user9's blog

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 January 2019


1. रेलटेल के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड 'मिनी रत्न (श्रेणी-I) ‘सार्वजनिक उपक्रम’ देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है
(b)रेलटेल के पास पूरे भारत में रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है। रेलटेल का नेटवर्क भारत के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रो में उपस्थित है और देश की 10% आबादी को कवर करता है।
(c)रेलटेल, रेल संचालन और प्रशासन नेटवर्क प्रणाली के आधुनिकीकरण के अलावा देश के सभी भागों में राष्ट्रव्यापी ब्रॉडबैंड दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क प्रदान करने में भी सबसे आगे है।

(a) केवल १ एवं ३
(b) केवल २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d)इनमे से कोई नहीं

2. अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) एक स्वायत्त संगठन है
(b) इसकी स्थापना (1979 में) 1973 के तेल संकट के बाद हुई थी
(c)भारत 2011 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी का एक सहयोगी सदस्य बना। इसका मुख्यालय फ्राँस के पेरिस में है।

(a) केवल १
(b) केवल २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d)इनमे से कोई नहीं

3. ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट, 2017 वर्तमान में वैश्विक जोखिम परिदृश्य को दर्शाने और इस संदर्भ में कार्रवाई हेतु प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर प्रदान करती है
(b)इस रिपोर्ट में वर्तमान के वैश्विक जोखिम सर्वेक्षण के परिणामों को प्रस्तुत किया गया है जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, शिक्षा और नागरिक समाज से लगभग 1,00 सदस्यों द्वारा दुनिया के सामने आने वाले जोखिमों का आकलन किया गया है।
(c)इस रिपोर्ट द्वारा वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक समस्याओं की पृष्ठभूमि पर चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक परिवर्तनों से लेकर चौथी औद्योगिक क्रांति के मार्ग में आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला गया है

(a) सभी १ २ ३
(b) केवल १ एवं २
(c) केवल ३
(d)इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की अगुवाई में एक मंत्रिस्तरीय समूह का गठन किया गया है जो एक कंपोज़िशन स्कीम (composition scheme) तैयार करने के अलावा रियल स्टेट के क्षेत्र में GST दर को युक्तिसंगत बनाने की संभावनाओं की तलाश करेगा
(b) GST प्रणाली के तहत रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये इस 7-सदस्यीय मंत्री समूह (Group of Ministers-GoM) के गठन का निर्णय हाल ही में हुई GST परिषद की बैठक के दौरान लिया गया था
(c) यह समूह कंपोज़िशन स्कीम में ज़मीन के समावेशन/अपवर्जन या किसी अन्य घटक को शामिल करने की वैधानिकता की जाँच करेगा और मूल्यांकन प्रक्रिया संबंधी सुझाव भी देगा

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) हाल ही में शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट, 2018 (Annual Status of Education Report-ASER, 2018) जारी की गई। यह रिपोर्ट भारत की शिक्षा प्रणाली के परिणामों के मद्देनज़र पेश की जाती है।
(b) शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट, 2018 में 596 ज़िलों के 3,54,944 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है।इस सर्वेक्षण में 3 से 16 साल की उम्र के 5,46,527 बच्चों को शामिल किया गया।
(c) असर (Annual Status of Education Report-ASER) एक वार्षिक सर्वेक्षण है जिसका उद्देश्य भारत में प्रत्येक राज्य और ग्रामीण ज़िले के बच्चों की स्कूली शिक्षा की स्थिति और बुनियादी शिक्षा के स्तर का विश्वसनीय वार्षिक अनुमान प्रदान करना है।

(a) 1 एवं 2
(b) सभी 1,2,3
(c) 2 & 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) हाल ही में ओडिशा सरकार ने छोटे किसानों एवं भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों हेतु एक सहायता योजना, ‘कालिया’ (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation-KALIA) की शुरुआत की है।
(b) कालिया योजना के तहत राज्य में गरीबी को कम करने और कृषि क्षेत्र में तेज़ी लाने हेतु तीन वर्षों के दौरान लगभग 10,880 करोड़ रूपए खर्च किये जाएंगे। इस योजना के विभिन्न घटकों के तहत छोटे किसान और भूमिहीन खेतिहर मज़दूर लाभ ले सकेंगे।
(c) इस योजना को कृषि ऋण माफी के एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।

(a) 1 एवं 3
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 January 2019


1. "रायसीना डायलॉग" के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

a) रायसीना डायलॉग का मुख्य उद्देश्य एशियाई एकीकरण के साथ-साथ शेष विश्व के साथ एशिया के बेहतर समन्वय हेतु संभावनाओं एवं अवसरों की तलाश करना है।
(b) भारत के विदेश मंत्रालय का मुख्यालय रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक), नई दिल्ली में स्थित है, इसी के नाम पर इसे रायसीना डायलॉग के रूप में जाना जाता है।
(c) यह एक बहु-हितधारक, क्रॉस-सेक्टरल बैठक है जिसमें नीति-निर्माताओं एवं निर्णयकर्त्ताओं, विभिन्न राष्ट्रों के हितधारकों, राजनेताओं, पत्रकारों, उच्चाधिकारियों तथा उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है जो कि एक मंच पर अपने विचार साझा करते हैं

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. यूनिवर्सल बेसिक इनकम के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) UBI एक न्यूनतम आधारभूत आय की गारंटी है, जो प्रत्येक नागरिक को बिना किसी न्यूनतम अर्हता के आजीविका के लिये हर माह सरकार द्वारा दी जाएगी।
(b) यह बिना किसी शर्त के सभी को प्राप्त होने वाला अधिकार है तथा इसके लिये व्यक्ति को केवल भारत का नागरिक होना ज़रूरी होगा।एवं यह व्यक्ति को किसी अन्य स्रोत से हो रही आय के अलावा प्राप्त होगी।
(c) सर्वप्रथम यूनिवर्सल बेसिक इनकम की अवधारणा को स्विट्ज़रलैंड के द्वारा अपनाया गया था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. "रेणुकाजी बाँध परियोजना" के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने रेणुकाजी बांध बहुद्देशीय परियोजना के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
(b) रेणुकाजी बांध परियोजना हिमाचल प्रदेश के सिरमोर ज़िले में यमुना की सहायक गिरि नदी पर निर्मित की जाएगी। एवं इस परियोजना के अंतर्गत 148 मीटर ऊँचा बांध बनाया जाएगा तथा इससे दिल्ली व अन्य बेसिन राज्यों को 23 क्यूसेक जल की आपूर्ति की जाएगी।
(c) बिजली परियोजना का निर्माण हिमाचल प्रदेश ऊर्जा निगम द्वारा किया जाएगा। रेणुकाजी बांध की संग्रहण क्षमता 0.404 मिलियन एकड़ फुट है और हिमाचल प्रदेश में इस बांध का डूब क्षेत्र 1508 हेक्टेयर है।

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 2 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 19 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 19 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) 1 जनवरी, 2011 को भारत के राष्ट्रपति द्वारा लोकपाल और लोकायुक्त विधेयक, 2013 पर हस्ताक्षर करते ही यह विधेयक ‘अधिनियम’ बन गया
(b) इसमें केंद्र स्तर पर लोकपाल और राज्य स्तर पर लोकायुक्त की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।
(c) इस अधिनियम में सार्वजनिक व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जाँच के लिये एक सांविधिक निकाय का गठन किया गया था

(a) १ एवं ३
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) केंद्र सरकार ने एक अंतर-मंत्रालयीय निकाय से प्रमाणन की आवश्यकता को समाप्त करके ‘एंजेल टैक्स’ (Angel Tax) नोटिस से छूट पाने के लिये स्टार्टअप्स की प्रक्रिया को सरल बनाया है
(b) यह कदम नए शेयरों की बिक्री के माध्यम से पूंजी जुटाने के समय प्राप्त शेयर प्रीमियम पर स्टार्टअप की चिंताओं को कम करने का प्रयास करता है
(c) स्टार्टअप्स के लिये यह समस्या 2012 में आयकर अधिनियम में पेश किये गए एक विरोधी दुरुपयोग प्रावधान के बाद आई इस प्रावधान में नेताओं द्वारा स्थापित गैर-सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा शेयर प्रीमियम की आड़ में रिश्वत लेने जैसे कृत्यों पर रोक लगाने की कोशिश की गई

(a) १ एवं २
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) देश में इस वर्ष होने वाली आर्थिक गणना का काम कॉमन सर्विस सेंटर के ग्रामीण उद्यमी करेंगे। सरकार ने करीब 15 लाख ग्रामीण उद्यमियों के ज़रिये इस गणना की अवसंरचना तैयार करने के लिये इन उद्यमियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया है
(b) इसी वर्ष देशभर के 20 करोड़ परिवारों से आर्थिक आँकड़े जुटाने के लिये सातवीं आर्थिक गणना का काम पूरा किया जाना है
(c) आर्थिक गणना का देश की तरक्की में अहम योगदान होता है, क्योंकि इससे ही लोगों की आर्थिक गतिविधियों का पता लगता है और आर्थिक गणना के आधार पर ही केंद्र व राज्य सरकारें विकास योजनाएँ तैयार करती हैं।

(a) १ एवं २
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 18 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) ट्रम्प प्रशासन में परमाणु विशेषज्ञ रीता बरनवाल को ऊर्जा विहाग और विमल पटेल को कोषागार विभाग में सहायक सचिव के तौर पर नामित किया गया है
(b) राजा कृष्णामूर्ति को संसदीय समिति का सदस्य बनाया गया
(c) विमल पटेल इस समय कोषागार विभाग में प्रमुख के पद पर कार्यरत है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा हांकी एसोसिएशन के सन्दर्भ में सही है ?

(a) १८ जनवरी १८८६ में इंग्लॅण्ड में हॉकी एसोसिएशन की स्थापना हुई थी
(b) लंदन के ७ क्लबों ने मिलकर इस खेल से जुड़े कुछ नियम तय किये थे |
(c) यह खेल शुरुआत में सऊदी अरब में खेला गया था |

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)प्रसिद्ध समाज सुधारक महादेव गोविन्द रानाडे का जन्म १८४२ में महाराष्ट्र में हुआ था
(b) इन्होने अपने जीवन में कई समाज सुधर के कार्य किये तथा ये स्वदेशी के समथक थे |
(c) रानाडे का निधन १८ जनवरी १९०५ को हो गया था |

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) देश के पूर्वोत्तर हिस्से को आर्थिक तौर पर समृद्ध बनाने के लिए केंद्र सरकार ने २२५९४ करोड़ रु के पैकेज की घोषणा की है?
(b) जबकि नुमालीगढ़ से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी तक पेट्रोल व् डीजल की की पाइपलाइन बिछाई जायेगी यह पूर्वोत्तर राज्यों के एक बड़े हिस्से में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति का एक बड़ा जरिया होगा |
(c) इस पैकेज के तहत असं में स्थित नुमालीगढ़ रिफायनरी की क्षमता मौजूदा ३० लाख टन से बढ़ा कर ९० लाख टन कर दिया जाएगा इसके अलावा पारादीप से नुमालीगढ़ तक कच्चे तेल को ले जाने के लिए एक पाइपलाइन बिछाई जाएगी

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस महानिदेशकों की नियुक्ति से जुड़े आदेश में संशोधन की ५ राज्यों पंजाब,बिहार,हरीयाणा , पश्चिम बंगाल और केरल की मांग खारिज कर दी
(b) यूपीएससी पैनल तैयार करके राज्य को भेजेगा और राज्य तत्काल उसमे से एक व्यक्ति को डीजीपी नियुक्त करेगा डीजीपी का कार्यकाल दो वर्षो का होगा |
(c) हर राज्य डीजीपी का कार्यकाल पूरा होने से काम से काम ३ माह पहले प्रस्तावित नाम संघ लोक सेवा आयोग को भेजेगा

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) राष्ट्रपति ने कोलेजियम की सिफारिश को स्वीकार करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायधीश संजीव खन्ना और कर्नाटक हाई कोर्ट के मुख्या न्यायधीश दिनेश माहेश्वरी को
सुप्रीम कोर्ट का न्यायधीश नियुक्त कर दिया है
(b) मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के ५ सदस्यीय कोलेजियम ने गाठ १० जनवरी को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को
वरिष्ठता सूची में ३३ वे और जस्टिस महेश्वरी २१ वे नंबर पर है
(c) दोनों न्यायधिशो की नियुक्ति में आल इंडिया वरिष्ठता की अनदेखी पर सवाल बार कौंसिल आफ इंडिया ने ऐतराज़ जताया है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 16 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १६ जनवरी १७६९ में पहली घुड़दौड़ का आयोजन हुआ
(b) यह घुड़दौड़ कोलकत्ता के अकरा में हुई
(c) देश में पहला रेस कोर्स १७७७ में मद्रास में स्थापित किया गया था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) संगीतकार ओ पी नैयर का जन्म १६ जनवरी १९२६ में लाहौर में हुआ था
(b) १९५२ में आई फिल्म आसमान उनकी पहली फिल्म थी
(c) १९५८ में उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा गया था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १५ जनवरी १९४९ में थल सेना के शीर्ष कमांडर का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में यह दिवस मनाया जाता है
(b) के एम् करियपपा प्रथम थल सेना अध्यक्ष थे |
(c) ब्रिटिश राज के समय के अंतिम अंग्रेज शीर्ष कमांडर जनरल राय फ्रांसिस बुचर से पदभार ग्रहण किया था |

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 15 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 15 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) प्रभावशाली गीतकार कैफ़ी आजमी का जन्म १४ जनवरी १९१९ में हुआ था
(b) इनका वास्तविक नाम अख्तर हुसैन रिज़वी था
(c) वह अपने संग्रह आवारा सजदे के लिए पदम् श्री और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) चीन ने श्रीलंका को २१०० करोड़ रु के कर्ज का प्रस्ताव दिया |
(b) इस लोन को १ अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है
(c) वर्तमान में रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १६ जनवरी १९९१ में अमेरिका और गठबंधन देशो ने मिलकर राजधानी बग़दाद पर हवाई हमले की शुरुआत की थी
(b) यह हवाई हमले लगातार ४२ दिन तक चलते रहे |
(c) इस हमले को इतिहास के सबसे बड़े हवाई हमलो में गिना जाता है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) भारत चीन सीमा पर सामरिक महत्त्व की ४४ सड़के बनाने जा रहा है
(b) इन ४४ सड़को के निर्माण पर करीब २१००० करोड़ रूपये की लागत आएगी
(c) ये सड़के भारत चीन सीमा से लगे ५ राज्यों जम्मू कश्मीर , हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड , सिक्किम , अरुणाचल प्रदेश में बनाई जाएंगी |

(a) १ एवं २
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १४ जनवरी १९५० में मिग १७ के पहले प्रोटोटाइप ने उड़ान भरी |
(b) इस उच्च सबसोनिक लड़ाकू विमान को सोवियत संघ ने बनाया था
(c) विमान का सबसे पहले १९५८ में दूसरे ताईवान युद्ध में उपयोग किया गया था

(a) १ एवं २
(b) २ एवं ३
(c) सभी १ २ ३
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १४ जनवरी १७६१ को पानीपत की तीसरी लड़ाई हुई थी
(b) पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठा और अफगान शासक अहमद शाह अब्दाली की सेनाओ के बिच लड़ी गयी थी
(c) इस युद्ध में अंतत : मराठो की हार हुई थी

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) आर्थिक आरक्षण को लागू करने वाला पहला राज्य गुजरात बना है
(b)आर्थिक आरक्षण के लिए संविधान के अनुछेद १५ और १६ में संशोधन किया गया है
(c) आर्थिक आरक्षण के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ७ जनवरी को आरक्षण के बिल को मंजूरी दी थी

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) जस्टिस सिकरी को लंदन स्थित राष्ट्रमंडल सचिवालय आर्बिट्रल ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है
(b) जस्टिस सिकरी ने ही सी बी आई निदेशक आलोक वर्मा को हटाने में सरकार का समर्थन किया था
(c) जस्टिस सिकरी वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) गुरु गोविन्द की ३५० वी जयंती के तहत स्मारक सिक्का जारी किया गया
(b) गुरु गोविन्द सिंह जी सिक्खो के १० वे गुरु है
(c) २२ सितम्बर १५३९ को करतारपुर में ही गुरु नानक का निधन हुआ था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जा चुका है
(b) इस आयोग में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे
(c) सरकार ने संवैधानिक दर्जा प्राप्त इस आयोग के गठन का फैसला संविधान संशोधन के जरिये किया है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) अमेरिकी अविष्कारक लीडि फारेस्ट ने पहली बार नयुयार्क के मेट्रोपोलिटिन ओपेरा से लाइव प्रसारण किया था
(b) १३ जनवरी १९१० में यह परसराम पहली बार किया गया
(c) अच्छे माइक्रोफोन ना होने की वजह से इस प्रयोग को विफल मन गया था

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) राकेश शर्मा का जन्म १३ जनवरी १९४९ को पंजाब में हुआ था
(b) वह वायु सेना में कंमांडर रह चुके है
(c) उन्होंने अंतरिक्ष में ७ दिन २१ घंटे और ४० दिन बिताये थे

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी निकायों द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में सुधार का सुझाव देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चाधिकार समिति गठित करने का पक्ष लिया है
(b)इस समिति में नंदन नीलेकणि और मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भटकर शामिल होंगे
(c) नंदन नीलेकणि इनफ़ोसिस के सहसंस्थापक है

(a) 1एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)१४ वी और १५ वी लोकसभा की तुलना में १६ में विधायी कामकाज में ज्यादा समय लगा
(b) इस सत्र में लोकसभा ने अपने कुल कामकाज का ५२ % , राजयसभा ने ४४ % समय विधि कार्यो में लगाया
(c) लोकसभा में ३० सवालों के मौखिक जवाब दिए गए जबकि ४०० सवाल सूचीबद्ध थे

(a) 1एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)आई टी सेक्टर की सबसे बड़ी घरेलू कम्पनी टी सी एस को चालु वित् वर्ष की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड ८१०५ करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ
(b) इस दौरान कम्पनी के मुनाफे में २४.१ % का बड़ा उछाल दर्ज किया गया
(c) शेयरधारकों के लिए ४ रु प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की गयी

(a) 1एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

(Download) UPSC IAS Mains 2011: Public Administration (Paper -1) Optional Question Paper

(Download) UPSC IAS Mains 2011: Public Administration (Paper -1 ) Optional Question Paper

Subject: Public Administration

Exam Date: 2nd November 2011

File Size: 1.52 MB

Paper: I

File Type:  PDF


Paper- I


Section A

Q.1. Answer the following questions in not more than 200 words each: 20×3=60
(a) ‘A crisis of credibility’ in the administrative system can be overcome only by ‘reinventing government’. Comment.
(b) ‘Media is a Parliament of citizens,’ Explain.
(c) E-governance is the final arrival of Max Weber’s ‘iron cage of rationality’. Discuss.

Q.2.

(a) In a evolution of the discipline of Public Administration, Minnow brook Conference I, II and III reflect the discipline’s reconceptualisation and its changing values. Elucidate. 30
(b) Critically examine conflict resolution according to M.P. Follett. Explain how McGregor took forward her ideas in the context of complex organizations. 30

Q.3.

(a) Whereas Down’s model is largely dependent of a theory of psychological motivation, Niskanen’s model is framed by neo-classical thinking.
In the light of the above, discuss the public choice approach to decision-making. 30
(b) The Systems Approach is relevant even today for organizational analysis. Discuss how Chester Barnard and David Easton adopted this approach in their respective areas of study.

Q.4.

(a) Whereas ‘value for money’ audit aims at economy and ‘performance’ audit seek efficiency, ‘social audit goes beyond both, to examine the effectiveness of a programme or activity.
Examine this statement with suitable illustrations. 30
(b) Make a critical assessment of Dicey’s understanding of the Rule of Law Droit Administratif. 15
(ii) Make out a case for Delegated Legislation. 15

Section B

Q.5. Answer the following questions in not more than 200 words each: 20×3=60
(a) ‘Budget is a series of goals with price-tags attached.’ Explain.
(b) ‘Polity is being made as it is being administrated and administered as it is being.’ Comment.
(c) ‘Position Classification can be problematic. A serious complaint in its practice is that is dehumanizes the employee.’ Discuss

Q.6.

(a) Neither Edward Weidner nor Fred Riggs was able to describe the process of development administration adequately. Explain the drawbacks and weaknesses in their theoretical analyses. 30
(b) Indicate the milestones in the story of development from the Nehruvian Model to the Liberalisation Model. 30

Q.7.

(a) Civil Servants must be moralists in action, living up to Paul Appleby’s dictum that ‘responsible government is ethical government’. Examine this statement in the fight of good governance.
(b) Critically examine the following statements in the field of Policy Science.
(i) The increment list paradigm posits a conservative tendency in public policy making. 15
(ii) Dror’s Optional Model is a fusion of the economically rational model with the extra-rational model. 15

Q.8.

(a) (i) What are the main functions of an O and M office? 15
(ii) A system of Information ties planning and control by managers to the operational system of implementation. Elaborate. 15
(b) An administrator uses the budget as framework for communication and co-ordination, as well as for exercising administrative discipline throughout the administrative structure. Explain

(Download) UPSC IAS Mains 2011: Public Administration (Paper - 2) Optional Question Paper

(Download) UPSC IAS Mains 2011: Public Administration (Paper - 2) Optional Question Paper

Subject: Public Administration

Exam Date: 2nd November 2011

File Size: 1.49 MB

Paper: II

File Type:  PDF


 Paper- II


:: Section A ::

Q.1. Attempt the following in not more than 200 words each: 20×3=60
(a) “Over-dependence on bureaucracy for bringing about socio-economic development in India has proved to be dysfunctional.” Comment.
(b) “The performance of Lok Ayuktas in various States has been uneven.” Comment with example.
(c) Explain with appropriate illustrations the interface between political culture and bureaucratic culture in contemporary India.

Q.2.

(a) Discuss the evolution of the role of the Prime Minister’s Office (PMO) since independence.
(b) “The performance of Lok Ayuktas in various States has been uneven.” Comment with examples.
(c) Explain with appropriate illustrations the interface between political culture and bureaucratic culture in contemporary India.

Q.3.

(a) Comment on the following statement: “The Comptroller and Auditor-General that hobbles its functioning, a judge without the power to sentence and a litigant with no right to appeal.”
(b) “Indian federalism is passing through a state of potential maturity.” Discuss this statement in the context of the views of the Commission on Centre-State Relations (Justice M. M Punchi). 30

Q.4.

(a) “The theme of Police Reforms continues to haunt the Parliament.” In the right of this statement, discuss the state of Criminal Justice System administration in India. 30
(b) ‘Performance Appraisal System’ with special reference to the Performance Management and Evaluation System (PMES) are expected to transform the bureaucratic culture of Indian administration. Do you agree? Give reason. 30

:: Section—B ::

Q. 5. Attempt the following is not more than 200 words each: 20×3=60
(a) “The real problem of administrative reforms in India at the State and the local levels in that they are imposed from above.” Comment.
(b) Discuss the basic principles of ‘New Localism’ as a part of the global-local debate.
(c) “Absence of District Planning Committees in a large number of districts has prevented convergence of planning at the district level.”
Examine the above statement with examples.

Q.6. Discuss the concept of community policing and bring out the implications of the given statement. 30

(a) (i) “One Lok Pal, howsoever strong it may be, cannot eliminate corruption in the politico-administrative system in India.” Comment. 15
(ii) “Grievance redressal system is perhaps the weakest link in India’s civil services management.” Comment. 15
(b) “Community policing has become a victim of elite capture.”

Q.7.

(a) Can the holding company’s structure act as in institutional change to add to efficiency? Give your answer with appropriate illustrations. 30
(b) Examine the institutional vulnerability of municipal governance in the midst of an emerging spectre of multiple partnerships. 30

Q.8.

(a) (i) Identify the different conceptual categories of disasters. 15
(ii) Write a note on the new culture of disaster management. 15
(b) “Disaster insurance is desirable but not an easy proposition to implement.” Illustrate with suitable examples. 30

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2010: Public Administration



(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2010: Public Administration



Paper- I

Section A

1. Answer any three of the following questions in not more than 200 words each: 20 × 3 = 60
(a) “Not merely governance but good governance is the key factor in achieving the United Nations Millennium Goals (2000).” Explain.
(b) “In McGregor’s view, the managerial cosmology meaningfully addresses the understanding of manager and his role perceptions.” Explain.
(c) “The successful management leaders are found in Likert’s ‘System-4’ approach to organizational leadership.” Examine.

2. (a) “Simon’s identifying decision-making as the core field of public administration appears logical ,acceptable_ but his positivist underpinning is problematic.” Critically examine the statement.
(b) “New Public Management is dead; long live digital era of governance.” Comment.

3. Discuss the impact of privatisation on public administration with special reference to: 20 × 3 = 60
(a) the issue of users must pay
(b) the Public Private Partnership
(c) Outsourcing technique

4. Examine the basic principles underlying citizen’s charter 20 × 3 = 60
With special reference to
(a) Its administrative philosophy
(b) Promoting public accountability
(c) Ensuring standards of public service

Section B

5. Answer any three of the following questions in not more than 200 words each: 20 ×3 =60
(a) “The concept of development is multi-dimensional and ever-expanding.” Explain.
(b) “The Prismatic model of Riggs is equally applicable to developing as well as developed society.” Comment.
(c) “The market has become the new icon of developmentalism.” Comment.
(d) “Public administration can be portrayed as a wheel or relationships focused on the formulation and implementation of public policy.” Explain.

6. (a) Explain the ‘Peter Principle’ in respect of promotion policy in a hierarchical organization.
(b) Discuss in the connection the case for and against promotion based on seniority.

7. (a) Distinguish fully between the syndicate method, role playing method, and T-Group taining method in personnel management.
(b) Do you think that there is a sort of paradox between e-Governance and good governance? Explain fully.

8. (a) Distinguish between PPBS and performance budgeting.
(b) Briefly discuss the principles of ensuring ethics in public service as recommended in the Nolan Committee Report (1994).
(c) “Cost-benefit analysis is a very unsatisfactory view of evaluating public policy.” Comment.

download

DOWNLOAD Public Administration Question Papers PDF

DOWNLOAD UPSC MAINS GS SOLVED PAPERS PDF

Printed Study Material for IAS PRE cum Mains General Studies



Paper- II



Section A

Attempt the following in not more than 200 words each: 3 × 20 = 60

1. (a) “The rule of kings depends primarily on written orders….” Why did Kautilya favour Codification of Laws?
(b) Is it correct to state that “One of the major reasons for the failure of many ….public sector undertakings was due to departures from the original concept of autonomy”?
(c) Does the emergence of an Empowered group of Ministers at the central level impair the doctrine of cabinet responsibility?

2. (a) It is said that the British made a significant contribution towards modernizing the Indian Administrative System on a ‘rational-legal’ basis. Justify the assessment with reference to the period from 1830 to 1865. 30

(b) Comment on the following statements: 30
(i) “The more developed an administrative system become the greater the likelihood that it would have developmental affects.”
(ii) “The thrust of development administration failed to energise the Indian bureaucracy.”

3. (a) With reference to India, discuss the assertion that administrative reforms are multi-dimensional and need to be substantiated by reforms in other related areas of state action. 30
(b) The prevalence of multiple channels for transfer of resources from the Centre to the State is stated to have compounded the problems of federal fiscal arrangements. Discuss. 30

4. (a) “In an era of hung parliaments the power of the President expands, more so when the incumbent decides to be assertive.” Comment on the statement with reference to the situation in India during the last two decades. 30

(b) “….Judges and Courts have creatively reinterpreted their statutory authority and expanded their own power and enhanced their standing vis-à-vis the legislature and executive.” Critically examine this assessment. 30

Section B

5. Comment on any THREE of the following in not more than 200 words each: 3 × 20 = 60
(a) “Public Interest Litigation (PIL) has undergone several changes since its inception in 1980s.”.
(b) “Civil service neutrality is a fiction. How any thinking person can be neutral?”
(c) States with a record of good governance, it is argued by spokespersons of some nce Commission’s award.

6. (a) Explain the context and perspectives of the following statements: 30
(i) The Planning Commission is “an armchair adviser”.
(ii) The Planning Commission should reinvent itself as a systems reforms commission in the backdrop of changed global and domestic scenarios.
(b) The Second Administrative Reforms Commission, in its 10th Report, observes that “the common perception is that the incentive structure in government tis too weak and inadequate to motivate better performance.” Elucidate. 30

7. Comment on each of the following in not more than 200 words each:
(a) “Non-Governmental Organisations play a catalytic role in enabling communities to define their own priorities….”
(b) The optimism expressed by the proponents of the Financial Rsponsibility and Budged Management Act, 2003, in ensuring fiscal discipline appears to be unwarranted.
(c) “The Jawaharlal Nehru National Urban Renewal Mission (JNURM) is one of the bigges reforms-linked development programmes taken up by the Government.”

8. (a) It is argued that the Bhopal gas disaster and the response pattern to it reflect multiple vulnerabilities relating to systems of corporate social responsibility, governance at local, state and central levels, and legal safeguards and liabilities.
Comment on this assessment. 30

(b) With the creation of new regulatory agencies in the wake of liberalization, overlapping jurisdictions and conflicts became the new trend. Is there need for the creation of a super-regulator or unified regulator? 30

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2009: Public Administration

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2009: Public Administration

Paper- I

Section A

1. Comment on any THREE of the following questions in not more than 200 words each 20 × 3 = 60
(a) “The field of Public Administration is a field of business.” (Woodrow Wilson).
(b) “New Public Administration is .... a revolution or radicalism in words, and (at best) status-quo in skills or technologies.”
(c) “Taylor’s contribution was not a set of general principles for organising work efficiency, but a set of operating procedures that could be employed in each concrete situation to secure their application.”
(d) “The Barnard-Simon Theory of Organisation is essentially a theory of motivation.”

2. Answer the following in about 300 words each: 30 × 2 = 60
(a) Consider the statements below:
(i) “Technically, the bureaucracy represents the purest type of legal­rational authority.”
(ii) “Bureaucracy does not represent the only type of legal authority.” Identify the theoretical context and analyse the above statements.
(b) Which of the model(s) in development administration is/are characterised by ‘Selectivism’, ‘Attainment’ and ‘Poly­functionalism’ ? Describe the corresponding theoretical roots and attributes.

3. It is said that “the perspective of public administration, developed over a century, with a tradition of management of public institutions and services has received a jolt from the novelty of New Public Management”.
Bring out the core values, approaches and assumptions of traditional public administration and show how the New Public Management has attempted to change or retain them, and to what extent. 60

4. From Woodrow Wilson to Herbert Simon most writers on administration have taken the achievement of efficiency as the central objective. Justify the statement with references to the work of major writers. 60

Section B

5. Attempt any three of the following questions in not more than 200 words each: 20 × 3 = 60
(a) “There is no doubt the departmentalisation is fraught with complexities. These are in part technical, in part political.” Discuss.
(b) “Techniques like PERT and CPM help in effective office management.”. Elaborate.
(c) “... non-western states often, if not always, have unbalanced politics, but these may not necessarily be bureaucratic politics.” Discuss.
(d) “Yehezkel Dror’s normative models of policy making tend to be academic in perspective with poor operational utility.” Comment.

6. Consider the statements below:
(a) Self-Help Groups (SHGs) enable women to realise their full potential in some spheres of life.
(b) Self-Help Groups (SHGs) are providing avenues of political mobilisation. Examine the implications of these two statements and assess the potential of SHGs for development. 60

7. It is said that ‘position classification’, as originally conceived is sound in terms of its operational characteristics, but complicated and unresponsive in practice. Why is it still considered better than other models of civil service classification ? 60

8. “... even if policies are well-organized, efficiently operated, widely utilized, adequately financed and supported, we may still ask, so what ? Do they work ? ... What about their costs, outputs and imact ?” Discuss. 60

Paper- II

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2008: Public Administration

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2008: Public Administration

Paper- I

Section A

1. Answer any three of the following questions in not more than 200 words each: 20 × 3 = 60

(a) “Calling Woodrow Wilson, the father of Public Administration is doing injustice to equally or even more eminent contributions made prior to him.” Comment.
(b) “Leaders do the right things; managers do them rightly.” (Bennis) Comment.
(c) “Mary Parker Follett was far ahead of her times.” Discuss.
(d) “Instruments of public accountability can be truly effective only if the people and their associations, backed by a responsible media, are assertively pro-active.” Comment.

2. “In the last two decades, almost all countries of the world have experienced transformations in their administrative systems.” Explain this phenomenon with examples from the developed and the developing nations in the context of New Public Management Movement. 60

3. Examine the respective roles of facts and values in the decision-making process. Is it possible to make value-free decisions in government system ? How can government decisions be made more rational ? 60

4. “To claim that a company or a corporation form is always more effective than a departmental form of organization is an outdated view. The real test of a sound structure is its capacity to balance decisional autonomy and operational flexibility with optimal accountability.” Critically examine this statement. 60

Section B

5. Answer any three of the following questions in not more than 200 words each: 20 × 3 = 60
(a) “Laxity in monitoring and evaluation can render even the best policies infructuous.” Discuss.
(b) “e-governance has the potentiality to emerge as the most effective instrument of efficiency, transparency and accountability.” Comment.
(c) “Truly comparative administrative studies are empirical, nomothetic and ecological.” (Riggs) In this perspective, examine the current status of Comparative Public Administration.
(d) “Training has proved its incapacity to change the attitudes, behaviour and values of civil servants.” Do you agree with this statement ?

6. “To talk of administrative modernization and still continue with the conventional practice of public personnel administration is a gross incongruity.” Offer suggestions to initiate radical reforms in Human Resource Management of public administrative systems. 60
7. “Good economics and bad politics cannot coexist in a sound budgetary process.” Discuss this statement in the context of the developmental challenges in countries experiencing competitive politics. 60

8. “In certain discourses, there is a reflected basic distrust against bureaucracy as an instrument of development.” Do you think bureaucracy is more appropriate for regulatory administration than for development administration ? In the changing profile of development administration in a liberalizing environment, what role of bureaucracy can be envisaged ? 60

Paper- II

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2007: Public Administration

(Exam Paper) UPSC IAS Mains 2007: Public Administration

Paper- I

Section A

1. Answer any three of the following questions in not more than 200 words each:
(a) “Public and Private Administrations are two species of the same genus, but they also have special values and techniques of their own.” Comment.
(b) “Taylor’s scientific management ignored socialand psychological factors.” Comment.
(c) “The distinction between line and staff is relative rather than absolute.” Discuss.
(d) “Delegated legislation is a necessary evil.” Examine.

2. Analyse McGregor’s Theory X and Theory Y. Do you agree with the view that with every passing year, McGregor’s message has become more relevant and more important ? Substantiate your answer.

3. What is meant by morale ? There is a belief that “moral and productivity go hand in hand and higher the morale, higher the productivity.” Do you agree ? Substantiate.

4. “Right to information promotes transparency and accountability in the working of every public authority.” Explain.

Section B

5. Attempt any three of the following questions in not more than 200 words each
(a) “People’s participation is crucial to development administration.” Comment.
(b) “Training is essential not only for efficiency and effectiveness but also for broadening the vision of the employees.” Substantiate.
(c) “Not to be comparative is to be naively parochial” (Riggs). Comment.
(d) “Implementing a public policy is a process of discovering what works and what does not.” Examine.

6. Bring out the various techniques of O & M adopted in India to improve efficiency in administration.

7. “The widening gap in emoluments of government employees versus the public sector corporations and private sector employees has a strong bearing on the motivation and ability to work.” Comment.

8. What is performance budgeting ? Bring out its merits, limitations and difficulties.

Paper- II

Pages

Subscribe to RSS - user9's blog