user6's blog

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 30 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) भारत में सरकार की ओर से विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों के लिये नियम सख्त करने पर अमेरिकी उद्योग जगत से जुड़े एक समूह ने चिंता व्यक्त की है।
(b) समूह का कहना है कि सरकार के इस कदम से लंबे समय में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उपभोक्ताओं को भी इससे नुकसान पहुंचेगा।
(c) सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में ई-कॉमर्स क्षेत्र के लिये प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) नीति में बदलाव की घोषणा की है।

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 2
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) इंडोनेशिया में भीषण सुनामी का कारण बने अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी का आकार विस्फोट के बाद दो-तिहाई घट गया है।
(b) अनाक क्राकातोआ ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद आए गत शनिवार आई सुनामी में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
(c) अधिकारी ने बताया कि इंडोनेशियाई ज्वालामुखी एजेंसी के विजुअल विश्लेषण के अनुसार विस्फोट के समय की तुलना में ज्वालामुखी का आकार दो-तिहाई घट गया।

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) केंद्र सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी है.
(b) केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
(c) पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस संगठन को पहली बार प्रतिबंधित किया गया है.

(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 29 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) पीएम नरेंद्र मोदी ने भूटान के अपने समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ उनकी 12वीं पंचवर्षीय योजना के लिए 4,500 करोड़ की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।
(b) भूटान के साथ हाइड्रो पावर पर सहयोग द्विपक्षीय संबंधों का अहम आयाम है।
(c) मांगेदाचू परियोजना पर काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।


(a) केवल 1 & 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १२ वर्ष से काम उम्र की बच्चियों के साथ दुष्कर्म में फांसी की सज़ा का प्रावधान तो पहले ही हो गया था
(b) लेकिन आई पी सी में हुए संशोधन से यौन शोषण का शिकार होने वाले बालक छूट गए |
(c) अब लड़को के साथ यौन शोषण होने से बचने के लिए फांसी के प्रावधान किये जा रहे है |

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) केंद्र ने देश की पहली मानव गगणयान परियोजना को दी हरी झंडी
(b) इस योजना के लिए सरकार ने १० हज़ार करोड़ रूपये भी मंजूर कर लिए है
(c) प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में गगणयान कार्यक्रम को मंजूरी देने के साथ ही इसे ४० महीनो के भीतर लांच करने की समय सीमा भी तय की गई है

(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 1 एवं 3
(d) सभी 1,2,3

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 28 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 28 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वेतन में 4,000-5,000 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि होगी.
(b) तृतीय श्रेणी कर्मियों वेतन में 5,000-8,000 रुपये प्रतिमाह, द्वितीय और प्रथम श्रेणी कर्मियों के वेतन में 9,000-14,000 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी होगी.
(c) इसके अलावा महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे और नागपुर में आवास लाभ 25 फीसदी रहेगा, जबकि ठाणे, नवी मुंबई, नासिक और अन्य शहरों में 20 फीसदी तथा अन्य शहरों के लिए 15 फीसदी आवास लाभ प्रस्तावित है.

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2.निम्नलिखित में से कौन सही है ?

(a) महाराष्ट्र सरकार ने 27 दिसंबर 2018 को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के क्रियान्वयन को मंजूरी दी.
(b) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के फैसले को मंजूरी दी गई.
(c) सरकार के इस फैसले से कम से कम 20.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है.

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) टाटा समूह का उद्देश्य समझदारी, जिम्मेदारी, एकता और बेहतरीन काम से समाज में जीवन के स्तर को उंचा उठाना है.
(b) टाटा समूह के नाम से जाने जाने वाले इस परिवार का हर सदस्य इन मूल्यों का अनुसरण करता है.
(c) भारत के शिक्षा, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में टाटा का योगदान अति महत्वपूर्ण है.

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नह

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 December 2018


1. निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(a) आयोग ने यह कदम तब उठाया जब दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी मतदान स्थलों को तंबाकू मुक्त बनाने की अपील की.
(b) उल्लेखनीय है कि आयोग ने पिछले चुनाव में सभी मतदान स्थलों को धूमपान से मुक्त घोषित किया था.
(c) अतिरिक्त निदेशक (स्वास्थ्य) डा. एस के अरोड़ा ने एक पत्र में कहा था कि तंबाकू का उपयोग बीमारी और समय से पहले मृत्यु आदि के साथ ही स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है.

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(a) चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, देश के सभी मतदान केंद्रों को सिर्फ धूम्रपान मुक्त नहीं बल्कि तम्बाकू मुक्त घोषित किया जाए.
(b) मतदान केंद्रों को नासिर्फ धूम्रपान मुक्त रखना होगा, साथ ही साथ बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, सुगंधित तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
(c) इस संबंध में सभी मतदान स्थलों पर बड़े बैनरों पर यह दिशा-निर्देश लिखे होंगे.

(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 2
(d) सभी 1,2,3

3. निम्नलिखित में कौन सा सही है ?

(a) समुद्र में रहने वाले प्राणियों में व्हेल एक विशाल स्तनपायी प्राणी है.
(b) इनकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.
(c) स्तनधारी प्राणियों की तरह व्हेल हवा में सांस लेती है. इनका खून गर्म होता है और यह बच्चों को दूध पिलाती हैं. व्हेल की चमड़ी मोटी होती है, जिसे ब्लबर कहा जाता है.


(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में 2010 से ही जेल में बंद ईसाई महिला आसिया बीबी शीर्ष अदालत द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने के बावजूद क्रिसमस हिरासत में ही मनाने को मजबूर है।
(b) कट्टरपंथी लोग लगातार उसे मौत की सजा देने की मांग करते रहे हैं।
(c) आठ साल से जेल में बंद आसिया को अभी भी रूढ़िवादी मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

(a) केवल 1 एवं 2
(b) सभी 1, 2, 3
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) अमेरिका में सरकारी कामकाज के क्रिसमस तक आंशिक रूप से ठप रहने की आशंका बनी हुई है।
(b) ट्रंप ने फ्लोरिडा यात्रा स्थगित कर दी है।
(c) हम सीमा सुरक्षा की जरूरत पर डेमोक्रेटस से बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें समय लग सकता है।’

(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) इंडोनेशिया के सुंदा जलसंधि में शनिवार रात ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में 222 लोग मारे गये।
(b) करीब 850 लोग घायल हो गये, लगभग 30 लापता हैं।
(c) उन्होंने लहरों के उफान का कारण पूर्णिमा के चंद्रमा को भी बताया।

(a) सभी 1, 2, 3
(b) केवल 1 एवं 3
(c) केवल 2
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

Pages

Subscribe to RSS - user6's blog