Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री)
GS (Hindi) Set-62
1. व्यापार चक्र डेटिंग समिति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) समृद्धिः यह व्यापार चक्र की सबसे प्रभावशाली तरंग के रूप में होती है जिसके
अन्तर्गत कुल रोजगार, कुल आय, कुल उत्पादन और कुल मांग सबसे ऊँचे स्तर पर होती है।
(ii) मंदीः मंदी के अन्तर्गत हमारे सभी आर्थिक क्रिया-कलाप कमजोर पर जाते है। हमारे
उत्पादन और कीमत स्तर, आय और रोजगार तथा मांग बिल्कुल निचले स्तर पर होते हैं।
(iii) पुनरुत्थानः जब अर्थव्यवस्था पर मंदी हावी रहती है तो विस्तारवादी शक्तियॉं,
अर्थव्यवस्था के निचले स्तर से आरंभिक शक्तियों के रूप में अपना कार्य शुरू करती
हैं?
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii
2. गिलगिट बाल्टिस्तान की पड़ोसी सीमाएं निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a) उत्तर में चीन, पश्चिम में अफगानिस्तान, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान और
दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(b) उत्तर में अफगानिस्तान, पश्चिम में चीन, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान और
दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(c) उत्तर में तजाकिस्तान, पश्चिम में चीन, उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान और
दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(d) उत्तर में कश्मीर, पश्चिम में तजाकिस्तान, उत्तर-पश्चिम में चीन और
दक्षिण-पूर्व में अफगानिस्तान सीमाओं की सीमा है।
3. न्युट्रीनो आब्जर्वेटरी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) इस परियोजना के तहत न्युट्रीनो का अध्ययन किया जाएगा।
(ii) इस परियोजना के तहत बिहार के सारण जिले की पश्चिमी पहाड़ियों में भूमिगत
प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा।
(iii) न्युट्रीनो एक मूलभूत कण है, जो लेप्टर परिवार से संबंधित हैं।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(a) i एवं iii
(a) ii एवं iii
(a) उपरोक्त सभी
4. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर
ध्यान दें-
i. इस नीति का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर अल्पसेवित और उपेक्षित लोगों को
सुनिश्चित स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है।
ii. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में प्रति 1000 की आबादी के लिए अस्पतालों में
एक नहीं बल्कि 2 बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
iii. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में आयुष प्रणाली के त्रि-आयामी एकीकरण की
परिकल्पना की गई है।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी
5. भारतीय महिला बैंक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सत्य
है ?
(a) भारतीय महिला बैंक लिमिटेड महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के स्वर्णिम सपने के
साथ खोला गया भारत में बैंकिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला बैंक है।
(b) इस बैंक को अगस्त 2013 को कंपनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया।
(c) इस बैंक का उद्घाटन 24 नवम्बर 2013 को मुंबई महानगर मे हुआ।
(d) वर्तमान में बैंक की देशभर में 95 शाखाएँ हैं।