user7's blog

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 JANUARY 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 JANUARY 2018

Q.1) - कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (Computer emergency response team) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

1. भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सरकारी संगठन है।
2. मुंबई में 2008 में आतंकवादी हमले के बाद इसकी स्थापना हुई थी।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Q.2) - आईपीसी की धारा 377 के बारे में निम्न में से कौन सा सही है / हैं।

1. यह पुरुषों के खिलाफ है
2. इसके अनुसार किसी भी व्यक्ति को उम्रकैद या कैदी को विवरण के अनुकरण पर दस साल तक सजा बढ़ायी जा सकती है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं

Q.3) - सैन्य अभ्यास हाथ में हाथ भारत और निम्नलिखित  में से किस देश के बीच का अभ्यास है?

(a) नेपाल
(b) चीन
(c) रूस
(d) अफगानिस्तान

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा राजनीति विज्ञान Paper-2- 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

(POLITICAL SCIENCE) राजनीति विज्ञान (Paper-2)


Exam Name: UPSC IAS Mains Political Science (राजनीति विज्ञान) (Paper-2)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उतर 150 शब्दों में दीजिय:

a. तुलनात्मक राजनीती के क्षेत्र में राजनीतिक-समाजशास्त्रीय उपागम को स्पष्ट कीजिए एवं उसकी सीमाओं की विवेचना कीजिए।
b. पाशचातय जगत के परिपेक्ष्यों से गत 25 वर्षो में हुए वेशवीकरण का समालोचनात्मक परिक्षण कीजिए।
c. विकसित समाजो में L०G०B०T (समलिंगी,उभयलिंगी तथा विपरीतलिंगी) आंदोलन का परीक्षण कीजिये और विकासशील समाजो में राजनैतिक सहभागिता को यह किस प्रकार प्रभावित कर रहा हैं इसका परीक्षण कीजिए।

प्रश्न 2.

a. क्या यथार्थवादी उपागम अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धो को समझने की सर्वोत्तम विधि हैं ? क्लासिक यथार्थवादी के परिप्रेक्षय में इसका परिक्षण कीजिये।
b. वेश्विक पूंजीवाद के विकास ने समाजवादी अर्थव्यवस्थाओं और विकासशील समाजो की प्रकृति को किस प्रकार परिवर्तित किया हैं?
c. पारार्ष्ट्रीय कर्ताओ के सन्दर्भ में, आधुनिक राज्य की बदलती हुई प्रकृति का विवेचन कीजिए।

प्रश्न 3.

a. "उत्तर कोरिया द्वारा विकसित उन्नत मिसाइल प्रौद्योगिकी एवं नाभिकीय धमकी ने दक्षिण-पूर्व एशिया में अमेरिकी प्राधान्य को चुनौती दी हैं।"
b. क्या आप इस मत का समर्थन करते हैं की द्वि-धुर्वीयता की समाप्ति एवं अनेक प्रादेशिक संगठनों के उदय ने गुट-निरपेक्ष आंदोलन नाम को कमोबेश अप्रासंगिक बन दिया हैं ?
c. क्या आप इस विचार से सहमत हैं की संयुक्त राष्ट संघ के प्रकारयण में परिसीमाओं के बावजूद,इसे प्रतिष्ठित एवं अद्वितीय उपलब्धियों का श्रेय प्राप्त हैं ?

प्रश्न 4.

a. पेरिस पर्यावरण संधि से हाली ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के अलग हो जाने की करवाई से विष्व पर्यावरण का संरक्षण करने पर प्राप्त मतैक्य को ठेस लगी हैं। इस संदर्भ में पर्यावरण नियंत्रण की भविष्यकालिक सम्भावनाओ का आलंकन कीजिये।
b. यूरोपीय संघ के द्वारा प्रारम्भ किए गए प्रादेशीकीकरण प्रकरम को 'ब्रेक्सिट' ने किस प्रकार प्रभावित किया हैं, तथा विष्व राजनीती के प्रादेशिकीकरण प्रक्रम पर इसके क्या परिणाम हो सकते हैं?
c. इमानुएल वालरस्टीन के द्वारा विकसित विष्व व्यवस्था उपागम का परिक्षण कीजिये।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 08 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 08 February 2018

Q.1) निम्नलिखित कथनो पर विचार करें:

1. भारत में, कोयला खनन कुल खनन का 40% बनाता है।
2. 70 प्रतिशत से ज्यादा कोयले का इस्तेमाल बिजली क्षेत्र के लिए किया जाता है।

उपरोक्त दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?

a) 1 केवल
b) दोनों
c) 2 केवल
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.2) गन्ने का उचित और लाभकारी मूल्य अनुमोदित किया गया है

a) आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति
b) कृषि लागत और मूल्य के लिए आयोग
c) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय
d) कृषि उत्पाद विपणन समिति

Q.3) 'ऑपरेशन क्लीन मनी' के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें।

1) कर चोरी करने वालों की जांच करने के लिए
2) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) (CBDT) द्वारा डिजाइन पोर्टल
3) यह आयकर विभाग (आईटीडी) (ITD) की एक पहल है

उपरोक्त कथनों में से कौन सा सही है?

a) केवल 1
b) केवल 1,2
c) केवल 1, 3
d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा विधि Paper-1- 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

(Law)  विधि (Paper-1)


Exam Name: UPSC IAS Mains LAW ( विधि) (Paper-1)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

प्रश्न 1. निम्नलिखित के उत्तर दीजिए , जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में होने चाहिए :

(a) 'प्राण और दैहिक स्वतंत्रता के अधिकार' के महत्व पर हल की निर्णयजन्य विधियों का उल्लेख करते हुए, चर्चा कीजिए |
(b) क्या 'पंथ निरपेक्षता' भारत के सविधान का एक सारभृत लक्षण है ? विनिश्चयित निर्णयज विधि के प्रकाश में स्पष्ट कीजिए |
(c) सविधान के अंतगर्त, भारत के उच्तम न्यायालय की दंडिक विषयो में अपीली अधिकारिता की व्याप्ति को सविस्तार स्पष्ट कीजिए |
(d) भारत में न्याय के ट्रिव्यूनलीकरण की परिघटना को स्पस्ट कीजिए |
(e) संक्षेप में उन आधारों को स्पष्ट कीजिए जिनके अधीन प्रशासनिक कार्रवाइयों की न्यायिक समीक्षा की जा सकती है |

प्रश्न 2.

(a) राज्य में राज्यपाल की स्थिति क्या होती है | सविधान के अंतगर्त, राज्यपाल के क्षमाकरण अधिकार का परीक्षण कीजिए | क्या क्षमाकरण अधिकार न्यायिक समीक्षा के अधीन होता है ?
(b) स्थानीय शासन में, पंचायत राज्य संस्था के महत्व की दृष्टि से , क्या आपके विचार में स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ने के लिए, शैक्षणिक योग्यता विहित करने का विचार अलोकतांत्रिक और असंबद्ध है ?
(c) प्रशाशनिक निर्णयों में 'दूसरे पक्ष को भी सुनो ' (ऑडी अाल्टेराम पार्टेम ) नियम के महत्व की व्याख्या कीजिए और उन परिस्तिथियों का वर्णन कीजिए जिसके अंतगर्त ' पश्च विनिश्चयी सुनवाई' प्राकृतिक न्याय के आदेश को प्रभावी ढंग से संतुष्ट कर सकती है ?

प्रश्न 3

(a) संघ और राज्य के बीच प्रशासनिक संबंध पर सांविधानिक उपबंधों का, प्रशासनिक शक्ति के अंतरा - सरकारी प्रत्योजना पर विशेष बल देते हुए, मूल्यांकन कीजिए |
(b) संसद और राज्य विधान-मंडलो की, उनके विशेषाधिकारों के उलंघन के लिए, व्यक्ति को दण्डित करने की उनकी शक्तियो से सम्बंधित विधि पर चर्चा कीजिये।
(c) उन परिस्थितियो की और उनके प्रभावों की विवेचना कीजिए, जिनके अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति 'वित्तीय आपत्काल' की घोषणा कर सकता हैं।

प्रश्न 4.

(a) क्या आपके विचार में भारत में न्यायिक सक्रितायवाद में वर्तमान प्रवृत्तीया ,शक्तियों और भूमिका का परिक्षण कीजिये।
(b) स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में, निर्वाचन आयोग की शक्तियों और भूमिका का परिक्षण कीजिये।
(c) क्या आप समझते हैं की लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत परिकल्पित लोकपाल की संस्था भारत में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में प्रयाप्त रूप से प्रभावोत्पादि हैं ? विधियों ढांचे में अपर्याप्तताओ का कथन कीजिये,यदि कोई हो तो।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 07 February 2018

Q.1 2016 में बाघों की गतिविधियों में 29 बाघों की मौत हो गई है। इसका विरोध करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?

a) वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का संशोधन
b) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का गठन
c) ऊपर के दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा सरकारी ऋण देने के लिए एक तंत्र के रूप में कार्य करता है।

1. सीआरआर (CRR)
2. रेपो दर
3. रिवर्स रेपो रेट
4. एसएलआर (SLR)

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें

a) 1 और 3 केवल
b) 1, 2 और 4 केवल
c) 1 और 4 केवल
d) 4 केवल

Q.3 मालदीव, एक द्वीप देश है

a) कोरल द्वीप
b) ज्वालामुखीय द्वीप
c) कृत्रिम द्वीप
d) महाद्वीपीय द्वीप

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-49

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-49

निर्देशः नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1 एवं 2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते है। निष्कर्षो को पढ़ते हुए यह निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्य से उतर हो उत्तर

(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है
(c) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है

1. कथन: कुछ कुत्ते चमगादड़ है। कुछ चमगादड़ बिल्लिया है।

निष्कर्षः 1. कुछ कुत्ते बिल्लियाँ है
2. कुछ बिल्लियाँ कुत्ते है।

2. कथन: सारे कवि बकरी है। कुछ बकरी पेड़ है

निष्कर्षः 1. कुछ कवि पेड़ है
2. कुछ पेड़ बकरी है

3. कथन: सारे ट्रक जहाज है कुछ स्कूटर जहाज है

निष्कर्षः 1. सारे ट्रक स्कूटर है
2. कुछ स्कूटर जहाज है

4. कथन: सारी इमारते चाक है। कोई चाक टाफी नही है

निष्कर्षः 1. कोई इमारत टाफी नहीं है
2. सारी चाक इमारत है।

5. कथन: कुछ चिड़िया तोते है। सारे तोते सेब है।

निष्कर्षः 1. सारे सेब तोते है।
2. कुछ चिड़िया सेब है।

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा विधि Paper-2- 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

(Law) विधि(Paper-2)


Exam Name: UPSC IAS Mains LAW ( विधि ) (Paper-2)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड A

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिये | विविध प्रावधानों व न्यायिक निर्णयों की सहायता से अपने उत्तर का समर्थन कीजिये :

(a) ''विधि इस बात को मान्यता प्रदान करती है कि 'भूल' का सद्भभावकपूर्णक होना आवश्यक है '' इस पृष्टभूमि में दंड संहिता के सामान्य अपवादों के अधीन 'भूल ' प्रतिरक्षा को समझाइये |
(b) सभी लूटों में या तो चोरी होती है या उद्यापन | व्याख्या कीजिए |
(c) '' सिविल अधिकार सरंक्षण अधिनियम, 1955 का उदेशय अस्पृश्यता का अंत करना है | '' विवेचना कीजिये |
(d) '' कहा जाता है कि अपकृत्य की विधि का विकास ' जहां अधिकार है , वहां उपचार भी है ' के सूत्र से हुआ है | '' इस कथन पर चर्चा कीजिए |
(e) अपकृत्य के दाइत्व के बचाव के लिए ' आवश्यकता ' को स्पस्ट कीजिए और इसके साथ आवश्यकता के वर्गों का भी उल्लेख कीजिए |

प्रश्न 2.

(a) '' भारतीय दंड सहिंता में धरा 34 उन मामलो को सिमटने की लिए की गई है जिनमे आपराधिक कार्य में प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा लिए गए भाग का परिशुद्धतापूर्वक प्रभेद करना अत्यंत कठिन होता है | ''
इस धारा के तर्काधार का परीक्षण करते हुए विनिर्णीत वादों की सहायता से उत्तर का समर्थन कीजिए |
(b) दण्ड विधि (संशोधन) अधिनियम, 2013 के माध्यम से किसी स्त्री की लज्जा-भंग करने के उन विभिन्न प्रकारो पर चर्चा कीजिए, जिनको भारतीय दण्ड सहिंता में दण्डनीय बनाया गया है |
(c) कम अपकृत्य की विधि के अधीन युक्तियुक्त सावधानी बरतने पर भी कोई व्यक्ति उपेक्षा के अपकृतय के लिए जिम्मेदार होता है ? चर्चा कीजिए |

प्रश्न 3.

(a) '' आपराधिक मानव- वध और हत्या के बिच अत्यंत सूक्षम किन्तु बारीक़ और दुर्बोध विभेद है | यह अंतर अनुवति मृत्यु की संभाविता की केवल विभिन्न कोटियों में निहित है | '' इस कथन पर चर्चा कीजिए और निर्णीत मामलो का उल्लेख कीजिए |
(b) कब मालिक अपने सेवक के द्वारा किये गए अपकृत्यों के लिए उत्तरदायी नहीं होता है ? व्याख्या कीजिए |
(c) मानहानि के अपकृत्य की प्रतिरक्षाओं का उल्लेख कीजिए तथा इस पर भी चर्चा कीजिए की क्या भारतीय दण्ड सहिंता, 1860 के अधीन मानहानि के अपराध के अपवादों को प्रतिवादी के द्वारा अतिरिक्त अधरों के रूप में माँगा जा सकता है |

प्रश्न 4.

(a) '' उपभोक्ता सरंक्षण परिषदें भी उपभोक्ताओ के सरंक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है | '' इस कथन का परीक्षण कीजिए तथा केंद्रीय, राजकीय व् जिला उपभोक्ता सरंक्षण परिषदों के उद्देश्य, गठन तथा प्रकार्यो को विस्तारपूर्वक स्पस्ट कीजिए |
(b) '' आपराधिक प्रयत्न गठित करने के लिए करीत कार्यो का आशयित परिणामो के सत्रिकट होना आवश्यक होता है | '' निर्णीत वाद-विधि की सहायता से सम्प्रेक्षण को समझाइए |
(c) ' दायित्व नहि' की संकल्पना को समझाते हुए उन भारतीय अधिनियम का उल्लेख कीजिए, जिनमे इस संकल्पना को समाहित किया गया है |

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 06 February 2018

Q.1 नीचे दिए गए कमान में से कौन सी बी एस (BS) मानकों के बारे में सही है?

i) भारत मंच उत्सर्जन मानकों को भारत के द्वारा प्रचालित उत्सर्जन मानकों को मोटर वाहनों सहित आंतरिक दहन इंजन उपकरणों से वायु प्रदूषण के उत्पादन को विनियमित करने के लिए कहा गया है।
ii) मानकों और कार्यान्वयन के लिए समय-समय पर पर्यावरण और वन मंत्रालय और जलवायु परिवर्तन के तहत केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा निर्धारित किया जाता है।

a) केवल i
b) केवल ii
c) i और ii दोनों
d) न तो i और न ही ii

Q.2 एशियाई विकास बैंक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

1. यह दूसरी विश्व युद्ध के तुरंत बाद बनाई गई थी
2. यह मुख्यालय मनीला में स्थित है
3. एडीबी यूएनएसकेएपी का सदस्य मानते हैं केवल

a) 1,2 केवल
b) 2,3 केवल
c) 2 केवल
d) उपरोक्त सभी

Q.3 भारत में राष्ट्रीय आय की गणना करने में निम्न में से कौन सी समस्या सत्य है ?

a) तहत - रोजगार
b) मुद्रास्फीति
c) गैर-मौसमी खपत
d) कम बचत

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-48

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-48

1. प्रत्येक व्यक्ति ए.टी.एम को पसंद करता है लेकिन कोई यह नही जानता कि यह कैसे कार्य करता है उसका प्रमुख कारण है

(a) बैंक स्वय ही अपने ग्राहको को पकड़ कर रखे है
(b) ए.टी.एम मे जाली मुद्रा काफी ज्यादा निकलती है
(c) लाइन मे खड़े होने की समस्या
(d) अशिक्षा

2. एक प्रमुख उत्पादन कंपनी के अधिकरी को सुनने की क्षमता का कार्य पर पड़ने वाले प्रभाव पर सर्वेक्षण करना था अब वह ज्यादा तत्पर होकर सुनने लगा इसका कारण है

(a) उसका 80ः कार्य या तो लोगो के सुनने या लोगो द्वारा उसका सुनने पर निर्भर है
(b) विवादो से बचने के लिए सुनना प्रमुख माध्यम है
(c) सुनने से व्यक्तित्व बनता है
(d) वह एक अच्छा श्रोता नहीं है

3. तुम किसी विभाग के अध्यक्ष हो तुम्हे पता चलता है कि तुम्हारे विभाग के अधीनस्थ अच्छे श्रोता नहीं है उन्हे अच्छे श्रोता बनाने के लिए तुम क्या करोगे

(a) अच्छे श्रोता के लिए तुम क्या करोगे
(b) एक ऐसा वातावरण बनाओगे जिससे अच्छे श्रोता के गुण उभरे
(c) उनको पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करोगे
(d) a एवं b दोनो

निर्देशः नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन है जिसके साथ दो (1 एवं 2) निष्कर्ष भी दिए गए है। आपको उन दो कथनों को सत्य मानकर चलना है यद्यपि के वे सामान्य ज्ञात जानकारी के इतर हो सकते हैै। निष्कर्षो को पढ़ते हुए यह निर्धारित कीजिए कि कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथन का तर्कतः पालन करता है चाहे वह सामान्य ज्ञात तथ्य से उतर हो उत्तर

(a) यदि केवल निष्कर्ष 1 तर्कतः सही है
(b) यदि केवल 2 तर्कतः सही है
(c) न तो 1 सही है न तो 2
(d) यदि दोनो सही है

4. कथन: सारे फूल पत्तियाँ चिड़ियाँ है कुछ पत्तियाँ चिड़िया है।
निष्कर्षः 1. कुछ चिड़िया फूल है।
2. कुछ पत्तिया फूल है।

5. कथन: सारी खिड़किया दरवाजे है कोई दरवाजा दीवार नही है
निष्कर्षः 1. कुछ खिड़किया दीवारे है।
2. कोई दीवार दरवाजा नही है।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Anthropology) नृविज्ञान (Paper-1) 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

 (Anthropology) मनुष्य जाति का विज्ञान (नृविज्ञान) (Paper-1)


Exam Name: UPSC IAS Mains (Anthropology) मनुष्य जाति का विज्ञान (Paper-1)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड - A

प्रश्न 1. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो:

a. उभयपक्षीय और द्विपक्षीय वंशानुक्रम।
b. धर्म और जादू-टोने के बीच अंतर।
c. संरचनात्मक-प्रकार्यवाद के मूल सिंद्धात।
d. अवाचिक संप्रेपण।
e. प्रश्नावली।

प्रश्न 2.

a. निर्विज्ञान में संस्कृति की संकल्पना के विकास की विवेचना कीजिये।
b. बन्धुतावाची शब्दावली के निर्धारकों पर प्रकाश डालिये।
c. भारत के जनजातीय समाजो में अधिमान्य विवाह के विभिन रूपों की उपयुक्त उदाहरणों सहित विवेचना कीजिए।

प्रश्न 3.

a. जनजातीय समाजो में धर्म के विभिन्न परम्परागत रूपों की विवेचना कीजिये।
b. बैंड के विशष्ट लक्षणों का उपयुक्त उदाहरणों सहित उल्लेख कीजिये।
c. विनिभय प्रणाली के विभिन्न रूपों की उचित उदाहरणों की सहायता से व्याख्या कीजिये।

प्रश्न 4.

a. रूत बेनेडिक्ट के संस्कृति-प्रतिरूपो की विवेचना कीजिए।
b. नृवैज्ञानिक क्षेत्र-कार्य विधियों के मूल अभिलक्षणो पर प्रकाश डालिये।
c. नव-विकासवाद (नियो-इवोल्युशनिजम) के स्टीवार्डियन मत की समीक्षात्मक जाँच कीजिये।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 05 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 05 February 2018

1. निम्नलिखित में से कौन सी सेबी द्वारा निपटाए गए शिकायतों में से नहीं हैं:

a) आरबीआई (RBI), आईआरडीए (IRDA), पीएफईडीए (PFEDA), सीसीआई (CCI), एफएमसी (FMC) आदि जैसे नियामक निकायों के दायरे में आ रही शिकायतों के बारे में
b) पेंशन फंड के बारे में शिकायतें
c) जिंसों के बारे में शिकायतें
d) उपरोक्त सभी
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं नहीं है?

a) किसान क्रेडिट कार्ड योजना
b) एसएचजी बैंक लिंकेज कार्यक्रम
c) राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना
d) कर्मचारी रेफरल योजना

3. प्रशांत महासागर के बारे में तथ्यों को ध्यान में रखते हुए, किन क्षेत्रों में कोई सबडक्शन क्षेत्र नहीं है I

a) अंटार्कटिक और ऑस्ट्रेलियाई तट
b) अफ्रीकी तट
c) अटलांटिक और अंटार्कटिक तट
d) अटलांटिक और ऑस्ट्रेलियाई तट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-33

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-33

1. मेंटल हेल्थकेयर बिल-2016 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i) इस बिल में आत्महत्या के प्रयास को अपराध की श्रेणी से हटाने का प्रावधान किया है।
(ii) महिलायों को सामुदायिक आधार पर ही विशेष उपचार का प्रावधान किया है
(iii) बिल के मुताबिक, मानसिक रोग से पीड़ित बच्चे को उसकी माँ से तब तक अलग नहीं किया जाएगा, जब तक बहुत जरुरी ना हो।

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन से देशों में भारत शुद्ध विद्युत निर्यात करता है ?

(a) नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार
(b) नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान
(c) नेपाल, बांग्लादेश, चीन
(d) चीन, जापान, बांग्लादेश,

3. नाटो के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i) नार्थ एटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन (नाटो) एक सैन्य गठबंधन है, इसकी स्थापना 4 अप्रैल 1949 को उत्तर अटलांटिक  संधि पर हस्ताक्षर के साथ हुई थी।
(ii) नाटो का मुख्यालय ब्रुसेल्स में है।
(iii) लार्ड इश्मे पहले नाटो महासचिव बने थे।

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

4. 101 एकीकृत कोल्ड चेन परियोजनाओं के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

(i) कोल्ड चेन का मूल्य संवर्धन अवसंरचना योजना में उघमियों को 20 करोड़ तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
(ii) इस योजना से संबंधित राज्यों में न केवल खाद्य प्रसंस्करण अवसंरचना के विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि किसानों को भी उनके उत्पाद की बेहतर कीमत उपलब्ध होगी।
(iii) इस परियोजना से 2.76 लाख मीट्रिक टन कोल्ड स्टोरेज  ध्नियंत्रण वायुमंडल / फ्रोजन भंडारों की अतिरिक्त क्षमता, 115 मीट्रिक टन प्रति घंटे की व्यक्तिगत त्वरित फ्रीजिंग क्षमता, 56 लाख लीटर प्रति बैच ब्लास्ट फ्रीजिंग और 629 रेफ्रिजरेटेड  इंसुलेटेड वाहनों की क्षमता उपलब्ध होगी।

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

5. रविचंद्रन अश्विन को इनमें से कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

(a) क्रिकेटर आफ द ईयर
(c) अर्जुन पुरस्कार
(b) सर गारफिल्ड सोबर्स ट्राफी
(d) द्रोणाचार्य पुरस्कार

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा (Anthropology) नृविज्ञान(Paper-2) 2017

UPSC CIVIL SEVA AYOG


संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC IAS Mains Exam 2017

 (Anthropology) मनुष्य जाति का विज्ञान नृविज्ञान (Paper-2)


Exam Name: UPSC IAS Mains (Anthropology) मनुष्य जाति का विज्ञान (Paper-2)

Marks: 250

Time Allowed: 3 Hours

खण्ड - A

प्रश्न 1. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए, जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में हो:

a. दक्षिण भारत की नवपाषाण संस्कृतियाँ।
b. भारत में आस्ट्रो-एशियाई भाषीयी समूह।
c. वर्णाश्रम एवं ऋण की संकल्पना।
d. नृजाति-पुरातत्व विज्ञानं (इथनो-आरकियोलोजी)
e. प्रकृति-मानव-आत्मा सम्मिश्र।

प्रश्न 2.

a. भारतीय समाज को समझने में निर्मल कुमार बोस के योगदान की विवेचना कीजिए।
b. डेक्कन की तारंपाषण (चालकोलिथिक) संस्कृतियो के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिये।
c. अनुसूचित जातियों के संवैधानिक सुरक्षणों की समालोचनात्मक विवेचना कीजिए।

प्रश्न 3.

a. जजमानी प्रथा पर बाजार-अर्थव्यवस्था के प्रभाव की विवेचना कीजिये।
b. रामपिथेकस के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिए।
c. भारत में मुसलमानो की सामाजिक,राजनैतिक एवं आर्थिक स्थिति की विवेचना कीजिये।

प्रश्न 4.

a. भारतीय समाज के आर्थिक एवं सांस्कृतिक रूपांतरणों को बौद्ध धर्म ने किस प्रकार प्रभावित किया, व्यख्या कीजिये।
b. हड्पन्न सभ्यता के व्यापर एवं धर्म के विभिन्न पक्षों का वर्णन कीजिये।
c. सामाजिक परिवर्तन में मीडिया के प्रभावों की एक साधन के रूप में विवेचना कीजिए।

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 04 February 2018

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के संबंध में सही है / है?

1. 2020 तक पाँच साल के बच्चे की मृत्यु दर में कमी लाना।
2. मातृ मृत्यु दर वर्तमान स्तर से 2020 तक 100 हो गई है
3. शिशु मृत्यु दर 2020 तक 28 हो जाएगी।

a) 1,2 केवल
b) 2,3 केवल
c) 2 केवल
d) 1,3 केवल

Q.2 निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय उद्यान एक अस्थायी जैव विविधता का समर्थन करने वाले फ्लोटिंग वनस्पति के लिए जाना जाता है?

a) भितरकणिका राष्ट्रीय उद्यान
b) केइबुल लामाजो राष्ट्रीय उद्यान
c) केओलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान
d) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान

Q.3 निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल के संबंध में सही है?

1. ये सभी देश पूर्व में ब्रिटिश साम्राज्य की उपनिवेश थे।
2. इन देशों के पास ब्रिटेन का समर्थन करने के लिए एक कानूनी दायित्व है, जब यह बाहरी युद्ध का सामना कर रहा है।
3. नेपाल राष्ट्रों के राष्ट्रमंडल का हिस्सा है।

a) 1,2
b) 2,3
c) 1,3
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-47

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-47

1. एक अधिकारी को एक महत्वपूर्ण कार्य को दिया जाता है उसे चाहिए कि

(a) उस कार्य को टीम कार्य पद्वति से करे
(b) अपनी योजना को क्रमानुसार बढ़ाए
(c) अपने पद का प्रयोग उस उद्देश्य को प्राप्त करने में लगाए
(d) अपने अधीनस्था पर दबाव बनाए

2. तुम एक टीम के नेतृत्वकर्ता हो। टीम के सामने हो जाती है तुम्हारी टीम का एक सदस्य उस गलती के बारे मंे तुम्हे रुखे तरीके से बताता है तुम कैसे प्रतिक्रिया व्यक्त करोगे

(a) तुम क्रोधित होगे और उसे डाटोंगे
(b) तुम गलती समझ कर उसे सुधारोगे
(c) तुम उसका मजाक उड़ाओगे
(d) तुम इसे महत्व नही दोगे और विषय बदल दोगे

3. तुमने, अपने पूरे जीवनकाल में किसी के साथ मिलकर कार्य नहीं किया लेकिन जब तुम्हे ऐसा करना पड़ेगा तो तुम क्या करोगे

(a) उसी के साथ कार्य करोगे जो तुम्हारी तरह का होगा
(b) तुम अपने कार्य के स्वाभाव को बिना पूछंे नहीं बतालोगे
(c) खुशनुमा माहौल बनाकर सहयोगी को खुश रखोगे
(d) अपने सहयोगी के साथ औपचारिक संबंध रखोगे

4. कुछ व्यक्ति कभी एक तो कभी दूसरी बातों की आलोचना करते हैैै। निम्न मंे से किस गुण से उन्हे संतुष्ट किया जा सकता जा सकता है

(a) शैक्षिक स्तर
(b) अनुभव
(c) आयु
(d) व्यक्तित्व

5. एक व्यक्ति एक मनोचिकित्सक के पास गया उसकी समस्या यह थी कि कोई बात कहते समय उसे शब्द याद नही आते थे । इसका संभावित कारण हो सकता है

(a) वह मानसिक रूप से मृत हो
(b) याददाश्त में कमी
(c) वह अपना 30 से 40% कार्य मैसेज एवं ई मेल से करता हो
(d) वह बहुत वाचाल न हो

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 03 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 03 February 2018

Q.1 ई-वे (e-WAY) बिल के बारे में निम्न कथनों में से कौन सा /  सत्य है?

(i) यह राज्य और अंतरराज्यीय भीतर माल की आवाजाही पर कर चोरी को ट्रैक करना है।
(ii) 1 फरवरी, 2018 को रोल आउट सेट किया गया।
(iii) उद्देश्य- एक राष्ट्र, एक ई-वे (e-WAY) बिल

a) केवल I
b) केवल I, II
c) केवल II
d) उपरोक्त सभी

Q.2 विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम 2010 के अधीन है :-

a) वित्त मंत्रालय
b) विदेश मामलों के मंत्रालय
c) गृह मामलों के मंत्रालय
d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3 निम्नलिखित में से कौन से फ्लोटिंग ट्रीटमेंट वेटलैंड के एजेंटों को साफ कर रहे हैं?

a) बुलबुश
b) तुलसी
c) अश्वगंधा
d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-32

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-32

1. अनु. 21 के अंतर्गत किसी व्यक्ति को उसकी स्वतंत्रता से वंचित करने के लिए आवश्यक शर्तं हैं।

(i) विधि विधिमान्य होनी चाहिए।
(ii) विधि को प्रक्रिया विहित करनी चाहिए।
(iii) प्रक्रिया न्यायपूर्ण, ऋजु और युक्तियुक्त होनी चाहिए।
(iv) यह आवश्यक नहीं है कि विधि को अनु. 14 व 19 की अपेक्षाओं को भी पूरा करना चाहिए।

(a) (i),(ii) और (iii)
(b) (ii),(iii) और (iv)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i),(ii),(iii) और (iv)

2. भारत में संसदीय समितियों की स्थापना निम्नांकित में से किस अनु. के अंतर्गत की जाती है?

(a) अनु. 119
(b) अनु. 120
(c) अनु. 118
(d) अनु. 146

3. किसी राज्य लोक सेवा आयोग के व्यय भारित होंगे-

(a) राज्य के बजट पर ।
(b) राज्य के लोक लेखा पर ।
(c) राज्य की संचित निधि पर ।
(d) भारत की संचित निधि पर ।

4. निम्नलिखित में से भारत के राष्ट्रपति बनने का सही क्रम चुनिए।

(a) एस राधाकृष्णनन, राजेन्द्र प्रसाद जाकिर हुसैन, वी वी गिरि
(b) राजेन्द्र प्रसाद एस राधाकृष्णनन, वी वी गिरि जाकिर हुसैन
(c) राजेन्द्र प्रसाद एस राधाकृष्णनन, जाकिर हुसैन वी वी गिरि
(d) राजेन्द्र प्रसाद जाकिर हुसैन एस राधाकृष्णनन, वी वी गिरि

5. भारत के संविधान को उद्देशिका में निम्नलिखित में कौन सा शब्द नही हैं।

1. समाजवादी
2. धर्मनिरपेक्ष
3. अखण्डता
4. गणराज्य

(a) 1, 2, 3
(b) 2, 3, और 4
(c) 1, 2, और 4
(d) 3 और 4

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1

UPSC CIVIL SEVA AYOG



संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा

(Download) UPSC सिविल सेवा - मुख्य परीक्षा 2016 सामान्य अध्ययन (GS) Paper-1



Exam Name: UPSC IAS Mains General Studies (Paper-1)

Year: 2016

Exam Date: 05-12-2016

1. प्रारंभिक बौद्ध स्तूप-कला, लोक वण्र्य-विषयों एवं कथानकों को चित्रित करते हुए बौद्ध आदर्शों की सफलतापूर्वक व्याख्या करती है। विशदीकरण कीजिए।

2. विजयनगर नरेश कृष्णदेव राय न केवल स्वयं एक कुशल विद्वान थे अपितु विद्या एवं साहित्य के महान संरक्षक भी थ। विवेचना कीजिए।

3. यह स्पष्ट कीजिए की 1857 का विप्लव किस प्रकार औपनिवेशिक भारत के प्रति ब्रिटिश नीतियों के विकासक्म में एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक मोड़ है।

4. स्वतंत्रता संग्राम में, विशेष तौर पर गांधीवादी चरण के दौरान महिलाओं की भूमिका का विवेचन कीजिए।

5. स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में सुभाषचंद्र बोस एवं महात्मा गांधी के मध्य दृष्टिकोण की भिन्नताओं पर प्रकाश डालिए।

6. क्या भाषाई राज्यों के गठन ने भारतीय एकता के उद्देश्य को मजबूती प्रदान की है?

7. पश्चिमी अफ्रीका में उपनिवेश-विरोधी संघर्षों को पाश्चात्य-शिक्षित अफ्रीकियों में नव संभ्रांत वर्ग के द्वारा नेतृत्व प्रदान किया गया था। परीक्षण कीजिए।

8. वैश्वीकरण ने भारत में सांस्कृतिक विविधता के आंतरक (कोर) को किस सीमा तक प्रभावित किया है? स्पष्ट कीजिए।

9. ‘‘गरीबी उन्मूलन की एक अनिवार्य शर्त गरीबों को वंचितता के प्रक्रम से विमुक्त कर देना है।’’ उपयुक्त उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इस कथन को पुष्ट कीजिए।

10. क्या कारण है कि भारत में जनजातियों को ‘अनुसूचित जनजातियाँ’’ कहा जाता है? भारत के संविधान में प्रतिस्थापित उनके उत्थापन के लिए प्रमुख प्रावधानों को सूचित सूचित कीजिए।

11. भारत में नगरीय जीवन की गुणता की संक्षिप्त पृष्टभूमि के साथ, ‘स्मार्ट नगर कार्यक्रम’ के उद्देश्य और रणनीति बताइए।

12. प्रादेशिकता का क्या आधार है? क्या ऐसा प्रादेशिक स्तर पर विकास के लाभों के असमाान वितरण से हुआ, जिसने को बढ़ावा दिया? अपने उत्तर को पुष्ट कीजिए।

13. वायु संहति की संकल्पना की विवेचना कीजिए तथा विस्तृत क्षेत्री जलवायवी परिवर्तनों में उसकी भूमिका को स्पष्ट कीजिए।

14. ‘‘हिमालय भूस्खलनों के प्रति अत्यधिक प्रवण है।’’ कारणों की विवेचना कीजिए तथा अल्पीकरण के उपयुक्त उपाय सुझाइए।

15. भूमि एवं जल संसाधनों की प्रबंधन मानव विपतियों को प्रबल रूप में कर कर देगा। स्पष्ट कीजिए।

16. वर्तमान में दक्षिणी चीन सागर का भू-राजनीतिक महत्व बहुत बढ़ गया है। टिप्पणी कीजिए।

17. भारत में प्रमुख नगर बाढ़ दशाओं से अधिक असुरक्षित होते जा रहे हैं। विवेचना कीजिए।

18. सिन्धु जल संधि का एक विवरण प्रस्तुत कीजिए तथा बदलते हुए द्विपक्षिय संबंधों के संदर्भ में उसके पारिस्थिति, आर्थिक एवं राजनीतिक निहितार्था का परीक्षण कीजिए।

19. भारत में अंतर्देशीय जल परिवहन की समस्याओं एवं संभावनाओं को गिनाइए।

20. भारत में सुख-प्रवण एवं अर्द्धशुष्क प्रदेशों में लघु जलसंभर विकास परियोजनाएं किस प्रकार जल संरक्षण में सहायक हैं

Click Here to Download PDF

NEW! UPSC, IAS परीक्षा संपूर्ण अध्ययन सामग्री (प्रारंभिक, मुख्य, साक्षात्कार COMBO) - Hindi Medium

DOWNLOAD UPSC मुख्य परीक्षा Main Exam GS सामान्य अध्ययन प्रश्न-पत्र PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS 10 Year PAPERS PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

UPSC सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री

UPSC GS PRE Cum MAINS (HINDI Combo) Study Kit

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-46

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) सीसैट CSAT (Hindi) Set-46

लेखांशः प्रश्नों के लिए निर्देष नीचे दिए गए लेखांश को पढ़े तथा उसके बाद प्रश्नों के उत्तर दे। आपके उत्तर लेंखांश पर ही आधारित होना चाहिए।

आपदा किसी भी देश में आ सकती है। यहाँ तक कि एक सर्वाधिक विकसित देश पर भी। यह सच है कि पहले से तैयारी आपदा के दुष्परिणामों को कम कर सकती है। फिर भी आप नहीं जानते कि आपदा कितनी भंयकर होगी। न ही हम यह जानते है कि आखिर आपदा किसी स्थल विशेष पर ही क्यों आयी। ईश्वर की विद्यमानजापर प्रश्न का कोई औचित्य ही नही है। जैसा कि जाॅब कि समय से चला आ रहा है। लेकिन कुछ ऐसी चीजें है जिनके प्रति मनुष्य सतर्क हो सकता है। हमारे साथ होने वाली अनेक त्रासदियों का कारण हमारे कर्म है। विकास की चाह में हम यह भूल जाते है कि चीजें नियंत्रण से बाहर हो सकती है। वास्तव में, विकास की शक्ति हमे हमारी सीमाओं के प्रति अंधा कर देती है। प्रकृति को वश में करते हुए अपने आप पर गर्व महसूस करते हुए हम महल बनाते है। यह प्रकृति का प्रकोप ही है जो समय-समय पर हमे याद दिलाता है। कि ये महल तो बस रेत के ही है।
नाभकीय शक्ति एक ऐसा ही जोखिम है। हम चाहे जितना इसे एक शांतिपूर्ण साधन के रूप में प्रस्तुत करे, लेकिन यह बार-बार हमें यह याद दिलाती है कि इसकी उत्पति विश्व की सबसे भयंकर त्रासदियों में से एक से हुई थी। हिरोशिमा का दानव दफन नहीं हुआ और फुकुशिमा पर मंडराता रहा। यदि ऐसा जापान जैस विससित देश में हो सकता है। तो उससे कम विकसित देंशों को तो इस हितकारी लगने वाली तकनीक को स्वीकार करने से पूर्व दो या तीन नहीं बल्कि चार बार सोचना चाहिए। इससे सुरक्षा के तरीके जटिल है और परियोजना के पूर्ण रूप में चालू होने से पूर्व इनको विकसित करना चाहिए। चाहे यह थ्री माइल द्वीप हो, चेर्नेबिल हो या फुकुशिमा। ऐसा बहुत कुछ है जिसे विकासशील देशो को नाभकीय सौदो पर विवेकहीन तरीके से हस्ताक्षर करने से पहले सीखना होगा। वैकल्पिक रूप से यह प्रश्न उठाना कि ‘विकास का अर्थ क्या है’ बुरा विचार नहीं है। क्या यह कुछ वैसा की सम्पूर्ण है। जैसे प्रति व्यक्ति बिजली (पावर) की खपत’, यह फिर कोई और आयाम भी है। जिसे हम अपने सिमित दृष्टिकोण के कारण खोज पाने में असफल रहे है। समय आ गया है कि हम अपनी उर्जा को आध्यात्मिक खोजों की ओर भी केन्द्रित करें। भौतिक विज्ञान पढ़ना अच्छा है। किन्तु तत्वमीमांसा पढ़ने में भी कुछ गलत नहीं है।

1. मनुष्य को सतर्क रहना चाहिए

(a) प्रकृति के क्रोध के प्रति
(b) आपदा के प्रति
(c) अपने स्वयं के कर्मो के प्रति
(d) नाभिकिय आपदा के प्रति

2. आज के समय में न्यूक्लियर शक्ति को हितकारी तकनीक क्यों माना गया है।।

(a) क्योंकि यह मानव अथवा प्रकृति के लिए कोई खतरा उत्पन्न नहीं करती।
(b) क्योंकि किसी प्राकृतिक आपदा के समय यह हानिकारक सिद्ध हो सकता है।
(c) क्योंकि यह किसी अन्य प्रकार की उर्जा से सस्ती है।
(d) क्योंकि यह विकासशील देशों में हिरोशिमा या फुकुशिमा जैस विध्वंश का कारण बन सकती है।

3. भौतिक विज्ञान पढ़ना अच्छा है। किन्तु तत्वमीमांसा पढ़ने में भी कुछ गलत नहीं है। का यहाँ अर्थ है

(a) मानव को चाहिए कि वह प्रकृति की कीमत पर विकास की अंधाधुध होड़ पर विचार करे।
(b) मानव को प्रकृति को वश में करने का प्रयास छोड़ना चाहिए।
(c) प्रकृति मानव से उपर है।
(d) मानव प्रकृति से उपर है।

4. विकासशील देशों को नाभकिय सौदा पर हस्ताक्षर करने से पहले दो बार सोचना चाहिए क्योकि

(1) यह विश्व में सर्वाधिक विनाशकारी विश्वास का कारण बन सकता है।
(2) यह विश्व को तृतिय विश्व युद्ध के कगार पर खड़ा कर सकता है।
(3) थ्री माइल द्वीप, चेरनोबिल अथवा फुकुशिमा सभी मानव निर्मित आपदा थे न कि प्रकृति का प्रकोप।
(4) यह विकास के लिए आवश्यक नहीं है।

(a) केवल ;1 तथा ;2
(b) केवल ;2 तथा ;3
(c) केवल ;1 ;2 तथा ;3
(d) 1 ;2 ;3 तथा ;4

5. इस गद्यांश से क्या संदेश मिलता है।

(a) विश्व के सर्वाधिक विकसित देश भी प्रकृतिक आपदा को नहीं रोक सकते।
(b) विकास की अंधी दौड़ में मानव को प्रकृति के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
(c) पहले से की गई तैयारी आपदाआंे को केवल कम कर सकती है। किन्तु इसे घटित होने से नहीं रोक सकती।
(d) मानव को प्रकृति के साथ रहना सीखना चाहीये।

यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री UPSC Hindi Study Materials

Online Coaching for UPSC, IAS PRE Exam

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 02 February 2018

Q.1 निम्न में से कौन सा विश्व शेयर बाजारों पर आधिकारिक तौर पर कारोबार नहीं होने की संभावना है?

a) विदेशी मुद्रा
b) कंपनी के शेयर / शेयर
c) अपमान
d) स्वर्ण

Q.2 एपीएमसी (APMC) के लिए बनाया गया था

a) कृषि क्षेत्र में निजी क्षेत्र के हितों की रक्षा करना
b) किसानों के हितों की रक्षा करें
c) हरी खाद के उत्थान उपयोग के लिए बेहतर सुझाव देने के उपाय
d) कृषि उत्पादन के खरीदारों के हित की रक्षा करना

Q.3 पीएमजेजेबीवाई (PMJJBY) से संबंधित है

a) जीवन बीमा कवर
b) स्वास्थ्य बीमा कवर
c) मातृत्व लाभ
d) बाल शिक्षा बुनियादी ढांचे

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Pages

Subscribe to RSS - user7's blog