Model Questions for UPSC PRE यूपीएससी आईएएस (प्री)
GS (Hindi) Set-70
1. आई एन एस तिलचांग के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(i) आई एन एस तिलचांग 50 मी. लंबा और तीन वॅटर जेट प्रणोदन प्रणाली द्वारा
संचालित है, जो इसे 35 समुद्री झील से अधिक गति देती है।
(ii) आई एन एस तिलचांग 30 मिमी की बंदूक और कई हल्के, मध्यम और भारी मशीनगनों
से लैस है, जो समुद्र में नौसेना ऑपरेशन में सहायक है।
(iii) आई एन एस तिलचांग को कोलकाता स्थित ‘गार्डन रिच शिपबिल्डर्स’ द्वारा निर्मित
किया गया है।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी
2. मातृत्व प्रसुविधा संसोधन विधेयक 2016 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर
विचार करें-
i. यह विधेयक 10 मार्च 2017 को लोकसभा में पारित हुआ।
ii. इसमें प्रसूति लाभ को बेहतर बनाने हेतु मातृत्व अवकाश की अवधि को दो बच्चों तक
12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने का प्रस्ताव किया गया है।
iii. नियोक्ता एवं कर्मचारी की सहमति से गर्भवती महिला घर से भी काम संपादित कर सकती
है।
इनमें से कौन सा/से कथन असत्य है ?
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) केवल iii
(d) उपरोक्त सभी
3. टी एस आर सुब्रह्मण्यम समिति की सिफारिश के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों
पर विचार करें-
i. आई ए एस की तर्ज पर अखिल भारतीय शिक्षा सेवा कैडर इंडियन एजुकेशन सर्विस की
स्थापना की जाए।
ii. इस समिति के अनुसार शिक्षा पर जीडीपी का 9% खर्च किया जाए।
iii. आदिवासी इलाकों में पाँचवी कक्षा तक जनजातीय भाषा में शिक्षा दी जाए।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) i, ii एवं iii
4. नारी शक्ति पुरस्कार के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
i. यह पुरस्कार वर्ष 1999 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी थी।
ii. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, राष्ट्रीय स्तर के नारी शक्ति पुरस्कार के लिए
संगठनों और संस्थानों का चयन करता है।
iii. नारी शक्ति पुरस्कार के तहत एक लाख रूपये का नगद पुरस्कार और व्यक्ति और
संस्थान प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
इनमें से कौन सा/से कथन सत्य है ?
(a) i एवं ii
(b) ii एवं iii
(c) i एवं iii
(d) उपरोक्त सभी
5. भारत के किस बैंक ने सबसे पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित
बैंकिंग बींजइवज इलेक्ट्रॅनिक आभासी सहायक सेवा ग्राहकों के लिए शुरु की है ?
(a) AXIS बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) ICICI बैंक
(d) SBI बैंक