user7's blog

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-26

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-26

1. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. एक पंजाकार डेल्टा तब निर्मित होता है, जब नदी जल समुद्र जल से हल्का होता है।
2. मिसिसीपी और गंगा नदियाँ पेजाकार डेल्टा बनाती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. सूची-1 का सूची-2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए हुए कोड से सही उत्तर चुनिए-

सूची.1 चक्रावात सूची.2 क्षेत्र

(A) विली-विलीस 1. फिलीपीस
(B) बैग्यो 2. जापान
(C) टाइफून 3. उत्तरी आस्टेलिया
(D) उष्णकटिबंधीय चक्रवात 4. हिंद महासागर

A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 3 2 1 4
(d) 1 2 4 3

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. विशिष्ट आर्द्रता प्रतिईकाई हवा के भार मे जलवाष्प का भार है, जिसे हवा के ग्राम प्रतिकिलो मे व्यक्त किया जाता है।
2. सापेक्षिक आर्द्रता हवा की वास्तविक जलवाष्प मात्रा का एक निश्चित तापमान पर इसकी जलवाष्प धारित की क्षमता का अनुपात है, जिसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. पक्षाभा बादल 4000-7000 मीटर की ऊँचाई पर निर्मित होते है।
2. कपासी बादल जो कपास की रूई जैसे लगते हैं, सामान्यतः 8000-12000 मीटर की ऊँचाई पर बनते है।़

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. भूमध्यरेखा के 35॰ और 60॰ उत्तर व दक्षिण अक्षांशो के बीच पूर्वी तट पर वर्षा ज्यादा वर्षा होती है।
2. भूमध्यरेखा के 45॰ और 60॰ उत्तर तथा दक्षिण अक्षांशो के बीच सर्वप्रथम महाद्वीपो के पश्चिमी सीमांतो पर वर्षा होती है और यह पूर्व की ओर घटती जाती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-3

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-3



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-3)

Year: 2015

Exam Date: 21-12-2015

1. हाल के समय में भारत में आर्थिक संवृद्धि की प्रकृति का वर्णन अक्सर नौकरीहीन संवृद्धि के तौर पर किया जाता है। क्या आप इस विचार से सहमत हैं? अपने उतर के समर्थन में तर्क प्रस्तुत कीजिए।

2. ग्रामीण क्षेत्रों में कृषितर रोज़गार और आय का प्रबंध करने में पशुधन पालन की बड़ी संभाव्यता है। भारत में इस क्षेत्रक की प्रोन्नति करने के उपर्युक्त उपाय सुझाते हुए चर्चा कीजिए।

3. भारत में कृषिभूमि धारणों के पतनोन्मुखी औसत आकार को देखते हुए, जिसके कारण अधिकांश किसानों के लिए कृषि अलाभरी बन गई है, क्या संविदा कृषि को और भूमि को पट्टे पर देने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इसके पक्ष-विपक्ष का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।

4. ‘डिजिटल भारत’ कार्यक्रम खेत उत्पादकता और आय को बढ़ाने में किसानों की किस प्रकार सहायता कर सकता है? सरकार ने इस
संबंध में क्या कदम उठाए हैं?

5. प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) के द्वार कीमत सहायिकी का प्रतिस्थापन भार तमें सहायिकियों के परिदृष्य का किस प्राकर परिवर्तन कर सकता है? चर्चा कीजिए।

6. भारत में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का विकास करने की राह में विपणन और पूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में क्या बाधाएं हैं? क्या इन बाधाओं पर काबू पाने में ई-वाणिज्य सहायक हो सकता है?

7. सोने के लिए भारतीयों के उन्माद ने हाल के वर्षों में सोने के आयात में प्रोत्कर्ष (उछाल) उत्पन्न कर दिया है और भुगतान-संतुलन और रूपय के बाहृ मूल्य यपर दबाव डाला है। इसको देखते हुए, स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के गुणों का परीक्षण कीजिए।

8. ‘‘भारत में बनाइए’ कार्यक्रम की सफलता, ‘कौशल भारत’ कार्यक्रम और आमूल श्रम सुधारों की सफलता पर निर्भर करती है।’’ तर्कसम्मत दलीलों के साथ चर्चा कीजिए।

9. सौर उर्जा की उपकरण लागतों और टैरिफ में हाल के नाटकीय पतन के क्या कारक बताए जा सकते हैं? इस प्रवृति के तापीय विद्युत् उत्पादकों और संबंधित उद्यो के लिए क्या निहितार्थ हैं?

10. इनकी स्पष्ट स्वीकृति है कि विशेष आर्थिक जोन (एस.इ.जैड.) औद्योगिक विकास, विनिर्माण और निर्यातों के एक साधन हैं। इस संभाव्यता को मान्यता देते हुए, एस.ई.जैड. के संपूर्ण करणत्व में वृद्धि करने की आवश्यकता है। कराधान, नियंत्रक कानूनों और प्रशासन के संबंध में एस.ई.जैडों. की सफलता को परेशान करने वाले मुद्दों पर चर्चा कीजिए।

11. जी.पी.एस. युग में, ‘मानक स्थिति-निर्धारण प्रणालियों’ और ‘शितयुद्ध स्थिति-निर्धारण प्रणालियों’ से आप क्या समझते हैं? केवल सात उपग्रहों का इस्तेमााल करते हुए अपने महत्वाकांक्षी आई.आर.एन.एस.एस. कार्यक्रम से किन लाभों को देखता है, इस पर चर्चा कीजिए।

12. निषेधात्मक श्रम के कौन-से क्षेत्र हैं, जिनका रोबोटों के द्वारा धारणीय रूप से प्रबंधन किया जा सकता है? ऐसी पहलों पर चर्चा कीजिए, जो प्रमुख अनुसंधान संस्थानों में मौलिक और लाभप्रद नवाचार के लिए अनुसंधान को आगे बढ़ा सकें।

13. सरकारी कार्यकलापों के लिए, सर्वरों की क्लाउड होस्टिंग बनाम स्वसंस्थागत मशीन-आधारित होस्टिंग लाभों और सुरक्षा निहितार्थों पर चर्चा कीजिए।

14. भारत की पारंपरिक ज्ञान डिजिटल लाइबे्ररी (टी.के.डी.एल.), जिसमें 20 लाख से ज्यादा औषधीय फार्मूलेशनों पर संरूपित जानकारी है, त्रुटिपूर्ण पेटेंटों के प्रति देश की लड़ाई में एक शक्तिशाली हथियार साबित हो रही है। मुक्त-स्रोत लाइसेंसिंग के अधीन इस आंकड़ा-संचय को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने के पक्ष और विपक्ष पर चर्चा कीजिए।

15. नमामी गंगे और स्वच्छ गंगा का राष्ट्रीय मिशन (एन.एम.सी.जी.) कार्यक्रमों पर और इससे पूर्व की योजनाओं से मिश्रित परिणामों के कारणों पर चर्चा कीजिए। गंगा नदी के परिरक्षण में कौन-सी प्रमात्रा छलांगों, क्रमिक योगदानों की अपेक्षा ज्यादा सहायक हो सकती हैं?

16. भारतीय उप-महाद्वीप में भूकंपों की आवृति बढ़ती हुई प्रतीत होती है। फिर भी, इनके प्रभाव के न्यूनीकरण हेतु भारत की तैयारी (तत्परता) में महत्वपूर्ण कमियां हैं। विभिन्न पहलुओं की चर्चा कीजिए।

17. मानवधिकार सक्रियतावादी लगातार इस विचार को उजागर करते हैं कि सशस्त बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 (ए.एफ.एस.पी.ए.) एक क्रूर अधिनियम है, जिससे सुरक्षा बलों के द्वारा मानवाधिकार दुरूपयोगों के मामले उत्पन्न होते हैं। इस अधिनियम की कौन-सी
धराओं का सक्रियतावादी विरोध करते हैं? उच्चतम न्यायालय के द्वारा व्यक्त विचार के संदर्भ में इसकी आवश्यकता का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।

18. डिजिटल मीडिया के माध्यम से धार्मिक मतारोपण का परिणाम भारतीय युवकों का आई.एस.आई.एस. में शामिल हो जाना रहा है। आई.एस.आई.एस. क्या है और उसका ध्येय (लक्ष्य) क्या है? आई.एस.आई.एस. हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए किस प्रकार खतरनाक हो सकता है?

19. पिछड़े क्षेत्रों में बड़े उद्योगों का विकास करने से सरकार के लगातार अभियानों का परिणाम जनजातीय जनता और किसानों, जिनको अनेक विस्थापनों का सामना करना पड़ता है, का विलगन (अगल करना) है। मल्कानगिरि और नक्सलबाड़ी पर ध्यान केंद्रित करते हुए, वामपंथ्ज्ञी उग्रवादी विचारधारा से प्रभावित नागरिकों को सामाजिक और आर्थिक संवृद्धि की मुख्यधारा में फिर से लाने की सुधारक रणनीतियों पर चर्चा कीजिए।

20. विचार करते हुए कि साइबरस्पेश देश के लिए खतरा प्रस्तुत करता है, भारत को ऐसे अपराधों को रोकने के लिए ‘‘डिजिटल सशस्त्र बल’’ की आवश्यकता है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा नीति, 2013 के प्रभावी कार्यान्वयन में दिखाई देने वाली चुनौतियों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए, इस नीति का समालोचनचात्मक मूल्यांकन कीजिए।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 26 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 26 January 2018

Q.1 एथुनासिया क्या है?

a) खनिज निकालने की प्रक्रिया।
b) एक न्यायिक प्रक्रिया
c) दर्द और पीड़ा को दूर करने के लिए जीवन को अंतःपूर्वक समाप्त करने का अभ्यास।
d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Q.2 निम्न्लिखित पुरस्कारों को क्रम से सजाएँ :-

i) पद्म श्री
ii) पद्मविभूषण
iii) पद्म भूषण

a) i, ii, iii
b) iii, ii, i
c) ii, iii, i
d) i, iii, ii

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा दुनिया के देशों को "ग्लोबल जेंडर गेप इंडेक्स" (GGGI) रैंकिंग देता है?

a) विश्व आर्थिक मंच
b) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद
c) संयुक्त राष्ट्र महिलाएं
d) विश्व स्वास्थ्य संगठन

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-40

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-40

1. 15 भुजाओं वाले एक बहुभुज (पॅलीगॅन) के विकर्णों की संख्या क्या है?

(a) 45
(b) 90
(c) 180
(c)135

2. एक बस और एक कार की गति का औसत 3:7 है, यदि बस एक दूरी को पूरा करने मे कार की तुलना मे 16 घंटे अधिक लेती है, तो कार द्वारा लिए गए वास्तविक समय को ज्ञात करें-

(a) 8 घंटे
(b) 12 घंटे
(c) 16 घंटे
(d) 24 घंटे

3. यदि एक विषमबाहु चर्तुभुज की समानांतर भुजाएँ क्रमशः 45 सेमी और 35 सेमी है, और क्षेत्रफल 4,000 वर्ग सेमी है, तो ऊँचाई क्या है?

(a) 80 सेमी
(b) 100 सेमी
(c) 120 सेमी
(d) 50 सेमी

4. (√5-2)2=?-√80

(a) 4√5+4
(b) 4√5
(c) 9-4√5
(d) 9

5. एक वर्ग का क्षेत्रफल 625 वर्ग सेमी है, एक आयत की लंबाई और चैड़ाई का अनुपात ज्ञात करें, जिसकी लंबाई वर्ग की भुजा की दुगुनी है चैड़ाई वर्ग की भुजा से 10 सेमी कम है?

(a) 10: 3
(b) 11: 13
(c) 3: 10
(d) 3: 7

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-25

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-25

1- बाल गंगाधर तिलक ने किस तरह लोगों में राष्ट्रीय भावना भरने का कार्य किया ?

(a) ब्रिटिश सरकार की भारतीयों के विरूद्ध की गई ज्यादतियों को अपने पत्र ‘केसरी’ में प्रकाशित करके।
(b) भगवान गणेश के सम्मान में उत्सवों को आयोजित कर तथा शिवाजी के सम्प्रदाय की पुर्नस्थापना करके।
(c) खिलाफत आंदोलन का समर्थन करके
(d) उपरोक्त सभी।

2- ‘‘यूरोप के एक अच्छे पुस्तकालय की अल्मारी का केवल एक भाग ही भारत और अरब के सम्पूर्ण साहित्य के बराबर है।’’ यह कथन किस का है’?

(a) रॉबर्ट क्लाईव
(b) लॉर्ड कार्नवालिस
(c) लॉर्ड विलियम बेन्टिक
(d) वॉरेन हेस्टिंग

3- उस विदेशी पत्रकार का नाम बताइये जिसने धरसाना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार दिएः

(a) माक्फर् तुली
(b) वेब मिलर
(c) फिलिप स्प्रेट
(d) फ्रांसिस लुई

4- भारत में ब्रिटिश शासन के आरम्भ में दुर्गीकृत फैक्ट्री का प्रयोजन किसकी रक्षा करना था?

(a) व्यापारिक स्थल की जहाँ कम्पनी के अधिकारी कार्य करते थे।
(b) वस्तुओं के उत्पादन केन्द्र की
(c) यूरोप को भेजने हेतु संग्रहीत माल गोदाम की
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

5- नीचे दिये गये यूरोपियन युद्धों में से किसने भारतवर्ष में प्रथम कर्नाटक युद्ध भड़का दिया?

(a) स्पेन का उत्तराधिकार का युद्ध
(b) ऑस्ट्रिया का उत्तराधिकार का युद्ध
(c) डीवोल्यूशन युद्ध
(d) फ्रांस-प्रशा युद्ध

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-4

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-4



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-4)

Year: 2015

Exam Date: 21-12-2015

SECTION - A

1. (a) ‘पर्यावरणीय नैतिकता’ का क्या अर्थ है? इसका अध्ययन करना किस कारण महत्वपूर्ण है? पर्यावरणीय नैतिकता की दृष्टि से किसी एक पर्यावरणीय मुद्दे पर चर्चा कीजिए।
(b) निम्नलिखित के बीच विभेदन कीजिए।

(i) विधि और नैतिकता
(ii) नैतिक प्रबंधन और नैतिकता का प्रबंधन
(iii) भेदभाव और अधिमानी बरताव
(iv) वैयक्ति नैतिकता औस संव्यावसायिक नैतिकता

2. नैतिक विचारकों/दार्शनिकों के दो अवतरण दिए गए हैं। प्रकाश डालिए कि इनमें से प्रत्येक के, वर्तमान संदर्भ में, आपके लिए क्या मायने हैं:

(a) ‘‘कमजोर कभी माफ नहीं कर सकते; क्षमाशीलता को ताकतवर का ही सहज गुण है।’’
(b) ‘‘हम बच्चे को आसानी से माफ कर सकते हैं, जो अंधेरे से डरता है; जीवन की वास्तविक विडंबना तो तब है जब मनुष्य प्रकाश से डरने लगे हैं।’’

3. (a) ‘‘केवल कानून का अनुपालन काफ़ी नहीं है, लोक सेवक में, अपने कर्तव्यों के प्रभावी पालन करने के लिए, नैतिक मुद्दों पर एक सुविकसित संवेदन-शक्ति का होना भी आवश्यक है।’’ क्या आप सहमत हैं? दो उदाहरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिए, जहां (i) कृत्य नैतिकतः सही है, परंतु वैध रूप से सही नहीं है तथा (ii) कृत्स  वैध रूप से सही है, परंतु नैतिकतः सही नहीं है।

(b) विश्वसनीयता और सहन-शक्ति से सदगुण लोक सेवा में किस प्रकार प्रदर्शित होते है? उदाहरणों के साथ स्पष्ट कीजिए।

4. (a) ‘‘सामाजिक मूल्य, आर्थिक मूल्यों की अपेक्षा अधिक महत्वपूर्ण हैं।’’

(b) हाल में हुई कुछ प्रगतियां, जैसे कि सूचना का अधिकार (आर.टी.आई.) अधिनियम, मीडिया और न्यायिक सक्रियता इत्यादि, सरकार के कार्यों में पहले से अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में सहायक साबित हो रही हैं। फिर भी, यह भी देखा जा रहा है कि कभी-कभर इन साधनों का दुरूपयोग किया जाता है। एक अन्य नकारात्मक प्रभाव यह है कि अधिकारीगण अब शीघ्र निर्णय लेने से डरते हैं। इस स्थिति का विस्तारपूर्वक विश्लेषण कीजिए और सुझाइए की इस द्विभाजन का हल किस प्रकार निकाला जा सकता है। सुझाइए कि इन नकारात्मक प्रभावों को किस प्रकार न्यूनतमीकृत किया जा सकता है।

5. लोक सेवकों की अपने कार्य के प्रति प्रदर्शित दो अलग-अलग प्रकारों की अभिवृतियों की पहचान अधिकारी तंत्रीय अभिवृति और लोकतांत्रिक अभिवृति के रूप में की गई है।

(a) इन दो पदों के बीच विभेदन कीजिए और उनके गुणों-अवगुणों को बताइए।
(b) अपने देश का तेजी से विकास की दृष्टि से बेहतर प्रशासन के निर्माण के लिए क्या दोनों में संतुलन स्थापित करना संभव है?

6. आज हम देखते हैं कि आचार संहिताओं के निर्धारण, सतर्कता सेलों / आयोगों की स्थापना, आर.टी.आई, सक्रिय मीडिया और विधिक यांत्रिकत्वों के प्रबलन जैसे विभिन्न उपायों के बावजूद भ्रष्टचारपूर्ण कर्म नियंत्रण के अधीन नहीं आ रहे हैं।

(a) इन उपयों की प्रभावशीलता का औचित्य बताते हुए मूल्यांकन कीजिए।
(b) इस खतरे का मुकाबला करने के लिए और अधिक प्रभावी रणनीतियां सुझाइए।

7. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, अधिकांश राष्ट्रों के बीच द्विपक्षीय संबंध, अन्य राष्ट्रो के हितों के सम्मान किए बिना स्वयं के राष्ट्रीय हिल की प्रोन्नति करने की नीति के द्वारा नियंत्रित होते हैं। इससे राष्ट्रों के बीच द्वंद और तनाव उत्पन्न होते हैं। ऐसे तनावों के समाधान में नैतिक विचार किस प्रकार सहायक हो सकते हैं? विशिष्ट उदाहरणों के साथ चर्चा कीजिए।

8. लोक सेवकों के समक्ष ‘हित संघर्ष (कन्फ्लिक्ट आफ इन्टरेस्ट)’ के मुद्दो का आ जाना संभव होता है। आप ‘हित संघर्ष’ पद से क्या समझते हैं और यह लोक सेवकों के द्वारा निर्णयन में किस प्रकार अभिव्यक्त होता है। यदि आपके सामने हित संघर्ष की स्थिति पैदा हो जाए, तो आप उसका हल किस प्रकार निकालेंगे। उदाहरणों के साथ सपष्ट कीजिए।

SECTION - B

9. एक नीजि कंपनी दक्षता, पारदर्शिता और कर्मचारी कल्याण के लिए विख्यात हैं। यद्यपि कंपनी का मालिक का नीजि व्यक्ति है, तथापि उसका एक सहकारिता वाला आचरण है जहां कर्मचारी स्वामित्व की भावना रखते हैं। कंपनी में लगभग 700 कार्मिक नियुक्त है और उन्होंने स्वेच्छापूर्वक संघ न बनाने का निर्णय लिया है।अचानक एक दिन सुबह एक राजनीतिक पार्टी के 40 आदमी जबरदस्ती फैक्ट्री में नौकरी मांगने लगे। उन्होंने प्रबंधन और कर्मचारियों को धमकियां और गालियां भी दीं। कर्मचारियों का मनोबल गिरा। यह स्पष्ट था कि जो लोग जबरदस्ती घुस आए थे, वे कंपनी के वेतन-पत्रक में होना चाहते थे और साथ ही साथ पार्टी के स्वयंसेवक/सदस्य बने रहना चाहते थे।
कंपनी ईमानदारी के उच्च मानकों को बनाए रखती है और सिविल प्रशासन, जिसमें कानून प्रवर्तन अभिकरण भी शामिल है, का कोई अनुग्रह नहीं करती। इस प्रकार के प्रसंग सार्वजनिक क्षेत्रक में भी घटते हैं।

(a) मान लीजिए कि आप कंपनी के मुख्य कर्मचारी अधिकारी (सी.इ.ओ.) है। आप उपद्रवी भीड़ के गेट के अंदर जबरन घुस आने और परिसर के भीतर धना देने की तारीख को प्रचंड स्थिति के निष्प्रभावन के लिए क्या करेंगे।
(b) इस मामले में चर्चित मुद्दे का दीर्घकालीन समाधान क्या हो सकता है?
(c) प्रत्येक समाधान/कार्रवाई का, जिसको आप सुझाएंगे, आप पर (सी.ई.ओत्र के तौर पर), कर्मचारियों पर और कर्मचारियों के निष्पादन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। अपने द्वारा सुझाई गई कार्रवाइयों में से प्रत्येक के परिणामों का विश्लेषण कीजिए।

10. आप एक पंचायत के सरपंच हैं। आपके क्षेत्र मंे सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक प्राइमरी स्कूल है। स्कूल में उपस्थित हाने वाले बच्चों को दिवस-मध्य भोजन (मिड-डे मील) दिया जाता है। हेडमास्टर ने अब भोजन तैयार करने के लिए एक नाया रसोइया नियुक्त कर दिया है। परंतु जब यह पता चला कि रसोइया दलित समुदाय का है, उच्च जातियों के बच्चों में से लगभग आधों को उनके मां-बात भाजन करने की इजाजत नहीं देते हैं। फलस्वरूप स्कूल में बच्चों की उपस्थिति तेजी से घट गई। इसके परिणामस्वरूप दिवस-मध्य भोजन की योजना को समाप्त करने और उसके बाद अध्यापन स्टाफ को हटाने और बाद में स्कूल को बंद कर देने की संभावना पैदा हो गई।

(a) इस संघर्ष पर काबू पाने और सही एवं सुखद वातावरण बनाने की कुछ साध्य रणनीतियों पर चर्चा कीजिए।
(b) ऐस परिवर्तनों को स्वीकार करने के लिए सकारात्मक सामाजिक सुखद वातावरण बनाने हेतु विभिन्न सामाजिक खंडों और अभिकरणों के क्या कर्तव्य होने चाहिए।

11. एक प्रमुख भेषजिक कंपनी की अनुसंधान एवं विकास मंे कार्यरत वैज्ञानिक ने खोजा कि कंपनी की सर्वाधिक बिक्री होने वाली पशुचिकित्सकीय दवाईयों में से एक दवाई ठ में वर्तमान में असाध्य लिवर रोग, जो जनजातिये क्षेत्रों में फैला हुआ है, का इलाज करने की संभावना है। परंतु मानवों के लिए उपर्युक्त रूपांतर का विकास करने के लिए बहुत अनुसंधान और विकास की जरूरत थी, जिसमें 50 करोड़ रूपये तक का खर्च का सकता था। इसकी संभावना कम थी कि कंपनी अनी लागत को वसूल कर पाएगी क्योंकि रोग केवल निर्धनताग्रस्त क्षेत्र में फैला हुआ था, जिसका बाज़ार बहुत थोड़ा था।यदि आप सी. ई0 ओ. हाते तो -

(a) जिन विभिन्न कार्रवाइयों को आप कर सकते थे, उनकी पहचान कीजिए;
(b) अपनी प्रत्येक कार्रवाई के पक्ष-विपक्ष का मूल्यांकन कीजिए।

12. एक आपदा-प्रवण राज्य है, जिसमें अक्सर भूस्खलन, दावानल, मेघ विस्फोट, आकस्मिक बाढ़ और भूकंप आदि आते रहते हैं। इनमें से कुछ मौसमी हैं और अक्सर अननुमेय हैं। आपदा का परिणाम हमेशा अप्रत्याशित होता है। एक मौसम के दौरान, एक मेंघ विस्फोट के कारण विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन हुए जिनसे अत्यधिक दुर्घटनाएं हुई। सड़को, पुलों और विद्युत उत्पादी यूनिटों जैसी बुनियादी संरचना को बृहत् क्षति पहुंची। इसके फलस्वरूप 100000 से ज्यादा तीर्थयात्री, पर्यटक और अन्य स्थानीय निवासी मार्गों और स्थानों पर फंस गए। जिम्मेदारी के आपके क्षेत्र में फंसे हुए लोगों में वरिष्ट नागरिक, अस्पतालों में मरीज, महिलाएं और बच्चे, पदयात्री, पर्यटक, शासक पार्टी के प्रादेशिक अध्यक्ष अपने परिवार सहित, पड़ोसी राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव और जेल में कैदी शामिल थे।
 

(i) राज्य के एक सिविल सेवा अधिकारी के तौर पर आपका आदेश क्या होगा जिसमें आप इन लोगों को बचाएंगे और क्यों? अपने उत्तर के पक्ष मंे तर्क दीजिए।

13. आप एक विशेष विभाग में जिला प्रशासन के शीर्षाधिकारी हैं। आपका वरिष्ट अधिकारी आपको राज्य मुख्यालय से फोन करता है औश्र आपको कहता है कि रामपुर गांव में एक भूखंड पर स्कूल के लिए एक भवन का निर्माण किया जाना है। दौरे की समयावली बना दी जाती है जिसके दौरान वह मुख्य इंजीनियर और वरिष्ट वास्तुकार के साथ स्थल का दौरा करेगा। वह चाहता है कि आप उससे संबंधित सभी कागज़ातों की जांच कर लें औश्र सुनिश्चित कर लें कि दौरे की व्यवस्था उचित रूप से की गई है। आप उस फाइल को जांचते हैं, जो आपके विभाग में कार्यभार संभालने से पूर्व की है। भूखंड को स्थानीय पंचायत से, नाममात्र की लागत पर, उपार्जित किया गया था और कागजा़त दर्शाते है कि जिन तीन प्राधिकारियों को भूखंड की उपयुक्ता का प्रमाणपत्रा फाइल में उपलब्ध नहीं है। आप जैसा कि फाइल पर कहा गया है कि तब आप देखते हैं कि उल्लेख के अधीन भूखंड ठाकुरगढ़ कीले का एक भाग है औश्र कि दीवारें, परकोटे आदि उसके आर-पार बिछे हुए हैं। किला मुख्य गांव से काफी दूर है, इसलिए वहां पर स्कूल, बच्चों के लिए गंभीर असुविधा होगा, परंतु गांव के नज़दीक के क्षेत्र के विस्तार का एक बड़ आवासिय परिसर में परिवर्तित होने की संभावना है। किले में वर्तमान भूखंड पर विकास प्रभार
अत्यधिक होंगे और विरासत स्थल के प्रश्न की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। परंतु भूखंड के अधिग्रहण के समय सरपंच आपकेक
पूर्वाधिकारी का एक रिश्तेदार था। समस्त कार्य-संपादन कुछ निहित स्वार्थ के साथ किया गया प्रतीत होता है।

(i) आप वरिष्ट अधिकारी के दौरे की प्रतीक्षा कर सकते हैं और उसको निर्णय करने देते हैं।
(ii) आप लिखित रूप में या फोन पर उसकी सलाह ले सकते हैं।
(iii) आप अपने पूर्वाधिकारी/सहकर्मियों से परामर्ष कर सकते हैं और उकसे बाद क्या करना है, इस बात का फैसला कर सकते है।
(iv) आप मालून कर सकते हैं कि क्या एवज़ में कोई दूसरा भूखंड प्राप्त किया जा सकता है और फिर एक सर्वसमावेशी लिखित रिपोर्ट भेज सकते हैं। क्या अप कोई अन्य विकल्प उचित तर्कों के साथ सुझा सकते हैं?

14. हाल में आपको एक ज़िला विकास अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। उसके बाद जल्दी ही आपने पाया कि आपके जिले के ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को स्कूल भेजन के मुद्दे पर काफी तनाव है।

गाँव के बड़े महसूस करते हैं कि अने समस्याएं पैदा हो गई है क्योंकि लड़कियों को पढ़ाया जा रहा है और वे घर के सुरक्षित वातावरण के बाहर कदम रख रही हैं। उनका विचार यह है कि लड़कियों की न्यूनतम शिक्षा के साथ जल्दी से शादी कर दी जानी चाहिए। शिक्षा के बाद लड़कियाँ नौकरी के लिए भी स्पद्र्धा कर रही हैं, जो परंपरा से लड़कों का अनन्य क्षेत्र रहा है, और पुरूषों में बेरोजगारी में वृद्धि कर रही है।

युवा पीढ़ी महसूस करती है कि वर्तमान युग में, लड़कियों को शिक्षा और रोजगार तथा जीवन-निर्वाह के अन्य साधनों के समान अवसर प्राप्त होने चाहिए। समस्त इलाका वयोवृद्धों और युवाओं के बीच तथा उससे आगे दोनों पीढ़ियों में स्त्री-पुरूषों के बीच विभाजित है। आपको पता चलता है कि पंचायत या अन्य स्थानीय निकायों में या व्यस्त चैराहों पर भी, इस मुद्दे पर गरमागरम वाद-विवाद हो रहा है।

एक दिन आपको सूचना मिलती है कि एक अप्रिय घटना हुई है। कुछ लड़कियों के साथ छेड़खानी की गई जब वे स्कूलों के रास्ते में थी। इस घटना के फलस्वरूप कई सामाजिक समूहों के बीच झगड़े हुए और कानून तथा व्यवस्था की समस्या पैदा हो गई। गरमागरम वाद-विवाद के बाद बड़े-बूढ़ो ने लड़कियों को स्कूल जाने की अनुमति न देने और जो परिवार उनके हुक्म का पालन नहीं करते हैं, ऐसे सभी परिवारों का सामाजिक बहिष्कार करने का संयुक्त निर्णय ले लिया।

(a) लड़कियों की शिक्षा में व्यवधान डाले बिना, लड़कियों की सुरक्षा को सुरक्षित करने के लिए आप क्या कदम उठाएंगे?
(b) पीढ़ियों के बीच संबंधों में समरसता सुनिश्चित करने के लिए आप गांव के वयोवृद्धों की पितृतत्रात्मक अभिवृति का किस प्रकार प्रबंधन का और ढालने का कार्य करेंगे?

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 January 2018

Q.1 रोटवाक वैक्सीन निम्नलिखित रोगों में से किसकी रक्षा के लिए लिया जाता है?

a) मधुमेह
b) थाइरॉयड
c) स्वाइन फ्लू
d) टीबी

Q.2 निम्न में से कौन सा कथन सत्य हैं?

i) कछुओं को भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1 9 72 के तहत अनुसूची I, भाग 2 के तहत संरक्षित किया गया है।
ii) भारत में पांच कछुओं की प्रजातियों में से एक हॉक्सबिल (Hawksbill) है।

a) केवल i
b) केवल ii
c) दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Q.3 निम्न में से कौन सा देश ऑपरेशन "ओलिव ब्रांच" लॉन्च किया था - जिसका उद्देश्य कुर्द लोगों की सुरक्षा इकाइयों (YPG) से बाहर निकलना है?

a) जॉर्डन
b) लेबनान
c) इजरायल
d) तुर्की

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-39

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-39

1. कथनः क्या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो में नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक अहर्ता स्नातक होनी चाहिए

तर्कः

1. हाँ, स्नातक गैर स्नातको की अपेक्षा अपनी उच्च शिक्षा के कारण अच्छा प्रदर्शन कर पाते है
2. नहीं, कुछ ऐसे लोग होते है जो स्नातक तक बिना रोजगार के नहीं रह सकते और वे स्नातक व्यक्तियो के समान के समान ही प्रदशिन करने में सक्षम होते है।

2. कथनः क्या सभी विश्वविद्यालयी परीक्षाओं में कैलकुलेटर की अनुमति देनी चाहिए

तर्कः

1. नहीं, विद्यार्थियो को सैद्धन्तिक स्पष्टता के लिए मानवीय गणना के तरीके आने चाहिए
2. हाँ, मानवीय गणना की अब कोई आवश्यकता नहीं है

3. कथनः क्या अत्यधिक अंक प्रदान करने की पद्वति पर रोक लगनी चाहिए ताकि सामान्य अंकप्राप्तकर्ता अवसाद न हो

तर्कः

1. नहीं, उच्चअंक प्रदान करना आवश्यक है क्योंकि प्रोत्साहन का यह उचित तरीका है
2. हाँ, उच्च अंक की प्रशंसा, सामान्य विद्यार्थियो पर गलत प्रभाव डालती है और वे गलत कदम उठा लेते है

4. कथनः क्या भारत में नागरिको के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य कर देनी चाहिए

तर्कः

1. हाँ, सैन्य सेवाओ में व्यक्तियों की कमी को इसी तरह दूर किया जा सकता है
2. नहीं, अन्य सेवाओ की तुलना में आकर्षक पैकेज की धोषणा से सैन्य सेवा में लोगो का आकर्षण बढ़ेगा

5. एक संख्या का 2/3 560 है, तो उस संख्या का 3/4 क्या है?

(a) 730
(b) 530
(c) 630
(d) 830

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-24

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-24

1- अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की ‘दीवानी’ का अनुदान 1765 ई- में किसके साथ हुई संधि से प्राप्त हुआ था?

(a) शाह आलम द्वितीय
(b) मीर कासिम
(c) सिराज-उद-दौला
(d) फ्रांसिस जोसेफ डूप्ले

2- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में स्वदेशी आन्दोलन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन का कथन सही नहीं है ?

(a) बंगाल में स्वेदशी आन्दोलन का मुख्य गीत रविन्द्रनाथ का ‘आमार सोनार बांग्ला’ था।
(b) सैयद हैदर रजा भारत में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
(c) गणपति और शिवाजी महोत्सव आदोंलन का माध्यम बना।
(d) 1907 में हुए सूरत विभाजन ने स्वदेशी आन्दोलन को कमजोर किया।

3- किस क्रम में यूरोपीय लोग व्यापार करने हेतु भारत आये ?

(a) पुर्तगाली, डच, अंग्रेज, फ्रांसीसी
(b) पुर्तगाली, अंग्रेज, डच, फ्रांसीसी
(c) अंग्रेज, पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी
(d) डच, पुर्तगाली, फ्रांसीसी, अंग्रेज

4- सालबाई की सन्धि किसके बीच हुई थी?

(a) पेशवा और ईस्ट इंडिया कम्पनी
(b) हैदरअली, पेशवा और ईस्ट इंडिया कम्पनी
(c) हैदरअली और पेशवा
(d) महादजी सिंधिया और वारेन हेसि्ंटग्स

5- टीपू सुल्तान की मृत्यु के पश्चात मैसूर के प्रति अंग्रेजों ने क्या नीति अपनायी ?

(a) सम्पूर्ण मैसूर राज्य पर अधिकार
(b) सम्पूर्ण मैसूर राज्य को टीपू के उत्तराधिकारी को सौंपना
(c) सम्पूर्ण मैसूर को वादयार वंश के उत्तराधिकारी को सौंपना
(d) मैसूर के मध्य भाग को वादयार वंश के उत्तराधिकारी को सौंपना

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 January 2018

Q.1 2003 में न्यायधीश वी.एस.मालिमाथ समिति की रिपोर्ट निम्न्लिखित में से किसके बारे में थी ?

a) आपराधिक न्याय
b) न्यायिक सुधार
c) केंद्र राज्य संबंध
d) अंतर-राज्य जल विवाद

Q.2 डब्ल्यूईएफ (WEF) निम्न शहरों में से किस में स्थित है?

a) सिंगापुर
b) जिनेवा
c) हेग
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3 निम्न्लिखित में से कौन सा फिलीपींस का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी है?

a) मेयन
b) कानल्सन
c) ताल
d) बुलुसान

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC Interview Tips by IAS Topper Tina Dabi


UPSC Interview Tips by IAS Topper Tina Dabi


1. Prepare all possible questions from yours detailed Application Forms (D.A.F), This is the source from which 50-60% of question will be asked.

Research on every little information you have provided on the DAF.

For eg. they sometimes even ask the meaning of your name, or , say , they ask you about the signature handicraft from your hometown .

  • NAME (meaning)
  • OCCUPATION OF PARENTS
  • SCHOOL (its motto, its uniqueness)
  • GRADUATION / Post graduation
  • HOBBIES (be honest and research well)
  • EXTRA CURRICULAR ACTIVITIES
  • LEADERSHIP POSITION (if any) held in school / college.
  • SPORTS ACTIVITIES you participated in.

 

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-38

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-38

नर्देशः नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1 एवं 2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते है। निष्कर्षो को पढ़ते हुए यह निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्य से उतर हो

(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है
(c) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है

1. कथन: सभी कार बिल्लिया है।सभी पंखे बिल्लिया है

निष्कर्षः 1. सभी कार बिल्लिया है।
2. सभी पंखे बिल्लिया है

2. कथन: सारे कप किताबे है।सारी किताबे कमीज है

निष्कर्षः 1. कुछ कप कमीज नहीं है
2. कुछ कमीज कप है।

3. कथन: कुछ पेपर पेन है। सारे पेन्सिल है

निष्कर्षः 1. सारी बासुरी वाद्ययंत्र है
2. कुछ पेन पेपर है

4. कथन: सारे हारमोनियम वाद्य यंत्र है सारे वाद्ययंत्र बांसुरी है

निष्कर्षः 1. सारी बासुरी वाद्ययंत्र है

5. कथनः क्या धरेलू सामान बेचने वाली भारतीय शहरो की सभी छोटी दुकानो को बंद कर देना चाहिए

तर्कः

1. नहीं, इससे सारे छोटे दुकानदार रोजगार विहीन हो जाएगे और उन्हे खर्चा करने का कोई अन्य साधन नहीं रहेगा
2. हाँ, लोग बड़े शहरो में एक छत नीचे सारी खरीददारी करना पसंद करते है इसलिए इन छोटी दुकानो को इतने ग्राहक भी नहीं मिलते है जिससे कि ये बची रही

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 January 2018

Q.1) - निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय निवेश और इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) के बारे में सही है?

1. एन आई आई एफ (NIIF) सेबी (SEBI) के साथ श्रेणी - II के अंतर्गत अतिरिक्त निवेश कोष के रूप में पंजीकृत किया गया है।
2. फंड का लक्ष्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्रोतों से निवेश आकर्षित करना है।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) इनमे से कोई नहीं

Q.2) - रोडकिल्स ऐप (Roadkills App) निम्नलिखित में से किस से संबंधित है?

a) वन्य जीव की मृत्यु की रिपोर्ट आम आदमी के लिए सहायक
b) वाहनों की गति को कम करने में सहायता
c) सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मर चुके लोगों से संबंधित डेटा को प्रबंधित करने में सहायता
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3) - निम्न देशों में से कौन सा देश आसियान में पर्यवेक्षक हैं?

a) ऑस्ट्रेलिया
b) थाईलैंड
c) यू.के.
d) न्यूजीलैंड

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-23

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-23

1- निम्नलिखित कथनों में से कौन साधसे कथन सही है?

(1) बी एस-4 स्तर के वाहनों में नाइट्रस ऑक्साइड, कार्बन मोनोऑक्साइड और पार्टिकुलेट मैटर का उत्सर्जन अत्यंत ही कम होता है।
(2) बी एस-4 स्तर के वाहनों के इंजन में केवल प्रति दस लाख 50 भाग सल्फ़र वाले ईंधान का ही उपयोग किया जा सकता है, वही बी एस-3 स्तर के वाहनों में 350 पीपी एम सल्फ़र वाले ईंधान का प्रयोग किया जाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

2- उपग्रह निर्माण हेतु इसरो का निजीक्षे में साथ अनुबंधा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(1) इसरो ने बेंगलुरु के हाईटेक रक्षा उपकरण आपूतिकर्त्ता अल्फ़ा डिजाइन टेक्नोलॉजीज को पहले निजी उद्योग के तौर पर चुना गया था।
(2) भारत को ई-वी-एम-(म्-ट-ड) की पहली खेप दिलाने मे मदद करने वाले कर्नल वाई-वी-रेड्डी इस संघ के नेतृत्वकर्त्ता हैं।
(3) अल्फ़ा डिजाइन टेक्नोलॉजीज, बेंगलुरु के नेतृत्व वाले एक संघ को भारत के नेविगेशन तं= के लिए दो पूर्ण उपग्रह बनाने का काम दिया गया है।

(a) 1 एवं 2
(b) 1 एवं 3
(c) 2 एवं 3
(क) 1, 2 एवं 3

3- मानव विकास सूचकांक में भारत का स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है?

(a) 131 वें
(b) 132 वें
(c) 133 वें
(d) 134 वें

4- निम्नलिखित कथनों में से कौन साधसे कथन सत्य है-

(1) चेनानी-नैशारी सुरंग भारत की सबसे लंबी सुरंग है।
(2) यह सुरंग जम्मू और उधामपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की यात्र करने वालो को सुरक्षित एवं सभी मौसमों का सुरक्षित मार्ग मुहैया कराएगी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 एवं 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

5- फ़ॉल्कन 9 रॉकेट बुस्टर के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(1) अमेरिका की अंतरिक्ष कंपनी ने फ़ॉल्कन श्9श् रॉकेट बुस्टर को दोबारा लॉन्च किया।
(2) फ़ॉल्कन 9 रॉकेट बुस्टर लक्समबर्ग आधाारित उपग्रह ऑपरेटर एस- ई- एस के लिए एक संचार उपग्रह को कक्षा में स्थापित करने के लिए ले गया है।
(3) इस उड़ान से कक्षा में एस- ई-एस उपग्रहो की संस्था बढ़कर 165 हो गयी है।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 January 2018

Q-1) निम्नलिखित में से कौन सा अगला मुख्य सूचना आयुक्त होगा?

a) ओम प्रकाश रावत
b) सुनील अरोड़ा
c) नवीन चावला
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q-2) वैश्विक भूख सूचक (Global hunger index) निम्न में से किसके द्वारा प्रकाशित किया गया है?

a) अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI)
b) विश्व बैंक (WB)
c) संयुक्त राष्ट्र (VN)
d) डब्ल्यूएचओ (WHO)

Q-3) सीरिया निम्न्लिखित में से किस देश के साथ कोई भी सीमा साझा नहीं करता है?

a) टर्की (Turkey)
b) इराक (Iraq)
c) लेबनान (Lebanon)
d) सऊदी अरब (Saudi Arabia)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-37

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-37

निर्देशः प्रश्न के साथ दो तर्क ;1 - 2 दिए गए है आपको यह बताना है कि कौन सा तर्क मजबूत है और कौन सा तर्क कमजोर है।नीचे दिए गए कोड की मदद से उत्तर दीजिए

(a) यदि केवल तर्क 1 मजबूत है
(b) यदि केवल तर्क 2 मजबूत है
(c) न तो तर्क 1 मजबूत है और न ही 2
(d) यदि दोनो ;1 - 3द्ध वर्क मजबूत है

1. कथनः क्या शहर की सारी फैक्ट्रियो को शहर के बाहर स्थानान्तरित कर देना चाहिए

तर्कः

1. हाँ, शहर के प्रदूषण को रोकने का यह प्रभावी कदम होगा
2. नहीं, इस कदम से फैक्ट्री के कर्मचारी एवं उन्के परिवार वालो को काफी दिक्कत होगी

निर्देशः नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1 एवं 2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते हैै। निष्कर्षो को पढ़ते हुए यह निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्य से उतर हो

(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है
(c) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है

2. कथन: कुछ अभिनेता गायक है। सारे गायक नर्तक है

निष्कर्षः 1. कुछ अभिनेता नर्तक है
2. कोई गायक अभिनेता नही है

3. कथन: कुछ आम पीले है। टिक्सो एक आम है

निष्कर्षः 1. कुछ आम हरे है।
2. टिक्सो पीला है

4. कथन: कुछ मोती रत्न है। कुछ रत्न आभूषण है

निष्कर्षः 1. कुछ रत्न मोती है।
2. कुछ आभूषण रत्न है।

5. कथन: सारे अभिनेता लड़किया है।

निष्कर्षः 1. सारे अभिनेता सुंदर है
2. कुछ लड़किया अभिनेता है।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-22

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-22

1- कथन (A). वातावरण अधिकतम ऊर्जा का भंडार ग्रह है।
कारण (R). वातावरणीय शक्ति और प्रक्रिया से नए वातावरणीय तत्व उत्पन्न होते हैं।

(a) A और R दोनों सही हैं।
(b) A और R दोनों गनत हैं।
(c) A गलत है, परन्तु R सही है।
(d) A सही है, परन्तु R गलत है।

2- वनों के काटने से निम्न में से कौन सी समस्या उत्पन्न होगी?

(a) वर्षा में बढ़ोतरी
(b) मृदा अपरदन और असंतुलित बाढ़
(c) तापमान में कमी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

3- निम्न में से कौन सा सिस्टम प्राकृतिक कानून से संचालित नहीं होता है?

(a) खाद्य श्रृंखला
(b) मानव आधारित पारिस्थितिक तंत्र
(c) ऊर्जा का बहाव
(d) जैवित रासायनिक चक्र

4- पारिस्थिति तंत्र में एक सतत् जैव-समूह को कहते हैं?

(a) इकोटॉन
(b) सनर्सेशन
(c) क्लामेक्श
(d) सिराल

5- किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में मानव और सभी जानवर हैं

(a) ग्राहक
(b) उत्पादक
(c) विच्छिन
(d) द्वितीयक ग्राहक

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 January 2018

Q.1) - स्कारबोरो शोल (Scarborough shoal) निम्न में से किस जल निकाय का हिस्सा है?

a) भारतीय महासागर
b) दक्षिण चीन समुद्र
c) भूमध्य सागर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.2) - निम्नलिखित में से कौन सा कथन पीआईएल (PIL) के बारे में सत्य है?

1. संविधान के तहत इसका उल्लेख किया गया है
2. इस तरह के मुकदमे में याचिकाकर्ता को इस मुक़दमे को सुने जाने के लिए साबित करना होता है।

a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3) - इनमें से कौन सा कथन सेबी (SEBI) का कार्य नहीं है?

a) स्टॉक एक्सचेंजों और किसी भी अन्य प्रतिभूति बाजार में व्यापार को विनियमित करना
b) म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) सहित उद्यम पूंजी निधियों और सामूहिक निवेश योजनाओं के काम को विनियमित करना
c) स्व-नियामक संगठनों को बढ़ावा देने और उनका विनियमन करना
d) उपर्युक्त सभी सेबी (SEBI) के कार्य हैं I

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 January 2018

Q.1- निम्न में से कौन सा लाभ के पद के बारे में सही कथन है?

1. यह केवल भारत की संसद पर लागू होता है।
2. यह सत्ता को अलग करने के मकसद से किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.2- निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय सीएसआर (CSR) पोर्टल का उद्देश्य है?

(a) यह कंपनियों को अपनी जिम्मेदारियों को बढ़ाने के लिए सक्षम बनाता है।
(b) यह कंपनियों को अपनी जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से पूरा करने में सक्षम बनाता है।
(c) यह आम जनता के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल स्वरूप में उपलब्ध कंपनियों की सभी वित्तीय और गैर-वित्तीय जानकारी बनाने में सक्षम है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3- निम्न देशों में से कौन सा देश तेल का सर्वोच्च उत्पादक देश है ?

(a) रूस (Russia)
(b) ईरान (Iran)
(c) यूएसए (USA)
(d) सऊदी अरब (Saudi Arabia)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-36

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-36

निर्देशः आठ व्यक्ति E,F,G,H,I,J,K एवं L एक वर्गाकार टेबल के चारो ओर बैठे थे। वहां पर तीन महिलाए थी जो कि एक लोग बैठे थे। वहां पर तीन महिलाए थी जो कि एक दूसरे के पास नहीं बैठी थी।J,L एवं F के बीच में था। G, I  एव F के मध्य में था। H एक महिला सदस्य थी जो कि J के विपरीत बैठा था। K एक पुरूष सदस्य था जो क F के विपरीत बैठा था।E एक महिला सदस्य थी E एवं Fके मध्य एक महिला सदस्य थी।

1. निम्नांकित में से कौन F के एकदम बाँए था

(a) G
(b) I
(c) J
(d) H

2. J एवं K के बारे में क्या सही है

(a) J पुरूष है K महिला
(b) J महिला है K पुरूष है
(c) दोनो महिलाए है
(d) दोनो पुरूष है

3. K एवं F के मध्य में कितने लोग बैठे है

(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

4. निम्नांकित में से कौन तीन महिला सदस्य है

(a) E,H,J
(b) E,F,G
(c) E,H,G
(d) C,H,J

5. E एवं H के मध्य में कैन बैठा है

(a) F
(b) I
(c) K
(d) J

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Pages

Subscribe to RSS - user7's blog