user5's blog

Model Questions for UPSC PRE GENERAL STUDIES PAPER (SET-2)

Model Questions for UPSC PRE GS PAPER SET -2

::GENERAL STUDIES::

1. 'Mitra Mela' was later on renamed as

(a) Anushilan samiti
(b) Abhinava Bhart Samiti
(c) Jugantar
(d) Nibandhamala

2. In the context of Non-cooperation Movement under whose chairmanship was the All India college student's conference held at Nagpur in December 1920 ?

(a) B.C. Pal
(b) C.R. Das
(c) Lala Lajpat Rai
(d) Pandit Motilal Nehru

3. What is the correct chronological order of the Buddhist councils held at the under mentioned four places ?

(a) Vaishali, Rajgriha, Kundalvan, Pataliputra
(b) Rajgriha, Vaishali, Pataliputra, Kundalvan
(c) Pataliputra, Kundalvan, Vaishli, Rajgriha
(d) Rajgriha, Pataliputra, Kundalvan, Vaishli

4. Who was the first to sign the subsidiary Alliance in India ?

(a) Peshwa
(b) Nawab of Awadh
(c) Nizam of Hyderabad
(d) Ruler of Tanjore

5. Which one was the most serious political blunder of Dalhousie ?

(a) Prohibiting adoption
(b) Beginning of Railways
(c) Attempt to capture Burma
(d) Take over of Awadh

CSAT Paper-2 Study Material for UPSC Prelims Exam 2020

UPSC Exam Complete Study Materials (Pre+Mains+Interview Combo Notes)

COMPLETE STUDY MATERIAL FOR UPSC PRELIMS (GS+CSAT+NCERT+Tests)

Model Questions for UPSC PRE CSAT PAPER (SET-1)



Model Questions for UPSC PRE CSAT PAPER SET -1



Passage 1: Instruction for question- read the following passage and answer the questions that follow. Your answers to the questions should be based on the passage only.

The real clients for any national government tourism policy initiatives are all those who comprise the regional and local communities across India. Tourists and the tourism industry are simply the actors.The tourism industry is very good at spreading the mantra the tourism will bring major economic benefits. But how often so those benefits flow back to the travel company, the hotel chain or the tourism operator who might be based overseas? What good are thousands, even millions, of tourists to the national economy of mostly of what they spend goes elsewhere? The most country or region for and international event, must provide and maintain airports, ports, roads and public amenities, sustain national and cultural heritage sites, provide water and sewerage infrastructure for the increased traffic, but few international visitors rarely stay long in most of the places they visit. Few in the local community can identify what benefits are actually captured from the tourist traffic.The critical issue for tourism policy development in India is for the local economy to retain as mush tourism revenue as possible.

1. Consider the following statements:

1. The tourism industry is very good at spreading the mantra the tourism will bring major socio-cultural benefits
2. Tourism industry and tourists are simply the actors of economic development.

Select the correct answers using the codes given below:

(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

2. What does the author imply by the question. But how often do those benefits flow back to the travel company, the hotel chain or the tourism operator who might be based overseas?

1. It in important do understand whatever the economic benefits from tourism benefits the national economy or not
2. It is important to understand whatever the tourism industry in sustainable or not

Select the correct answers using the codes given below:

(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

3. Consider the following statements

1. For countries hosting international events, people in local communities mostly do not benefit for the tourist traffic.
2. In the case of international events, the improved infrastructure does not benefit local communities in the host country.

Select the correct answers using the codes given below:

(a) 1 only
(b) 2 only
(c) Both 1 and 2
(d) Neither 1 nor 2

4. The real problem for the host country to provide and maintain airports, ports, roads as public amenities etc. is , because

(a) Foreign tourist do not pay adequate fees.
(b) Foreign visitors rarely stay long of the places.
(c) Foreign visitor often stay long of the places they visit.
(d) Concern government and department are responsible

5. The critical issue for tourism policy development is India in for local economy to;

(a) To retain much tourism economy
(b) To retain cultural heritage.
(c) To retain much economic policy
(d) To retain as much tourism economy revenue as possible

CSAT Paper-2 Study Material for UPSC Prelims Exam

UPSC Exam Complete Study Materials (Pre+Mains+Interview Combo Notes)

COMPLETE STUDY MATERIAL FOR UPSC PRELIMS (GS+CSAT+NCERT+Tests)

Model Questions for UPSC PRE GENERAL STUDIES PAPER (SET-1)



Model Questions for UPSC PRE GS PAPER SET -1

::GENERAL STUDIES::



Direction : The following question consists of two statements; one labelled as the ‘Assertion (A)’ and the other as ‘Reason (R)’ You are to examine these statements carefully and select the answers to these items using the codes given below:

Code:

(a) Both A and R are individually true and R is the correct explanation of A.
(b) Both A and R are individually true but R is not the correct explanation of A.
(c) A is true but R is false.
(d) A is false but R is true.

1. Consider the following Mughal nobles:

1. Afzal Khan
2. Mahabat Khan
3. Ali Mardan Khan
4. Asaf Khan

What is the correct chronological sequence of the above nobles ?

(a) 1 - 2 - 3 - 4
(b) 4 - 3 - 2 - 1
(c) 3 - 1 - 4 - 2
(d) 4 - 2 - 3 - 1

2. Who among the following played an important role in signing at the Gandhi Irwin Pact ?

1. Motilal Nehru
2. Tej Bahadur sapru
3. Madan Mohan Malaviya
4. M.R. Jayakar
5. C.Y. Chintamani

Select the correct answer using the code given below:

(a) 1 and 2
(b) 2 and 4
(c) 2 and 3
(d) 4 and 5

UPSC Pre Exam General Studies Study Material

UPSC Exam Complete Study Materials (Pre+Mains+Interview Combo Notes)

COMPLETE STUDY MATERIAL FOR UPSC PRELIMS (GS+CSAT+NCERT+Tests)

3. Which one of the following statements is not true in relation to Annie Besant ?

(a) She was an Irish Lady
(b) She was actively connected with the theosophical society.
(c) She was connected with the Home-Rule Movement.
(d) She was the founder of a womens university.

4. Which comment among the following is not true in relation to the politics at the Muslim League after the provincial legislative Assembly elections of-1937 ?

(A) Muslim league was inclined to form coalition ministries with Indian National congress
(B) Jinnah criticised the congress as 'drunk with power'
(C) Muslim league got a Report prepared about illtratement of the Mulslims in congress government provinces.
(D) Muslim league ministries of Bengal, Sindh and N.W.F.P. resigned

5. Consider the following:

1. The Amrita Bazar Patrika was started in 1868.
2. Aruna Asaf Ali was the founder of the congress women volunteers corps.
3. Bina Das fired at the Governor while reciving her degree at the convocation.
4. Latika Ghose took part in the chittgong armoury raid. which of the statements given above are correct?

(a) 1, 2 and 4
(b) 1, 3 and 4
(c) 1 and 3 only
(d) 2 and 4 only

(ADS) Jamia Millia Islamia (JMI) Delhi Free Residential Coaching for IAS Exam (Pre-cum-Main) 2020

Jamia Millia Islamia Delhi  Phone No:  9836219994, 9836289994, 9836319994


RESIDENTIAL COACHING ACADEMY

Online applications are invited for Free UPSC Coaching (With Hostel facility)
for Civil Services Examination (Preliminary-Cum-Main) 2020.

Only applicable for Minorities, SC, ST and Women candidates.


1. Written test would comprise General Studies (objective type) on UPSC model and Essay writing in English/Hindi/Urdu to test candidate’s ability to express themselves in an organised and structured manner. The total duration of examination would be of three hours.

2. There would be negative marking for objective type questions in the test. One third of the marks will be deducted for a wrong answer.

3. The entrance test paper would be divided into two papers – Paper 1 and Paper 2. Paper 1 would consist of objective type questions. There would be 60 questions and the total marks for this section would be 60 (60×1=60). Paper-I will be allotted 1 hour. Paper 2 would consist of Essay writing for which the total allotted marks would be 60. Candidates would be required to write two essays (30×2=60) choosing one from each section-A & B. The total time allotted for both the Papers would be three hours. However the OMR sheet would be collected after one hour i.e. at 11 a.m. Time allotted for writing the essays will be 02 hours. The students may take the question papers with them.

4. The total marks for Interview/Personality test would be 30. The candidate may give interview in Hindi/Urdu also.

5. In case of tie, the higher marks in essay and if there is a tie again the higher marks in interview would be taken as basis of selection. If there is still a tie the candidate who is younger (age wise) would get the seat.

6. Only those candidates who have already completed their Graduation need to apply.

7. Coaching will include (a) classes on General Studies, CSAT and selected optional papers (b) Test series, answer’s evaluation and Essay writing practice shall form part of the curriculum.

8. The Academy will also conduct Mock Interviews for those who qualify the main examination.

9. Test Series (Prelims cum Main) will be held during January - May 2020.

10. Test Series (Main) will be held during July – September 2020.

11. Once admitted the aspirant shall be allowed to avail the facilities of RCA till the time that he/she is successful in various stages of Civil Services (UPSC) Exams.

12. Library facility is provided (24×7)

13. Scholarship to 20% admitted students @ Rs. 2000/- per month will be provided on mean-cummerit basis.

14. Total seats available: 150 (One hundred fifty seats). Hostel accommodation will be provided to all the admitted students. In case of shortage, hostel seats may be allotted in phased manner strictly on the basis of merit determined by the entrance test. However, RCA reserves the right to reduce the intake if sufficiently meritorious candidates are not found to be available.

15. Any candidate who has already availed RCA, JMI facility for three years and has never appearedinterview will not be eligible to fill the form and appear in the entrance test.

16. There is no need to carry original documents at the time of Interview. The Students are requiredbring their original documents at the time of completion of admission formalities.

17. Application has to be submitted online only (www.jmicoe.in) with a fee of Rs. 650.00. +bank charges.

15. Helpline Nos : 9836219994,9836289994,9836319994.

(The Gist of Kurukshetra) ‘सौभाग्य’ - हर घर बिजली का लक्ष्य [AUGUST-2018]


(The Gist of Kurukshetra) ‘सौभाग्य’ - हर घर बिजली का लक्ष्य [AUGUST-2018]


::‘सौभाग्य’ - हर घर बिजली का लक्ष्य::

(The Gist of Kurukshetra) कृषिगत आधारभूत अवसंरचना [AUGUST-2018]


(The Gist of Kurukshetra) कृषिगत आधारभूत अवसंरचना [AUGUST-2018]


::कृषिगत आधारभूत अवसंरचना::

(The Gist of Kurukshetra) ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास [AUGUST-2018]


(The Gist of Kurukshetra) ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास [AUGUST-2018]


::ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास::

(GIST OF YOJANA) नए समाज की बुनियाद पंचायती राज [August] -2018


(GIST OF YOJANA) नए समाज की बुनियाद पंचायती राज [August] -2018


नए समाज की बुनियाद पंचायती राज

देश में संविधान के 73वें संशोधन के जरिए लागू तीन स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था अवसरों की समानता और सत्ता के विकेंद्रीकरण के महात्मा गांधी के सपने को अमली जामा पहनाने का ठोस प्रयास है। इसमें सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक समेत हर तरह के भेदभावों को मिटाने तथा विकास कार्यक्रमों को बनाने और उन पर अमल में सभी तबकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समुचित प्रावधान किए गए हैं। लिहाजा यह व्यवस्था अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों महिलाओ और सा,समाज के हाशिए पर खड़े अन्य सभी समुदायों के सशक्तीकरण में काफी मददगार साबित हो रही हैं। लोकतंत्र को शासन का सबसे अच्छा स्वरूप इसलिए माना जाता है कि इसमें राजनीतिक फैसलों की प्रक्रिया में सभी नागरिक सीधे या परोक्ष तौर पर शामिल रहते हैं। लेकिन आजादी के समय भारतीय समाज जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र, 1 संस्कृति, परंपरा और रीति-रिवाज के आधार | पर बरी तरह बंटा हुआ था। समूची व्यवस्था को गिनती के रसूखदार लोगों ने अपनी मुट्ठी में कैद कर रखा था। शिक्षा, राजनीतिक चेतना और धन के अभाव में कमजोर तबकों के लोग सियासत से लगभग पूरी तरह अलग थे। इन तबकों में से जो कुछेक लोग अपने हकों के लिए सामने आते उन्हें ऊंची जातियों और संपन्न वर्गों के जुल्मों का सामना करना पड़ता था। हमारे नेताओं को मालूम था कि इस तरह के भेदभाव के माहौल में एक मजबूत देश का निर्माण नहीं किया जा सकता। एक जीवंत लोकतंत्र के लिए समाज में बदलाव जरूरी था और देश के संविधान को इस दिशा में पहला मजबूत कदम माना जा सकता है।

संविधान के खंड नौ को अनुसूचित नजाति इलाकों में लागू करने के लिए चायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) कानून से 1996 में लागू किया गया। इस कानून के ताबिक पांचवीं अनुसूची के अनुसूचित क्षेत्रों पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित की गईं। इसमें व्यवस्था की गई कि तीनों स्तरों पर पंचायती राज संस्था का प्रमुख अनुसूचित जनजाति का होगा। इसके अलावा अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत के बारे में हर कानून स्थानीय समुदाय की परंपराओं, सामाजिक और धार्मिक प्रथाओं तथा पारंपरिक प्रबंधन प्रणालियों के अनुरूप बनाया जाएगा। | भारत अब भी गांवों का देश है जहां हर 10 में से सात नागरिक ग्रामीण इलाकों में ही रहते हैं। संविधान के 73वें संशोधन का ग्रामीण भारत में सकारात्मक असर साफ देखा जा सकता है। ज्यादातर राज्यों में पंचायत के चुनाव नियमित तौर पर हो रहे हैं जिनसे ग्रामीण क्षेत्रों के शक्ति संतुलन में बदलाव आया है। ढाई लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों, 6000 पंचायत समितियों और 500 जिला परिषदों के गठन से देश में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का विस्तार हुआ है।

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के 2013-14 के आंकड़ों के अनुसार हर पांच साल पर 31.5 लाख से ज्यादा जनप्रतिनिधि पंचायतों के स्तर पर चुने जा रहे हैं। इनमें से 13.5 लाख से अधिक महिलाएं तथा लगभग नौ लाख अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के सदस्य हैं। पंचायतों में 43 प्रतिशत महिलाओं तथा 15 प्रतिशत अनुसूचित जातियों और 19-28 प्रतिशत अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधियों के निर्वाचन को एक तरह से लोकतांत्रिक क्रांति ही माना जा सकता है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(GIST OF YOJANA) दिव्यांगजनों के सामाजिक सशक्तीकरण का सूत्र [August] -2018


(GIST OF YOJANA) दिव्यांगजनों के सामाजिक सशक्तीकरण का सूत्र [August] -2018


दिव्यांगजनों के सामाजिक सशक्तीकरण का सूत्र

दिव्यांग भारत के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूहों में से एक हैं। उन्हें लंबे समय से उपेक्षा, अभाव, अलगाव और बहिष्कार झेलना पड़ा है। भारत में दिव्यांग लोग अब भी उत्पीडित और हाशिए पर हैं और उन्हें बेहतर गुणवत्ता वाला जीवन और पूर्ण नागरिकता से जुड़े अवसर भी नहीं मुहैया कराए गए। दरअसल, उनको लेकर समाज का दकियानूसी और पूर्वग्रह भरा रवैया रहा है, जिसके तहत दिव्यांगों को हीन, अक्षम, अपर्याप्त और परिवारिक संसाधनों और समाज पर बोझ माना जाता है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, भारत में दिव्यांगों की कुल संख्या 2 करोड़ 68 लाख 14 हजार हैं, जो कुल आबादी का 2.21 फीसदी हैं। दिव्यांगों में सबसे ज्यादा संख्या चलने-फिरने में लाचार लोगों (54.37 लाख) की है। इसके बाद सुनने में अक्षम (50.73 लाख) और नेत्रहीन लोगों (50.33 लाख) की संख्या है।

दिव्यांगों के सामाजिक सशक्तीकरण के लिए सरकारी पहल

दिव्यांगों के कल्याण और सशक्तीकरण के मकसद के तहत नीतिगत मुद्दों पर फोकस और गतिविधियों पर जोर देने की खातिर 12 मई 2012 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से हटाकर अलग दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग बनाया गया। इस विभाग का मुख्य मकसद सामाजिक सशक्तिरण समेत विभिन्न पहलुओं पर फिर से काम करना है।

दिव्यांगों को उपकरण खरीद फिटिंग के लिए सहायता

इस योजना के तहत पिछले तीन साल में (2014-2017) के दौरान मदद के तौर पर 43098 करोड़ रुपए के ग्राट का इस्तेमाल किया गया। इससे देशभर के 5,625 कैपों के जरिये दिव्यांग श्रेणी के 7.03 लाख लोगों को फायदा हुआ। पहली बार अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, 2014 के मौके पर एडीआईपी योजना के तहत कर्णावर्त तंत्रिका प्रत्यारोपण (कॉक्लीयर इंप्लांट) को शुरू किया गया और इसे देशभर के 172 अस्पतालों से जोड़ा गया। इस दौरान इस तरह की सर्जरी के तकरीबन 794 मामलों को अंजाम दिया गया (एडीआईपी के 667 और सीएसआर के तहत 127 मामलों को) और तमाम मामलों को ऑपरेशन के बाद पुनर्वास की प्रक्रिया में बढ़ाया जा रहा है। एडीआईपी योजना के तहत विभाग गंभीर अक्षमता के शिकार दिव्यागों को 37,000 रुपए की कीमत वाला मोटर से लैस ट्राईसाइकिल सब्सिडी के जरिये 25,000 रुपए में देता है। बाकी 12,000 रुपए का इंतजाम एमपी लैड/एमएलए फंड/ राज्य सरकार के सहयोग/खुद लाभार्थी) द्वारा किया जाता है। ऐसे में 3,639 लाभार्थियों को पिछले 3 साल में मोटरसाइकिल मिली। लिहाजा, ऐसी सहायता/उपकरणों से दिव्यांगों को ज्यादा स्वायत्तता और गतिशीलता हासिल करने में मदद मिलती है और इससे सामाजिक भागीदारी और समग्रता की राह बनती है।

मिशनरी अंदाज में तकनीक विकास परियोजनाएं

दिव्यांगों के लिए तकनीक के इस्तेमाल - के जरिये उपयुक्त और किफायती मदद और उपकरण मुहैया कराने, रोजगार के मौके बढ़ाने और समाज में उन्हें एकीकृत करने के मकसद से 1990-91 में इस योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के तहत शोध और विकास से संबंधित उपयुक्त परियोजनाओं की पहचान की जाती है और मदद व उपकरण विकसित करने के लिए फंड मुहैया कराए जाते हैं। इस योजना | को आईआईटी, अन्य शैक्षणिक संस्थानों, शोध एजेंसियों और स्वैच्छिक संगठनों के जरिये लागू किया जाता है। इसके लिए। 100 फीसदी वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है। चार तकनीक सलाहकार समूह परियोजनाओं के चयन की निगरानी करते हैं और अलग-अलग चरणों में इसकी प्रगति का भी जायजा लिया जाता है। संबंधित तकनीकी सलाहकार समूह द्वारा सिफारिश की गई। सभी परियोजनाओं को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सचिव की अगुवाई वाली उच्चस्तरीय कमेटी के सामने पेश किया जाता है।

दिव्यांगों के लिए माध्यमिक स्तर पर समावेशी शिक्षा (आईईडीएसएस)

इस योजना के तहत 14 साल या । उससे ऊपर के दिव्यांग बच्चों को सरकारी, । स्थानीय संस्था से जुड़े या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई के लिए मदद मुहैया कराई जाती है। इस योजना के जरिये प्राथमिक स्कूलों से माध्यमिक स्कूलों में जाने वाले दिव्यांग बच्चों की पहचान की जाती है और उन्हें उनकी अक्षमता की खातिर मदद व उपकरण, पठन सामग्री, आने-जाने की सुविधा, छात्रावास की सुविधाएं, छात्रवृत्ति, किताबें, मददगार तकनीक | आदि उपलब्ध कराए जाते हैं। दिव्यांग छात्रों को उच्च शिक्षा पूरा करने के लिए भी कई तरह की छात्रवृत्ति मिलती है। इस तरह की समावेशी शिक्षा दिव्यांगों को बाकी सामान्य बच्चों के साथ पढ़ाई का इंतजाम सुनिश्चित करती है और इस तरह से समावेशन का मार्ग प्रशस्त होता है।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(GIST OF YOJANA) उद्यमिता विकास से कमजोर और वंचितों का सशक्तीकरण [August] -2018


(GIST OF YOJANA) उद्यमिता विकास से कमजोर और वंचितों का सशक्तीकरण [August] -2018


उद्यमिता विकास से कमजोर और वंचितों का सशक्तीकरण

एक विकासशील अर्थव्यवस्था को अपने कार्यक्रमों और अभियानों में समावेशी होने | की जरूरत होती है, ताकि समाज के सभी तबके को सशक्त बनाया जा सके। पिछले 7 दशकों में भारत ने हर वर्ग के लिए आर्थिक सशक्तीकरण के मौके मुहैया कराने के लिए रणनीतिक तौर पर दखल दिया है। इसके बावजूद समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान की खातिर कदम उठाने के लिए काफी गुंजाइश बची हुई है। इस वर्ग के पास सामाजिक और आर्थिक सीढ़ी पर आगे की तरफ बढ़ने के लिए सामाजिक पूंजी की कमी है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग, दिव्यांग और महिलाओं को हमारे समाज में भेद-भाव की बीमारी की वजह से कई मौकों पर अलगाव का सामना करना पड़ता है। हमारी आबादी के दिव्यांग तबके को भी कभी-कभी रहन-सहन में खराब स्थितियों का सामना करना पड़ता है। अलग-अलग सामाजिक समूहों के बीच विषमता जैसी स्थितियां लगातार बढ़ रही हैं।

अगर इस आबादी का कमजोर तबका लिंग और दिव्यांगता के लिहाज से टुकड़ों में बांटा जाता है, तो इस तरह के आंकड़े परेशान करने वाले हैं। उदारीकरण और आर्थिक प्रगति के कई साल बीत जाने के बाद भी संसाधनों और अवसरों की एक समान उपलब्धता और समावेशी विकास का लक्ष्य अब तक पूरा नहीं किया जा सका है।

अनुकूल सामाजिक माहौल

नीति आयोग के लिए 'प्रथम' की तरफ से किए गए अध्ययन में शामिल होने वाले अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाको के तक़रीबन 70 फीसदी प्रतिनिधियों ने अपने शहरी समकक्षों के उलट ‘स्व-रोजगार' और उद्यमी बनने की बात कही (द इंडियन एक्सप्रेस 2016)। अध्ययन के नतीजे इस तथ्य की तसदीक करते हैं कि देश के युवा (खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में) गरीबी और बेरोजगारी की चुनौती से निपटने की खातिर उद्यमिता के लिए तैयार हो रहे हैं। भारत उत्साह और साहस से लैस युवाओं का देश है। अगर हम युवाओं के जनसांख्यिकी स्वरूप को देखें, तो इनमें से ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के वंचित समुदायों से आते हैं, जो संसाधनों का अभाव वाले माहौल में रहते हैं। हालांकि, इन लोगों के अंदर उद्यमिता के लक्षण हैं, जिन्हें सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा सकता है। नए उत्पाद का आविष्कार, नए समाधान और महत्वपूर्ण खोज के जरिए जटिल सामाजिक समस्याओं को सुलझाने जैसी बातें इन युवाओं को आकर्षित करती हैं। वे समाज में बदलाव का प्रतिनिधि बनने की हसरत रखते हैं। इसके तहत उन्हें नए व्यापार के तौर पर अपने सोच को आगे बढ़ाने के लिए भरोसेमंद समर्थक प्रक्रिया के साथ सही सलाह की जरूरत होती है। ताकि वे अपनी सोच को सफल व्यापार में तब्दील कर सके।

‘द ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरिशिप मॉनिटर' रिपोर्ट 2016-17 में बताया गया है कि भारत में तकरीबन 44

फीसदी वयस्क को लगता है। कि व्यापार शुरू करने के लिए उनके पास अच्छे मौके हैं, जबकि 44 फीसदी का मानना है कि उनके पास व्यापार शुरू करने की क्षमता है। इसी तरह, एम्वे उद्यमिता इंडिया रिपोर्ट 2015 में बताया गया कि सर्वे में शामिल 30 फीसदी प्रतिनिधियों ने अपना व्यापार शुरू करने की योजना का जिक्र किया। इस अध्ययन में 21 राज्यों के अलग-अलग आय समूहों, अलग-अलग शैक्षणिक पृष्ठभूमि के पुरुष-महिला दोनों को शामिल किया गया। यहां जिन दो अध्ययनों का जिक्र किया गया है, उनके नतीजों से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि उद्यमिता का भविष्य बेहतर है, क्योंकि समाज में इसको लेकर धारणा तेजी से बदली है। यह देश में उद्यमिता के विकास का शुभ संकेत है।

चुनौतियां और अवसर

हाशिए पर मौजूद लोगों में शिक्षा और कौशल की कमी उनकी राह में बड़ी बाधा | है। इसके परिणामस्वरूप उनके पास काम | और जिम्मेदारियों को अंजाम देने को लेकर आत्मविश्वास की कमी होती है। खास तौर | पर महिलाओं में इस तरह के आत्मविश्वास | की कमी को देखा जा सकता है। उद्यमिता को लेकर प्रेरणा और प्रशिक्षण के साथ कौशल विकास के जरिए इन कमियों को दूर किया जा सकता है। युवाओं के बीच आत्मविश्वास पैदा करने और उनका उत्साह बढ़ाने में कार्यशाला और सेमिनार सेशन जांचा-परखा उपाय साबित हुए हैं।
इस दिशा में रणनीतिक नियोजन के जरिए समाज के वंचित तबकों को स्वरोजगार से जुड़े अवसरों के लिए तैयार किया जा सकता है। रणनीतिक नियोजन के तहत उद्यमिता से जुड़े प्रशिक्षण, सलाह-निर्देशन पर फोकस किया जाना चाहिए।

वित्तीय साधनों की कमी, जोखिम का डर और संबंधित काम के बारे में जानकारी का अभाव जैसी वजहें लोगों को अपना उद्यम खड़ा करने से रोकती हैं। जमीनी स्तर पर हुए अध्ययनों की मानें तो कच्चे माल की आपूर्ति में बाधा, पर्याप्त पूंजी और बाजार ढांचा की कमी आदि ग्रामीण उद्यमी के लिए प्रमुख बाधा की तरह हैं। साथ ही, शिक्षा की कमी के कारण भी ग्रामीण उद्यमियों को विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है और उनके पास काबिलियत का अभाव होता है (सक्सेना, 2012, पेज 24)। लिहाजा, वे अक्सर खुद को स्वरोजगार के काम में प्रवेश करने से दूर रखते हैं और दिहाड़ी मजदूर की तरह काम करते रहते हैं।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(GIST OF YOJANA) उच्च शिक्षा से सामाजिक बदलाव [August] -2018


(GIST OF YOJANA) उच्च शिक्षा से सामाजिक बदलाव [August] -2018


उच्च शिक्षा से सामाजिक बदलाव

इस 'सामाजिक तथ्य के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है। कि कुछ जातियां और जनजाति अन्य जातियों और जनजातियों की तुलना में ज्यादा सुविधासंपन्न हैं। इसी तर्क के लिहाज से कहा जाए तो कुछ अन्य जातियां और जनजातियां अन्य वर्गों के मुकाबले ज्यादा वंचित और गरीब हैं। इस सामाजिक तथ्य को ध्यान में रखते हुए संविधान ने अपेक्षाकृत कम साधनों वाले और वंचित समूहों (अनुसूचित जाति के लिए उनके पारंपरिक दर्जे पर आधारित उनकी संरचनात्मक कमियों के कारण और भौगोलिक अलगाव की वजह से अनुसूचित जनजाति के लिए) के लिए विशेष सुरक्षा और सकारात्मक उपायों का प्रावधान किया है। मसलन इन समुदायों से भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ कानून बनाए गए हैं और इसके तहत छूआछूत (अनुसूचित जाति के मामले में) के चलन पर पाबंदी और जमीन और रिहायश के अधिकारों की सुरक्षा (अनुसूचित जनजाति के लिए), शिक्षा और रोजगार में छात्रवृत्ति और आरक्षण का प्रावधान (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति दोनों के लिए) जैसे कदम उठाए गए हैं। और हाल में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति दोनों समुदाय के लोगों की बेहतरी के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के बजट के तहत सरकार । के विभिन्न विभागों में उप योजना बनाई। गई है। दरअसल, उप योजना के प्रावधानों के कारण पिछले दशक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बीच उद्यमी और व्यापारिक वर्ग तैयार होने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

‘नव' व्यापारिक वर्ग के एक छोटे से हिस्से के तौर पर उभरने की बढ़ती महत्वाकांक्षा से पहले देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बीच 'नई' पढ़ी लिखी मध्य वर्ग की पीढ़ी का उभार देखने को मिला। इस बाबत अध्ययनों में कठोर सामाजिक ढांचे के भीतर बदलाव लाने में शिक्षा और रोजगार को लेकर सकारात्मक नीतियों की भूमिका को लेकर काफी कुछ कहा गया है। बेशक, यह दावा किया जा सकता है कि उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान भारत में आजादी के बाद अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बीच 'नया' मध्य वर्ग तैयार करने का मुख्य साधन है। उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरियों में सख्ती से आरक्षण लागू किए जाने से पहली पीढ़ी के ज्यादा से ज्यादा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति छात्रों को सामाजिक बदलाव संबधी बाधा पार करने के लिए प्रेरणा मिली और इस तरह से उनका सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक - तमाम मोर्चे पर सशक्तीकरण हुआ।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(GIST OF YOJANA) वित्तीय समावेश में वंचित वर्गों का सशक्तीकरण [August] -2018


(GIST OF YOJANA) वित्तीय समावेश में वंचित वर्गों का सशक्तीकरण [August] -2018


वित्तीय समावेश में वंचित वर्गों का सशक्तीकरण

भारतीय संविधान निर्माताओं ने देश के कमजोर वर्गों के लिए न्याय, समानता, सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक/वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संविधान में पर्याप्त और अनिवार्य प्रावधान किए थे। बाद की सरकारों ने भी व्यापक वित्तीय समावेश हेतु सामाजिक और आर्थिक अनिवार्यताओं को समझा और गरीब तबकों को बराबरी पर लाने के लिए समय-समय पर महत्वपूर्ण नीतिगत परिवर्तन किए। इसके लिए संविधान में आवश्यक संशोधन भी किए गए और आम जन को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान के लिए विधायी ढांचा तैयार किया गया। । बैंकों का राष्ट्रीयकरण शुरुआती कदम था, इसके बाद बैंकों के लिए यह अनिवार्य किया गया कि उन्हें प्राथमिक क्षेत्र के लिए ऋण देना होगा। इसके अतिरिक्त अग्रणी बैंक योजना को शुरू किया गया जिससे सरकारी नीतियों को आकार दिया जा सके। ग्रामीण निवासियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) की स्थापना की गई ताकि उन्हें आसानी से बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हो - इस प्रकार सेवा क्षेत्र की अवधारणा सामने आई। जरूरतमंद लोग आजीविका और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए कारोबार कर सकें, इसके लिए स्वयं सहायता समूह - (एसएचजी) बैंक लिंकेज कार्यक्रम शुरू किया गया। इस प्रकार पिछले कई वर्षो में भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने समाज के गरीब वर्गों के लिए अनेक कदम उठाए।

वित्तीय समावेश की दिशा में चुनौतियां

कुछ शोध अध्ययनों से पता चला है कि । पर्याप्त संख्या में कानून, नीति निर्माताओं के ईमानदार प्रयासों, आरबीआई के दिशानिर्देशों, अग्रणी बैंक योजना और लोकपाल की नियुक्ति के बावजूद देश में पूर्ण वित्तीय समावेश की दिशा में अभी भी कुछ बाधाएं हैं:

डी.बी. भारती (2016) के अनुसार, निम्न आय, गरीबी, निरक्षरता और जागरूकता की कमी के कारण लोगों का वित्तीय समावेश नहीं हो पाया है। यह तो वित्तीय समावेश का मांग पक्ष है। आपूर्ति पक्ष में वित्तीय समावेश की बाधाओं में बैंक शाखा की निकटता, समय, बोझिल दस्तावेज और प्रक्रियाएं, बैंक कर्मचारियों का व्यवहार और भाषा मुख्य कारण हैं।

रंजीनी और बापट (2015) ने पाया कि वित्तीय समावेश की बाधाओं में निम्नलिखित शामिल हैं-दस्तावेजों में कठिनाइयों के कारण बैंकों से संपर्क न कर पाना, ऋण को मंजूर करने की दुष्कर प्रक्रिया, पुनर्भुगतान की कठोर शर्ते, अपनी आवश्यकता के विषय में न बता पाना, छोटे कर्ज के लिए बैंक आने में हिचकिचाहट।। चरण सिंह (2014) का मानना है। कि भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार के विभिन्न उपायों के बावजूद संतोषजनक परिणाम अभी देखने बाकी हैं। उन्होंने चुनौतियों को ग्राहक संबंधित और तकनीकी मुद्दों के रूप में वर्गीकृत किया है। वित्तीय समझ न रखने वाले ग्राहकों के लिए मोबाइल नंबर पंजीकरण और पिन नंबर जनरेट करना बहुत बड़ी समस्याएं हैं। बैंकों के लिए एक्सेस चैनल, मोबाइल सेवा ऑपरेटरों के साथ समन्वय स्थापित करना भी दूसरी चुनौतियां हैं। इसके अतिरिक्त वित्तीय सेवाओं की कम पहुंच, व्यापार संवाददाताओं की कम दक्षता = वित्तीय समावेश की सफलता को सीमित है करते हैं।

आशु (2014) के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाओं की स्थापना आर्थिक रूप से व्यावहारिक नहीं है, क्योंकि इनमें लेनदेन की लागत अधिक है। व्यापार संवाददाता (बीसी) । मॉडल ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधित माना जाता है। वित्तीय साक्षरता और वित्तीय उत्पादों के विपणन की कमी के कारण शहरी गरीब तबका अनौपचारिक क्रेडिट स्रोतों पर निर्भर होता है जो उनकी सुविधा के अनुसार काम करते हैं। इस कारण से भी यह तबका वित्तीय समावेश के दायरे से स्वेच्छा से बाहर हो जाता है। हालांकि वित्तीय सेवा बाजार उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण इन उत्पादों का उपयोग नहीं हो पाता।

एस. के. राव (2010) का अध्ययन बताता है कि 1969 में बैंकों के राष्ट्रीयकरण से समावेशी विकास हासिल हुआ। अध्ययन के लिए उन्होंने आरबीआई द्वारा प्रकाशित आंकड़ों का विश्लेषण किया ताकि यह साबित हो सके कि राष्ट्रीयकरण के बाद असंबद्ध और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकों के पहुंचने से बैंकिंग का विकास हुआ। उनका मानना है कि बैंकों के विस्तार के बावजूद अभी समस्याएं दूर नहीं हुई और देश में पूर्ण समावेशी विकास के लिए नए तंत्रों को चिन्हित करन की आवश्यकता है।

एस.एन.बदाजेना और प्रो. एच गुडिमेडा (2010) ने 2008 में सोलह राज्यों में वित्तीय समावेश में स्वयं सहायता समूहों के प्रभाव का अध्ययन किया। अध्ययन में पाया गया कि औपचारिक बैंकिंग नेटवर्क के विशाल कवरेज के बावजूद बुनियादी वित्तीय सेवाएं अब भी समाज के बड़े तबके तक नहीं पहुंच पाई हैं।

वित्तीय समावेश और सरकार

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम (एनएससीएफडीसी): एनएसएफडीसी की स्थापना फरवरी 1989 में कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 25 (अलाभ कंपनी) के तहत एक सरकारी कंपनी के रूप में की गई थी।

एनएससीएफडीसी का व्यापक उद्देश्य दोहरी गरीबी रेखा (डीपीएल) से नीचे रहने वाली अनुसूचित जातियों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए वित्त पोषण और सहज वित्त उपलब्ध कराना है।

एनएसएफडीसी राज्य चैनलिंग एजेंसियों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) के माध्यम से पुनर्वित्त के रूप में डीपीएल से नीचे जीवनयापन करने वाली अनुसूचित जातियों को रियायती दरों पर ऋण ( टर्म ऋणलघु वित्त और शिक्षा/व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षणउपलब्ध कराता है। प्रचार गतिविधियों के तहत एनएसएफडीसी कौशल विकास और विपणन के लिए लक्षित समूहों को सीधे सहायता प्रदान करता है।

31 मार्च, 2015 में स्थापना के बाद से एनएसएफडीसी ने 3019.87 करोड़ रुपए का कुल ऋण संवितरित किया है। इससे डीपीएल वाली अनुसूचित जातियों के कुल 941034 व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हुआ।

एनएसटीएफडीसी प्रति यूनिट 25 लाख रुपए तक की व्यवहार्य परियोजनाओं के लिए सावधि ऋण प्रदान करता है। इस योजना के तहत परियोजना की 90 प्रतिशत लागत तक के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है और शेष राशि सब्सिडीप्रमोटर योगदान/मार्जिन मनी के माध्यम से मिलती है। ब्याज दर 5 लाख रुपए तक 6 प्रतिशत, 10 लाख रुपए तक 8 प्रतिशत और 10 लाख रुपए से अधिक पर 10 प्रतिशत सालाना है। निगम अनुसूचित जनजाति की महिला सशक्तीकरण योजना (एएमएसवाई) भी संचालित करता है जो अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के आर्थिक विकास की एक विशेष योजना है। इसमें 4 प्रतिशत सालाना की ब्याज दर पर 1 लाख रुपए तक की परियोजना के लिए 90 प्रतिशत ऋण प्रदान किया जाता है।

31 मार्च, 2017 तक एनएसटीएफडीसी ने 1,654.92 करोड़ रुपए संवितरित किए हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में निगम ने अनुसूचित जनजातियों के शैक्षिक कौशल विकास के लिए नई योजनाएं शुरू की हैं। जैसे एएसआरवाई, जागरूकता बढ़ाना इत्यादि।

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

(GIST OF YOJANA) सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण के लिए सरकार की पहल [August] -2018


(GIST OF YOJANA) सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण के लिए सरकार की पहल [August] -2018


सामाजिक न्याय और सशक्तीकरण के लिए सरकार की पहल

Pages

Subscribe to RSS - user5's blog