user7's blog

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-31

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-31

1. निमांकित कथनों पर विचार करें।

(i) तदर्थ समितियों की स्थापना विशेष उद्देश्यों की पूर्ति के लिए की जाती है, परंतु लोकसभा अधायक्ष की पूर्व अनुमति से उनका कार्य संपन हो जाने के बाद भी वे जारी रखी जा सकती हैं।
(ii) व्यावसायिक सलाहकारी समितियाँ और नियम समितियाँ तदर्थ समितियों के प्रकार हैं।

(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) और (ii) दोनों
(d) न तो (i) न ही (ii)

2. दोहरे दण्ड से संरक्षण की आवश्यक शर्तें है?

(i) व्यक्ति का अभियुक्त होना आवश्यक है।
(ii) अभियोजन या कार्यवाही किसी न्यायालय या न्यायिक अभिकरण के समक्ष हुई हो और वह न्यायिक प्रकृति की रही हो।
(iii) अभियोजन किसी विधि विहित अपराध के संबंध में हो जिसके लिए दण्ड का प्रावधान हो।
(iv) पूर्व की कार्यवाहियों में मुकदमे व सजा के संदर्भ में अभियोग का समान होना।

(a) (i) और (ii)
(b) (i), (ii) और (iii)
(c) (ii), (iii) और (iv)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)

3. निम्नांकित में से कौन सा अनु. संसद के दोनों सदना को अपनी प्रक्रिया व कार्यवाही के आचरण को विहित करने के लिए नियम बनाने का अधिकार प्रदान करता है?

(a) अनु. 117 (b) अनु. 118
(c) अनु. 119 (d) अनु. 121

4. ‘‘मूल अधिकार तथा राज्य के नीति निदेशक तत्व एक दूसरे के पूरक हैं तथा इनमें से किसी एक को महत्व देनें के लिए दूसरे की उपेक्षा नहीं की जा सकती है।’’ सर्वेच्च न्यायालय ने इसे प्रस्तावित किया-

(a) मेनका गांधी वाद में।
(b) मिनर्वा मिल्स बाद में।
(c) गोलकनाथ वाद में।
(d) केशवानंद भारती वाद में।

5. देशीयकरण द्वारा भारतीय नागरिकता-प्राप्ति के लिए पूरी की जाने वाली शर्तें है?

(i) वह किसी ऐसे देश का नागरिक न हो जहाँ भारतीय देशीयकरण द्वारा नागरिक बनने से रोक दिये जाते हो।
(ii) देशीयकरण के प्रमाणपत्र की प्राप्ति के उपरांत उसका भारत में निवास करने या भारत सरकार की नौकरी में रहने का इरादा हो।
(iii) उसे भारतीय संविधान द्वारा मान्य भाषा का सम्यक् ज्ञान हो यह आवश्यक नहीं परतु वह राज्य के प्रति निष्ठा की शपथ ग्रहण करे।
(iv) वह एक अच्छे चरित्र का व्यक्ति हो।
(v) वह देशीयकरण के लिए आवेदन करने की तिथि से पहले 10 माह तक या तो भारत में रहा हो या भारत सरकार की सेवा में रहा हो।

(a) (i), (ii) और (iv)
(b) (i), (ii) और (v)
(c) (ii), (iii) और (iv)
(d) (iii), (iv) और (v)

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-2

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-2



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-2)

Year: 2016

Exam Date: 05-12-2016

1. 69वें संविधान संशोधन अधिनियम के उन अत्यावश्यक तत्वों और विषमताओं, यदि कोई हों, पर चर्चा कीजिए, जिन्होंने दिल्ली के प्रशासन में निर्वाचन प्रतिनिधियों और उप-राज्यपाल के बीच हाल में समाचारों में आए मतभेदों को पैदा कर दिया है। क्या आपके विचार में इससे भारतीय परिसंघीय राजनीति के प्रकार्यण में एक नई प्रवृति का उदय होगा?

2. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370ए जिसके साथ हाशिया नोट ‘‘जम्मू-कश्मीर के संबंध में अस्थायी उपबंध’’ लगा हुआ है, किस सीमा तक अस्थायी है? भारतीय राज्य-व्यवस्था के संदर्भ में इस उपबंध की भावी संभावनाओं पर चर्चा कीजिए।

3. ‘‘भारतीय राजनीतिक पार्टी प्रणाली परिवर्तन के ऐसे दौर से गुज़र रही है, जो अन्तर्विरोधों और विरोधाभासों से भरा प्रतीत होता है।’’ चर्चा कीजिए।

4. संघ और राज्यों के लेखाओं के संबंध में, नियंत्रक और महालेखापरीक्षक की शक्तियों का प्रयोग भारतीय संवधान के अनुच्छेद 149 से व्युत्पन्न है। चर्चा कीजिए कि क्या सरकार की नीति कार्यान्वयन की लेखापरीक्षा करना अपने स्वयं (नियंत्रक और महालेखापरीक्षक) की अधिकारिता का अतिक्रमण करना होगा या कि नहीं।

5. ‘उद्देशिका (प्रस्तावना)’ में शब्द ‘गणराज्य’ के साथ जुड़े प्रत्येक विशेषण पर चर्चा कीजिए। क्या वर्तमान में परिस्थितियों में वे प्रतिक्षणीय है?

6. कोहिलों केस में क्या अभिनिर्धारित किया गया था? इस संदर्भ में, क्या आप कह सकते हैं कि न्यायिक पुनर्विलोकन संविधान के बुनियादी अभिलक्षणों में प्रमुख महत्व का है?

7. क्या भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने एक परिसंघीय संविधान  निर्धारित कर दिया था? चर्चा कीजिए।

8. अर्ध-न्यायिक (न्यायिकवत्) निकाय से क्या तात्पर्य है? ठोस उदाहरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।

9. प्रोफेसर अमत्र्य सेन ने प्राथमिक शिक्षा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण सुधारों की वकालत की है। उनकी स्थिति और कार्य-निष्पादन में सुधार हेतु आपके क्या सुझाव हैं?

10. ‘‘भारतीय शासककीय तंत्र में, गैर-राजकीय कर्ताओं की भूमिका सीमित हो रही है।’’ इस कथन का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

11. ‘‘विभिन्न स्तरों पर सरकारी तंत्र की प्रभाविता तथा शासकीय तंत्र में जन-सहभागिता अन्योन्याश्रित होती हैं।’’ भारत के संदर्भ में इनके बीच संबंध पर चर्चा कीजिए।

12. ‘ट्रान्सपेरेन्सी इन्टरेनेशनल’ के ईमानदारी सूचकांक में, भारत काफी नीचे के पायदान पर है। संक्षेप में उन विधिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक कारकों पर चर्चा कीजिए, जिनके कारण भारत में सार्वजनिक नैतिकता का ह्रास हुआ है।

13. क्या भारतीय सरकारी तंत्र ने 1991 में शुरू हुए उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की मांगों के प्रति प्रर्याप्त रूप से अनुक्रिया की है? इस महत्वपूर्ण परिवर्तन के प्रति अनुक्रियाशील होने के लिए सरकार क्या कर सकती है?

14. ‘‘पारम्परिक अधिकारीतंत्रीय संरचना और संस्कृति ने भारत में सामाजिक-आर्थिक विकास की प्रक्रिया में बाध डाली है।’’ टिप्पणी कीजिए।

15. राष्ट्रीय बाल नीति के मुख्य प्रावधानों का परीक्षण कीजिए तथा इसके क्रियान्वयन की प्रस्थिति पर प्रकाश डालिए।

16. ‘‘भारत में जनांकिकीय लाभांश तब तक सैद्धांतिक ही बना रहेगा जब तक कि हमारी जनशक्ति अधिक शिक्षित, जागरूक, कुशल और सृजनशील नहीं हो जाती।’’ सरकार ने हमारी जनसंख्या को अधिक उत्पादनशील और रोज़गार-योग्य बनने की क्षमता मे वृद्धि के लिए कौन-से उपाए किए हैं?

17. ‘‘विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू.टी.ओ) के अधिक व्यापक लक्ष्य और उद्देश्य वैश्वीकरण के युग में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रबंधन और प्रोन्नति करना है। परंतु (संधि) वार्ताओं की दोहा परिधि मृतोन्मुखी प्रतीत होती है, जिसका कारण विकसित और विकासशील देशों के बीच मतभेद है।’’ भारतीय परिप्रेक्ष्य में, इस पर चर्चा कीजिए।

18. शीतयुद्धोतर अंतर्राष्ट्रीय परिदृष्य के संदर्भ मंे, भारत की पूर्वान्मुखी नीति के आर्थिक और सामरिक आयामों का मूल्यांकन कीजिए।

19. ‘‘भारत में बढ़ते हुए सीमापारीय आतंकी हमले और अनेक सदस्य-राज्यों के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान द्वारा बढ़ता हुआ हस्तक्षेप सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के भविष्य के लिए सहायक नहीं है।’’ उपर्युक्त उदाहरणों के साथ स्पष्ठ कीजिए।

20. यूनेस्कों (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) के मैक्ब्राइड आयोग के लक्ष्य और उद्दश्य क्या-क्या हैं? इनमें भारत की क्या स्थिति है?

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-45

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-45

1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गद्यांश के सार को व्यक्त करता है

(a) धीमी विकास दर के लिए मुद्रास्फीति की उच्च दर निश्चित तौर पर एक कारण हैै
(b) धीमी विकास दर के लिए मौद्रिक नीति एक कारण है
(c) छच्। के लिए औद्योगिक समूह मूख्य रूप से जिम्मेदार है
(d) मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए के मौद्रिक नीति प्रभावी नहीं है।

2. गद्यांश के संदर्भ मे निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दं

1. यदि औद्योगिक समूह बैंको के जोखिम निर्धारण की सीमा के भीतर ऋणों का भुगतान करने के सक्षम हो तो ईमानदार ऋण ग्राहकों को कम ब्याज देना होगा।
2. विकास मुद्रास्फीति के मुद्दे पर नीतियाँ पूरी तरह से गतिहीन है जिसके लिए सामूहिक रूप से हम सब जिम्मेदार है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों सही
(d) दोनों गलत

3. गद्यांश के अनुसार आर्थिक विकास का सूधार हो सकता है यदि

(a) उच्च ब्याज दरों को नियंत्रित किया जा सके
(b) प्रभावी मौद्रिक नीति बने
(c) मुद्रास्फीति की दर कम हो
(d) जोखिम प्रबंधन तंत्र के सुधार हो

4. गद्यांश के अनुसार उच्च आर्थिक विकास में क्या बाधाएँ आ सकती है।

1. औद्योगिक समूहों द्वारा बेकं में उत्पन्न अनुत्पादक परिसंपति का डर
2. उच्च ब्याज दरें
3. उच्च मुद्रास्फीति
4. प्रभावहीन मौद्रिक नीति

(a) केवल 1 एवं 2
(b) 2ए 3ए एवं 4
(c) 1, 3, 4
(d) सभी

5. गद्यांश के अनुसार बैंको को अधिक ध्यान देना चाहिए।

(a) अपनी साख प्रबंधन क्षमता पर
(b) अपनी साख मूल्यंाकन प्रणाली
(c) अपने जोखिम प्रबंधन प्रणाली
(d) कृषि, लघु एवं मत्सय उद्योगां एवं खुदरा व्यापार की ऋण आवश्यकताओं पर।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 01 February 2018

Q.1 एनपीसीआईएल (NPCIL) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सत्यहै?

(i) स्वामित्व निगम पूरी तरह से मुंबई सरकार के अधीन है।
(ii) परमाणु बिजली, बिजली पैदा करने के लिए जिम्मेदार
(iii) 2009 में वेस्टिंगहाउस के साथ कोवादस्त, आंध्र प्रदेश में न्यूक्लियर पार्क बनाने के लिए समझौता ज्ञापन

a) केवल I
b) केवल I, II
c) केवल III
d) उपरोक्त सभी।

Q.2 आरकेवीवाई (RKVY) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन साकथन सत्य है?

(i) 11 वीं एफआईपी (FIP) के एक हिस्से के रूप में 2007 में शुरू किया।
(ii) एनडीसी (NDC) के तत्वावधान में शुरू किया गया

a) केवल i
b) केवल II
c) दोनों I और II
d) उपरोक्त कोई भी नहीं

Q.3 भोजन पर टैक्स है

a) प्रतिगामी
b) प्रगतिशील
c) आनुपातिक
d) बराबर करना

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-30

New Page 2

IAS EXAM


Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-30


1- ‘ग्रीनपीस’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

1- ग्रीनपीस का तात्पर्य है वातावरण के दोहन का विरोध
2- यह लुप्तप्रायः जानवरों को बचाने तथा इसके संदर्भ में लोगों में जागरुकता पैदा करता है।
3- ग्रीनपीस का लक्ष्य है सभी औद्योगिक विकास में अवधारणा को कम करना।
4- प्रत्यक्ष कार्यवाही, लॉबिंग, अनुसंधान तथा नवाचार में द्वारा जागरूकता उत्पन्न करना।

(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 3
(d) 1, 2 और 4

2- किसी खाद्य श्रृंखला के साथ कोई भौगिक का सान्द्रता बढ़ जाता है, इस स्थिति को कहते हैं

(a) ट्राकसिटी
(b) बायोमैगनिफिकेशन
(c) जेमोबिएटिक
(d) बायोडिक्मपोजिशन्

3- ग्रीन तकनीक के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार करें

1- यह तकनीक केवल ऊर्जा के लिए इस्तेमाल होता है तथा जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को रोकती है।
2- यह तकनीक जीवन प्रत्यासा तथा स्वास्थ्य को बढ़ाता है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) कोई सही नहीं है।

4- निम्न में से किस राज्य में सबसे अधिक रामसर आर्द्रभूमि है?

(a) पंजाब
(b) ओडिशा
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु

5- भारत में कितने जैव भौगोलिक क्षेत्र हैं?

(a) 8
(b) 6
(c) 12
(d) 10

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-3

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-3



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-3)

Year: 2016

Exam Date: 06-12-2016

1. भारतीय अर्थव्यवस्था में वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप औपचारिक क्षेत्र में रोज़गार कैसे कम हुए? क्या बढ़ती हुई अनौपचारिकता देश के विकास के लिए हानिकारक है?

2. भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए जेंडर बजटिंग अनिवार्य हैं। भारतीय प्रसंग में जेंडर बजटिंग की क्या आवश्यक्ताएँ एवं स्थिति हैं?

3. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पी.एम.जे.डी.वाई.) बैंकरहितों को संस्थागत वित्त में लाने के लिए आवश्यक है। क्या आप सहमत है कि इससे भारतीय समाज के गरीब तबके के लोगों का वित्तीय समावेश होगा? अपने मत की पुष्टि के लिए तर्क प्रस्तुत कीजिए।

4. ‘स्मार्ट शहरों’ से क्या तात्पर्य है? भारत के शहरी विकास में इनकी प्रासंगिकता का परीक्षण कीजिए। क्या इससे ग्रामीण तथा शहरी भेदभाव में बढ़ोतरी होगी? पी. यू. आर. ए. एवं आर. यू. आर. बी. एन. मिशन के संदर्भ में ‘स्मार्ट गांवों’ के लिए तर्क प्रस्तुत कीजिए।

5. भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में एफ. डी. आई. की आवश्यकता की पुष्टि कीजिए। हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों तथा वास्तविक एफ. डी. वाई. के बीच अंतर क्यों है? भारत में वास्तविक एफ. डी. आइ. को बढ़ाने के लिए सुधारात्मक कदम सुझाइए।

6. भारती संदर्भ में समावेशी विकास में निहित चुनौतियों, जिनमें लापरवाह और बेकार जनशक्ति शामिल है, पर टिप्पणी कीजिए।

7. जल-उपयोग दक्षता से आप क्या समझते हैं? जल-उपयोग दक्षता को बढ़ाने में सूक्ष्म सिंचाई की भूमिका का वर्णन कीजिए।

8. ऐलीलोपैथी क्या है? सिंचित कृषि-क्षेत्रों की प्रमुख फसल पद्धतियों में इसकी भूमिका का वर्णन कीजिए।

9. कृषि विकास में भूमि सुधारों की भूमिका की विवेचना कीजिए। भारत में भूमि सुधारों की सफलता के लिए उत्तरदायी कारकों की चिन्हित कीजिए।

10. भारतीय कृषि की प्रकृति की अनिश्चितताओं पर निर्भरता के मद्देनजर, फसल बीमा की आवश्यकता की विवेचना कीजिए और प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना (पी. एम. एफ. बी. वाइ.) की मुख्य विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।

11. देश में नवीकरणी उर्जा के स्रोतों के संदर्भ में इनकी वर्तमान स्थिति और प्राप्त किए जाने वाले लक्ष्यों का विवरण दीजिए। प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एल.ई.डी.) पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के महत्व की विवेचना संक्षेप में कीजिए।

12. अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रा में भारत की उपलब्धियों की चर्चा कीजिए। इस प्रौद्योगिकी का प्रयोग भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में किस प्रकार सहायक हुआ है?

13. अतिसूक्ष्म प्रौद्योगिकी (नैनोटेक्नोलाॅजी) 21वीं शताब्दि की प्रमुख प्रौद्योगिकियों में से एक क्यो हैं? अतिसूक्ष्म विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर भारत सरकार के मिशन की प्रमुख विशेषताओं तथा देश के विकास के प्रक्रम में इसके प्रयोग के क्षेत्र का वर्णन कीजिए।

14. बड़ी परियोजनाओं के नियोजन के समय मानव बस्तियों का पुनर्वास एक महत्वपूर्ण पारिस्थितिक संघात है, जिस पर सदैव विवाद होता है। विकास की बड़ी परियोजनाओं के प्रस्ताव के समय इस संघात को कम करने के लिए सुझाए गए उपायों पर चर्चा कीजिए।

15. कई वर्षों से उच्च तीव्रता की वर्षा के कारण शहरों में बाढ़ की बारम्बारता बढ़ रही है। शहरी क्षेत्रों में बाढ़ के कारणों पर चर्चा करते हुए इस प्रकार की घटनाओं के दौरान जोखिम कम करने की तैयारियों की क्रियाविधि पर प्रकाश डालिए।

16. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एन.डी.एम.डी.) के सुझावों के संदर्भ में, उत्तराखंड के अनेकों स्थानों पर हाल ही में बादल फटने की घटनाओं के संघात को कम करने के लिए अपनाए जाने वाले उपायों पर चर्चा कीजिए।

17. ‘उग्र अनुसरण’ एवं ‘शल्यक प्रहार’ पदों का प्रयोग प्रायः आतंकी हमलों के विरूद्ध सैन्य कार्यवाही के लिए किया जाता है। इस प्रकार की कार्यवाहियों के युद्धनीतिक प्रभाव की विवेचना कीजिए।

18. ‘‘पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद एक प्रतिस्पद्र्धात्मक उद्योग के रूप में उभर रहा है।’’ उपर्युक्त कथन का विश्लेशण कीजिए।

19. दुर्गम क्षेत्र एवं कुछ देशों के साथ शत्रुतापूर्ण संबंधों के कारण सीमा प्रबंधन एक कठिन कार्य है। प्रभावशाली प्रबंधन की चुनौतियों एवं रणनीतियों पर प्रकाश डालिए।

20. गैर-राज्य अभिकर्ताओं द्वारा इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का विध्वंसकारी गतिविधियों हेतु प्रयोग सुरक्षा के लिए एक बृहद चिंता का विषय है। हाल ही में इनका दुष्प्रयोग किस प्राकर हुआ है? उपर्युक्त खतरे को नियंत्रित करने के लिए प्रभावकारी सुझाव सुझाइए।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 31 January 2018

Q.1 प्रधान मंत्री कौशल केंद्र निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसकी पहल है?

a) न्यूनतम शहरी विकास का
b) न्यूनतम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण का
c) न्यूनतम मानव संसाधन का
d) न्यूनतम कौशल विकास और उद्यमिता का

Q.2 निम्नलिखित कथन में से कौन सा / सत्य है/हैं?

(i) तम्बाकू और अल्कोहल पर रोमन कानून सिद्धांत लागू होता है।
(ii) आरएलडी ने ट्रेडों के कानूनी स्टैंड के उद्योगों से इनकार करते हुए प्रतिबंध लगा दिया है।

a) केवल i
b) केवल ii
c) i और ii
d) न तो i और न ही ii

Q.3 भारत में सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकरण कौन सा है, जिसका निर्णय सभी अदालतों पर बाध्यकारी है?

a) सुप्रीम कोर्ट
b) संसद
c) कानून मंत्री
d) लोकसभा

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-44

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-44

1. गद्यांश में दी गई जानकारी के आधार पर ऐडीज़ ऐल्चोपिक्टस मच्छर के बारे में निमलिखित में से कौन से निष्कर्ष तर्कपूर्ण माने जा सकते हैं?

(a) यह मूल रूप से अमेरिका में पाया जाता है ।
(b) यह केवल एशिया में फैल सकता है ।
(c) यह डेंगू विषाणु का संचरना करता है ।
(d) 1950 के दशक में इसके कारण डेंगू रक्तस्रावी बुखार की महामारी फैली ।

2. निम्नलिखित में से कौन गद्यांश के गठन को सटीक ढंग से समझाता है?

(a) एक विरोधाभास बताया गया, उस पर चर्चा हुई और अनिर्णीत छोड़ दिया गया ।
(b) दो विरोधी विचार रखे गए, उन पर बहस हुई और उनमें तालमेल बिठाया गया ।
(c) एक सिद्धांत प्रस्तावित किया गया और उसका समर्थन करने वाले तीन प्रयोगों का उल्लेख किया गया ।
(d) एक सामान्यीकरण की बात की गई और फिर उसका समर्थन करने वाले तीन उदाहरण दिए गए ।

3. निम्नलिखित में से कौन, यदि सत्य हो तो अमेरिका में लाइम रोग के प्रदुर्भाव के कारणों के बारे में लेखक के कथन को अधिक मजबूती देगा?

(a) बीसवीं शताब्दी के मध्य की अपेक्षा उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में हिरणों की संख्या कम थी ।
(b) उनीसवीं सदी के अंत तक बाह्य मनोरंजन में रुचि विकसित होने लगी ।
(c) अभी हाल के वर्षों में उपकारी की वृद्धि बंद हो गयी है
(d) बाह्य मनोरंजन उत्साही (समर्थक) लाइम बीमारी से अपनी रक्षा करने के लिये नियमित रूप से कदम उठाते हैं।

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

1959 में मिस सरकार नील नदी पर बाँध बनाने की योजना पर कार्य कर रही थी । इसे अस्वान बाँध कहा गया और इससे बिजली उत्पादन की अपेक्षा थी तथा नदी के पानी का प्रयोग कृषि के लिये स्वीकृत था । लेकिन योजना के साथ एक बड़ी समस्या थी । बाँध निकट में स्थित एक घाटी को जलमग्न कर सकता था जिसमें प्राचीन मिस्र की बहुमूल्य धरोहर सहित पत्थरांे के दो विशाल मंदिर निहित थे । सरकारों के समक्ष इतिहास और संस्कृति को आर्थिक पहलू से अधिक प्राथमिकता देना एक बहुत बड़ी समस्या और चुनौती हो सकती है ।
हालांकि, यदि देश सदैव इसी प्रकार के निर्णय लेते रहे, तो विश्व के अधिकांश प्राचीन स्थल विनष्ट होकर समाप्त हो जाएंगे । सौभाग्य से यूनेस्को ने इसमें दखलंदाजी की । यूनेस्को ने एक समिति गठित की एवं मिस्र को अपने प्राचीन धरोहर को संरक्षित करने को राजी करने का प्रयास किया । बहुत से देशों के समर्थन से, वे अंततः सफल रहे । दोनों विशाल मंदिर अपने मूल स्थलों से सावधानीपूर्वक हटाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए जिससे कि बाँध बनाया जा सके । यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र संघ की एक एजेंसी है । संयुक्त राष्ट्र पूरे विश्व के देशों के बीच एक भागीदारी है । वे विश्व शांति को बढ़ावा देने मानवाधिकार को लागू करने एवं देशों को विकसित करने के लिए एकजुट हुये हैं । यूनेस्को संयुक्त राष्ट्र का ही एक हिस्सा है जो विज्ञान एवं संस्कृति से संबंधित है ।
मिस्र के मंदिरों को बचाने में सफल होने के बाद यूनेस्को ने पूरे विश्व के अन्य स्थलों को बचाने का अभियान जारी रखा । यूनेस्को ने वेनिस में लैगून पाकिस्तान में भग्नावशेष तथा इंडोनेशिया के मंदिरो को संरक्षण प्रदान किया । औद्योगीकरण के साथ तेजी से बदलते विश्व में बहुत से ऐसे स्थल थे जिन्हें बचाने की आवश्यकता थी ।
आखिरकार यूनेस्को ने आवश्यकतानुसार महत्वपूर्ण प्राकृतिक व ऐतिहासिक स्थलों के सरक्षण के लिये विश्व धरोहर संगठन ;ॅवतसक भ्मतपजंहम व्तहंदपेंजपवदद्ध का गठन किया । अब तक विश्व धरोहर संगठन ने सैकड़ों स्थलों आकर्षक द्वीप समूहों तथा बड़े शहरों में इमारतों से लेकर प्राचीन भग्नावशेषों को बचाया है । यदि आप कभी इन संरक्षित स्थलों में जाते है तो आप इसकी महत्ता से जरूर सहमत होंगे ।

4. यूनेस्को ने मिस्र में दखलंदाजी क्यों की?

(a) मिस्र ऐसा बाँध बनाने की योजना बना रहा था जो प्राचीन मंदिरों को नुकसान पहुँचा सकता था ।
(b) मिस्र कृषि एवं बिजली हेतु एक घाटी के निर्माण की योजना बना रहा था ।
(c) मिस्र प्राचीन मदिर के ठीक ऊपर एक बाँध बनाने की योजना बना रहा था ।
(d) जब बाँध ने घाटी को जलमग्न किया तो बहुत सी धरोहरो की खोज हुई ।

5. इस वाक्य का क्या आशय है ‘‘सरकारों के समक्ष इतिहास और संस्कृति को आर्थिक पहलू से अधिक प्राथमिकता देना एक बहुत बड़ी समस्या और चुनौती हो सकती है?’’

(a) अधिकांश सरकारें अपनी धरोहरें बेचना पसंद करती हैं।
(b) कभी-कभी अन्य सभी वस्तुओं की अपेक्षा धन अधिक महत्वपूर्ण प्रतीत होता है । ?
(c) सरकारें कभी भी एक साथ दो बातों पर विचार करने में सक्षम नहीं होतीं ।
(d) प्रायः सरकारें अपनी संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानतीं ।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-29

IAS EXAM


Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-29


1. भ्रूण के संदर्भ में निम्न कथनो पर विचार कीजिए

1. एक अवस्था जिसमें अपरिपक्व भ्रूण पूर्ण विकसित रूप में दिखई पड़ने लगता हैं।
2. अपरिपक्व भ्रूण परिपक्व भ्रूण में 2 माह बाद बनता हैं।

(a) दोनो 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न ही 2

2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. एक्रोसोम एंव विशेष तरह का लाइसोसोम होता हैं जो कि अण्डाणु के वाहय सतह पर होता हैं
2. एक्रोसोम शुक्राणु को संयुग्मित करने के लिए मार्ग देता हैं

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनो 1 और 2
(d) न तो 1 न ही 2

3. ठंडे स्थानों पर झीलों के जम जाने के बावजूद मछलियाँ जीवित रहती हैं, क्योंकि:

(a) वे अपनी त्वचा के नीचे वस। की एक मोटी परत का विकास कर लेती हैं ।
(b) वे अपने शरीर में आॅक्सीजन संग्रह करके रखती हैं ।
(c) वे शीत के प्रति प्रतिरोधता विकसित कर लेती हैं ।
(d) झील की जमी हुई सतह के नीचे पानी द्रव अवस्था में होता है।

4. 4°C तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम क्यों होता है?

1. हाइड्रोजन बंध के कारण
2. बर्फ की गैर-क्रिस्टलीय संरचना के कारण नीचे दिये गए कूटों में से सही उत्तर का चुनाव कीजिए-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

5. निर्देशः आगामी प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को ‘कथन’ (A) तथा दूसरे को ‘कारण (R)’ कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधानीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए हुए कूट की सहायता से चुनिए

कथन (A) बिजली चमकने की स्थिति में यदि कोई व्यक्ति एक राजमार्ग पर कार में है तब उसे अपनी कारमें चारों ओर से शीशे-दरवाजे बंद कर बैठना उपयुक्त होगा ताकि वह बिजली के प्रभाव से स्वयं को बचा सके।.

कारक (R) चालक के अंदर विद्युतीय क्षेत्र शून्य होता हैं।

(a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या हैं।
(b) A, तथा त् दोनों सही हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सही है, परन्तु R गलत है।
(d) A गलत है परन्तु R सही है।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-4

UPSC CIVIL SEVA AYOG

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-4

Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-4)

Year: 2016

Exam Date: 06-12-2016

1. (a) स्पष्ट कीजिए की आचारनीति समाज और मानव का किस प्रकार भला करती है।

(b) क्या कारण है कि निष्पक्षता और अपक्षपातीयता को लोक सेवाओं में, विशेषकर वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ में, आधारभूत मूल्य समझना चाहिए? अपने उत्तर को उदाहरणों के साथ सुसपष्ट कीजिए।

2. (a) ‘शासन’, ‘सुशासन’ और ‘नैतिक शासन’ शब्दों से आप क्या समझते हैं?

(b) महात्मा गांधी की सात पापों की संकल्पना की विवेचना कीजिए।

3. (a)  भारत के संदर्भ में सामाजिक न्याय की जाॅन राॅल्स की संकल्पना का विश्लेषण कीजिए।

(b) द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग द्वारा सिफ़ारिशकृत (अनुशंसित) लोक सेवा संहिता की विवेचना कीजिए।

4. (a) ‘‘भ्रष्टाचार सरकारी राजाकोष का दुरूपयोग, प्रशासनिक अदक्षता एवं राष्ट्रीय विकास के मार्ग में बाधा उत्पन्न करता है।’’ कौटिल्य के विचारों की विवेचना कीजिए।

(b). सामाजिक प्रभाव और समझाना-बुझाना स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए किस प्रकार योगदान कर सकते हैं?

5. विधि एवं आचारनीति मानव आचरण को नियंत्रित करने वाले दो उपकरण माने जाते हैं ताकि आचरण को सभ्य सामाजिक अस्तित्व के लिए सहायक बनाया जा सके।

(a) चर्चा कीजिए कि वे इस उद्देश्य की किस प्रकार पूर्ति करते हैं।

(b) उदाहरण देते हुए यह बताइए कि ये दोनों अपने उपागमों में किस प्रकार एक-दूसरे से भिन्न हैं।

6. जीवन, कार्य, अन्य व्यक्तियों एवं समाज के प्रति हमारी अभिवृतियाँ आमतौर पर अनजाने में परिवार एवं उस सामाजिक परिवेश के द्वारा रूपित हो जाती है, जिसमें हम बड़े होते हैं। अनजाने में प्राप्त इनमें से कुछ अभिवृतियाँ एवं मूल्य अक्सर आधुनिक लोकतांत्रिक एवं समतावादी समाज के नागरिकों के लिए अवांछानीय होते हैं।

(a) आज के शिक्षित भारतियों में विद्यमान ऐसे अवांछनीय मूल्यों की विवेचना कीजिए।

(b) ऐसी अवांछनीय अभिवृतियों को कैसे बदला जा सकता है तथा लोक सेवाओं के लिए आवश्यक समझे जाने वाले सामाजिक-नैतिक मूल्यां को आकांक्षी तथा कार्यरत लोक सेवकों में किस प्रकार संवर्धित किया जा सकता है?

7. क्रोध एक हानिकारक नकारात्मक संवेग है। यह व्यक्तिगत जीवन एवं कार्य जीवन दोनों के लिए हानिकर है।

(a) चर्चा कीजिए कि यह किस प्राकर नकारात्मक संवेगों और अवांछनीय व्यवहारों को पैदा कर देता है।

(b) इसे कैसे व्यवस्थ्ति एवं नियंत्रित किया जा सकता है?

8. ‘‘मैक्स वैबर ने कहा था कि जिस प्राकर के नैतिक प्रतिमानों को हम व्यक्तिगत अंतरात्मा के मामलों पर लागू करते हैं, उस प्रकार के नैतिक प्रतिमानों को लोक प्रशासन पर लागू करना समझदारी नहीं है। इस बात को समझ लेना महत्वपूर्ण है कि हो सकता है कि राज्य के अधिकारीतंत्र के पास अपनी स्वयं की स्वतंत्र  अधिकारीतंत्रीय नैतिकता हो।’’ इस कथन का समालोचनापूर्वक विश्लेशण कीजिए।

SECTION - B

9. इंजीनियरी की एक नई स्नातक (ग्रेजुएट) को एक प्रतिष्ठावान रासायनिक उद्योग में नौकरी मिली है। वह कार्य को पसन्द करती है। वेतन भी अच्छा है। फिर भी, कुछ महीनों के पश्चात् इत्फाक से उसने पाया कि उच्च विषाक्त अपशेष को गोपनीय तरीके से नज़दीकी नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। यह अनुप्रवाह में रहने वाले ग्रामीणों, जो पानी की आवश्यकता के लिए नदी पद निर्भर है, के स्वास्थ्य की समस्याओं का कारण बनता जा रहा है। वह विचलित है और वह अपनी चिन्ता सहकर्मियों को प्रकट करती है, जो लंबे समये से कंपनी के साथ रहे हैं। वे उसे चुप रहने की सलाह देते हैं क्योंकि जो भी इस विषय का उल्लेख करता है, उसको नौकरी से निकाल दिया जाता है। वह अपनी नौकरी खोने का खतरा नहीं ले सकती, क्योंकि वह अपने परिवार की एकमात्र जीविका चलाने वाली है तथा उसे अपने बीमार माता-पिता एवं भाई-बहनों का भरण-पोषण करना होता है। प्रथमतः वह सोचती है यदि उसके वरिष्ठ चुप हैं, तो वह ही क्यों अपनी गर्दन बाहर निकाले। परन्तु उसका अन्तःकारण नदी को एवं नदी पर निर्भर रहने वाले लोगों को बचाने के लिए कुछ करने की प्रेरणा देता है। अन्तःकरण से वह महसूस करती है कि उसके मित्रों द्वारा चुप रहने का दिया गया परामर्श उचित नहीं है, यद्यपि वह उसके कारण नहीं बता सकती है। वह सोचती है कि आप एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं तथा वह आपका परामर्श पूछती है।

(a) चुप रहना उकसे लिए नैतिक रूप से सही नहीं है यह दर्शाने के लिए आप क्या तर्क प्रस्तुत कर सकते हैं?

(b) आप उसे कौन-सा रास्ता अपनाने की सलाह देंगे और क्यों देंगे?

10. खनन, बांध एवं अन्य बड़े पैमाने की परियोजनाओं के लिए आवश्यक भूमि अधिकांशतः आदिवासियों, पहाड़ी निवासियों एवं ग्रामीण समुदायों से अर्जित की जाती है। विस्थापित व्यक्तियों को कानूनील प्रावधानों के अनुरूप मौद्रिक मुआवज़ा दिया जाता है। फिर भी, भुगतान प्रायः धीमी गति से होता है। किसी भी हालाता में विस्थापित परिवार लम्बे समय तक जीवनयापन नहीं कर पाते। इन लोगों के पास बाज़ार की आवश्यकतानुसार किसी दूसरे धंधे में लगने का कौशल भी नही होता है। वे आखिरकार कम मज़दूरी वाले आवर्जिकि (प्रवासी) श्रमिक बन जाते है। इसके अलावा, उनके सामुदायिक जीवन के परंपरागत तरीके अधिकांशतः समाप्त हो जाते हैं। अतः विकास के लाभ उद्योगों, उद्योगपतियों एवं नगरीय समुदायों को चले जाते हैं, जबकि विकास की लागत इन गरीब असहाय लोगों पर डाल दी जाती है। लागतों एवं लाभों का यह अनुचित वितरण अनैतिक है।

11. कल्पना करें कि आप एक सामाजिक सेवा योजना की क्रियान्विती के कार्य प्रभारी है, जिससे बूढ़ी एवं निराश्रय महिलाओं की सहायता प्रदान करनी है। एक बूढ़ी एवं अशिक्षित महिला योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास आती है। यद्यपि, उसके पास पात्रता के मानदंडो को पूरा करने वाले काग़जात दिखाने के लिए नहीं है। परन्तु उससे मिलने एवं उसे सुनने से आप यह महसूस करते हैं कि उसे सहायता की निश्चित रूप से आवश्यकता है। आपकी जाँच में यह भी आया है कि वास्तव में यह दयनीय दशा में निराश्रित जीवन व्यतीत कर रही है। आप इस धर्मसंकट में हैं कि क्या किया जाए। उसे बिना आवश्यक कागजात के योजना में सम्मिलित किया जाना, नियमों का स्पष्ट उलंघन होाग। उसे सहायता के लिए मना करना भी निर्दयता एवं अमानवीय होगा।

(a) क्या आप इस धर्मसंकट के समाधान के लिए कोई तार्किक तरीका सोच सकते हैं?

(b)  इसके लिए अपने कारण बतलाइए।

12. आप एक सरकारी कार्यालय में अपने विभाग के निदेशक के सहायक के रूप में कार्यरत एक युवा, उच्चाकांक्षी एवं निष्कपट कर्मचारी हैं। जैसा कि आपने अभी पद ग्रहण किया है, आपको सीखने एवं प्रगति की आवश्यकता है। भाग्यवश आपका स्वास्थ्य बहुत दयालु एवं आपको अपने कार्य के लिए प्रशिक्षित करने के लिए तैयार हे। वह बहुत बुद्धिमान एवं पूर्ण जानकार व्यक्ति है, जिसे विभिन्न विभागों का ज्ञान है। संक्षेप में, आप अपने बाॅस का सम्मान करते हैं तथा उससे बहुत कुछ सीखने के उत्सुक है। जैसा कि आपने बाॅस के संबंध बहुत अच्छे हैं, वह आप पर निर्भर करने लगा है। एक दिन खराब स्वास्थ्य के कारण उसने आपको कुछ आवश्यक कार्य पूरा करने के लिए घर बुलाया। आप उसके घर पहुंचे एवं घंटी बजाने से पूर्व आपने जोर-जोर से चिल्लाने का शोर सुना। आपने कुछ समय प्रतीक्षा की। घर में प्रवेश करने पर बाॅस ने आपका अभिनन्दन किया तथा कार्य के बारे में बतलाया। परन्तु आप एक औरत के रोने की आवाज से निरंतर व्याकुल रहे। अन्त में आपने अपने बाॅस से पूछा परन्तु उसने सन्तोषप्रद जवाब नहीं दिया। अगले दिन आप कार्यालय में इसके बारे में आगे जानकारी करने को उद्वेलित हुए एवं मालुम हुआ कि उसेा घर में पत्नी के साथ व्यवहार बहुत खराब है। वह अपनी पत्नी की मारपीट भी करता है। उसकी पत्नी ठीक से शिक्षित नहीं है तथा पति की तुलना में एक सरल महिला है। आप देखते हैं कि आपका बॅस कार्यालय मे अच्छा व्यक्ति है, परन्तु घर पर वह घरेलू हिंसा में संलिप्त है। इस स्थिति में, आपके सामने निम्नलिखित विकल्प बचे हैं। प्रत्येक विकल्प का परिणामों के साथ विश्लेषण कीजिए।

(a) इसके बारे में सोचना छोड़ दीजिए क्योंकि यह उनका व्यक्तिगत मामला है।

(b) उपयुक्त प्राधिकारी को मामले को प्रेषित कीजिए।

(c) स्थिति के बारे मंे आपा स्वयं का नव्रपवर्तनकारी दृष्टिकोण।

13. ए.बी.सी. लिमिटेड एक बड़ी पारराष्ट्रीय कंपनी है जो विशाल शेयरधारक के आधार पर विविध व्यापारिक गतिविधियां संचालित करती है। कंपनी द्वारा निरंतर विस्तार एवं रोज़गार सृजन हो रहा है। कंपनी ने अपने विस्तार एवं विविधता कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासपुरी, जो एक अविकसित क्षेत्र है, में एक नया संयंत्र स्थापित करने का निर्णय किया है। ना संयंत्र उर्जा दक्ष प्रौद्योगिकी के प्रयोग के अनुरूप प्रारूपित किया गया है जो कंपनी के उत्पादन लागत को 20% बचाएगी। कंपनी के निर्णय सरकार की अविकसित क्षेत्रों के विसके लिए निवेश को आकर्षित करने की नीति के अनुरूप हैं। सरकार ने उन कम्पनियों को पांच वर्ष के लिए करों में छूट (टेक्स होलीडे) की घोषणा की है जो अविकसित क्षेत्र में निवेश करती हैं। फिर भी, नया संयंत्र विकासपुरी क्षेत्र के शान्तिप्रिय निवासियों के लिए अव्यवस्था पैदा कर देगा। नए संयंत्र के परिणामस्वरूप जीवनयापन की लागत बढ़ी, क्षेत्र में विदेशी प्रवसन से सामाकि एवं आर्थिक व्यवस्था प्रभावित होगी। कंपनी को संभावित विरोध का आभास होने पर उसके विकासपूरी क्षेत्र के लोगों एवं जनता को यह बताने की कोशिश की कि कंपनी की निगमीय सामाजिक उत्तरदायित्व की नीति विकासपुरी क्षेत्र के निवासियों की संभावित कठिनाइयों को रोकने में मददगार रहेगी। इसके बावजूद भी
विरोध प्रारंभ होता है तथा कुछ निवासी न्ज्ञयायपालिका जाने का इस आधार पर निर्णय करते हैं कि इससे पूर्व सरकार के सामने दिए गए तर्कों का कोई परिणाम नहीं निकला था।

(a)  इस मामले में अन्तःनिहित समस्याओं की पहचान कीजिए।

(b) आप कंपनी के लक्ष्यों एवं प्रभावित निवासियों की संतुष्टि के लिए क्या सुझाव दे सकते हैं?

14. सरस्वती यू.एस.ए. में सूचना प्रौद्योगिकी की एक सफल पेशेवर थी। अपने देश के लिए कुछ करने की राष्ट्र-भावना से प्रेरित होकर वह वापस भारत आई। उसने गरीब ग्रामीण समुदाय के लिए एक पाठशाला निर्माण के लिए एक-जैसे विचारों वाले कुछ मित्रों के साथ मिलकर एक गैर-सरकारी संगठन बनाया। पाठशाला का लक्ष्य नाममात्र की लागत पर उच्च स्तरीय आधुनिक शिक्षा प्रदान करना था। उसने जल्दी ही पाया कि उसे कई सरकारी ऐजंन्सियों से अनुमति लेनी होगी। नियम एवं प्रक्रियाएं काफी अस्पष्ट एवं जटिल थीं। अनावश्यक देरियों, अधिकारियों की कठोर प्रवृति एवं घूस की लगातार मांग से वह सबसे ज्यादा हतोत्साहित हुई। उसके एवं उस जैसे दूसरों के अनुभव ने लोगों को सामाजिक सेवा परियोजनाओं को लेने से रोका हुआ है। स्वैच्छिक सामाजिक कार्य पर सरकारी नियंत्रण के उपाय आवश्यक हैं। परंतु इन्हें बाध्यकारी या भ्रष्टरूप में प्रयोग में नहीं लिया जाना चाहिए। आप क्या उपाय यह सुनिश्चित करने के लिए सुझाएंगे कि जिससे आवश्यक नियंत्रण के साथ नेक इरादों वाले ईमानदार गैर-सरकारी संगठन के प्रयासों में बाध नहीं आए।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 January 2018

Q.1 निम्नलिखित में से कौन संसद में आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत करता है?

a) आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त मंत्रालय
b) मुख्य आर्थिक सलाहकार
c) प्रधानमंत्री
d) राष्ट्रपति

Q.2 इनमें से कौन सा संसद में राष्ट्रपति के भाषण के बारे में सत्य है?

1. संसद का प्रत्येक सत्र संसद के संयुक्त सत्र के अध्यक्ष के भाषण के साथ शुरू होता है
2. आम चुनाव के बाद प्रथम सत्र के बाद राष्ट्रपति संसद के संयुक्त सत्र को भाषण देते हैं

a) 1 केवल
b) 2 केवल
c) दोनों
d) कोई भी नहीं

Q.3 निम्न में से कौन सा आर्थिक सर्वेक्षण द्वारा जीडीपी (GDP) के बारे में सत्य है?

1. चालू वर्ष के लिए आर्थिक सर्वेक्षण में जीडीपी (GDP) का अनुमान 6.75% की वृद्धि दर है।
2. वर्ष 2018-19 के लिए सर्वेक्षण में जीडीपी विकास दर 7.5-8% है।

a) 1 केवल
b) 2 केवल
c) दोनों
d) कोई भी नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-43

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-43

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

कतर वार्ता से पूर्व विनाश की संभावनाओं को इंगित करती हुई ताजा खबरों की बाड़ के बीच में संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि वैश्विक ताप वृद्धि (प्लेनेट वार्मिंग) को नियंत्रित करना अब और भी मुश्किल हो गया है । संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन के लिए जिम्मेदार ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती करने के वर्तमान संकल्प के फलस्वरूर इस सदी में औसत वैश्विक ताप में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस को वृद्धि देखी जा सकती है ।
पूर्व-औद्योगिक स्तर पर वृद्धि की लक्षित सीमा 2 डिग्री सेल्सियस है । विश्व मौसम विज्ञान संस्थान ने वायुमंडल में भू तापीय गैसों की मात्रा मे अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की है वहीं विश्व बैंक ने तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के कारण पृथ्वी पर व्यापक विनाश की चेतावनी दी है। यूएनईपी के अनुसार त्वरित कार्यवाही से अब भी विश्व को पटरी पर लाया जा सकता है लेकिन इसके लिए उत्सर्जन में 14 प्रतिशत तक की कटौती हो । अर्थात् अभी के 50.1 बिलियन टन प्रति वर्ष उत्सर्जन के बजाय 2020 मै 44 बिलियन टन उत्सर्जन का तत्त्व प्राप्त करना होगा । वैज्ञानिक कहते हैं कि वैश्विक ताप में औसतन 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि पहले ही हो चुकी है । 190 से ज्यादा देश वैश्विक जलवायु संधि का मसौदा तैयार करने के लिए कतर में मिलेंगे जिस पर 2015 तक हस्ताक्षर होना और 2020 तक उसका लागू होना अपेक्षित है ।
ये देश क्योटो प्रोटोकॅल के पुनः कार्यान्वयन के लिए प्रयास करेंगे जो कि समृद्ध देशों को ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में कमी करो को बाध्य करता है । ध्यातव्य है कि पिछला प्रस्ताव 31 दिसम्बर, 2012 को समाज होने वाला है । यूएनईपी ने कहा है कि कार्बन डाईआक्साइड जैसी तापवर्धक गैसों की सघनता सन् 2000 से अब तक 20 प्रतिशत बढ़ चुकी है। 2008-09 में आई अर्थिक मंदी के दौरान कुछ गिरावट के बाद अब यह उत्सर्जन फिर से बढ़ रहा है।
यदि त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो 2021 तक उत्सर्जन की मात्रा 58 गीगाटन तक पहुँचने की आशंका है।

1. गद्यांश के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए-

1. इस सदी के औसत तापमान में होने वाली वृद्धि जलवायु परिवर्तन के लिए उत्तरदायी तीन हाउस गैसों की वर्तमान उत्सर्जन दर के आधार पर लक्षित सीमा से 1 से 3 डिग्री सेल्शियस अधिक हो सकती है ।
2. यदि औसत ताप वृद्धि की लक्षित सीमा को पूर्व औद्योगिक स्तर पर-लाना है तो कार्बन डाइआॅक्साइड जैसी तापवर्द्धक गैसों के संकेंद्रण को नियंत्रित करता होगा।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

2. 2008-09 की आर्थिक मंदी के दौरान कार्बन डाईआॅक्साइड के उत्सर्जन में आई गिरावट के परिणामस्वरूप-

1. वर्ष 2000 के आकलन की तुलना में कार्बन डाईआक्साइड की सघनता में 20% की वृद्धि हुई।
2. वैश्विक तापमान में लगभग 0.8 डिग्री सेल्सियस की औसत वृद्धि हुई।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं।

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देषः नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

यूँ तो जीवाणु और विषाणु में अनुवांशिक परिवर्तन महामारी फैलने का कारण हो सकते हैं, मगर कुछ महामारियाँ ऐसे जीवाणुओं और विषाणुओं के कारण फैलती हैं जिनमें कोई महत्वपूर्ण अनुवांशिक परिवर्तन नहीं हुआ है । दूसरी वाली स्थिति का विश्लेषण करते समय वैज्ञानिकों ने महामारी के सामाजिक और पारिस्थितिकीय कारकों के महत्व को जाना । उदाहरण के लिए पोलियोमायलिटीज बीसवीं सदी में अमेरिका में एक महामारी के रूप में उभरा तब तक आधुनिक सफाई प्रबंध पोलियो के संक्रमण को किशोरावस्था या वयस्कता तक टालने मे सक्षम था और उस समय तक पोलियो संक्रमण के कारण लकवा हो जाता है । इससे पहले, संक्रमण बचपन में ही हो जाता था जब यह विशेष रूप से बिना लकवे के आजीवन प्रतिवरोधकता प्रदान करता था । अतः एक तरफ जहाँ साफ-सफाई ने टायफाइड महामारी की रोकथाम मेंसहायता की, वहीं अप्रत्यक्ष रूप से लकवे वाली पोलियो महामारी को प्रोत्साहित किया ।
दूसरा उदाहरण लाइम रोग ;सलउम कमेमंेमद्ध का है, जो कि हिरण के शरीर पर पाए जाने वाले परजीवियों के द्वारा संचारित जीवाणुओं के कारण होता है। यह उनासवीं सदी के उत्तरार्ध में यदा-कदा ही सामने आती थी, मगर हाल ही में अमेरिका के कुछ भागों में फिर से क्यल हो गई है । इसका कारण उपनगरों के विकास के साथ-साथ हिरणों की जनसंख्या में हुई वृद्धि एवं हिरणों के आवास स्थलों में मनोरंजक गतिविधियों का बढ़ना है । इसी तरह 1950 के दशकमें डेंगु रक्क्तसावी बुखार एशिया में एक महामारी बन गया क्योंकि पारिस्थितिकीय परिवर्तनों के कारण डेंगू विषाणु का संचरण करने वाला मच्छर ऐडीज़़ ऐजिप्टी भारी मात्रा मैं पैदा होने लगा । इस समय अमेरिका में डेंगू महामारी के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बन गई हैं क्योंकि एक अन्य मच्छर ऐडीज़़ ऐल्वापिक्टस असावधानीपूर्वक विस्तृत रूप से फैल गया है ।

3. गद्यांश में कहा गया है कि आधुनिक सफाई प्रबंध के अभाव में निम्नलिखित में से किसके होने की संभावना सर्वाधिक है?

(a) लाइम रोग के प्रकोप की
(b) डेंगु रक्तस्रावी बुखार के प्रकोप की
(c) टायफाइड महामारी की
(d) शिशुओं में लकवा वाली पोलियो महामारी की

4. गद्यांश के अनुसार 1950 के दशक में डेंगू रक्तस्रावी बुखार के प्रकोप का निम्नलिखित में से कौन सा कारण था?

(a) एशिया में ऐडीज़ ऐजिरी मच्छर का प्रवेश हुआ था ।
(b) ऐडीज़ पेगइजरी मच्छर की तादाद बढ़ गई थी ।
(c) ऐडीज़़ ऐल्बोपिक्टस मच्छर डेंगु विषाणु से संक्रमित हो गया था।
(d) जो लोग बचपन में सामान्य रूप से डेंगु विषाणु से प्रतिरोधकता प्राप्त कर लेते हैं, बड़ी उम्र मे इससे संक्रमित नहीं होते ।

5. गद्यांश से यह निकर्ष निकाला जा सकता है कि अमेरिका के कुछ भागों में लाइम रोग प्रबल हो गया है, उसके निम्नलिखित में से कौन से कारण हैं?

(a) अमेरिका में असावधानीपूर्वक लाइम रोग के जीवाणु का प्रवेश होना ।
(b) लाइम रोग के जीवाणुओं को खत्म करने में आधुनिक स्वच्छता पद्धति की अक्षमता ।
(c) लाइम रोग के जीवाणुओं में आनुवांशिक परिवर्तन जो कि इन्हें और अधिक विषाक्त बना देते हैं ।
(d) हिरण परजीवियों के सम्पर्क में आने वाले मनुष्यों की संख्या में वृद्धि होना ।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-28

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-28

1- निम्न में से कौन किसान व कृषि सेवाएँ केन्द्रीय योजना के उद्देश्य को परिभाषित करता है?

(a) कृषि उपकरणों के उपयोग को लोकप्रिय बनाना
(b) किसानो के लिए लघु ऋण को लोकप्रिय बनाना
(c) किसानो के लिए विस्तार सेवाओं के प्रावधान को लोकप्रिय बनाना
(d) भूमिहीन किसानों को भूमि प्रदान करना

2- 1991 में प्रारंभ किए गए अर्थिक सुधारो में शामिल हैः

1- आघौगिक क्षेत्र सुधार
2- सार्वजनिक क्षेत्र सुधार
3- बैकिंग क्षेत्र सुधार 4- बाह्य क्षेत्र सुधार

(a) 1, 2, 3
(b) 1, 2, 3, 4
(c) 1 व 2
(d) 1 व 4

3- निम्न में से कौन ‘आवास और आश्रय उन्नयन’ (भ्न्) कार्यक्रम के अंतर्गत आवास सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किए गए जनसंख्या मानदंड को परिभाषित करता है ?

(a) 1 से 2 लाख के बीच की जनसंख्या
(b) 5 से 20 लाख के बीच की जनसंख्या
(c) 10 से 20 लाख के बीच की जनसंख्या
(d) 20 लाख से ऊपर की जनसंख्या

4- निम्न कथनों पर विचार करें।

1- कुल कर राजस्व के प्रतिशत के रूप में उत्पाद और सीमा शुल्क का संयुक्त हिस्सा निगम कर की तुलना में कम है।
2- उत्पादन और व्यक्तिगत आय कर का संयुक्त हिस्सा निगम कर की तुलना में कम है।
3- निगम कर पिछले पाँच वर्षो में सबसे तेजी से बढ़ने वाला कर है।
4- पिछले दशक में सेवा कर में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है।

(a) 1 व 2
(b) 1, 3, 4
(c) 1, 2, 3, 4
(d) केवल 1

5- निम्न में से कौन सा विकल्प महिला समूद्धि योजना के उद्देश्य को बेहतर तरीके से परिभाषित करता है ?

(a) महिलाओं को गाँवो को निर्मल ग्राम के रूप में निर्मित करने के लिए प्रोत्साहित करना
(b) महिलाओं को स्व-सहायता समूह बनाने के लिए प्रोत्साहित करना
(c) महिलाओं को बाल स्तनपान गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना
(d) महिलाओं को पोस्ट ऑफिस में बचत के लिए प्रोत्साहित करना

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-1)

Year: 2015

Exam Date: 19-12-2015

1. ‘‘भारत की प्राचीन सभ्यता, मिस्र, मीसोपोटामिया और ग्रीस की सभ्यताओं से, इस बात से भिन्न है कि भारती यउपमहाद्वीप की परंपराएं आज तक भंग हुए बिना परिरक्षित की गई है।’’ टिप्पण्ी कीजिए।

2. ‘भारत की मध्यपाषाण शिला-कला न केवल उस काल के सांस्कृति जीवन को, बल्कि आधुनिक चित्र-कला से तुलनीय परिष्कृत सौंदर्य-
बोध को भी, प्रतिबिंबित करती है।’ इस टिप्पणी का समलोचतात्मक मूल्यांकन कीजिए।

3. महात्मा गांधी के बिना भारत की स्वतंत्रता की उपलब्धि कितनी भिन्न हुई होती। चर्चा कीजिए।

4. अपसारी उपागमों और रणनीतियों के होने के बावजूद, महात्मा गांधी और डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर का दलितों की बेहतरी का एक समान लक्ष्या था। स्पष्ट कीजिए।

5. स्वतंत्र भारत के लिए संविधान का मसौदा केवल तीन साल में तैयार करने के ऐतिहासिक कार्य को पूर्ण करना संविधान सभा के लिए कठिन होता, यदि उनके पास भारत सरकार अधिनियम, 1935 से प्राप्त अनुभव नहीं होता। चर्चा कीजिए।

6. क्या काण था कि औद्योगिक क्रांति सर्वप्रथम इंगलैण्ड में घटी थी? औद्योगीकरण के दौरान वहां के लोगों की जीवन-गुणता पर चर्चा कीजिए। भारत में वर्तमान में जीवन-गुणता के साथ वह किस प्रकार तुलनीय है?

7. किस सीमा तक जर्मनी को दो विश्व युद्धाो का कारण बनने का जिम्मेदार ठहराया जा सकता है? समालोचनात्मक चर्चा कीजिए।

8. भारत में विविधता के किन्ही चार सांस्कृति तत्वों का वर्णन कीजिए और एक राष्ट्रीय पहचान के निर्माण में उनके आपेक्षिक महत्व का मूल्य निर्धारण कीजिए।

9. समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए कि क्या बढ़ती हुई जनसंख्या निर्धनता का मुख्य कारण है या निर्धनता जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण है।

10. आप उन आंकड़ों को किस प्रकार स्पष्ट करते हैं, जो दर्शाते हैं कि भारत में जनजातीय लिंगानुपात अनूसुचित जातियों के बीच लिंगानुपात के मुकाबले, महिलाओं के अधिक अनुकूल है।

11. पिछले चार दशकों में, भारत के भीतर और भारत के बाहर श्रमिक प्रवसन की प्रवृतियों में परिवर्तनों पर चर्चा कीजिए।

12. भारत में महिलाओं पर वैश्वीकरण के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा कीजिए

13. इस मुद्दे पर चर्चा कीजिए कि क्या और किस प्रकार दलित प्राख्यान (ऐसर्शन) के समकालीन आंदोलन जाति विनाश की दिशा में कार्य करते है।

14. महासागरी धारओं की उत्पति के उत्तरदायी कारकों को स्पष्ट कीजिए। वे प्रादेशिक जलवायुओं, समुद्री जीवन तथा नौचालन को किस प्रकार प्रभावित करती हैं?

15. मुंबई, दिल्ली और कोलकता देश के तीन विराट नगर हैं, परन्तु दिल्ली मंे वायु प्रदूषण, अन्य दो नगरो की तुला में कहिं अधिक गंभी समस्या है। इसका क्या कारण है?

16. भारत अलवणजल (फ्रैश वाटर) संसाधनों से सुसंपन्न है। समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिये कि क्या कारण है कि भारत इसके बावजूद जलाभाव से ग्रसित है।

17. पर्यटन की प्रोन्नति के कारण जम्मू और काश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंद के राज्य अपनी पारिस्थितिक वहन क्षता की सीमाओं तक पहुंच रहे हैं? समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।

18. आप कहां तक सहमत हैं कि मानवकारी दृश्यभूमियों के कारण भारतीय मानसून के आचरण में परिवर्तन होता रहा है? चर्चा कीजिए।

19. ‘भारत में स्मार्ट नगर स्मार्ट गांवों के बिना जीवित नहीं सकते हैं।’ ग्रामीण-नगरीय एकीकरण की पृष्टभूमि में इस कथन पर चर्चा कीजिए।

20. उत्तरध्रुव सागर में तेल की खोज के क्या आर्थिक महत्व हैं और उसके संभव पर्यावरणीय परिणाम क्या होंगे?

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 January 2018

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

i) दिवालिएपन के लिए अधिनियम दिसम्बर 2016 में पेश की गई थी।
ii) आईबीसी दिवालियापन प्रस्ताव प्रक्रिया में अस्पष्टता से बाहर निकलना है
iii) दिवालियापन समाधान व्यावसायिक (आईआरपी) ड्राफ्ट को योजना के तहत नामित किया गया है।
iv) IBC व्यापर को बढ़ावा देता है।

a) केवल i
b) केवल i, ii
c) केवल i, ii, iii
d) उपरोक्त सभी

Q.2 एमआरआई (MRI) स्कैन के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है / है?

i) यह शरीर के एचडी 3 डी छवियों को उत्पन्न करता है I
ii) ईएम तरंगों का उपयोग करता है
iii) 10 टन का चुंबक का उपयोग करता है

a) केवल i
b) केवल i, iii
c) केवल i, ii
d) उपरोक्त सभी

Q.3 टिवा (TIWA) जनजाति के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

i) यह जानजाती असम में पाया जाता है।
ii) वे पहाड़ियों एवं मैदानों दोनों में रहते हैं।
iii) प्रति वर्ष संरक्षित प्रजातियों को 2-3 महीने वन पुरुष वन्यजीव शिकार करते हैं।
iv) जंगली जानवरों के प्रजनन के मौसम में कोई शिकार नहीं होता है।

a) केवल i
b) केवल i, ii
c) केवल i, ii, iii
d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-42

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-42

निर्देशः निम्न पाई चार्ट एक विश्व विद्यालय में विभिन्न विषयों में पढ़ने बाले छात्रों के वितरण को दर्शाता हैं।

1. मेडिसीन पढ़ने वाली कुल स्त्री छात्राओं की संस्या क्या हैं?

(a) 545
(b) 550
(c) 420
(d) 485

2. विज्ञान और कला पढ़ने वाले छात्रों की संख्याओं में कितने का अंतर हैं।

(a) 900
(b) 925
(c) 935
(d) 945

3. कितनी स्त्री छात्राएँ वाणिज्य पढ़ती हैं।

(a) 550
(b) 650
(c) 900
(d) 980

4. अभियांत्रिकी में पढ़ने वाली स्त्री छात्रों की संख्या विश्व विघालय में पढ़ने वाले कुल छात्रो का कितना प्रतिशत हैं?

(a) 14%
(b) 18.5%
(c) 14.6%
(d) 16.6%

5. वाणिज्य और प्रबंधन मे पढ़ने वाली कुल स्त्री छात्रों की संख्या क्या हैं।

(a) 800
(b) 1800
(c) 7000
(d) 900

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-27

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-27

1. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. बुशमैन कालाहारी मरूस्थल के आदिम आदिवासी है।
2. बिंदिबु आस्टेªलियन मरूस्थल के आदिम आदिवासी है।
3. रेडइंडियन उत्तर अमेरिका के आदिम आदिवासी है।

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

2. सूची.1 का सूची.2 से मिलान कीजिए और नीचे दिए हुए कोड से सही उत्तर चुनिए-

सूची.1 घास भूमि सूची.2 क्षेत्र

(A) स्टेपीज 1. आस्टेलिया
(B) पुस्टैज 2. उत्तर अमेरिका
(C) प्रेयटीज 3. हंगरी
(D) डाडेस 4. यूरेशीया

(a) 4 3 2 1
(b) 3 4 2 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2

3. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. ध्रुवीय जलवायु 70॰ अक्षांश के पार धु्रवों की तरफ विस्तृत है।
2. हिमटोपी जलवायु आंतरिक ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका मे विस्तृत हैं।
3. समुद्री पश्चिम तटीय जलवायु के प्रमुख क्षेत्र उत्तरी पश्चिमी यूरोप, दक्षिणी चिली, दक्षिणी आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड है।उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

4. वैश्विक तापमान के बारे मे निम्न कथनों पर विचार करें-

1. कलोरो-फलोरो कार्बन, मीथेन, नाइट्रोजन आॅक्साइड और ओजोन प्राथ्मिक ग्रीन हाउस गैंसे हैं।
2 वायुमंडल मे सर्वाधिक संकेंद्रण वाला ग्रीनहाउस गैस कार्बनडाई आक्साइड है।
3. वह प्रक्रिया जो वायुमंडल को गर्म करती है, सामूहिक रूप से गृह प्रभाव कहलाती है।

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

5. निम्न कथनों पर विचार करें-

1. वायुमंडलीय ब्व्2 को इसे दबाने के स्रोत में परिवर्तन करने में समायोजित करने 40-60 साल का समय लगता है।
2. यह अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2100 तक वैश्विक तापमान 1°ब्-3.5°ब् तक बढ़ जायेगा।
3. सन् 2100 तक औसत समुद्र स्तर 100 सेमी. तक बढ़ सकता है।

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-2

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2015 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-2



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-2)

Year: 2015

Exam Date: 19-12-2015

1. चर्चा कीजिए कि वे कौन-से संभवित कारक है जो भारत को राज्य की नीति के निदेशक तत्व में प्रदत के अनुसार अपने नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता को अभिनियमित करने से रोकते हैं।

2. हाल के वर्षों में सहकारी परिसंघवाद की संकल्पना पर अधिकारिक बल दिया जाता रहा है। विद्यमान संरचना में असुविधाओं और सहकारी परिसंघवाद किस सीमा तक इन असुविधाओं का हल निकाल लेगा, इस पर प्रकाश डालिए।

3. सुशिक्षित और व्यवस्थित स्थानीय स्तर शासन-व्यवस्था की अनुपस्थिति में ‘पंचायते’ और ‘समितियां’ मुख्यतः राजनीतिक संस्थाएं बनी रहीं है न कि शासन के प्रभावी उपकरण। समालोचनापूर्वक चर्चा कीजिए।

4. खाप पंचायतें संविधनेतर प्राधिकरणों के तौर पर प्रकार्य करने, अक्सर मानावधिकार उलंघनों कीकोटि में आने वाले निर्णयों को देने के कारण खबरों में बन रही हैं। इस संबंध में स्थिति को ठीक करने के लिए विधानमंडल, कार्यपालिका और न्यायपालिका द्वारा की गई कार्रवाइयों पर समालोचनात्मक चर्चा कीजिए।

5. अध्यादेशों का आश्रय लेने ने हमेशा के पृथकरण सिद्धांत की भावना के उलंघन पर चिंता जागृत की है। अध्यादेशों को लागू करने की शक्ति के तर्काधार को नोट करते हुए विश्लेषण कीजिए कि क्या इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के विनिश्चयों ने इस शक्ति का आश्रय लेने को और सुगम बना दिया है। क्या अध्यादेशों को लागू करने की शक्ति का निरसन कर दिया जाना चाहिए।

6. राष्ट्रपति द्वारा हाल में प्रख्यापित अध्यादेश के द्वारा माध्यस्थम् और सुलह अधिनियम, 1996 मंे क्या प्रमुख परिवर्तन किए गए है? यह भरत के विवाद समाधान यांत्रिकत्व को किस सीमा तक सुधारेगा? चर्चा कीजिए।

7. क्या स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार में दीवाली के दौरान पटाखे जलाने के विधिक विनियम भी शामिल है? इस पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के, और इस संबंध में शीर्ष न्यायालय के निर्णय/निर्णयों के, प्रकाश में चर्चा कीजिए।

8. विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम (एफ.सी.आर.ए.), 1976 के अधीन गैर-सरकारी संगठनों के विदेशी वित्तीयन के नियंत्रक नियमों में हाल के परिवर्तनों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

9. आत्मनिर्भर समूह (एस.एच.जी) बैंक अनुबंधन कार्यक्रम (एस.बी.एल.पी), जो कि भारत का स्वयं का नवाचार है, निर्धणता न्यूनीकरण औश्र महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों में एक सर्वाधिक प्रभावी कार्यक्रम साबित हुआ है। सविस्तार स्पष्ट कीजिए।

10. पर्यावरण की सुरक्षा से संबंधित विकास कार्यांे के लिए भारत में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है? मुख्य बाध्यताओं पर प्रकाश डालते हुए चर्चा कीजिए।

11. भारत मंे उच्च शिक्षा की गुणता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी बनाने के लिए उसमें भारी सुधारों की आवश्यकता है। क्या अपके विचार में विदेशी शैक्षिक संस्थाओं का प्रवेश देश में उच्च और तकनीकी शिक्षा की गुणता की प्रोन्नति में सहायक होगा? चर्चा कीजिए।

12. सार्विक स्वास्थ्य संरक्षण प्रदान करने में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की अपनी परिसीमाएं है। क्या आपके विचार में खाई को पाटने में नीजि क्षेत्राक सहायक हो सकता है। आप अन्य कौन-से व्यवहार्य विकल्प सुझाएंगे?

13. यद्यपि भारत में निर्धनता के अनेक विभिन्न प्राकलन किए गए हैं, तथापि सभी समय गुजरने के साथ निर्धनता स्तरों में कमी आने का संकेत देते हैं। क्या आप सहमत है। शहरी और ग्रामीण निर्धनता संकेतकों का उल्लेख के साथ समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।

14. सत्यम् कलंकपूर्ण कार्य (2009) के प्रकाश में काॅर्पोरेट शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए लाए गए परिवर्तनों पर चर्चा कीजिए।

15. ‘‘यदि संसद में पटल पर रखे गए व्हिसलब्लाअर्स अधिनियम, 2011 के संशोधन बिल को पारित कर दिया जाता है, तो हो सकता है कि सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई बचे ही नहीं।’’ समालोचनात्मकपूर्वक मूल्यांकन कीजिए।

16. ‘‘वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि विनियामक संस्थाएं स्वतंत्र और स्वायत बनी रहे।’’ पिछले कुछ समय मंे हुए अनुभवों के प्रकाश में चर्चा कीजिए।

17. अफ्रीका में भारत की बढ़ती हुई रूचि के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष है। समालोचनात्मकपूर्वक परीक्षण कीजिए।

18. संयुक्त राष्ट्र परिषद में स्थायी सीट कोखज में भारत के समक्ष आने वाली बाधाओं पर चर्चा कीजिए।

19. परीयोजना ‘मौसम’ को भारत सरकारी की अपने पड़ोसियांे के संबंधों को सुदृद्ध करने की एक अद्वितीय विदेश नीति पहल माना जात है। क्या इस परियोजना का एक रणनीतिक आयाम है? चर्चा कीजिए।

20. आतंकवादी गतिविधियों और परस्पर अविश्वास ने भारत-पाकिस्तान संबंधों को धूमिल बना दिया है। खेलों और सांस्कृतिक आदान-प्रदानों जैसी मृदु शक्ति सीमा तक दोनों देशों के बीच सदभाव उत्पन्न करने में सहायक हो सकती है? उपर्युक्त उदाहरणों के साथ चर्चा कीजिए।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 28 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 28 January 2018

Q.1 समावेशी विकास सूचकांक निम्नलिखित में से किस के द्वारा प्रकाशित किया गया है?

a) आरबीआई (RBI)
b) WEF
c) विश्व बैंक
d) विश्व व्यापार संगठन

Q.2 भारत के निम्नलिखित मेट्रो शहर में से कौन सा पहला अस्थायी बाजार मिला है?

a) हैदराबाद
b) मुंबई
c) कोलकाता
d) दिल्ली

Q.3 किस सरकार ने महात्मा गांधी सर्वव्यामित्त योजना (MGSVY) की शुरुआत की?

a) राजस्थान
b) उत्तर प्रदेश
c) पंजाब
d) हिमाचल प्रदेश

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-41

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-41

1. 20 व्यक्ति एक चैकोर टेबल के चारो ओर बैठे हुए है। इस बात की क्या प्रायिकता है कि 10 विशेष व्यक्ति एक साथ बैठेंगें?

(a) 5/326
(b) 4/417
(c) 5/323
(d) 1/2

2. एक टंकी में एक छेद है, जो इसे 12 घंटे मे खाली कर देता है। एक नल खोला जाता है, जो टंकी को 125 लीटर/घंटे की दर से भरता है। यह 28 घंटे मे खाली हो जाता है। टंकी की क्षमता क्या है?

(a) 3045 लीटर
(b) 2265 लीटर
(c) 2025 लीटर
(d) 2625 लीटर

3. 26 के वर्ग के 6 गुना के 5/9वें भाग के 28% का मान क्या है?

(a) 630.93
(b) 640.36
(c) 620.01
(d) 630

4. A, B, C और D चार क्रमिक विषम संख्याएँ है और उनका औसत 42 है। A और B का गुणनफल क्या है?

(a) 1766
(b) 1677
(c) 1267
(d) 1767

5. 6412 ÷ 418 = 64?

(a) 7
(b) 9
(c) 3
(d) 12

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

Pages

Subscribe to RSS - user7's blog