(Download) MPPSC : State Service Preliminary Exam Paper
-I 2019
1. हिमालय के किस भाग पर 'करेवा' भू-आकृति पाई जाती है
?
(a) उत्तर-पूर्वी हिमालय
(b) पूर्वी हिमालय
(c) हिमाचल-उत्तराखण्ड हिमालय
(d) काश्मीर हिमालय
2. सूची – I एवं सूची – II को सुमेलित कीजिये एवं नीचे दिये गये कूट से सही
उत्तर चुनिये :
सूची -I सूची-II
(खनन क्षेत्र) (खनिज सम्पदा)
1. कालाहांडी i. सोना
2. जावर ii. तांबा
3. कोलार iii. बॉक्साइट
4. मोसाबनी iv. जस्ता व सीसा
कूट:
1 2 3 4
(a) i ii iii iv
(b) i iv iii ii
(c) iii iv i ii
(d) iii ii iv i
3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित नहीं है ?
वन्यजीव अभ्यारण्य – राज्य
(a) मुकाम्बिका – कर्नाटक
(b) डालमा – झारखण्ड
(c) नय्यर – छत्तीसगढ़
(d) कोटीगाँव – गोवा
4. निम्नलिखित में से किस जनगणना दशक में लिंग अनुपात में भारतवर्ष में सबसे
अधिक गिरावट दर्ज की गई?
(a) 1931-41
(b) 1961-71
(c) 1981-91
(d) 2001-2011
5. स्वर्णिम चतुर्भुज का पूर्वी-पश्चिम गलियारा निम्नलिखित में से किन केन्द्रों
(नाभिक) को जोड़ती है ?
(a) सिल्चर एवं पोरबन्दर को
(b) गुवाहाटी एवं अहमदाबाद को
(c) काण्डला एवं तिनसुकिया को
(d) ईटानगर एवं जामनगर को
6. ‘बोधन दौआ’ किसका सेनापति था ?
(a) शाहगढ़ के राजा बखतवली का
(b) बानपुर के राजा मर्दन सिंह का
(c) हीरापुर के राजा हिरदेशाह का
(d) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई का
7. निम्नलिखित में कौन-सा सुमेलित नहीं है ?
जनजाति – उपजाति
(a) गोंड – अगरिया
(b) बैंगा – बिझवार
(c) भारिया – पटलिया
(d) कोरकू – महार
8. निम्नलिखित वाक्यों पर विचार कीजिए।
I. माण्डू धार जिले में है।
II. माण्डू में हिण्डोला महल है।
उक्त वाक्यों के आधार पर सही उत्तर चुनिए ।
(a) केवल I सत्य है
(b) केवल II सत्य है
(c) दोनों असत्य हैं
(d) दोनों सत्य हैं
9. जलबिहारी का मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(a) छतरपुर
(b) सीधी
(c) होशंगाबाद
(d) सिवनी
10. ‘काठी’ है
(a) जाति
(b) जनजाति
(c) काष्ठ शिल्प
(d) लोक नृत्य
11. मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के गठन के कितनी बार पंचायत के आम
निर्वाचन हो चुके हैं।
(a) तीन
(b) चार
(c) पांच
(d) छः
12. राज्य निर्वाचन आयोग नगरीय निकायों के निर्वाचन संचालन किस अनुच्छेद के तहत
करते हैं ?
(a) 243 के
(b) 243 एल
(c) 243 एम
(d) 243 एन
13. पंचायती राज विषय संविधान की किस सूची के अन्तर्गत आता है ?
(a) संघ सूची
(b) राज्य सूची
(c) समवर्ती सूची
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
14. संविधान के कौन-से भाग में पंचायती राज से संबंधित प्रावधान सम्मिलित किए
गये हैं ?
(a) भाग -6
(b) भाग -7
(c) भाग -8
(d) भाग-9
15. मध्यप्रदेश के निम्नलिखित शहरों में से किसकी जनसंख्या 2011 की जनगणना के
अनुसार 10 लाख से अधिक नहीं है ?
(a) भोपाल
(b) उज्जैन
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर