रश्न पत्र - II)

निर्धारित समय : तीन घंटे

अधिकतम अंक : 250

प्रश्न-पत्र सम्बन्धी विशेष अनुदेश

कृपया प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित प्रत्येक अनुदेश को ध्यानपूर्वक पढ़े :

इसमें आठ (8) प्रश्न हैं जो दो खण्डों में विभाजित हैं तथा हिन्दी और अंग्रेज़ी दोनों में छपे हैं ।

परीक्षार्थी को कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर देने हैं।

प्रश्न संख्या 1 और 5 अनिवार्य हैं तथा बाकी में प्रत्येक खण्ड से कम-से-कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न/भाग के अंक उसके सामने दिए गए हैं ।

प्रश्नों के उत्तर उसी प्राधिकृत माध्यम में लिखे जाने चाहिए जिसका उल्लेख आपके प्रवेश-पत्र में किया गया है, और इस माध्यम का स्पष्ट उल्लेख प्रश्न-सह-उत्तर (क्यू.सी.ए.) पुस्तिका के मुख-पृष्ठ पर निर्दिष्ट स्थान पर किया जाना चाहिए । प्राधिकृत माध्यम के अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम में लिखे गए उत्तर पर कोई अंक नहीं मिलेंगे।

प्रश्नों में शब्द सीमा, जहाँ विनिर्दिष्ट है, का अनुसरण किया जाना चाहिए ।

जहाँ आवश्यक हो, आरेख / चित्र उत्तर के लिए दिए गए स्थान में ही दर्शाइए ।

प्रश्नों के उत्तरों की गणना क्रमानुसार की जाएगी । यदि काटा नहीं हो, तो प्रश्न के उत्तर की गणना की जाएगी चाहे वह उत्तर अंशतः दिया गया हो । प्रश्न-सह-उत्तर पुस्तिका में खाली छोड़ा हुआ पृष्ठ या उसके अंश को स्पष्ट रूप से काटा जाना चाहिए ।

खण्ड - A

Q1. (a) आपको दिए गए भारत के रेखामानचित्र पर निम्नलिखित सभी की स्थिति को अंकित कीजिए। अपनी क्यू० सी० ए० पुस्तिका में इन स्थानों में से प्रत्येक का भौतिक/वाणिज्यिक/आर्थिक/पारिस्थितिक/पर्यावरणीय/सांस्कृतिक महत्त्व अधिकतम 30 शब्दों में लिखिए :

(i) थुम्बा
(ii) नयाचर द्वीप
(iii) डोडाबेट्टा
(iv) देवस्थल
(v) पांगोंग झील
(vi) हम्पी
(vii) हैवलॉक द्वीप
(viii) लूनी नदी
(ix) दरिन्ग्बदी
(x) दूधसागर जलप्रपात

INDIA

WITH AFGHANISTAN, BANGLADESH, BHUTAN, NEPAL, MYANMAR (BURMA), PAKISTAN AND SRI LANKA

(b) भारत में 2017 में मानसूनी वर्षा के वितरण के असामान्य प्रतिरूप का तर्कयुक्त विवरण दीजिए।
(c) सतलुज-यमुना योजक नहर परियोजना के क्रियान्वयन में निहित अन्तर्राज्यीय मुद्दों को स्पष्ट कीजिए।
(d) भारत में छोटे नगरों की अपनी समस्याएँ एवं संभावनाएँ हैं। विस्तारपूर्वक स्पष्ट कीजिए।

Q2. (a) भारत में अलवण जल संकट का विवेचन कीजिए तथा उसके संधारणीय (सस्टेनेबल) प्रबंधन की एक रूप-रेखा तैयार कीजिए।
(b) भारत में नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों की पहचान कीजिए तथा उनकी सामाजिक-आर्थिक समस्याओं का विवेचन कीजिए।
(c) भारत में वायुमार्गों के एक व्यापक नेटवर्क का विकास करने की साध्यता का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

Q3. (a) “एक प्रभावी त्रिस्तरीय पंचायत राज तंत्र भारत में बहुस्तरीय आयोजना के ऊर्वोन्मुखी उपागम को बल प्रदान करेगा।' व्याख्या कीजिए।
(b) ‘‘भाषायी विविधता भारत में एक परिसंपत्ति है तथा साथ-साथ चुनौती भी है। इस कथन की व्याख्या, भाषाओं के वितरण पर तथा संबंधित मुद्दों के हल के लिए उठाए गए प्रमुख कदमों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, कीजिए।
(c) भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन को अर्थव्यवस्था के एक महत्त्वपूर्ण स्रोत के रूप में किस प्रकार विकसित किया जा सकता है?

Q4. (a) भारत में नगरों के प्रकार्यात्मक वर्गीकरण की विभिन्न विधियों का उल्लेख कीजिए तथा अशोक मित्रा द्वारा अनुप्रयुक्त विधि को स्पष्ट कीजिए।
(b) भारत में किसानों द्वारा आत्महत्या कृषि-भूमि संबंधी प्रमुख समस्याओं में से एक है। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं पंजाब का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए इसके कारणों पर प्रकाश डालिए एवं उपचारात्मक उपाय सुझाइए।
(c) भारत में आधुनिक कृषि के लिए भूमि सुधार एक कुंजी है। स्वतंत्रता के बाद इस दिशा में किए गए विभिन्न उपायों का वर्णन कीजिए।

खण्ड-B

Q5. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिए :

(a) भारत सरकार द्वारा चिह्नित क्षेत्रों में प्रादेशिक असंतुलनों को कम करने में ‘पहाड़ी परिवहन सहायिकी योजना की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
(b) भारत-चीन संबंधों के संदर्भ में डोकलाम विवाद के भूराजनीतिक परिणामों पर प्रकाश डालिए।
(c) भारतीय प्रादेशिक नौसंचालन उपग्रह तंत्र (आइ० आर० एन० एस० एस०) के महत्त्व पर प्रकाश डालिए।
(d) लघु इस्पात संयंत्र भारत में लौह व इस्पात उद्योग के विकेन्द्रीकरण में एक उपकरण के रूप में कार्य कर सकते हैं। व्याख्या कीजिए।
(e) वस्तु एवं सेवा कर (जी० एस० टी०) का देश के विकसित एवं पिछड़े राज्यों पर विभेदक प्रभाव है। किस प्रकार और क्यों?

Q6. (a) हो सकता है कि नदियों का परस्पर युग्मन भारत में आश्वासित सिंचाई का और बारहमासी अंतःस्थलीय नौसंचालन का एक प्रमुख स्रोत के रूप में कार्य करे। भौतिक, आर्थिक एवं पारिस्थितिक परिणामों को ध्यान में रखते हुए इसकी साध्यता पर टिप्पणी कीजिए।
(b) धार्मिक अल्पसंख्यक अधिकांशतः भारत के सीमावर्ती राज्यों में संकेन्द्रित हैं। इसके कारणों एवं परिणामों की विवेचना कीजिए।
(c) मृदा प्रदूषण से आप क्या समझते हैं? भारत में मृदा प्रदूषण के प्रति संवेदनशील क्षेत्रों को निरूपित कीजिए तथा इसके उपचारात्मक उपाय सुझाइए।

Q7. (a) सड़क और रेल जालतंत्रों का एक पूरक ढाँचे में एकीकृत विकास, प्रादेशिक विकास के लिए एक पूर्व-आवश्यकता है। भारत के पूर्वोत्तर प्रदेश के संदर्भ में इसको स्पष्ट कीजिए।
(b) सागर माला परियोजना की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए तथा भारत में तटीय प्रदेशों के पत्तन-आधारित विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डालिए।
(c) मेघालय को प्रायद्वीपीय भारत में सम्मिलित करने का औचित्य बताइए तथा वहाँ की वनस्पति एवं मृदा प्रकारों की विवेचना कीजिए।

Q8. (a) भारत के प्रमुख औद्योगिक प्रदेशों के नाम, उनकी पहचान के आधारों को इंगित करते हुए, बताइए। उनकी मूलभूत समस्याओं पर प्रकाश डालिए।
(b) प्रायद्वीपीय भारत में अपवाह प्रतिरूप उसकी भूवैज्ञानिक संरचना एवं स्थलाकृति का परिणाम है। सविस्तार स्पष्ट कीजिए।
(c) क्या कारण है कि भारत में सौर ऊर्जा की उच्च संभाव्यता के होते हुए भी उसको वांछित स्तर तक विकसित नहीं किया गया है?

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

Printed Study Material for IAS Mains General Studies

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री (GS Mains Study Kit)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 February 2018

Q1 राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) (NHRC) के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनो पर विचार करें:

1. भारत के केवल एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एनएचआरसी (NHRC) के अध्यक्ष बन सकते हैं।
2. अध्यक्ष को फिर से नियुक्त किया जा सकता है।

ऊपर दिए गए कथन में से कौन सा सही है / है?

(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 और न ही 2

Q2 निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

(i) कम-समृद्ध यूरेनियम की ईरान की वर्तमान भंडार को (पी5 + 1) (P5+1) के बीच के समझौते से कम से कम 15 साल तक 98 प्रतिशत कम कर दिया जाएगा।
(ii) ईरान अप्रसार संधि का सदस्य नहीं है

उपरोक्त कथन कौन सा / सही हैं?

(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i और ii दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q3 सिविल समानता का अर्थ है

(a) कानून से पहले समानता
(b) अवसर की समानता
(c) धन का समान वितरण
(d) राज्य के मामलों में भाग लेने का समान अधिकार

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 February 2018

Q.1) - निम्न में से कौन सा अशोक चक्र के बारे में सत्य है?

1. यह भारत का सर्वोच्च युद्धकालीन सैन्य पुरस्कार है।
2. यह सबसे विशिष्ट बहादुरी या कुछ साहसी या पूर्व-श्रेष्ठ वीरता या आत्म-बलिदान के लिए दिया जाता है।
3. यह ब्रिटिश जॉर्ज क्रॉस को बदल दिया।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1 और 3
(c) केवल 2 और 3
(d) उपरोक्त सभी

Q.2) - भारत में एक विशेष राज्य में निम्नलिखित विशेषताएं हैं:

1. यह एक ही अक्षांश पर स्थित है जो उत्तरी राजस्थान से गुजरता है
2. इसमें वन क्षेत्र के अंतर्गत इसके 75% से अधिक क्षेत्र हैं
3. 10% से अधिक वन कवर इस राज्य में संरक्षित क्षेत्र नेटवर्क है

निम्नलिखित राज्यों में से कौन सी उपरोक्त सभी गुण हैं?

(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) असम
(c) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तराखंड

Q.3) - निम्न में से कौन सा सर्वश्रेष्ठ बागवानी की परिभाषा प्रदर्शित करेगा?

(a) बढ़ती सब्जियों और फूल केवल
(b) सब्जियों और फूलों को केवल निर्वाह के लिए बढ़ाना
(c) वाणिज्यिक उपयोग के लिए सब्जियां, फूल और फलों को बढ़ाना।
(d) अंगूर की खेती

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा समाजशास्त्र वैकल्पिक Paper-1- 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

(SOCIOLOGY OPTIONAL) समाजशास्त्र वैकल्पिक (Paper-1)


Exam Name: UPSC IAS Mains Sociology Optional (समाजशास्त्र वैकल्पिक) (Paper-1)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

प्रश्न 1.

(a) स्पष्ट किजिए की समाजशास्त्र किस प्रकार से तर्कबुद्धिवाद व वैज्ञानिक मिनाज पर आधारित एक सुस्पष्ट विषय के रूप में उभर कर आया है |
(b) प्रत्यक्षवाद की मीमांसा के रूप में नजातिप्रणाली वैज्ञानिक और घटनावैज्ञानिक परिप्रेक्ष्यों का परिक्षण कीजिये |
(c) समाज शास्त्रीय अनुसधान में चारो (वेरिएबल्स) के महत्व को, उधारण सहित समझाइये |

प्रश्न 2.

(a) समाज शास्त्र विषय के अन्य सामाजिक विज्ञानो के साथ बदलते हुए समीकरणो पर चर्चा कीजिये |
(b) प्रत्यक्षवाद और उत्तर-प्रत्यक्षवाद के आधारित अभ्युपगमो का परीक्षण कीजिये |
(c) समाजशास्त्र में व्याख्यात्मक परिप्रेक्ष्य के मुख्या सिधान्तो का विस्तृत विवेचना कीजिये |

प्रश्न 3.

(a) ईमाइल दुर्खीम के द्वारा ' आत्महत्या ' के अपने अध्यन में अपने गई सुस्पष्ट समाजशास्त्रीय विधि की चर्चा कीजिये |
(b) हेगेलीय द्वंद्वात्मक पद्धति की मीमांसा के रूप में ऐतिहासिक भौतिकवादिक की मार्क्सवादी संकल्पना का विश्लेषण कीजिए |
(c) सामाजिक अनुसंधान की गुणात्मक विधियों के ज्ञानमीमांसिय आधारों का परीक्षण कीजिए |

प्रश्न 4.

(a) सामाजिक स्तरीकरण के मुख्या मार्क्सवादी अभिप्राय की वेबरिया समालोचन क्या है ?
(b) सामाजिक स्तरीकरण के मुख्य आयामों के रूप में लिंग, नृजातीयता और प्रजाति (रेस) का परिक्षण कीजिए |
(c) असमता पर समाजशास्त्रीय अनुसधान के सन्दर्भ में, विश्वसनीयता और प्रमाणयता की समस्या कोक हम किस प्रकार से हल कर सकते है |

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

Sociology (Optional) Study Materials for UPSC Mains

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 February 2018

1. निम्नलिखित में से कौन असम का राष्ट्रीय उद्यान है?

(a) काजीरंगा
(b) नमरी
(c) नामदाफ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन असम का गौरव है?

(a) बाघ
(b) शेर
(c) एक सींग वाले गेंडा
(d) हाथी

3. एशियाई एक सींग वाले गेंडा ___________ परिवार के अंतर्गत आता है।

(a) बाइसन
(b) हाथी
(c) बुल
(d) राइनोसेरोटिडे

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 February 2018

Q.1) निम्नलिखित यूरोपीय संघ देश में से कौन सा आधिकारिक तौर पर फिलिस्तीन राज्य को पहचानता है?

(a) स्वीडन
(b) डेनमार्क
(c) नोर्वे
(d) इटली

Q.2) उत्तर कोरिया एवं दक्षिण कोरिया के बिच निम्न में से कौन सी सीमा रेखाएं है ?

(a) 28 वीं समानांतर उत्तर
(b) 48 वां समानांतर उत्तर
(c) 38 वीं समानांतर उत्तर
(d) 58 वां समानांतर उत्तर

Q.3) Typbar टीसीवी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

(a) यह पहली टाइफाइड वैक्सीन है जो नैदानिक रूप से 6 महीने से लेकर वयस्कों तक को दी जाता है।
(b) यह पहली एड्स वैक्सीन है जो करीब 9 0% सफलता दर के साथ है।
(c) ज़िका वायरस रोग का इलाज करने के लिए भारतीय डॉक्टरों द्वारा विकसित दवा है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 February 2018

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है?

(a) ग्रोथ मात्रात्मक और मूल्य तटस्थ है।
(b) विकास का मतलब एक गुणात्मक परिवर्तन होता है जो हमेशा सकारात्मक मानता है।
(c) सकारात्मक वृद्धि और विकास समय की अवधि में परिवर्तन को दर्शाता है।
(d) विकास समय की अवधि में परिवर्तन को दर्शाता है।

Q.2 निति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार निम्न्लिखित में से कोन सा राज्य स्वास्थ्य प्रदर्शन सूचकांक में सबसे उपर है ?

(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) आंध्र प्रदेश

Q.3 भारत की मजदूरी नीति इनमे से किस पर आधारित है?

(a) रहने की लागत
(b) जीवन जीने का मानक
(c) उत्पादकता
(d) इनमें से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 JANUARY 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 JANUARY 2018

Q.1) - करों के निम्नलिखित रूपों पर विचार करें:

1. आयकर
2. धन कर
3. सीमांत लाभ कर

निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का सही कोड हैं?

(a) केवल 1
(b) 1,2
(c) 2,3
(d) उपरोक्त सभी

Q.2) - निम्न्लिखित में से कौन सा कोड बंदरगाह के लिए सही सुमेलित है ?

1. चाबाहार : ईरान
2. हंबान्टाटा: श्रीलंका
3. ग्वादर: बांग्लादेश

(a) 1,3
(b) 1,2
(c) 2,3
(d) उपरोक्त सभी

Q.3) - निम्न में से कौन सा कथन ग़लत है?

1) भारतीय संविधान एकल नागरिकता की अनुमति देता है।
2) यू.एस. संविधान एकल नागरिकता को अनुमति देता है।
3) भारत सरकार ने नागरिकता अधिनियम में संशोधन किया और पीआईओ (PIO) और ओसीआई (OCI) दोनों कोड का विलय एक में कर दिया।

(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) केवल 1
(d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-1- 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

(POLITICAL SCIENCE) राजनीति विज्ञान (Paper-1)


Exam Name: UPSC IAS Mains Political Science (राजनीति विज्ञान) (Paper-1)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी कीजिए :

a. श्री अरविन्द के अनुसार भारत के लिए अपने निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु स्वराज एक आवश्यक शर्त हैं।
b. राज्य का नव-उदारवादी दृष्टिकोण।
c. उत्तरवर्ती-आधुनिकतावाद।
d. पारिस्थितिक (इको)-नारीवाद
e. हॉब्स की राजनीतिक बाध्यता की धारणा।

प्रश्न 2.

a. रॉल्स का न्याय सिद्धांत संविदागत एवं वितरक दोनों ही हैं। परिक्षण कीजिये।
b. असमनता सर्वत्र क्रांति का एक कारण है - अरस्तु। टिप्पणी कीजिये।
c. समाजवाद को परिभाषित कीजिये। फेबियन के समाजवाद की मुख्य विशेषताओं की विवेचना कीजिये।

प्रश्न 3.

a. बहुसंस्कृतिवाद से आप क्या समझते हैं ? बहुसंस्कृतिवाद पर भीखू पारेख के विचारो की विवेचना कीजिये।
b.सहभागिता के बिना विमर्शी लोकतंत्र का महत्त्व नहीं हैं तथा विमर्श के बिना सहभागी लोकतंत्र विशवसनीय नहीं हैं. टिप्पणी कीजिये।
c. स्वतन्त्र और मुक्ति में भेद कीजिये। स्वतंत्रता पर मार्क्स की धरना की विवेचना कीजिये।

प्रश्न 4.

a. राजनीतिक लोकतंत्र जीवित नहीं रह सकता यदि सामाजिक लोकतंत्र उसका आधार न हो - बी.आर.अम्बेडकर। टिप्पणी कीजिये।
b. इतिहास का अंत सम्बन्धी वादविवाद पर एक संक्षिप्त टिपण्णी लिखिए।
c. राजयतंत्र की धारणा से आप क्या समझते हैं ? कौटिल्य द्वारा प्रतिपादित राजयतंत्र के सिद्धांत की विवेचना कीजिये।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 February 2018

Q.1) निम्नलिखित कथनो में कौन सा कथन सत्य है ?

1) बिटकॉन्स 'कमोडिटी डेरिवेटिव' और 'प्रतिभूति' हैं प्रतिभूति अनुबंध (विनियमन) अधिनियम, 1956
2) एक इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ), सेबी विनियमों द्वारा शासित है, और भारत में आरंभिक सिक्का प्रसाद (आईसीओ) के लिए कोई विनियामक निकाय नहीं है।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) दोनों 1 और 2
d) न तो 1 और 2

Q.2) भारत की पहली पानी के नीचे मेट्रो सुरंग किस नदी में शुरू हुई है?

a) नर्मदा
b) कृष्ण
c) हुगली
d) गोदावरी

Q.3 एसोचैम के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?

(a) सुनील कनोरिया
(b) राणा कपूर
(c) अभिषेक सक्सेना
(d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Pages

Subscribe to RSS - user7's blog