user7's blog

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 4 May 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 4 May 2018

Q1. पेट्रोलियम और सुरक्षा संगठन (पीईएसओ) के बारे में निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार करें।

1. यह एक वैधानिक निकाय है
2. यह पेट्रोलियम मंत्रालय के अधीन आता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Q2. प्रधान मंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के बारे में निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार करें।

1. यह उद्देश्य सस्ती / भरोसेमंद तृतीयक स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता में क्षेत्रीय असंतुलन को सही कर रहा है।
2. इस योजना में बीपीएल परिवारों के तहत 5 लाख रुपये तक मुफ्त उपचार मिलता है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Q3. तंबाकू नियंत्रण पर फ्रेमवर्क कन्वेंशन के बारे में निम्नलिखित वक्तव्य पर विचार करें।

1. यह डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुपालन में पहली अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य संधि है।
2. एफसीटीसी (FCTC) का उद्देश्य राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर तंबाकू नियंत्रण के लिए आपूर्ति और मांग में कमी के उपायों के लिए एक ढांचा प्रदान करना है।
3. भारत ने हाल ही में इस सम्मेलन की पुष्टि की है

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 2 और 3
(D) 1, 2 और 3

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा जनजाति उत्तर पूर्व भारत से संबंधित है

(A) टोडा (TODA)
(B) मैनकिडिया (Mankidia)
(C) चकमा (CHAMKA)
(D) सहरिया (SAHARIYA)

Q5. वन प्लस कार्यक्रम के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

(1) यह यूएनईपी (UNEP) और एमओईएफ (MOEF) और सीसी (CC) का संयुक्त कार्यक्रम है।
(2) इसका लक्ष्य आरईडीडी (REDD) की क्षमता को मजबूत करना है

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-64

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-64

1. सुमेलित कीजिए-

         सूची-1 (त्योहार)               सूची-2 (राज्य)

(A) बैसाखी               1. तमिलनाडू
(B) भोगाली बिहू          2. केरल
(C) ओणम                             3. पंजाब
(D) पोंगल                              4. असम

A B C D

(a) 2 4 1 3
(b) 3 1 2 4
(c) 1 3 2 4
(d) 3 4 2 1

2. विवेकानंद रॅक मेमोरियल अवस्थित है-

(a) कन्याकुमारी, तमिलनाडु में
(b) रामेश्वरम, तमिलनाडु में
(c) दक्षिणेश्वर, पश्चिम बंगाल में
(d) अजमेर, राजस्थान में

3. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (व्यक्तित्व)                    सूची-II ( नृत्य शैली)

(A) यामिनी कृष्णमूर्ति        1. कुचिपुड़ि
(B) स्वपन सुंदरी             2. भरतनाट्यम
(C) शंभू महाराज                        3. ओडिसी
(D) प्रोतिमा बेदी            4. कथक

A B C D

(a) 2 1 4 3
(b) 3 1 2 4
(c) 1 2 3 4
(d) 4 2 1 3

4. सुमेलित कीजिए-

सूची-I (व्यक्तित्व)                    सूची-II (लूग्द्य यंत्र)

(A) अली अकबर खान                1. सरोद
(B) अल्ला रख्खा            2. तबला
(C) बालमुरली कृष्ण                  3. कर्नाटक शैली के गायक
(D) बिस्मिल्लाह खान                4. शहनाई

ABCD

(a) 1 2 3 4
(b) 3 1 2 4
(c) 2 3 1 4
(d) 1 4 3 2

5. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

1. भारतीय शास्त्रीय संगीत में, लय का आधार राग होता है तथा माधुर्य का आधार ताल होता है।
2. कर्नाटक संगीत में रागों की तीन श्रेणियां होती हैं।
3. हिन्दुस्तानी संगीत में, गायन, तथा रचनाओं के दस प्रमुख प्रकार या शैलियां होती है।

(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) केवल 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 3 May 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 3 May 2018

Q1. भारत ने हाल ही में नमस्ते शालोम नाम की एक मासिक पत्रिका शुरू की है। यह किस देश के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए जारी किया जाता है?

(A) इजराइल
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) रूस

Q2. कोडेक्स एलीमेंटियस कमीशन (CAC) के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

1. कोडेक्स एलीमेंटियस कमीशन (CAC) एक गैर सरकारी संगठन है जो व्यापार के लिए खाद्य पदार्थ के मानकीकरण के क्षेत्र में काम करता है।
2. कोडेक्स एलीमेंटियस को विश्व व्यापार संगठन द्वारा खाद्य सुरक्षा और उपभोक्ता संरक्षण से संबंधित विवादों के समाधान के लिए अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ बिंदु के रूप में मान्यता प्राप्त है।

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा देश खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) का हिस्सा नहीं है

(A) ओमान
(B) संयुक्त अरब अमीरात
(C) कतर
(D) इराक

Q4. पिग्मी होग के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

1. यह पूरे भारत में व्यापक रूप से पाया जाता है।
2. यह आईयूसीएन (IUCN) सूची में कमजोर श्रेणी में है।

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है :-

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Q5. यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में निम्नलिखित में से कौन सा बायोस्फीयर रिजर्व सूचीबद्ध नहीं है।

(A) मन्नार
(B) नंदा देवी
(C) नोकरेक
(D) मानस

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-63

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-63

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. 19 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत में बड़े पैमाने पर मशीन आधारित उद्योगों की स्थापना एक महत्वपूर्ण घटना थी।
2. प्रथम वस्त्र मिल का प्रारंभ 1863 ई. में बम्बई में कावसजी नानाभाई के द्वारा किया गया था तथा प्रथम जूट मिल 1865 ई. में रिशरा (बंगाल) में खोला गंया।

उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

2. निम्नलिखित में से किस अधिनियम ने गवर्नर जनरल को भारत में व्याप्त विभिन्न नियमों तथा विनियमों का अध्ययन तथा उन्हें कूटबद्ध करने हेतु भारतीय विधि आयोग की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया?

(a) 1813 ई. का चार्टर एक्ट
(b) 1833 ई. का चार्टर एक्ट
(c) 1853 ई. का चार्टर एक्ट
(d) 1858 ई. का भारत सरकार अधिनियम

3. कथन (i) अगस्त 1942 में गांधीजी द्वारा आरंभ किए गए भारत छोड़ो आंदोलन से कम्युनिस्ट पार्टी ने स्वयं को अलग कर लिया था।
कथन (ii) 1941 ई. में सोवियत संघ पर नाजी आक्रमण के साथ ही कम्युनिस्टों ने यह तर्क दिया कि युद्ध के चरित्र में परिवर्तन हो गया है और अब यह साम्रज्यवादी युद्ध से जन युद्ध में बदल गया है ।

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. साइमन आयोग के बहिष्कार का निर्णय कांग्रेस के द्वारा अपने 1927 के बम्बई अधिवेशन में लिया गया।
2. मुस्लिम लोग ने भी साइमन आयोग के बहिष्कार का निर्णय लिया ।

उपरोक्त में से सही कथन है/हैं-

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2

5. 1931 ई. के कराची कांग्रेस अधिवेशन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) इसके अध्यक्ष विट्ठलभाई पटेल थे
(b) कांग्रेस ने द्वितीय गोलमेज सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया
(c) मौलिक अधिकारों का प्रस्ताव पारित हुआ
(d) कांग्रेस की भविष्य की आर्थिक नीति को भी बताया गया

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 2 May 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 2 May 2018

Q1. 'लेस्बोन' के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

1. यह इबेरियन प्रायद्वीप पर स्थित है
2. यह बिस्के की खाड़ी के साथ सीमा बनाता है

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में से कौन सा वन क्षेत्र नहीं है

(A) अंडमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) दिल्ली
(D) उपरोक्त सभी में वन क्षेत्र है

Q3. देश के भौगोलिक क्षेत्र के कुल कितने प्रतिशत में वन तथा वृक्ष है ?

(A) 1/4 वां
(B) 1/3
(C) 2/5 वां
(D) इनमें से कोई नहीं

Q4. भरतमाला परियोजना के तहत किस प्रकार की सड़कों को शामिल नहीं किया गया है?

1. आर्थिक गलियारे
2. अंतरराष्ट्रीय  सीमा से सटी सड़के
3. तटीय बंदरगाह से सटी सड़के
4. ग्रामीण सड़क

नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:

(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 4

Q5. आईएनएस (INS) चेन्नई हाल ही में खबरों में क्यों था ?

(A) विघ्वंसक
(B) पनडुब्बी
(C) लड़ाई का जहाज़
(D) कार्वेट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-62

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-62

1. व्यापार चक्र डेटिंग समिति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) समृद्धिः यह व्यापार चक्र की सबसे प्रभावशाली तरंग के रूप में होती है जिसके अन्तर्गत कुल रोजगार, कुल आय, कुल उत्पादन और कुल मांग सबसे ऊँचे स्तर पर होती है।
(ii) मंदीः मंदी के अन्तर्गत हमारे सभी आर्थिक क्रिया-कलाप कमजोर पर जाते है। हमारे उत्पादन और कीमत स्तर, आय और रोजगार तथा मांग बिल्कुल निचले स्तर पर होते हैं।
(iii) पुनरुत्थानः जब अर्थव्यवस्था पर मंदी हावी रहती है तो विस्तारवादी शक्तियॉं, अर्थव्यवस्था के निचले स्तर से आरंभिक शक्तियों के रूप में अपना कार्य शुरू करती हैं?

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

2. गिलगिट बाल्टिस्तान की पड़ोसी सीमाएं निम्नलिखित में से कौन सी है ?

(a) उत्तर में चीन, पश्चिम में अफगानिस्तान, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान और दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(b) उत्तर में अफगानिस्तान, पश्चिम में चीन, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान और दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(c) उत्तर में तजाकिस्तान, पश्चिम में चीन, उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान और दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(d) उत्तर में कश्मीर, पश्चिम में तजाकिस्तान, उत्तर-पश्चिम में चीन और दक्षिण-पूर्व में अफगानिस्तान सीमाओं की सीमा है।

3. न्युट्रीनो आब्जर्वेटरी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

(i) इस परियोजना के तहत न्युट्रीनो का अध्ययन किया जाएगा।
(ii) इस परियोजना के तहत बिहार के सारण जिले की पश्चिमी पहाड़ियों में भूमिगत प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा।
(iii) न्युट्रीनो एक मूलभूत कण है, जो लेप्टर परिवार से संबंधित हैं।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(a) i एवं iii
(a) ii एवं iii
(a) उपरोक्त सभी

4. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर  ध्यान दें-

i. इस नीति का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर अल्पसेवित और उपेक्षित लोगों को सुनिश्चित स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है।
ii. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में प्रति 1000 की आबादी के लिए अस्पतालों में एक नहीं बल्कि 2 बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
iii. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में आयुष प्रणाली के त्रि-आयामी एकीकरण की परिकल्पना की गई है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

5. भारतीय महिला बैंक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सत्य है ?

(a) भारतीय महिला बैंक लिमिटेड महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के स्वर्णिम सपने के साथ खोला गया भारत में बैंकिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला बैंक है।
(b) इस बैंक को अगस्त 2013 को कंपनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया।
(c) इस बैंक का उद्घाटन 24 नवम्बर 2013 को मुंबई महानगर मे हुआ।
(d) वर्तमान में बैंक की देशभर में 95 शाखाएँ हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 1 May 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 1 May 2018

Q1. स्वदेशदर्शन योजना के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें।

1. यह पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है
2. यह योजना 100% केंद्रीय वित्त पोषित है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) उपरोक्त कोई नहीं

Q2. शांति मिशन 2018 के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें।

1. यह एक बहु राष्ट्र विरोधी आतंकवादी अभ्यास है जो शंघाई सहयोग संगठन के ढांचे के तहत होगा।
2. यह शांति मिशन का पहला संस्करण है।
3. स्वतंत्रता के बाद पहली बार यह होगा कि भारत और पाकिस्तान दोनों सैन्य अभ्यास का हिस्सा होंगे।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है :-

(A) केवल 1
(B) केवल 1 और 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

Q3. हाल ही में समाचार में देखा गया 'इनसाइट' नासा के डिस्कवरी प्रोग्राम का हिस्सा है, यह निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

(A) चांद
(B) मंगल ग्रह
(C) बृहस्पति
(D) रवि

Q4. Sentinel -3 बी उपग्रह के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें

1. यह अत्यधिक उन्नत पृथ्वी संचार उपग्रह है।
2. यह इटली के अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा शुरू किया गया है।

उपरोक्त में से कौन सा कथन सही / सही है

(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) कोई नहीं

Q5. जगह 'मारावी' हाल ही में समाचार में थी, यह कहाँ स्थित है

(A) अफ्रीका
(B) दक्षिण - पूर्व एशिया
(C) यूरोप
(D) दक्षिण अमेरिका

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-61

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-61

1. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) अनुच्छेद 317 में लोक सेवा आयोग के सदस्य के निलंबन के बारे में प्रावधान हैं।
(2) अनुच्छेद 312 में अरिवल भारतीय सेवाओं का वर्णन हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 नही 2

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) जयप्रकाश नारायण ने 1974 में तारकुण्डे समिति का गठन किया
(2) पी.वी. नरसिम्हाराव ने गोस्वामी समिति का गठन किया

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 और 2
(d) न तो 1 नही 2

3. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) यदि राज्यसभा 2/3 बहुमत से प्रस्ताव पारित करती हैं। तो संसद एक नयी अखिल भारतीय सेवा का सृजन कर सकती हैं।
(2) वर्तमान में दो अखिल भारतीय सेवाएं हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) न तो 1 नही 2
(d) केवल 2

4. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) योजना आयोग एक संविधानिक निकाय हैं
(2) क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष भारत का प्रधानमंत्री होता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 नही 2
(d) दोनों

5. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

(1) राष्ट्रीय आपात तब तक जारी रह सकता हैं जब तक कि राष्ट्रपति उस पर रोक न लगा दे
(2) राष्ट्रीय आपात को तभी बढ़या जा सकता हैं जब कि संसद के दोनों सदनां के उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यो का 2/3 बहुमत इसके पक्ष में हो

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 एवं 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 नही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-60

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-60

1. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

1. लोकहितवाद की उत्पत्ति ब्रिटेन में हुयी
2. लोकहितवाद में कानूनी व्यवहार नही लागू होता

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 2
(b) केवल 1
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न 2

2. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

1. भारत के 28 राज्य में 6 में द्विसदनीय विधायिका हैं
2. अनुदान की मांग के लिए राज्यपाल की अनुशंसा आवश्यक हैं।
3. राज्यपाल राज्य विधान सभा में दो आंग्ल भारतीय समुदाय के सदस्यों को नानित करता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 2
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) उपरोक्त सभी

3. राज्यपाल के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

1. वह राज्य के बजट या राज्य की वित्तीय रिपोर्ट को राज्य विधानसभा के समक्ष रखता हैं।
2. राज्यपाल प्रति पांच वर्ष बाद राज्य में वित्तआयोग का गठन करता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 न2

4. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए ।

1. विधानसभा में 500 से अधिक और 60 से कम सदस्य नही हो सकते ।
2. मुख्यमंत्री राज्य का मुख्य प्रवक्ता होता हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) न तो 1 न 2
(d) दोनों 1 एंव 2

5. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए

1. सामुदायिक विकास कार्यक्रम 1952 में प्रांरभ हुआ
2. बलवंत राय मेहता कमेटी ने द्विस्तरीय पंचायती राज की अनुशंसा की

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एंव 2
(d) न तो 1 नही 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-59

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-59

1. अगर डिकमपोज्र लुप्त हो जाता है तो इनमें से सबसे ज्यादा प्रभावित होगाः

(a) खनिज चक्र
(b) नाइट्रोजन पिफक्शेसन को खतरा
(c) जैव आवर्धन उत्पन्न होना
(d) मांसाहारी भूखे मर जाऐंगे

2. नाइटेट का नाइट्रोजन में हस्तांतरण होता हैः

(a) बेक्ट्रिया के अमोनिपफाईंग
(b) बेक्ट्रिया के नाइट्रीपफाईंग
(c) बेक्ट्रिया के डिनाइट्रीपफाईंग
(d) (a) और (b) दोनों

3. पारिस्थितिक तंत्रा का महत्व हैः

(a) खनिज चक्र में
(b) ऊर्जा के प्रभाव में
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

4. निम्न में से क्या उदाहरण है, दो पौध प्रजाति के बीच अन्योन्याश्रयवाद काः

(a) दो प्रकार के कुकुरमुत्ता एक साथ रहते हैं।
(b) बेक्ट्रिया के साथ लैग्युमिनस पौधे के साथ रूट मॅड्यूल
(c) एकल कोशकिय पफलेगलेट्स
(d) एपफीड और डेयरी रेट्स

5. किसी जीव मण्डल में ऊर्जा का प्रवाह होता हैः

(a) दिशाविहिन
(b) बहु दिशातमक
(c) पफैला हुआ
(d) रेखीय

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 February 2018

Q.1 आईसीटी (ICT) क्षमता निर्माण में समर्थन के लिए किस देश ने NASSCOM से संपर्क किया है?

(a) मॉरीशस
(b) मालदीव
(c) मलेशिया
(d) इंडोनेशिया

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सा कथन जैतून रिडले सागर कछुए के बारे में सही है ??

i) दुनिया में सबसे प्रचुर मात्रा में समुद्री कछुए।
ii) प्रशांत के उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों के लिए स्थानिक।
iii) एकमात्र समुद्री कछुए प्रजातियां तुल्यकालिक द्रव्यमान घोंसले का प्रदर्शन करती हैं।

(a) केवल i
(b) केवल i और ii
(c) केवल i और iii
(d) केवल ii और iii

Q.3 अनुच्छेद 16 प्रदान करता है कि राज्य के तहत किसी भी रोजगार या कार्यालय के लिए किसी नागरिक के खिलाफ भेदभाव नहीं किया जा सकता है या अयोग्य हो सकता है

i) वंश
ii) भाषा
iii) जन्म स्थान
iv) दौड़

नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें।

(a) केवल i, ii और iii
(b) केवल i, iii और iv
(c) केवल ii, iii और iv
(d) केवल iii और iv

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 February 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 February 2018

Q.1- निम्नलिखित में से कौन सा कथन बैंक सुधारने के लिए इंद्रधनुष योजना का हिस्सा है?

1. यह बेसल III मानदंडों के अनुकूल बनाने के लिए सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों पर लागू होता है
2. इस योजना के तहत एक स्वतंत्र प्राधिकरण बैंक बोर्ड ब्यूरो बनाया जाएगा

(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नही

Q.2- वैश्विक आर्थिक संभावनाओं की रिपोर्ट निम्नलिखित में से किस द्वारा प्रकाशित की गई है?

(a) आईएमएफ (IMF)
(b) ओईसीडी (OECD)
(c) जी 20 (G-20)
(d) विश्व बैंक

Q.3- रेल बजट के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

1. रेलवे वित्त को 1954 में पहली बार सामान्य सरकारी वित्त से अलग कर दिया गया था
2. वर्तमान में रेलवे राजस्व भारत के समेकित निधि का हिस्सा नहीं है

(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नही

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-58

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-58

1- रात्रि में देखने वाले संयत्रे में निम्नलिखित किस तंरग का प्रयोग होता हैं।

(a) रेडियो तरंग
(b) सूक्ष्म तरंग
(c) अनरक्त तरंग
(d) उपरोक्त में कोई नही

2- निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने यह किया कि जिन तारों का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान का 1-44 भाग कम होता हैं वे 'वेत वामन की तरह समाप्त होते हैं।

(a) एडविन हब्बल
(b) सी- चन्द्रजेखर
(c) स्टीफ़ेन हॉकिंस
(d) स्टीवेन विनबर्ग

3- एक जीवित को कम से कम 27 तत्वों की आवज्यकता होती है जिसमें कम से कम 15 धातुएं है इनमें से प्रमुखतम है।

(a) पोटैजियम, मैग्नीज ,मालीव्डम एंव कैल्जियम
(b) पोटैजियम, मालीव्डम, कापर, कैल्जियम
(c) पोटैजियम, सोडियम, मैग्नीजियम, कैल्जियम
(d) सोडियम, मैग्नीजियम, कॉपर, मैग्नीज

4- नीचे दिए गए कूट की सहायता से सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए

       सूची I           सूची II

A. विटामिन       1. पेप्सिन
B. एंजाइम         2. कैरोटीन
C. हार्मोन           3. केराटीन
D. प्रोटीन           4. प्रोजेस्ट्रोन

A B C D

(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 4 3

5- शराब में वह कौन सा तत्व होता है जिससे अंधापन हो जाता है

(a) इथाइल एल्कोहल
(b) एमाइल एल्कोहल
(c) बेंजिल एल्कोहल
(d) मेथिल एल्कोहल

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-57

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-57

1- निम्न में से कौन प्रस्तावित वस्तु व सेवा कर के बारे में सही नहीं है ?

(a) कर राजस्व का बँटवारा केंद्र व राज्य के बीच में होगा।
(b) निर्यात पर शून्य कर होगा।
(c) आयात पर शून्य कर होगा।
(d) यह मूल्य संवर्धन पर कर के आधार पर होगा।

2- निम्न में से कौन राष्ट्रीय व मातृत्व लाभ योजना के बारे में सही हैं?

1- इसे 1995 में शुरू किया गया
2- प्रत्येक गर्भावस्था पर 250 रूपय दिए जाते है।
3- यह एक सार्वभौमिक योजना है जिसमें बी पी एल/एपील और ग्रामीण शहरी में कोई भेद नहीं किया जाता है
4- यह केवल ग्रामीण क्षेत्रें की बी- पी- एल महिलाओ के लिए है।
5- यह केवल बी- पी- एल- परिवारो के लिए है।
6- यह ग्रामीण शहरी बी- पी- एल परिवारों के लिए है।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) 1, 2, 3
(b) 1 व 5
(c) 1, 2, 4
(d) 1, 2, 6

3- निम्न कथनों पर विचार करें।

1- राज राजेश्वरी महिला कल्याण योजना महिलाओं को बीमा सुरक्षा प्रदान करती है।
2- आवास ऋण खाता योजना आवासीय सुविधा के लिए 1989 में प्रारंभ की गई थी।

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनो
(d) इनमें से कोई नहीं

4- (आर-बी-आई) द्वारा बैंक रेट की कम करने की परिणम सामान्यतः होता है-

1- व्यावसायिक बैंको द्वारा ज्यादा उधारी
2- व्यावसायिक बैंको द्वारा अधिक जमा का संचलन
3- बाजार में ज्यादा तरलता
4- बाजार में कम तरलता

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 3
(b) 2 व 3
(c) 1 व 3
(d) 1 व 4

5- निम्न में से कौन भारत में समावेशी विकास के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है?

1- अर्द्धसंरचना का विस्तार व शुददीकरण
2- शिक्षा के अधिकार का लागू करण
3- वित्तीय समावेशन का संवर्द्धन

उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 2
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1, 2, 3

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-56

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-56

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. 2 फरवरी को प्रतिवर्ष आर्द्रभूमि दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
2. यह इटली के रामसर शहर मे 2 फरवरी 1981 को आर्द्रभूमि स्वीकृत एक समझौता को चिन्हित करता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. सामून सउदी अरब मे बहने वाले गर्म स्थानीय हवा है।
2. लेवांटर फ्रास की एक शीत स्थानीय हवा है।
3. खमसिन मिस्र की एक गर्म स्थानीय हवा है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1और 3
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. जेट स्ट्टीम संकीर्ण सर्पीलाकार तीव्र गति की पवनें हैं, जो पहुआ पवनों में अंतर्निहित होती है, और ग्लोब को घेरे रहती है।
2. मध्य अक्षांशों मे जेट स्ट्रीम ट्रोपोपॅज के नजदीक उपरी ट्रोपोस्फीयर मे पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. वायु का तापमान बढने पर वायु का दाब गिरता है।
2. वायु का दाब गिरने पर इसका तापमान भी गिरता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. पर्वत के शिखर पर की तुलना मे वायुदाब समुद्र तल पर अधिक होता है।
2. वायुमंडलीय द्रव्यमान का 90 प्रतिशत 32 कि.मी. के नीचे संकेद्रित है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-55

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-55

1. आधुनिक सड़क तथा रेल संचार के विकास के पीछे ब्रिटिश भारतीय सरकार का प्रमुख उदेश्य था-

(a) लोगों को उपलब्ध सामान्य संचार सुविधाओं में सुधार लाना
(b) भारत को आधुनिक बनाना
(c) भारत में ब्रिटिश कंपनी के व्यापक व वाणिज्य की संभावनाओं में सुधार लाना
(d) भारत में व्यापार व वाणिज्य में सुधार लाना

2. निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं हैं?

1. बम्बई के प्रार्थना समाज की स्थापना 1877 ई. में की गई
2. इसके दो मुख्य निर्माता महादेव गोविंद रानाडे तथा रामकृष्ण भंडारकर थे ।
3. प्रार्थना समाज के नेता ‘‘ब्रह्म समाज’’ से प्रभावित नहीं थे ।
4. प्रार्थना समाज के नेताओं ने जाति प्रथा तथा अस्पृश्यता की प्रथा की निंदा की ।

कूट-

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1 और 3
(d) 3 और 4

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) 1817 ई. में स्थापित कलकत्ता के हिन्दू कॅलेज ने बंगाल में चल रहे आंदोलनों के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
(b) राममोहन राय के एक सहयोगी डेविड हेयर ने हिन्दू कॅलेज को आरंभ करने में गहरी रुचि ली ।
(c) हेनरी विवियन डिरोजियो के विद्यार्थियों ने, जिन्हें सामूहिक रूप से यंग बंगाल कहा जाता था सभी पुरानी सामाजिक परंपराओं तथा रीति-रिवाजों की भत्र्सना की।
(d) डिरोजियो की हिन्दू कॅलेज से बरखास्तगी तथा1831 ई. में उनकी अचानक मृत्यु से यंग बंगाल आंदोलन समाप्त हो गया।

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) दयानंद, जिनका असली नाम मूल शंकर था का जन्म सन् 1824 में काठियावाड़ में हुआ था ।
(b) सन् 1863 में दयानंद ने अपने सिद्धांतों को शिक्षा देनी शुरू कर दी- केवल एक ईश्वर की उपासना की जानी चाहिए, वह भी मूर्तियों के रूप में नहीं बल्कि एक पवित्र आत्मा के रूप में।
(c) सन् 1875 में उन्होंने लाहौर में आर्य समाज की स्थापना की।
(d) सत्यार्थ प्रकाश उनकी सबसे महत्वपूर्ण पुस्तक है ।

5. कथन (।): प्रारंभिक चरणों में रुढ़िवादियों ने श्रमिकों के प्रश्न पर अपेक्षाकृत कम ध्यान दिया ।

कथन (II): प्रारंभिक राष्ट्रवादी भारतीय लोगों में किसी भी प्रकार काविभाजन पैदा करके किसी भी प्रकार से ब्रिटिश शासन के विरुद्ध सामूहिक संघर्ष को कमजोर नहीं करना चाहते थे ।

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-54

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-54

1. प्लासी के युद्ध के बाद बंगाल के व्यापार और उद्योगों को भारी नुकसान क्यों हुआ?

(a) भारतीय व्यापारियों को अंग्रेजों से कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ा
(b) भारतीय व्यापारी शुल्कों की अदायगी के कारण एक अलाभकारी स्थिति में थे जबकि अंग्रेजों का व्यापार शुल्क मुक्त था
(c) उत्पादकों को हिंसक तरीकों के प्रयोग के द्वारा अपनी वस्तुओं को कम मूल्य पर बेचने हेतु बाध्य किया जाता था
(d) उपरोक्त सभी

2. ब्रिटेन का बाजार भारत में उत्पादित वस्तुओं के लिए पूरी तरह से बंद था । वह उपकरण जिसका प्रयोग करके अंग्रेजों ने यह व्यवस्था बनाई थी, वह था-

(a) भारतीय वस्तुओं को ले जाने वाले जहाजों को ब्रिटेन के बंदरगाहों तक न पहुंचने देने के आदेश जारी किए गए
(b) ब्रिटिश भारतीय सरकार स्वयं भारतीय, वस्तुएं खरीदती थी और उन्हें अफ्रीका के बाजारों में बेचकर अच्छा लाभ कमाती थी
(c) ब्रिटिश भारतीय सरकार ने भारतीय वस्तुओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया
(d) ब्रिटेन में आयातित भारतीय वस्तुओं पर भारी आयात शुल्क लगाया जाता था जिससे ब्रिटेन में भारतीय वस्तुओं का निर्यात तथा विक्रय एक घाटे का सौदा हो जाए

3. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(b) 1859 ई. में प्रेसिडेंसियों की पृथक् सेनाओं का एकीकरण किया गया ।
(b) भारत में ब्रिटिश सरकार को पूरी सेना को कमांडर-इन-चीफ के नियंत्रण के अंतर्गत लाया गया।
(c) प्रति तीन भारतीय सिपाहियों के लिए एक यूरोपीय सिपाही होता था ।
(d) इनमें से कोई नहीं

4. 1773 ई. के रेग्युलेटिंग एक्ट को पारित करके, ब्रिटिश संसद ने जो प्रयास किया वह है-

(a) कंपनी के मामलों में अपने प्राधिकार का प्रयोग करना
(b) कंपनी के शासन के अंतर्गत पाई जाने वाली बुराइयों की समाप्ति
(c) कंपनी के अफसरों की निरंकुशता से भारतीय शासकों की रक्षा करना
(d) भारत के साथ कंपनी के व्यापार को विनियमित करना

5. निम्नलिखित में से कौन नादिरशाह के आक्रमण का एक प्रभाव नहीं था?

(a) इससे साम्राज्य की प्रतिष्ठा को एक अपूरणीय क्षति पहुंची
(b) इसने साम्राज्य की छिपी हुईं कमियों को मराठा सरदारों तथा विदेशी व्यापारिक कंपनियांे के सामने उजागर कर दिया
(c) इसने औपनिवेशिक वित्त को बर्बाद कर दिया तथा देश के आर्थिक जीवन, को प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया
(d) इसने निर्बल सामंतों की पहल को नष्ट कर दिया जिनमें से अधिकतर ने सक्रिय दरबारी जीवन से किनारा कर लिया

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-53

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-53

1. एशिया पैसिफिक एविएशन के लिए केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार घरेलू यात्री यातायात के मामले में भारत की रैंक क्या है ?

(a) चैथी
(b) तीसरी
(c) दूसरी
(d) इनमें से कोई नहीं

2. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें -

(i) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की स्थापना संविधान के अनुच्छेद 338 में 89वे संसोधन के उपरांत नए अनुच्छेद 338 के तहत की गयी थी।
(ii) यह आयोग संविधान के तहत अनुसूचित जनजातियों के अधिकारो की रक्षा करने, जाँच करने और निगरानी रखने का अधिकार प्रदान करता है।
(iii) यह अनुच्छेद अध्यक्ष को केंद्रीय मंत्री उपाध्यक्ष को राज्यमंत्री, और अन्य सदस्यों को भारत सरकार के सचिव के समतुल्य अधिकार प्रदान करता है।

इनमें से कौन साध्से कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

3. HIV/ एड्स रोकथाम और नियंत्रण विधेयक 2014 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

i. यह विधेयक राज्य सभा में 27 मार्च 2016 को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया था।
ii. यह विधेयक भ्प्ट रोगी के साथ किसी भी तरह के भेदभाव के लिए दंडनीय प्रावधान और गुप्तता सुविधा प्रदान करने की व्यवस्था करता है।
iii. यह विधेयक 12 से 18 वर्ष की उम्र के बीच मे भ्प्ट रोगियों को अपने ऑपरेटिंग बैंक खातो, संपत्ति प्रबंधन, देखभाल और उपचार हेतु अपने किसी भी पारिवारिक सदस्य को संरक्षक के रूप में नियुक्त करने का अधिकार प्रदान करता है।

इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii

4. अंतराष्ट्रीय सौर गठबंधन के अंतरिम महानिदेशक के रूप मे किसे नियुक्त किया गया है ?

(a) उपेन्द्र त्रिपाठी
(b) राम नरेश सिंह
(c) संजय राठौर
(d) मनोज सिन्हा

5. उज्ज्वला योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -

i. यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2016 में शुरू की गयी थी।
ii. इस योजना के तहत 2019 तक दस करोड़ नए कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।
iii. पहले वर्ष के दौरान कंपनियों ने 1.5 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले 3.20 करोड़ कनेक्शन बाँटे हैं।

इनमें से कौन सा कथन सत्य है-

(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-52

IAS EXAM

Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री) GS (Hindi) Set-52

1. राष्ट्रगान के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।

(1) यह मूलतः अंग्रेजी मे था
(2) यह सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में 27 दिसंबर 1911 को गाया गया
(3) यह संविधान सभा द्वारा 24 जनवरी 1950 को अपनाया गया

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपरोक्त सभी
(b) 1 और 3
(c) 2 और 3
(d) 1 और 2

2. राष्ट्रगीत के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) इसको जन गण मन की तरह का दर्जा प्राप्त हैं।
(2) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1896 के अधिवेशन में यह प्रथम बार गाया गया

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) दोनों 1 और 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 न 2

3. सुमेलित किजिए

अनुच्छेद      विषय

1. 14      (a) सार्वजनिक नौकरियों में समान अवसर
2. 15      (b) अस्पृश्यता उन्मूलन
3. 16      (c) धर्म जाति लिंग के आधार पर विभेद नही
4. 17      (d) विधि के समक्ष समानता

(a) 1–a 2–b 3–c 4–d
(b) 1 – d 2–c 3–a 4–b
(c) 1 – b 2–a 3–d 4–c
(d) 1 – c 2–d 3 –b 4–a

4. मंत्रिपरिषद के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए

(1) इसका कार्य मंत्रिमण्डल निर्धारित करती हैं
(2) यह प्रधानमंत्री के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती हैं।

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 एवं 2
(d) न तो 1 न 2

5. भारत के अतार्नी जनरल के संबध में विचार कीजिए ।

(1) उसको संसद के सदस्य के समान सुविधाएं प्राप्त होती हैं।
(2) वह किसी कंपनी का डायरेक्टर नही बन सकता
(3) वह निजी प्रैक्टिस नही कर सकता

उपर्युक्त कथनों में कौन सा/से सही हैं।

(a) उपरोक्त सभी
(b) 2 और 3
(c) 1 और 3
(d) 1 और 2

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit 2018

Pages

Subscribe to RSS - user7's blog