(अध्ययन सामग्री): भूगोल


अध्ययन सामग्री: भूगोल


1- भूगोल का शाब्दिक अर्थ होता है - भू का गोल होना अर्थात् पृथ्वी गोल है । अंग्रेजी में इसे ‘ जियोग्राफी’ कहते हैं, जो ग्रीक भाषा के दो शब्द ळमव एवं ळतंचील शब्द से मिलकर बना है । ळमव का अर्थ होता है - पृथ्वी तथा ळतंचील का अर्थ है पृथ्वी का वर्णन करना ।

सर्वप्रथम यूनान के विद्वान इरैटोस्टथनिक ने भूगोल को पृथ्वी के विज्ञान के रूप में स्थापित किया। इसके बाद हैरोडोटस, स्ट्रेगे  तथा ट्रॉमेली आदि विद्वान इसे सुनिश्चित रूप देते चले गये ।

इसके अन्तर्गत पृथ्वी, वायु एवं जल तथा उससे सम्बद्ध सभी वस्तुओं का अध्ययन शामिल किया जाता है। इस प्रकार भूगोल की दो मुख्य शाखाएं की जा सकती हैं -

पहला, भौतिक भूगोल, जिसके अन्तर्गत सौर मण्डल, पृथ्वी, वायु तथा जल मण्डल आदि का अध्ययन किया जाता है । तथा दूसरा मानव भूगोल, जिसके अन्तर्गत पृथ्वी नामक ग्रह में व्याप्त भोगौलिक वातावरण के साथ मनुष्य के क्रियाकलापों का अध्ययन किया जाता है ।

विश्व का भूगोल:

 भारत का भूगोल:

<< मुख्य पृष्ठ पर वापस जाने के लिये यहां क्लिक करें